मूंगा रत्न पहनने के फायदे – munga ratna ke fayde

मूंगा रत्न पहनने के फायदे – munga ratna ke fayde

मूंगा रत्न पहनने के फायदे – munga ratna ke

 fayde

मूंगा रत्न स्वयं किसी चमत्कार से कम नहीं है, यह एक जैविक रत्न है, जो विभिन्न जीवो के द्वारा समुद्र के गर्भ में इसका निर्माण होता है, यह देखने में रक्त के समान लाल रंग का होता है तथा इसमें प्राकृतिक रूप से विद्यमान अनेक प्रकार की सफेद रेखाएं मौजूद होती है, जो इसे और अधिक अद्भुत बनाती हैं, मूंगा रत्न (moonga ratan ke fayde) पूरी दुनिया में सबसे उत्तम गुणवत्ता वाला इटली का माना जाता है। इसीलिए इटालियन मूंगा रत्न लोगों में काफी लोकप्रिय है, इसके विशिष्ट गुणों के वजह से इसके लाभ भी बहुत अधिक प्राप्त होते हैं।

मूंगा रत्न (munga ratna kaisa hota hai) मंगल ग्रह से संबंधित एक रत्न होता है, तथा विविध प्रकार की चीजें जैसे- प्रशासनिक विभाग, सेना, पुलिस , मकान या निर्माण, हथियार आदि का नेतृत्व मंगल ग्रह के द्वारा किया जाता है, मंगल ग्रह अग्नि तत्व को निरूपित करता है, इसी वजह से हमारे अंदर ऊर्जा का कारक मंगल ग्रह को माना जाता है।

coral stone benefits in hindi, moonga ratna pehnne ke fayde, moonga stone benefits in hindi, munga ratan ke fayde in hindi, munga ratna ke fayde, munga ratna pehne ke fayde, red coral stone benefits in hindi, त्रिकोण मूंगा के फायदे, मूंगा रत्न के गुण, मूंगा रत्न के चमत्कार, मूंगा रत्न के फायदे, मूंगा रत्न के फायदे इन हिंदी, मूंगा रत्न के फायदे और नुकसान, मूंगा रत्न के लाभ, मूंगा रत्न धारण करने के फायदे, मूंगा रत्न पहनने के फायदे, लाल मूंगा पहनने के फायदे, लाल मूंगा स्टोन बेनिफिट्स इन हिंदी, सफ़ेद मूंगा रत्न के लाभ
मूंगा रत्न पहनने के फायदे

 

नौ ग्रहों में मंगल ग्रह को सेनापति की उपाधि से अलंकृत किया जाता है, सेनापति जिसके बिना अनुमति के कोई भी किसी राज्य में प्रवेश नहीं कर सकता है। सूर्य नौ ग्रहों के राजा है, और मंगल सेनापति इसलिए राजा सूर्य तथा सेनापति मंगल की युक्ति जातक को हमेशा अद्भुत लाभ प्रदान करते हैैैै।

इसे भी पढ़ें – लाजवर्त रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और कहाँ से प्राप्त करें –

मूंगा रत्न (moonga ratna pehnne ke fayde) को धारण करने से किसी भी जातक के जीवन में निम्नलिखित चमत्कार हो सकते हैं –

मूंगा रत्न मंगल ग्रह को निरूपित करता है, इसकी वजह से जिस भी जातक के द्वारा इस रत्न को धारण किया जाता है, उसके जीवन में आलस्य जैसी समस्या को यह रत्न दूर कर उसे ऊर्जावान बनाता है एवं उसे अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान बनाता है।

• मूंगा रत्न (coral stone benefits in hindi) का उपयोग छोटे बच्चों के सुरक्षा घेरा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए किया जाता है, छोटे बच्चे को मूंगा रत्न को सोना चांदी या तांबा में जड़वा कर पहनाया जाता है, जिससे उस पर ऊपरी शक्तियां हावी नहीं होती है, या ऊपरी शक्तियां बच्चे के आभामंडल को दूषित नहीं कर पाती हैं, बच्चे के ऊपर टोना टोटका जादू नजर दोष आदि चीजें विफल हो जाती हैं, मूंगा रत्न ऐसी चीजों का दुष्प्रभाव पूरी तरह नष्ट करने की क्षमता रखता है।

coral stone benefits in hindi, moonga ratna pehnne ke fayde, moonga stone benefits in hindi, munga ratan ke fayde in hindi, munga ratna ke fayde, munga ratna pehne ke fayde, red coral stone benefits in hindi, त्रिकोण मूंगा के फायदे, मूंगा रत्न के गुण, मूंगा रत्न के चमत्कार, मूंगा रत्न के फायदे, मूंगा रत्न के फायदे इन हिंदी, मूंगा रत्न के फायदे और नुकसान, मूंगा रत्न के लाभ, मूंगा रत्न धारण करने के फायदे, मूंगा रत्न पहनने के फायदे, लाल मूंगा पहनने के फायदे, लाल मूंगा स्टोन बेनिफिट्स इन हिंदी, सफ़ेद मूंगा रत्न के लाभ
मूंगा रत्न पहनने के फायदे

 

• मूंगा रत्न (coral stone benefits in hindi) धारण करने से जातक दृढ़ निश्चय दृढ़ संकल्पित व्यक्तित्व वाला व्यक्ति बनता है, जिससे उसके लक्ष्य को बाधित करने वाले कितने भी विघ्न या बाधा क्यों नहीं आते, फिर भी जातक का दृढ़ संकल्प एवं दृढ़ निश्चय स्वभाव को बदलने में सक्षम नहीं हो पाते हैं, तथा जातक परिस्थितियों से जूझते हुए अपने स्वर्णिम लक्ष्य को प्राप्त करने की संभावना को बहुत अधिक बढ़ा देता है।

इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे –

• बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिनमें आलस्य जैसी चीज उनका जीवन पूरा बर्बाद कर देती है, आलस्य होने की वजह से उनमें व्याप्त अविश्वसनीय गुण भी बेकार हो जाता है, क्योंकि सही समय पर अपने गुणों का उपयोग करने की जगह जातक आलस्य प्रवृत्ति होने की वजह से अपने कार्यों को पूरी तरह से टालता रहता है, जिसके दुष्प्रभाव के कारण वह जिस भी क्षेत्र से संबंधित होता है, उसमें उसे हानि ही होती है, उसके कार्य का दिनोंदिन क्षरण होता चला जाता है, ऐसे में मूंगा रत्न (munga gemstone benefits in hindi) ऐसे लोगों के लिए किसी चमत्कार या किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि यह उनकी संरचना को सुधारने में बहुत मदद करता है, तथा आलस्य जैसी बीमारी को दूर करने में बहुत कारगर होता है, एवं जातक का पूरा ध्यान उसके कार्यों की ओर केंद्रित करता है जिससे जातक अपने अविश्वसनीय कौशलों का उपयोग अपने कार्यों को पूर्ण करने में लगाता है।

इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?

 

coral stone benefits in hindi, moonga ratna pehnne ke fayde, moonga stone benefits in hindi, munga ratan ke fayde in hindi, munga ratna ke fayde, munga ratna pehne ke fayde, red coral stone benefits in hindi, त्रिकोण मूंगा के फायदे, मूंगा रत्न के गुण, मूंगा रत्न के चमत्कार, मूंगा रत्न के फायदे, मूंगा रत्न के फायदे इन हिंदी, मूंगा रत्न के फायदे और नुकसान, मूंगा रत्न के लाभ, मूंगा रत्न धारण करने के फायदे, मूंगा रत्न पहनने के फायदे, लाल मूंगा पहनने के फायदे, लाल मूंगा स्टोन बेनिफिट्स इन हिंदी, सफ़ेद मूंगा रत्न के लाभ
मूंगा रत्न पहनने के फायदे

 

• रक्त से संबंधित विकार हो या मिर्गी जैसी बीमारी हो या पीलिया जैसे रोग इन सभी रोगों में मूंगा रत्न चमत्कारिक रूप से अपना असर दिखाता है, तथा जातक को अप्रतिम रूप से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है।

मूंगा रत्न (moonga stone benefits in hindi) हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाता है, इसके साथ-साथ हमारे मन में व्याप्त किसी भी प्रकार का भय को यह पूरी तरह से नष्ट कर देता है, यह हमारे अंदर के नकारात्मकता को दूर करता है, जिससे हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचरण होने लगता है एवं हम अपने कार्यों का निर्वहन बहुत ही अच्छे तरीके से कर पाते हैं।

इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न की पहचान और उसके अत्यंत चमत्कारी फायदे – 

मूंगा रत्न पहनने के फायदे – munga ratna ke fayde

• मूंगा रत्न (red coral stone benefits in hindi) को धारण करने से जातक के अंदर अद्भुत नेतृत्व क्षमता का विकास होता है, जिससे जीवन में आने वाली विभिन्न प्रकार की विषम परिस्थितियों में भी जातक अचल रहता है, उसका निडर व्यक्तित्व का गुण विषम परिस्थितियों पर भी विजय प्राप्त करने की प्रेरणा देते हैं।

मूंगा रत्न के चमत्कार के कारण किसी ऐसी महिला जो गर्भ धारण करना चाहती है एवं चाहती है कि उसके गर्भ का पात ना हो तो ऐसी परिस्थिति में उसे गर्भ के शुरुआती कुछ महीनों में यह रत्न अवश्य धारण करना चाहिए, मूंगा रत्न उसके गर्व की सुरक्षा करने में बहुत कारगर सिद्ध होता है।

• हमारे पूर्वजों के द्वारा मूंगा रत्न (munga ratan ke fayde in hindi) का उपयोग विभिन्न प्रकार के विषधर के विष को कम करने के लिए उपयोग में लाया जाता था, जब कभी किसी को विषधर काट लेता तो ऐसी परिस्थिति में मूंगा रत्न को उक्त जगह पर रगड़ने से विष का प्रभाव बहुत हद तक कम हो जाता था, आज भी यह पद्धति बहुत से सुदूर इलाकों में उपयोग में लाया जाता है किंतु विस्तृत ज्ञान के अभाव में यह पद्धति लोगों में अधिक प्रचलित नहीं है।

इसे भी पढ़ें – मच्छ मणि क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ? 

• प्रशासनिक विभाग में ऊंचे पद पर प्रतिष्ठित होने के लिए मंगल ग्रह का बहुत मजबूत होना आवश्यक होता है। मूंगा रत्न मंगल ग्रह के अनुकूल प्रभाव को और अधिक मजबूत एवं प्रभावशाली बनाता है। इसलिए प्रशासनिक विभाग के लोगों के द्वारा मूंगा रत्न (munga ratna ke fayde) धारण किए जाने पर उन्हें अप्रतिम लाभ प्राप्त होता है।

• मंगल ग्रह की भौतिक ऊर्जा को प्राप्त करने के लिए भी इस रकम का उपयोग लोगों के द्वारा किया जाता है।

• मंगल ग्रह के द्वारा विभिन्न प्रकार के ग्रहों के साथ मिलकर बनाए गए अन्य अशुभ योग में भी मूंगा रत्न (munga ratna pehne ke fayde) बहुत कारगर सिद्ध होता है, जैसे- मांगलिक योग में भी मूंगा रत्न का बहुत अधिक गहरा प्रभाव पड़ता है, वैवाहिक जीवन में स्थिरता लाने के लिए भी मूंगा रत्न धारण किया जाता है, दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहे इसलिए भी मूंगा रत्न धारण किया जाता है, मूंगा रत्न के प्रभाव से किसी भी जातक के दांपत्य जीवन के विभिन्न कष्ट दूर होते हैं एवं सुख समृद्धि कावास उनके घर में आसीन होता है।

अभिमंत्रित मूंगा रत्न कहाँ से प्राप्त करें – munga ratna ke fayde

मित्रों यदि आप चाहें तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित मूंगा रत्न मंगा सकते हैं जो हमारे यहाँ लम्बा मूंगा 300 रुपए रत्ती मिल जायेगा और त्रिकोण मूंगा 400 रुपये रत्ती मिल जाएगा, लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जाएगा साथ ही साथ मुफ्त में अभिमंत्रित भी करके दिया जाएगा – Call and Whatsapp – 7567233021

 

 

Leave a Reply