About Us –
About Us
नमस्कार मित्रों, हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र की ऑफिसियल वेबसाइट navdurgajyotishkendra.com में आपका स्वागत है|
मित्रों यदि आप चाहें तो हमसे फेसबुक पर जुड़ सकते हैं वहां हम रोजाना ज्योतिष से सम्बंधित जानकारियां शेयर करते रहते हैं |
हम इंस्ट्राग्राम पर भी रोजाना ज्योतिष सम्बन्धी फोटो अपलोड करते रहते हैं, यदि आप चाहें तो हमें इंस्ट्रागाम पर भी फॉलो कर सकते हैं
YouTube
हम यूट्यूब पर स्वप्न ज्योतिष, रत्न, उपरत्न, रुद्राक्ष एवं वैदिक पूजा सामानों के फायदे और धारण विधि बताते हैं तो हमें यूट्यूब पर सब्सक्राइब करना न भूलें |
नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र क्या है ?
नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र ज्योतिष से सम्बन्धी संस्था है, इस संस्था की शुरुआत 2012 से शुरू हुई थी तब से यह लगातार जनकल्याण कर रही है, इस केंद्र के संथापक पूज्य गुरुदेव राजकुमार दास हैं जिनके सानिध्य में इस केंद्र की शुरुआत की गई थी, इस केंद्र में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन जाप की सुविधा उपलब्ध है, यदि कोई जातक चाहे तो उनके घर आकर भी हमारे ज्योतिषी जाप कर सकते हैं साथ ही साथ ऑनलाइन जाप की सुविधा भी उपलब्ध है, ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से घर बैठे जाप होते हुए देख सकते हैं ऐसे ही अनेकों ज्योतिषियों का ग्रुप हमारे साथ जुड़ा हुआ है |
यहाँ पर सभी प्रकार के ज्योतिष सम्बन्धी कार्यों को कम कीमत में संपन्न किया जाता है जैसे – जन्म पत्रिका, नवग्रह शांति, चंडी पाठ, मूल शांति, काल सर्प शांति आदि| हमारे यहाँ 30 वर्ष से भी ज्यादा के अनुभवी ज्योतिषी उपलब्ध हैं जिनके द्वारा देखी गई कुंडली हमेशा सटीक होती है |
नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र कहाँ स्तिथ है ?
मित्रों, नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र सूरत गुजरात में स्तिथ है और यहीं से सभी वैदिक पूजा सामानों का पुरे भारत में कुरियर किया जाता हैं, सभी प्रकार के रत्न, उपरत्न, रुद्राक्ष एवं सभी मालाएं हमारे यहाँ अभिमंत्रित उपलब्ध हैं और सभी वस्तुओं की कीमत जनकल्याण हेतु कम रखी गई है जिससे सामान्य व्यक्ति भी इनका लाभ प्राप्त कर अपने जीवन को सुखमय बना सके|
हमारे अभिमंत्रित वस्तुओं का लाभ प्राप्त करने हेतु हमारे केंद्र पर आने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हमारा केंद्र सूरत गुजरात में हैं और सभी लोग इसका लाभ प्राप्त कर सके इसीलिए हमने पूरे भारत में कुरियर की सुविधा उपलब्ध कर दी है, और आपको जो चीजें दिखाई जायँगी वहीँ चीजें आपको हमारे पंडित जी द्वारा मुफ्त में अभिमंत्रित करके दी जाएँगी साथ ही साथ आपको डिलेवरी चार्ज भी देने की कोई आवश्यकता नहीं है वह भी हमारी संस्था अपने तरफ से प्रदान करती है साथ ही साथ सभी प्राकृतिक वस्तुओं के साथ लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जायेगा और दिए गए वस्तु के ओरिजिनल होने की संस्था की पुरी गारंटी रहेगी |
नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र में क्या क्या उपलब्ध है ?
मित्रों हमारे नवदुर्गा केंद्र में वैदिक ज्योतिष से सम्बन्धी सभी वस्तुएं मिल जाएँगी, रत्न, उपरत्न, रुद्राक्ष, सभी मालाएं, सभी यंत्र, सभी धातुओं में मूर्तियां, सभी प्रकार के शंख, सभी शिवलिंग आदि सभी प्रकार की ज्योतिष से सम्बन्धी वस्तुएं मिल जाएँगी साथ ही साथ मुफ्त में अभिमंत्रित भी करके दिया जायेगा, इन सभी वस्तुओं की क्वालिटी देखने हेतु – Call and Whatsapp – 7567233021