नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र पूरे भारत में अपने पार्सल कुरियर करते हैं साथ ही साथ भारत के बाहर भी कुरियर सुविधा उपलब्ध है, इस पॉलिसी का निर्माण इसीलिए किया जा रहा है जिससे जातक नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र के कार्य प्रणाली को जानकर निश्चित हो सकें, किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जातक हमसे संपर्क कर सकते हैं। 

 

क्या नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र में Cash on Delivery (COD) सुविधा उपलब्ध है ?

 
जी हां, नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र में लोगों की सहायता हेतु COD सुविधा उपलब्ध है, यहां पर ध्यान रखने योग्य बातें यह है कि 500₹ से नीचे के ऑर्डर का Cash on Delivery सुविधा उपलब्ध नही किया गया है, 500₹ से नीचे के ऑर्डर को प्रीपेड ऑर्डर के रूप में संक्षिप किया गया हैं।  
 

क्या नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र में कुरियर चार्ज देना होता है ? 

 
जी नहीं, नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र में कुरियर चार्ज फ्री है, जनकल्याण हेतु कुरियर चार्ज का खर्चा केंद्र देती है, यदि कोई पार्सल भारत से बाहर जाता है तो उसके लिए कुरियर चार्ज देने की आवश्यकता पड़ती हैं और वह देश के अनुसार अलग अलग होता हैं। 
 

क्या पूरे भारत में COD (Cash on Delivery) सुविधा उपलब्ध है ? 

 
जी पूरे भारत में सभी जगह हमारे पार्सल जाते हैं और सभी जगहों की कैश ऑन डिलीवरी सुविधा उपलब्ध हैं । 
 
नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र कितने दिनों में पार्सल घर भेज देते हैं ? 
 
हमारे भेजे गए पार्सल 5 से 7 दिनों में डिलीवर हो जाते हैं, सभी पार्सलों को इस प्रकार पैक किया जाता है, की किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पार्सल के अंदर की वस्तुओं को कोई नुकसान नहीं होता, हम पार्सल भेजने के लिए हवाई मार्ग एवं सड़क मार्ग का प्रयोग करते हैं।  
 
हमारी हमेशा यही आशा होती है जी जातक के पास पार्सल जल्द से जल्द पहुंच सके और वे जल्द उसका लाभ प्राप्त कर सकें।  
 

क्या नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र पूरी दुनिया में पार्सल भेजते हैं ? 

 
जी हां, हम पूरी दुनिया में पार्सल भेजते हैं, आप जहां चाहें वहां हमसे पार्सल मंगवा सकते हैं।