गार्नेट रत्न का लाभ – Garnet Ratna Ka Labh

गार्नेट रत्न का लाभ – Garnet Ratna Ka Labh

गार्नेट रत्न का लाभ, garnet ratna ka labh 

गार्नेट रत्न का लाभ- गार्नेट रत्न (garnet ratna)के अविश्वसनीय लाभों को देखते हुए इसे माणिक्य रत्न के स्थान पर प्रयोग में लाया जाता है।इसका प्रयोग जीवन के जटिल स्थितियों में अतिरिक्त शक्ति प्राप्त करने के लिए किया जाता है, जिससे सूर्य ग्रह के अशुभ प्रभाव को दूर किया जा सके एवं इसके प्रभावशाली तत्व की मदद से दैनिक जीवन में चल रही कई प्रकार की समस्याएं का समाधान हो सके।

ब्रह्मांड के सबसे दीप्तिमान ग्रह सूर्य जिन्हें ब्रह्मांड का पिता कहकर अतिशयोक्ति प्रदान की गई है। ऐसे सूर्य की चेतना एवं ऊर्जा का स्रोत को एकत्रित करने वाला रत्न(garnet ratna) (garnet ratna ke fayde) के रूप में जाने जाने वाला उपरत्न गार्नेट है।

गार्नेट रत्न का लाभ, garnet ratna ka labh

इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान

आइए जानते हैं गार्नेट  (garnet ratna) को धारण करने से मिलने वाले विभिन्न प्रकार के लाभों को-

1)• कभी-कभी ऐसा देखने को मिलता है कि जब किसी भी तरह से हम महत्वपूर्ण ग्रहों की छत्रछाया से दूर हो जाते हैं, तब जीवन में अनेक तरह की समस्याएं आने लगती है, लग्न पत्रिका के विभिन्न भाव में जब ग्रहों की चाल बदलती है, तब ऐसी स्थिति में ग्रह हमारे प्रतिकूल चले जाते हैं, तो कभी अनुकूल अवस्था में चले जाते हैं।

जब तक वे प्रवीण अवस्था में रहते हैं, तब तक जातक को अच्छी वस्तुओं की प्राप्ति होती रहती है।जीवन के विभिन्न चरणों में अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं, किंतु जैसे ही ग्रहों की छत्रछाया से व्यक्ति दूर होता है, एवं ग्रह कुपित हो जाते हैं, तब ऐसी अवस्था में व्यक्ति को अनेक असफलताओं के पटल पर लाकर खड़ा कर देते हैं।

जहां से व्यक्ति अपने जीवन की शुरुआत करने से भी कतरा का है, जहां वह समस्याओं से स्वयं को घीरा हुआ पाता है। जहां कहने को अपने लोग भी दूर चले जाते हैं।स्वयं को असहाय स्थिति में पाने लगते हैं। ऐसे में उनका झुकाव ज्योतिष विद्या की ओर बढ़ जाता है, क्योंकि ज्योतिष विद्या एक ऐसा प्रमुख एवं प्राचीन विद्या है।

गार्नेट रत्न का लाभ, garnet ratna ka labh

इसे भी पढ़े:- अमेरिकन डायमंड क्या है?

जिसका प्रयोग प्राचीन काल से ही किसी भी व्यक्ति के जीवन की दशा एवं दिशा बदलने के लिए प्रयोग में लाया जाता रहा है। प्रत्येक प्रकार के समस्याओं का समाधान इस विद्या में बताया गया है ।यह तिथियों एवं अंकों के गणनाओं पर तथा ग्रह -नक्षत्रों की स्थिति पर पूर्ण रूप से निर्धारित होता है ।

इनको ही आधार बनाकर व्यक्ति के वर्तमान काल भूत काल एवं भविष्य काल की परिकल्पना की जा सकती है।विशिष्ट व्यक्ति के जन्मपत्रिका के अध्ययन के आधार पर उसे विभिन्न प्रकार के ग्रहों से संबंधित रत्न (garnet ratn) (garnet stone ke labh) बताए जाते हैं।ऐसे ही सूर्य ग्रह जो हमारे सफलता के लिए सबसे अप्रतिम रूप से सहायक होने वाला ग्रह माना जाता है।

उस ग्रह के लिए उपरत्न के रूप में गार्नेट का प्रयोग किया जाता है।ऐसे लोग जिनकी योग्यता तो बहुत कुछ करने की है ।जो बहुत ही प्रतिभावान है किंतु निम्न सूर्य के कारण उनकी सफलताओं की सूची लगभग नगण्य है ।ऐसे लोगों को सूर्य का गार्नेट (garnet ratn) (garnet stone se kya labh hota hai)  उपरत्न अवश्य धारण करना चाहिए।इससे उनके जीवन में विभिन्न स्रोतों से कई शुभ योग की प्राप्ति होती है।

गार्नेट रत्न का लाभ, garnet ratna ka labh

इसे भी पढ़े:- गोमेद रत्न कब धारण करें 

जिसमें जातक अपनी प्रतिभा की भूमिका को उत्कृष्ट बनाते हुए अपनी सफलता के गाथाओं को लिखने में सफल रहता है।उसके जीवन में शुभ चीजों के घटने की घटनाएं संभावित रूप से बढ़ जाती है ।उसके जीवन में आनंद की धार बहना प्रारंभ हो जाता है, तथा मान प्रतिष्ठा के साथ-साथ यश ,कीर्ति में भी वृद्धि होने लगती है।जातक के अपयश जैसी चीजें समाप्त होने लगती है, तथा कई अशुभ योग जो सूर्य के द्वारा निर्मित की जाती है।उनमें भी निम्नता आनी शुरू हो जाती है।

2)• सूर्य ग्रहण पूरे ब्रह्मांड में जितने भी ग्रह है lउन सभी पर राजा के समान आधिपत्य रखते हैं।ऐसे में जब राजा की स्थिति में निम्न होने लगती है, तब समस्याएं लगातार बढ़ जाती है।सूर्य ग्रह की अशुभ स्थिति के कारण कई बार व्यक्ति को शारीरिक बीमारियों से ग्रसित होना पड़ता है, सूर्य जब विपरीत प्रभाव डालता है, तब व्यक्ति की काया रोग ग्रसित हो जाती हैl

जिसके कारण अनेक प्रकार की रोग -बीमारियां उसके शारीरिक एवं मानसिक क्षमता को विकृत करने लगते हैं, ऐसे में व्यक्ति की काया का क्षरण दिनोंदिन होता चला जाता है। सूर्य के खराब प्रभाव के कारण व्यक्ति कई प्रकार के रोग जैसे हृदय से संबंधित रोग, रक्तचाप, नेत्र रोग मस्तिष्क संबंधित कई समस्याएं आदि जैसी चीजों से प्रभावित होने लगता है, ऐसे में गार्नेट धारण करना उसके स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बहुत ही लाभदायक माना जाता है।

गार्नेट रत्न का लाभ, garnet ratna ka labh

3)• गार्नेट रत्न(garnet ratna) (garnet ratna pahanne ke fayde) उपयोग में लाने वाले उपयोगकर्ता की सोच समझ अच्छी होती है। उसके विवेक शीलता में अच्छे प्रभाव देखने को मिलते हैं।व्यक्ति की चेहरे की आभा आकर्षण युक्त बनती है।वह अपनी सूझबूझ से किसी भी जटिल समस्या का समाधान प्राप्त करने में सक्षम होता है।उसकी तार्किक क्षमता में वृद्धि होती है। सूर्य ग्रह का आधिपत्य शरीर के बाएं अंग पर माना जाता है।

ऐसे में गार्नेट रत्न  (garnet ratna) (garnet stone Pahanne ke fayde) धारण करने से शरीर एवं मन की कांति में निखार आता है।इस रत्न(garnet ratn) के प्रभाव से व्यक्ति को सत्ता सुख की प्राप्ति होती है, या उन्हें वैभव प्राप्त करने में मदद करता है, तथा व्यक्ति को तेज प्रदान करता है।उसके गुप्त शत्रुओं की संख्या दिनोंदिन घटने लगती है, तथा के प्रभाव से शत्रु भी मित्रवत व्यवहार करने लगते हैं।

व्यक्ति अपने विवेक का प्रयोग कर सभी का मन मोह लेने में सफल होने लगता है।उसे विभिन्न कार्यों से प्रसिद्धि प्राप्त होने लगती है।मानसिक सुकून की प्राप्ति भी गार्नेट रत्न (garnet ratna ki jankari) को धारण करने से उसे प्राप्त होता है ।यह उसके जीवन से संबंधित प्रमुख कार्यों के संपन्न होने की संभावना को बढ़ा देता है, तथा उसके मन के अंधकार को मिटाकर ज्ञान के प्रकाश से प्रदीप्त कर देता है।

गार्नेट रत्न का लाभ, garnet ratna ka labh

4)• व्यक्ति में जब तक सूर्य की कृपा नहीं होती है, तब तक आत्मविश्वास जैसे गुणों से प्राप्त नहीं होते हैं। आत्मविश्वास यदि किसी व्यक्ति में होता है, तो वह पहाड़ पर भी महल बनाने की क्षमता रखता है।कई चुनौतीपूर्ण
परिवेश में भी जातक शक्तिशाली व्यक्तित्व को भी अपने आत्मविश्वास के समक्ष चुकाने की क्षमता रखता है।

धारण करने से स्थिरता अच्छे आचरण की प्राप्ति होती है।इसके साथ-साथ कार्यों के प्रति सकारात्मक उत्साह में वृद्धि होती है, जिससे जातक की नेतृत्व क्षमता में भी सुधार देखने को मिलता है।यह वित्त विशयक संबंधित चीजों में भी लाभ पहुंचाता है।

अभिमंत्रित गार्नेट रत्न कहां से प्राप्त करें –

मित्रों यदि आप अभिमंत्रित किया गार्नेट रत्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित  लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जाएगा साथ ही साथ मुफ्त में अभिमंत्रित भी करके दिया जाएगा – (Delivery Charges free) Call and Whatsapp -7567233021, 9313241098

Leave a Reply