माणिक रत्न का महत्व – Manik Ratna Ka Mahatva

माणिक रत्न का महत्व – Manik Ratna Ka Mahatva

 

 माणिक रत्न का महत्व – Manik Ratna Ka

 Mahatva

माणिक रत्न का महत्व- (manik ratna dharan karne ka mahatva)  वैदिक काल से ही सूर्य देव की उपासना की जा रही है lइन्हें ऋग्वेद में देवताओं में एक प्रतिष्ठित उपाधि दी गई है lसूर्य देवता की पूजा अर्चना कई हजारों सालों से की जा रही हैl प्रसिद्ध गायत्री मंत्र सूर्य देवता को ही समर्पित होता हैl सूर्य देव पूरे पृथ्वी पर जीवन के आधार हैं lपूरे ब्रह्मांड में जीवन की उत्पत्ति में सूर्य देव का बहुत बड़ा योगदान है lइनकी किरणें रोज एक नए जीव को जन्म देती हैl उसे जीने की आशा देती है।

सूर्य देव के बिना पृथ्वी पर जीवन की संभावना नगण्य हो जाएगी सूर्य देव अग्नि तत्व को निरूपित करते हैं, तथा इनसे संबंधित रत्न होता है- माणिक जिसमे विभिन्न प्रकार के भौतिक गुणों का वास होता है, जो सूर्य ग्रह से संबंधित होता हैl माणिक रत्न (Manik Ratna Ka Mahatva in hindi) में सूर्य ग्रह से संबंधित विभिन्न प्रकार की अलौकिक शक्तियां विद्यमान होती है, जिसका उपयोग हमारे पूर्वजों के द्वारा विभिन्न प्रकार से किया जाता रहा है lउन्हीं की रची गई विद्या ज्योतिष विद्या के माध्यम से हम इसके विभिन्न उपयोगों से अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए माणिक रत्न को धारण करते हैं।

इसे भी पढ़े:- जरकन क्या है, इसके चमत्कारी फायदे, कौन धारण करें और धारण करने के विधि?

माणिक रत्न देखने में बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक होता है। यह गुलाबी रंग का होता है, तथा सूर्य ग्रह की कृपा प्राप्त करने के लिए इस रत्न को धारण किया जाता हैl माणिक रत्न कोरंडम खनिज परिवार से संबंधित होता हैl इसका संयोजक एलुमिनियम ऑक्साइड होता है, तथा इसके अंदर मौजूद करो क्रोमियम की मात्रा इसके रंग को निर्धारित करता है, जितना अधिक क्रोमियम की मात्रा मौजूद रहती है, इसकी रंग उतना अधिक गाढ़ा रहता हैl इसके अंदर मौजूद विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक रूप से अशुद्धियों की वजह से इसका रंग और रंगों का भी हो सकता है, किंतु सूर्य ग्रहण से संबंधित केवल गुलाबी वर्ण का ही माणिक रत्न (manik ratna pahanne ke labh) उपयोग में लाया जाता है।

माणिक रत्न (manik ratna ka mahatva kya hai) का महत्व बहुत अधिक होने से यह एक लोकप्रिय रत्न है, ना केवल भारतीय ज्योतिष विद्या बल्कि अंक शास्त्र हो या पाश्चात्य ज्योतिष विज्ञान सभी में सूर्य ग्रह से संबंधित माणिक रत्न को सर्वश्रेष्ठ होने की उपाधि प्राप्त हैl माणिक रत्न को धारण करने से जातक के जीवन में जो भी नौकरी, पेशा व्यापार संबंधित परेशानियां आती है lउन सभी को यह खत्म करने की अद्वितीय क्षमता अपने अंदर समाहित रखता है। बहुत से ऐसे जातक होते हैं, जिनके जीवन में आजीविका संबंधित चीजों में बहुत अस्थिरता रहती है।

इसे भी पढ़िए:- गोमेद रत्न किसे पहनना चाहिए 

नौकरी, पेशा, व्यापार आदि जैसी चीजों में उन्हें लाख कोशिशों के बाद भी सफलता प्राप्त नहीं होती है, वे लोग मेहनत भी बहुत करते हैं, किंतु मेहनत के हिसाब से उन्हें सफलता नहीं प्राप्त होती हैl उनके जीवन में स्थिरता का भाव बिल्कुल नगण्य रूप में रहता है, ऐसे में उनकी जिंदगी पूरी उथल-पुथल हुई पड़ी रहती है, जिसकी वजह से काफी परेशानियों से वह गुजरते हैं, ऐसे में यदि माणिक रत्न धारण किया जाए तो उन्हें जीविकोपार्जन संबंधित , आजीविका संबंधित कोई भी परेशानी होl उन सभी को माणिक रत्न (manik ratna ka upyog) खत्म कर एक अच्छा एवं उज्जवल भविष्य प्रदान करता है।

रोजी रोजगार संबंधित सभी परेशानियों को दूर जातक के जीवन में स्थायित्व का भाव स्थापित करता है, जिससे वह एकाग्र होकर अपने रोजगार में अपना पूरा ध्यान लगा सके एवं उसमें सफलता प्राप्त कर सकेंl बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें चाहत होती है, कि प्रशासनिक विभाग में जाए तथा उसमें उन्हें एक प्रतिष्ठित पद प्राप्त हो उन्हें भी औरों की जैसे मान सम्मान की प्राप्ति हो ऐसे में उनका यह सपना सच करने में माणिक रत्न (manik ratna kaisa hota hai) बहुत कारगर होता है, तथा यदि उपयुक्त समय पर मानिक के रत्न धारण किया जाए तो व्यक्ति को प्रशासनिक विभाग में बहुत बड़े स्तर पर सफलता प्राप्त हो सकती है। कई बड़े नेता लोग के द्वारा माणिक रत्न को धारण किया जाता है, ताकि राजनीति में वह उच्चतम स्तर तक पहुंच सके एवं उसी चीज में वे आगे बढ़ते जाएं एवं उन्हें मान-सम्मान की प्राप्ति हो।

इसे भी पढ़िए:- लाजवर्त स्टोन के अदभुत फायदे

लोग उनकी बातों को विचारों को मान सम्मान देंl माणिक रत्न (manik ratna ke fayde) जिस भी जातक के द्वारा धारण किया जाता हैl उसके पिता से यदि किसी प्रकार का वैचारिक मतभेद रहता है, जिसकी वजह से पिता से नहीं बनती है, या पिता के द्वारा उन्हें किसी प्रकार का सहयोग प्राप्त नहीं होता है, तो माणिक रत्न पिता से अच्छे संबंध स्थापित करने में बहुत मदद करता है, तथा आप में और आपके पिताजी के बीच में जितने भी मतभेद रहती हैं, गिले-शिकवे रहते हैं, सभी को खत्म कर आप के रिश्ते को मजबूत बनाता है। आपको आपके पिता के करीब ले जाता है, जिससे आजीवन आपको आपके पिताजी का आशीर्वाद एवं उनका साथ प्राप्त होता है।

सूर्य ग्रह से संबंधित विभिन्न प्रकार की दशाओं में भी माणिक रत्न (manik ratna dharan karne ke fayde) को धारण किया जाता है, जिससे सूर्य ग्रह के प्रतिकूल प्रभाव को अनुकूल प्रभाव में परिवर्तित किया जा सकेl कभी कभी किसी किसी जातक की कुंडली में सूर्य ग्रह सुप्त अवस्था में उसकी कुंडली के किसी भाव में अवस्थित रहते हैं, या फिर निष्क्रिय अवस्था में स्थित होते हैं, ऐसी परिस्थिति में जातक के जीवन में उनकी कृपा दृष्टि की कमी रहती है, जिसकी वजह से उसके जीवन में बहुत से कार्य रुक जाते हैंl उसके जीवन में बहुत सी परेशानियां दिनों दिन बढ़ती चली जाती है, तथा वह परेशानियों एवं निराशा से चारों ओर से फस जाता है lउस विकट परिस्थिति से निकलने का उसे कोई उपाय नहीं सूझता है।

इसे भी पढ़े:- मोती की माला पहनने के फायदे 

 

 

manik ratna ka mahatva, manik ratna dharan karne ka mahatva, Manik Ratna Ka Mahatva in hindi, manik ratna pahanne ke labh, manik ratna ka mahatva kya hai, manik ratna ka upyog, manik ratna ke fayde, manik ratna dharan karne ke fayde, माणिक रत्न का महत्व, माणिक रत्न की पहचान, माणिक रत्न की कीमत माणिक रत्न के लाभ, माणिक रत्न के फायदे और नुकसान, माणिक रत्न कैसे धारण करे
manik ratna ka mahatva

 

 

 

ऐसे में यदि माणिक रत्न (manik ratna ki jankari) धारण किया जाए तो सूर्य गतिमान होकर अपना प्रभाव उसके जीवन पर दिखाने लगते हैं, तथा उसके जीवन में जो समस्याएं अब तक चली आ रही थी। जिसकी वजह से वह पूरी तरह से निराशा से भर चुका था एवं बहुत से कार्य जो लंबे समय से पूर्ण नहीं हुए थेl सूर्य देव की कृपा से सभी की पूर्ति होने लगती है, तथा उसकी स्थिति में बदलाव आने लगता है lउसकी परिस्थितियां अब धीरे-धीरे अनुकूल होने लगती है, जिससे जीवन चक्र फिर से सुगम तरीके से चलने लगता हैl

माणिक रत्न (manik ratna dharan karne se kya hota hai) को धारण करने से हमारी काया स्वस्थ होती है, तथा हमारी व्यक्तित्व का भी रूपांतरण होता हैl हमारे मस्तिष्क का एवं काया का तेज बढ़ता है। हमारी कांति बढ़ती हैl माणिक रत्न को धारण करने से नाम, यश, प्रसिद्धि आदि हमें प्राप्त होता है। जीवन के विभिन्न स्तरों पर माणिक रत्न हमें सफलता दिलाने में बहुत बड़ा महत्व रखता है।

अभिमंत्रित माणिक रत्न कहां से प्राप्त करें –

मित्रो यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ माणिक रत्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ माणिक रत्न मात्र – 300₹ और 600₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा  (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098

 

Leave a Reply