Best Neelam ratna benefits in hindi – नीलम रत्न पहनने के फायदे

Best Neelam ratna benefits in hindi – नीलम रत्न पहनने के फायदे

 

नीलम रत्न पहनने के फायदे – Neelam ratna

 benefits in hindi

नीलम रत्न के फायदे (Neelam ratna benefits in hindi) – आज का हमारा विषय है। जय बाबा भैरव नमस्कार दोस्तों आज हम नीलम रत्न के बारे में चर्चा करेंगे तथा जानेंगे कि इसके क्या – क्या लाभ हो सकते हैं?? इसके क्या सकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन पर हो सकता है?? यह जानने का प्रयास करेंगे –

रत्नों का तथा हमारा बहुत गहरा संबंध रहा है, तभी तो राजा महाराजा से लेकर पुरोहित तथा आम प्रजा तक कोई न कोई रत्न धारण किए हुए रहते थे। आज भी लोगों के द्वारा रत्नों को धारण किया जाता है, ताकि विभिन्न परेशानियां का समाधान हो सके lपौराणिक काल से ही हमारे पूर्वजों के द्वारा रत्नों का विशेष महत्व हमारे जीवन में बताया गया है, तथा इनको पहनने के बाद हमें सकारात्मकता का आभास होता है, तथा हमारे जीवन में विभिन्न पहलुओं पर बहुत से बदलाव भी देखने को मिलते हैं lहर एक रत्न किसी ना किसी ग्रह को निरूपित करता है, जैसे- पन्ना बुध ग्रह को निरूपित करता है रूबी सूर्य ग्रह को निरूपित करता है, ठीक उसी प्रकार नीलम रत्न (neelam ratna ke labh hindi) शनि ग्रह को निरूपित करता है।

 

 

blue sapphire benefits in hindi, neelam gemstone benefits in hindi, Neelam ratna benefits in hindi, neelam ratna ke fayde, neelam ratna ke fayde bataye, neelam ratna ke fayde hindi me, neelam ratna ke fayde in hindi, neelam ratna ke labh hindi, neelam stone benefits in hindi, neelam stone benefits in hindi language, neelam ratan ke fayde, neelam ratan pahnane ke fayde, नीलम रत्न पहनने के फायदे, नीलम रत्न के फायदे, नीलम रत्न के लाभ, पीताम्बरी नीलम के फायदे, नीलम रत्न के चमत्कार, नीलम रत्न के फायदे और नुकसान
neelam ratna benefits in hindi

 

 

 

शनि ग्रह यानि आपके कर्म! शनि ही एक ऐसा ग्रह है, जिसे न्याय का ग्रह कहा जाता है, और सभी की कुंडली में एक बार तो कम से कम इस ग्रह का गोचर अवश्य होता है। शनि जिसे कर्म का फल देने वाला देवता कहा जाता है। ऐसा माना जाता है, की आपके कर्मों का सारा लेखा-जोखा इनके पास रहता है, तथा इनके हिसाब से स्वर्ग और नर्क इसी धरती पर है। इनकी अच्छी दृष्टि यदि किसी ऐसे व्यक्ति पर पड़ जाए जो बहुत गरीब है, तो वह उसे धन-धान्य से संबंधित व्यक्ति बनाने में सक्षम हैं, और यदि कोई अमीर है, लेकिन उस पर शनि की कुदृष्टि पड़ गई तो उसे स्वास्थ्य की हानि के साथ साथ धन की भी हानि बहुत होगी तथा उसे अर्श से फर्श पर आने में समय नहीं लगेगा।

इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?

 

blue sapphire benefits in hindi, neelam gemstone benefits in hindi, Neelam ratna benefits in hindi, neelam ratna ke fayde, neelam ratna ke fayde bataye, neelam ratna ke fayde hindi me, neelam ratna ke fayde in hindi, neelam ratna ke labh hindi, neelam stone benefits in hindi, neelam stone benefits in hindi language, neelam ratan ke fayde, neelam ratan pahnane ke fayde, नीलम रत्न पहनने के फायदे, नीलम रत्न के फायदे, नीलम रत्न के लाभ, पीताम्बरी नीलम के फायदे, नीलम रत्न के चमत्कार, नीलम रत्न के फायदे और नुकसान
neelam ratna ke fayde in hindi

 

शनि ग्रह के द्वारा दिए जा रहे हैं, खराब कर्म फल के प्रभाव को कम करने के लिए नीलम रत्न (neelam ratna ke fayde hindi me) धारण किया जाता है, ऐसा माना जाता है, कि नीलम रत्न को धारण करने से शनि ग्रह का प्रभाव बहुत हद तक कम हो जाता है। नीलम रत्न हर वर्ग के लोगों के द्वारा धारण किया जाता है, चाहे वह किसी भी आयु वर्ग के हो शनि के द्वारा यदि बुरे फल दिए जा रहे हैं, तब तो किसी की बहुत बड़ी बीमारी से मौत भी संभव है, शनि की ढैया अच्छे- अच्छे लोगों के मनोबल को तोड़ कर रख देती हैl किसी को सरकारी प्रतिनिधि बनाने में भी शनि ग्रह का बहुत बड़ा योगदान रहता है।

विभिन्न प्रकार के रोजी- रोजगार संबंधित परेशानियां भी शनि ग्रह के कारण ही होते हैं। कभी-कभी तो ऐसा भी हो सकता है, कि यदि शनि नीच का हो तो लोगों को अच्छे-अच्छे जॉब से भी हाथ धोना पड़ सकता है, या किसी में कोई कुशलता नहीं है, किंतु वह अपना काम इमानदारी से कर सकता है, किसी को उसने ठगा नहीं है, तो उस इंसान पर शनि की हमेशा कृपा दृष्टि बनी रहती है, अन्यथा यह ग्रह ऐसा है, जो किसी को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है, तो आइए जानते हैं। नीलम रत्न (neelam ratna ke fayde in hindi) के क्या फायदे होते हैं।

इसे भी पढ़ें :- ओपल रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ? 

 

नीलम रत्न पहनने के फायदे – neelam gemstone benefits in hindi

1. जिन लोगों को रोजगार से संबंधित जो भी परेशानियां आती है, यदि उनके द्वारा नीलम धारण किया जाता है, तो उन्हें तुरंत लाभ दिखने शुरू हो जाते हैं, एवं रोजगार संबंधित परेशानियां भी उनके जीवन से खत्म हो जाती है।

2. जिन विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तथा वह विभिन्न प्रकार के मानसिक उलझनों में हर वक्त खुद को डूबा हुआ पाते हैं। उनके द्वारा यदि नीलम रत्न (neelam ratna kyo pahna jata hai) पहना जाता है, तो उनके मन की एकाग्रता बढ़ती है, तथा पढ़ाई लिखाई भी वह अच्छे से कर पाते हैं, जिससे उन्हें विद्या अध्ययन करने में अप्रतिम लाभ मिलता है।

3. यदि किसी जातक की कुंडली में शनि की महादशा या प्रतिकूल प्रभाव शनि ग्रह का पड़ रहा है, तो उनके द्वारा यदि नीलम रत्न धारण किया जाता है, तो उसके दुष्प्रभाव को बहुत हद तक नीलम रत्न (neelam ratna pehne ke fayde) खत्म कर देता है, तथा उन्हें विविध तरीके से लाभ पहुंचाता है।

4. नीलम रत्न धारण करने के बाद लोगों को विभिन्न प्रकार से आर्थिक लाभ प्राप्त होता है, तथा आय के 1 से अधिक स्रोत बनते हैं, जिससे रुपए पैसे से संबंधित परेशानियां व्यापारिक वर्ग हो या नौकरी पेशा वाले लोगों को खत्म होती है।

5. नीलम रत्न (neelam ratna ke prabhav) यदि किसी जातक के कुंडली के अनुकूल हुआ तो उसे स्वास्थ्य संबंधित जितनी भी परेशानियां चली आ रही थीl इसको धारण करने के पश्चात उन्हें बहुत हद तक आराम मिलेगा तथा मानसिक तथा शारीरिक रोगों से छुटकारा मिलेगा अप्रतिम रूप से स्वास्थ्य लाभ होने की प्रबल संभावना होगी।

blue sapphire benefits in hindi, neelam gemstone benefits in hindi, Neelam ratna benefits in hindi, neelam ratna ke fayde, neelam ratna ke fayde bataye, neelam ratna ke fayde hindi me, neelam ratna ke fayde in hindi, neelam ratna ke labh hindi, neelam stone benefits in hindi, neelam stone benefits in hindi language, neelam ratan ke fayde, neelam ratan pahnane ke fayde, नीलम रत्न पहनने के फायदे, नीलम रत्न के फायदे, नीलम रत्न के लाभ, पीताम्बरी नीलम के फायदे, नीलम रत्न के चमत्कार, नीलम रत्न के फायदे और नुकसान
neelam stone benefits in hindi,

 

इसे भी पढ़ें – मच्छ मणि क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ? 

 

नीलम रत्न पहनने के फायदे – Neelam ratna benefits in hindi

1. बहुत से लोगों के द्वारा सरकारी नौकरी में सेवा प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ता हैl उस वक्त यदि जातक के द्वारा कुंडली के अनुरूप यदि नीलम रत्न (neelam stone benefits in hindi) धारण किया जाए तो उन्हें सरकारी सेवा में कार्यरत होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता तथा बिना किसी परेशानी के सरकारी कर्मी बन जाते हैं।

2. किसी जातक की कुंडली में यदि शनि ग्रह दुष्प्रभाव दे रहा हो और जिसकी वजह से उन्हें बहुत ज्यादा चीजों का नुकसान हो रहा हो| मान सम्मान पद प्रतिष्ठा आदि में भी उन्हें हानि हो रही है, तब उन्हें नीलम रत्न (neelam ratna ke fayde) धारण करने की सलाह दी जाती है, जिससे आर्थिक क्षति के साथ-साथ मानहानि को भी रोका जा सके|

3. जिन लोगों को कार्यों को टालने की आदत होती है, तथा हर कार्य को देरी से करते हैं। उनमें आलस बहुत ज्यादा आता है, तथा सोने की बीमारी होती है, जिसकी वजह से उनकी जिंदगी टूटे डोर की तरह होती है, तो ऐसे लोगों को नीलम (neelam ratna dharan karne ke fayde) धारण करने की सलाह दी जाती है, जिससे उनकी गलत आदतों को छुड़ाया जा सके एवं जीवन को पटरी पर लाया जा सके। नीलम रत्न इसमें सबसे अधिक कारगर होता है।

आशा है आप सभी लोगों को यह लेख पसंद आया होगा तथा नीलम रत्न (neelam gemstone benefits in hindi) के विविध फायदों के बारे में आपको जानकारी प्राप्त हो गई होगी | आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद|

इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?

अभिमंत्रित प्राकृतिक नीलम रत्न कहां से प्राप्त करें – 

 
मित्रों यदि आप चाहें तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से जनकल्याण हेतु नीलम रत्न मात्र – 300₹ रत्ती और 600 रुपए रत्ती में अच्छी क्वालिटी का नीलम रत्न प्राप्त कर सकते हैं साथ ही साथ मुफ्त में हमारे पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित भी करके दिया जाएगा, लैब सर्टिफिकेट और हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र का गारंटी कार्ड साथ में दिया जाएगा – Call and Whatsapp – 7567233021, 9313241098
 

 

This Post Has One Comment

Leave a Reply