नीलम रत्न किस धातु में पहने – Neelam
Ratna Kis Dhatu Me Pahne
नीलम (neelam ratna kis dhatu me pahanna chahiye) किस धातु में पहने जिससे इस चमत्कारिक, अद्वितीय ,अद्भुत दिव्य, अलौकिक रत्न की कृपा हमारे ऊपर बरसने लगे तथा शनि देव की कृपा दृष्टि सदा हम पर बनी रहे।
इसे भी पढ़े:- फिरोजा रत्न के फायदे
नीलम एक शनि ग्रह से संबंधित रत्न होता है, (neelam ratna kis dhatu me pahanna chahiye hindi me) जिसका वर्ण देखने में मिला होता है। आपको नीले रंग का नीलम हल्का नीला या गहरा नीला भी प्राप्त हो सकता हैl इसमें मौजूद संयोजको की मात्रा यह निर्धारित करती है, कि इसका वर्णन अधिक नीला होगा या फिर हल्का नीला होगा। यह एक एलमुनियम भस्म होता है, नीलम रत्न विश्व के विभिन्न देशों से प्राप्त होता है।
इसकी खदान सुदूर एवं दुर्गम इलाकों में अवस्थित होते हैं। जहां से इस रत्न का खनन करना काफी जोखिम भरा काम होता है। लोग अपनी जान की बाजी तक इस को हासिल करने में लगा देते हैंl प्राकृतिक रूप से निर्मित नीलम रत्न के विभिन्न प्रकार होते हैं lजैसे- वर्ण बदलने वाला नीलम रत्न ,सतरंगी नीलम रत्न, तारांकित नीलम रत्न (neelam ratna kis dhatu me dharan kare) आदि किंतु इन सभी रत्नो को प्राप्त करना इतना आसान कार्य नहीं है, यह सभी किस्में बहुत ही दुर्लभ प्रकार के होते है।
नीलम रत्न (neelam ratna kis dhatu me dharan kar sakte hai) में चमत्कारिक शक्तियां एवं विध्वंसक शक्तियां दोनों प्रकार की शक्तियां विद्यमान होती हैl जिसकी वजह से इस रत्न को धारण करने के पूर्व काफी सोचना समझना चाहिएl अन्यथा आप किसी भयंकर परेशानी में फंस सकते हैंl बिना अपनी कुंडली की सटीक या विस्तृत विवरण को प्राप्त किए बिना या किसी विद्वान ज्योतिष व्यक्ति को बिना अपनी कुंडली दिखाएं।
इस रत्न को भूल कर भी धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि यदि नीलम रत्न (Neelam Ratna Kis Dhatu Me Pahne) किसी को नहीं धारता है तो उसके जीवन में विभिन्न प्रकार की समस्याएं, उलझने ,विषम परिस्थितियां एक पर एक आने लगेंगे तथा आपके रास्ते में रोड़े आते रहेंगे जो आपसे आपकी सफलता को और अधिक दूर ले जाएंगे ,आप दिनभर उलझन में उलझे रहेंगे।
इसे भी पढ़े:- नीलम रत्न के अदभुत लाभ
यदि आप अपनी ऊर्जा निरर्थक कार्यों में बर्बाद करेंगे lआप पूरी तरह से लक्ष्य हीन हो जाएंगे तथा आपकी मानसिक संतुलन बिगड़ने लगेगीl सोचने समझने की शक्ति विवेक बुद्धि पूरी तरह से हीन हो जाएगा भ्रष्ट हो जाएगा लोगों से मतभेद बढ़ने लगेंगेl यह आपकी बुद्धि को, आपकी कौशल क्षमता को, आपके दिमाग को विकृत करने की क्षमता रखता हैl जिससे स्थिति आपकी दिन प्रतिदिन दयनीय होती चली जाती है किंतु यदि नीलम रत्न (neelam ratna kis dhatu me pahana jata hai) की कृपा प्राप्त हो गई तो आपको निम्नलिखित लाभ प्राप्त हो सकते हैं-
1.शनि ग्रह का संबंध हमारे जीवन में स्थायित्व स्थापित करना होता है, तथा उनका यह सबसे प्रमुख गुण होता हैl नीलम रत्न (neelam ratna kis rashi wale pahan sakte hai) को धारण करने से हमारे दिशाहीन जीवन को एक दिशा प्राप्त हो जाती है तथा जिस स्थायित्व की चाह में हम दर-दर ठोकरें खाते फिर रहे थे या जिसकी कामना में हम अपना शरीर तथा मन मस्तिष्क दिन-प्रतिदिन मिट्टी कर रहे थे। नीलम रत्न उन सभी कामनाओं को पूर्ण करने में सक्षम होता है, तथा स्थायित्व जैसे उत्तम चीज को हमारे जीवन में स्थापित करता है।
2.नीलम रत्न धारण करने से प्रशासनिक विभाग में नौकरी पेशा आदि में यह रत्न हमें उन्नति दिलाता है।
इसे भी पढ़िए:- सुलेमानी हकीक धारण करने की विधि
3. विषम से विषम परिस्थिति में भी नीलम रत्न (blue sapphire stone) आपको विचलित होने नहीं देता है lधैर्य की असीम सीमा में आपको नीलम रत्न हमेशा बांधे हुए रहता है ,लोग आपके धैर्य को देखकर हक्के बक्के रह जाते हैं, कितनी भी कठिन परिस्थिति क्यों न हो आप अपने धैर्य से उसे अपने नियंत्रण में लाने का पूरी कोशिश करते हैं तथा उसमें आपको सफलता भी प्राप्त होती है,शनि ग्रह की कृपा दृष्टि भी अजीवन आप पर यूं ही बरसती रहती है,
4. शनि ग्रह के द्वारा हमें कोई भी फल बहुत ही विलंब से प्राप्त होता हैl नीलम रत्न उनके द्वारा दी जा रही अनुकूल फल या सकारात्मक प्रभाव को हमारे जीवन में स्थाई एवं दीर्घ समय तक स्थापित करने की क्षमता रखता है,
5. नीलम रत्न (blue sapphire stone benefits in hindi) आप में बौद्धिक क्षमता, रचनात्मक विकास, तार्किक क्षमता का विकास करता है,जिससे आपके धन उपार्जन या जीविकोपार्जन में आसानी हो तथा आप जिस भी व्यवसाय में रहेl उसमें आपको सफलता प्राप्त हो।
6. नीलम रत्न को धारण करने से बहुत से लोग जो अनिद्रा चिड़चिड़ापन रात में डरावने सपने या किसी भी मानसिक बीमारी या अवसाद से पीड़ित हो तो नीलम रत्न इन सभी बाधाओं से छुटकारा दिलाने में बहुत कारगर होता है, तथा व्यक्ति खुशनुमा खुशहाल बनता है।
7. नीलम रत्न (blue sapphire stone kis dhatu me pahne chahiye) को धारण करने से आपके तरक्की के सारे मार्ग प्रशस्त हो जाते हैं, तथा अब तक जो बाधाएं अपने जीवन में देखी थी या आपके जीवन में जो परेशानियां चल रही थी उन सभी का समाधान खुद ब खुद होने लगता है, तथा आपका जीवन सुखी बन पाता है।
इसे भी पढ़े:- लाल हकीक पहनने के फायदे
8. नीलम रत्न (blue sapphire stone kis dhatu me pahne) को धारण करने से आपके अंदर मेहनत करने की भावना जागृत होती है, तथा जो भी लक्ष्य आप निर्धारित करते हैंl उसको पाने के लिए आप कर्मठ होकर खूब परिश्रम करते हैं, तथा उस सपने को आप साकार भी करने में सक्षम होते हैं तथा उसे धरातल पर उतारने में सक्षम होते हैं।
विभिन्न प्रकार के रत्न को अलग-अलग धातुओं में धारण किया जाता है, जिससे उनकी विशिष्ट ऊर्जा को जागृत किया जा सकेl उसी प्रकार नीलम रत्न (neelam stone kuan se dhatu me pahne jata hai) को धारण करने के लिए सबसे उपयुक्त धातु सोना, प्लैटिनम या पंचधातु में इसे धारण करना चाहिएl इससे पांच रत्ती से कम का नहीं धारण करना चाहिएl इसे धारण करने का सबसे उपयुक्त नक्षत्र पुष्य ,उत्तरा ,भाद्रपद ,चित्र ,स्वाति, धनिष्ठा तथा शतभिषा जैसे नक्षत्रों में नीलम रत्न को धारण किया जाता है।
नीलम रत्न (neelam stone kuan se dhatu me pahne) को शनिवार को धारण किया जाता है, इसे धारण करने का सबसे उपयुक्त समय सूर्य उदय से पूर्व माना जाता है, तथा अर्ध रात्रि को भी इसे धारण कर सकते हैं, किंतु नीलम रत्न को धारण करने के पश्चात इस बात को ध्यान में अवश्य रखें कि भूल कर भी वर्जित चीजों का सेवन ना करें और किसी से भी झूठ ना बोले ना कोई करवा या कटु वचन या किसी को अपशब्द ना कहें और यदि हो सके तो किसी भूखे को भोजन नमक युक्त कराएं या किसी लाचार व्यक्ति की मदद अवश्य करें।
अभिमंत्रित नीलम रत्न कहां से प्राप्त करें –
मित्रों यदि आप अभिमंत्रित नीलम रत्न प्राप्त करना चाहते है अपने जीवन को सुखमय बनाना चाहते है तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित अभिमंत्रित नीलम रत्न मात्र – 300₹ और 600₹ रत्ती मिल जायेगा( Delivery charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098