नीलम रत्न पहनने के फायदे – Neelam Ratna Pahanne ke Fayde

नीलम रत्न पहनने के फायदे – Neelam Ratna Pahanne ke Fayde

 

नीलम रत्न पहनने के फायदे – Neelam Ratna Pahanne ke Fayde

नीलम रत्न पहनने के फायदे- (blue sapphire stone pahanne ke fayde) आज का हमारा विषय है, जय मां भवानी नमस्कार दोस्तों आज हम नीलम रत्न पहनने के विभिन्न फायदे के बारे में आपसे चर्चा करेंगे तथा जानेंगे की इसको प्रभाव हमारे जीवन पर कैसे पड़ता है।

इसे भी पढ़े :- सुलेमानी हकीक की पहचान 

 

 

neelam ratna pahanne ke fayde, neelam ratna pahanne ki vidhi, neelam ratna ke labh in hindi, neelam ratna ke nuksan, neelam ratna ki pahchan,  neelam ratna ke nuksan aur fayde, neelam ratna ki kimat kya hai, neelam ratna ke labh, neelam ratna ke fayde, neelam ratna kitne ratti ka pahne, blue sapphire stone benefits in hindi,  नीलम रत्न पहनने के फायदे, नीलम रत्न धारण करने के फायदे, नीलम रत्न के नुकसान, नीलम रत्न की कीमत क्या है, नीलम रत्न के फायदे और नुकसान, नीलम रत्न के लाभ, नीलम रत्न के गुण, नीलम रत्न के क्या फायदे है, नीलम रत्न के चमत्कार
neelam ratna pahanne ke fayde

 

 

 

शनि ग्रह का नाम सुनते ही लोगों के मन में खौफ बैठ जाता है, तथा विभिन्न प्रकार की उलझन में उनका दिमाग उलझा हुआ रहता है lशनि ग्रह के बारे में हमारे समाज में बहुत बड़ा तबका उनके नाम से कांपने लगता हैl उन्हें सूर्यपुत्र तथा कर्म फल दाता माना जाता हैl ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार शनि ग्रह को पापी और क्रूर ग्रह की भी उपाधि दी गई है, तथा इसकी चाल बहुत धीमी होती है, किसी की कुंडली में यदि शनि नीच का है, तो उसका जीवन विभिन्न परेशानियों से भरा रहेगा।

हर कार्य को पूर्ण करने में बहुत सी परेशानियां आएगीl यह यह भी संभव हो कि वह काम कभी पूरा ही ना हो उसमें इतना ज्यादा आडंबर आ जाए कि, लेकिन जब इनकी कृपा किसी व्यक्ति के ऊपर होती है, तब उसे रंक से राजा बनाने की क्षमता रखते हैं, तथा जो भी देते छप्पर फाड़ के देते हैं।

इसे भी पढ़े:- पीला पुखराज स्टोन के लाभ 

विभिन्न अच्छे चीजों की शुरुआत उसके जीवन में होने लगता है, जिसकी उसमें कामना भी नहीं की हो, जिस जातक के ऊपर अपनी यह कृपा दृष्टि बनाए रखते है lउनके हर मनवांछित कार्यों का पूरा होने का शुभ समय शुरू हो जाता हैl ऐसा बोला जाता है, की यह सभी समितियों ,निचले स्तर के लोगों, समाज, संगठन आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं।

इनके कालचक्र से बचना नामुमकिन हैl सभी के कर्मों का लोग लेखा-जोखा इनके पास रहता है, तथा जब इन का न्याय का कार्य शुरू होता है, तब किसी को यह बख्श ते नहीं है, ना ही यह किसी के मित्र होते हैं, ना ही यह किसी के दुश्मन होते हैं, आपके कर्म ही इनकी कृपा या क्रूरता को निर्धारित करता है।

 प्रकृति के द्वारा हमें दिया गया यह बहुमूल्य रत्न नीलम (Neelam Ratna Pahanne ke Fayde) शनि ग्रह के दुष्प्रभाव से बचाता है, तथा विपरीत परिस्थितियों में भी मानसिक तथा शारीरिक संतुलन खोने नहीं देता है lनीलम देखने में बिल्कुल अपराजिता पुष्प के समान रंग का होता है।

यह पारदर्शी चमकदार लोचदार रत्न है, ऐसा माना जाता है, कि नीलम रत्न (neelam ratna pahanne ke labh) बहुत ही तीव्रता के साथ अपना फल दिखाना शुरू करता है, जिस जातक के द्वारा यह धारण किया जाता है, तो आइए जानते हैं, नीलम रत्न पहनने के फायदे हमें क्या-क्या मिल सकते हैं-

नीलम रत्न पहनने के फायदे-

1. शनि ग्रह से पीड़ित व्यक्ति जिनको मानसिक अवसाद या किसी तरह की अन्य मानसिक बीमारी हो तो उनके द्वारा नीलम ग्रह नीलम रत्न पहनने की सलाह दी जाती है,जिससे नीलम रत्न (neelam ratna pahanne ke labh in hindi me) तीव्रता से कार्य करता है तथा अप्रतिम रूप से उसे मानसिक स्वास्थ्य प्रदान करता हैl विभिन्न प्रकार की मानसिक उलझनों से भी उसे निजात दिलाता है, तथा शांति प्रदान करता हैl

इसे भी पढ़े:- पन्ना रत्न पहनने के फायदे और नुकसान

2. बहुत से ऐसे लोगों को होते हैं, जिन्हें शेखचिल्ली के सपने देखने की आदत होती है, किंतु शनि ग्रह की वक्र दृष्टि उन पर होने की वजह से उनके सपने सपने ही रह जाते हैंl वह खुद को कभी भी कठिन परिश्रम में नहीं लगा पाते हैं, तथा उनकी जिंदगी एक कटी पतंग की तरह हो जाती है, ऐसे में उनके द्वारा यदि नीलम रत्न धारण किया जाता है, तो उनकी जिंदगी की गाड़ी पटरी पर आ जाती है, तथा उन्हें आलस संबंधित तथा कार्य को टालने संबंधित परेशानियों से भी बहुत जल्द ही मुक्ति मिलती है, तथा वह अपने द्वारा सोचे गए कार्यों को भी पूरा जल्द ही कर पाते हैं।

3. बहुत से विद्यार्थियों को विद्या अध्ययन में विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तथा वह अधिक मेहनत भी कर लेते हैं, तब भी उन्हें मनचाही सफलता प्राप्त नहीं होती lऐसे में उनके द्वारा नीलम रत्न धारण किया जाने से उनका एकाग्रता बढ़ता है, तथा मन मस्तिष्क एकाग्र होकर विद्या अर्जन करने में सक्षम होता है, तथा उन्हें परिणाम भी सकारात्मक मिलता है, तीव्रता के साथ उनमें बदलाव दिखने शुरू हो जाते हैं।

4. यदि किसी का रोजी रोजगार आदि संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तथा उनके द्वारा अथक प्रयास भी विफल हो जाता है, तो ऐसे में उन्हें नीलम रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है, जिसके पश्चात उनकी परिस्थिति में बहुत जल्द सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं।

5. बहुत से लोगों के द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी जीने की इच्छा तक समाप्त हो जाती है, तथा आर्थिक स्थिति रोग बीमारी में चरमरा जाती है, ऐसे में यदि जातक के द्वारा नीलम रत्न (neelam ratna pahanne ke fayde in hindi) धारण किया जाता है, तो उन्हें बहुत जल्द प्रभाव दिखने लगता है, एवं उनका स्वास्थ्य अनुकूल होने लगता है, तथा आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने लगती हैl

इसे भी पढ़े:- सफेद पुखराज के 10 चमत्कारी फायदे 

6. कुछ लोगों में यदि कभी शनि ग्रह बहुत ही नीच का होता है, तो वह किसी ना किसी जुर्म में फस कर हवालात की हवा भी खा सकते हैंl ऐसे में शनि ग्रह के प्रतिकूल प्रभाव से बचने के लिए नीलम रत्न (blue sapphire ke fayde in hindi) धारण किया जाता है, जिससे शनि ग्रह से मिलने वाले दुष्प्रभाव को बहुत हद तक कम किया जा सके।

7. जातक की कुंडली में यदि शनि ग्रह दुष्प्रभाव देता है, तो उसे ऐसा कहा जाता है कि हाथी पर बैठे हुए भी उसे कुत्ता काट लेता हैl ऐसे में किसी विद्वान ज्योतिषी की सलाह पर जातक को नीलम रत्न (blue sapphire ke fayde) धारण करने की सलाह दी जाती है, जिससे इस ग्रह के विभिन्न दुष्प्रभाव को कम किया जा सके और जातक को विभिन्न परेशानियों से बचाया जा सके।

8. बहुत से लोगों के द्वारा सरकारी विभाग में कार्यरत होने के लिए कठिन प्रयास किया जाता है, किंतु यदि शनि ग्रह दुष्प्रभाव दे रहा हो तो यह कार्य थोड़ा कठिन हो जाता है, और जातक मानसिक अवसाद में तक पहुंच जाता है, तथा विभिन्न प्रकार की चिंताओं से गिर जाता है, ऐसे में जातक को नीलम रत्न (blue sapphire stone benefits in hindi) पहनने की सलाह दी जाती है, जिससे उसके रोजी रोजगार में उसको मदद मिले और वह सरकारी विभाग में कार्यरत हो जाए।

आशा है आप सभी लोगों को यह लेख पसंद आया होगा धन्यवाद।

अभिमंत्रित नीलम रत्न कहां से प्राप्त करें –

यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ नीलम रत्न पहनना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ नीलम रत्न मात्र – 300 और 600₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098

 

 

Leave a Reply