नीलम रत्न क्या होता है – Neelam Ratna
Kya Hota Hai
नीलम रत्न (neelam ratna kaisa hota hai) क्या होता है ?उसके प्रभाव क्या होते हैं ? इसे क्यों पहना जाता है ?इसे कब पहना जाता है ?आज हम इस बात की चर्चा इस पोस्ट के माध्यम से करेंगे-
नीलम एक रत्न है, जो कोरेंडम परिवार से संबंधित हैl यह रत्न शनि ग्रह से पीड़ित व्यक्तियों के द्वारा धारण किया जाता है, नीलम रत्न (neelam ratna kya hai) शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है, तथा इस में शनि ग्रह से संबंधित विभिन्न प्रकार की पारलौकिक ऊर्जाए विद्यमान रहती है lप्रकृति की रचना अद्वितीय है, इसके गर्भ गृह में क्या छुपा है ??इसका अनुमान लगाना असंभव हैl प्रकृति का नियम का कोई तोड़ नहीं है lयह हमें यदि एक तरफ तकलीफ देती है, तो दूसरी तरफ हमें आनंद भी प्रदान करती हैं।
इसे भी पढ़िए:- फिरोजा रत्न के फायदे
मां बनकर जितने भी जीव हैं, सभी का सृजन करती है, पोषण करती है, रक्षा करती हैंl यह रत्न विश्व के कई भागों में पाया जाता है, किंतु सबसे उत्कृष्ट नीलम रत्न (neelam ratna kis prakar ke hote hai) पाडर पहाड़ियों से प्राप्त नीलम रत्न का होता हैl श्रीलंका के नीलम भी उत्तम गुणवत्ता वाले होते हैं, एवं भारत द्वारा इसे आयात किया जाता है क्योंकि आवश्यकता से अधिक मांग की पूर्ति के लिए हमारे यहां पर्याप्त रूप से नीलम रत्न की खदानें उपलब्ध नहीं है।
नीलम रत्न के गुण- neelam ratna ke gun
1.नीलम रत्न शुद्ध दूध को नीला रंग में परिवर्तित कर सकता हैl
2. नीलम रत्न का घनत्व बहुत अधिक होता है, जिसकी वजह से कृत्रिम रूप से निर्मित के तुलना में भले ही यह रत्न छोटा दिखे किंतु जब आप वजन करेंगे तो पाएंगे कि प्राकृतिक रूप से उपलब्ध नीलम रत्न का वजन कृत्रिम रूप से निर्मित नीलम रत्न के वजन से बहुत अधिक होता है।
3. नीलम रत्न (blue sapphire kaisa hota hai) गर्म प्रवृत्ति का होता है, इस वजह से इसे हाथ में कुछ देर रखने के पश्चात इससे ऐसा महसूस होता है, मानो उस्मा उत्सर्जित हो रही हो।
4. इसमें प्राकृतिक रूप से बहुत ही धारियां, रेखाएं ,बिंदु आदि मौजूद रहता है, जो इसके सर्वोत्तम होने की पहचान है, क्योंकि कृत्रिम रूप से निर्मित नीलम रत्न (neelam pathar kis prakar ka hota hai) में इस प्रकार की रेखाएं ,धारिया ,बिंदु आदि मौजूद नहीं रहते है lवह बिल्कुल पारदर्शी होता है।
5.नीलम रत्न का रंग नीला होता है, बिल्कुल नीलकंठ पक्षी के रंग के समान तथा अपराजिता पुष्प के पंखुड़ियों के समान इसका रंग नीला होता है।
इसे भी पढ़े:- सुलेमानी हकीक के अदभुत फायदे
6. नीलम रत्न (Neelam Ratna Kya Hota Hai) का रंग केवल नीला ही नहीं अपितु पीला, गुलाबी, नारंगी ,सतरंगी आदि भी हो सकता है, किंतु यह सारे नीलम रत्न बहुत दुर्लभ होते हैं, तथा इनका मूल्य भी बहुत अधिक होता है, इस वजह से इन्हें खरीद पाना बहुत मुश्किल है, इन सभी नीलम रत्नों के प्रभाव बहुत ही अच्छे होते हैं।
नीलम रत्न के क्या-क्या प्रभाव हमारे जीवन पर पढ़ते हैं-
7. बहुत से लोगों के द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियांl जैसे- कैंसर, उदर रोग , किडनी संबंधित बीमारी, हड्डी रोग आदि से परेशानी में पड़े रहते हैं, ऐसे में नीलम रत्न (blue sapphire kya hai) यदि धारण किया जाता है, तो उन्हें अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैंl उनके स्वास्थ्य में त्वरित गति से सुधार होने लगता है, तथा शनि ग्रह से संबंधित विभिन्न दुष्प्रभाव को भी यह रत्न कम करता है, शारीरिक पीड़ा से मुक्ति देता है।
8. जिन लोगों को कार्यों को एकाग्र होकर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, ऐसी परिस्थिति में यदि नीलम रत्न (neelam ratna ke chamatkari guna) धारण किया जाता है, तो उन में एकाग्रता बढ़ती है, तथा अपने कार्य को करने के प्रति समर्पण भावना की भी बढ़ोतरी होती है, जिससे वह अपना कार्य का निर्वहन अच्छे तरीके से कर पाते हैं।
9. पढ़ाई लिखाई कैरियर संबंधित चीजों में भी नीलम रत्न अप्रतिम रूप से सफलता दिलाता है।
10. इसे धारण करने से हमें विभिन्न प्रकार के रचनात्मक विचार आते हैं, जिन्हें हम धरातल पर उतारकर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं।
11. नीलम रत्न (neelam stone pahanne ke nuksan kya hai) को धारण करने से रुपया पैसा संबंधित परेशानियों से भी हमें काफी निजात मिलता है, नीलम रत्न को धारण करने से आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होती है तथा हम धन संचित कर पाते हैं।
12. नीलम रत्न को धारण करने मान प्रसिद्धि आदि भी हमें खूब प्राप्त होता है।
इसे भी पढ़े:- लसुनिया रत्न पहनने के फायदे
13. नीलम रत्न (neelam stone pahanne ke nuksan in hindi) को धारण करने से मानसिक अवसाद, अनिद्रा, डरावने सपने आने जैसी बीमारियों से हमें छुटकारा मिलता है, तथा मन में विभिन्न प्रकार के उलझनओं का भी समाधान होता है, एवं हमें असीम शांति की प्राप्ति होती है।
नीलम रत्न धारण करने के नुकसान- Neelam ratna dharan karne ke nuksan
1. यदि नीलम रत्न किसी को धार नहीं रहा है, तो बहुत जल्द वह उसे राजा से रंग बना देगा, उसकी आर्थिक क्षति शुरू हो जाती है, एवं विभिन्न प्रकार के कार्य में रुपयों पैसों की बर्बादी होने लगती हैं।
2. यदि आपकी कुंडली में शनि का केतु के साथ किसी भाव में संबंध बना हुआ है, और आपके द्वारा नीलम रत्न (neelam ratna pahanne ke nuksan) धारण किया गया है, तो ऐसी परिस्थिति में आपको उत्सर्जन प्रणाली संबंधित विभिन्न प्रकार के रोगो का सामना करना पड़ सकता है, किडनी संबंधित बीमारियां ,गर्भा से संबंधित बीमारियां भी घर कर जाएंगीl
3. यदि नीलम रत्न आपको नहीं धार रहा है, तो आपको अनिद्रा, मानसिक अवसाद ,डरावने सपने आदि जैसे समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़े:- जमुनिया रत्न के 15 चमत्कारी फायदे
4. यदि नीलम रत्न (neelam pahanne ke nuksan) आपकी कुंडली के अनुसार अनुकूल नहीं हुआ तो आप के कार्य में विभिन्न प्रकार के बाधा उत्पन्न होंगे lआपके कार्य बिगड़ते चले जाएंगेl मानहानि होने की भी प्रबल संभावना बनी रहेगी, आर्थिक क्षति होगी तथा मानसिक अशांति से आपका मन विचलित रहेगाl घर परिवार में भी आपसी सहयोग नहीं बन पाने की वजह से आपका मन खिन्न रहेगाl लोगों से भी मनमुटाव होने लगेगा।
नीलम रत्न (neelam ratna dharan karne ke fayde or nuksan) के सकारात्मक पहलू भी है, और नकारात्मक पहलू भी है, इसलिए इसे धारण करने से पूर्व इसकी अच्छे से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए एवं अपनी कुंडली की सटीक जानकारी प्राप्त करने के उपरांत ही नीलम रत्न को विधिवत तरीके से एवं उपयुक्त समय पर धारण करना चाहिए।
अभिमंत्रित नीलम रत्न कहां से प्राप्त करें –
मित्रो यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ नीलम रत्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ नीलम रत्न मात्र – 300₹ और 600₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098