हल्दी की माला कैसे पहने – Haldi Ki Mala
Kaise Pahne
हल्दी की माला कैसे पहने– (haldi ki mala kaise dharan kare) नमस्कार दोस्तों मुझे विश्वास है, कि आप सभी सूर्य देव की कृपा आप सभी अच्छे ही होगे। आज हम अपने संचार के माध्यम से आपको यह बताने जा रहे है, कि हल्दी का माला कैसे पहने। हल्दी के माला को पहनने से पहले हमें यह पता होना चाहिए। कि हल्दी के माला के फायदे क्या है। उसका क्या क्या उपयोग हो सकता है, किन किन कामों में हम उसका उपयोग कर सकते हैं, उससे हमें कितने फायदे होंगे। आप सब तो यह जानते हैं, कि हल्दी कितना शुभ होता है। इसके बहुत से उपयोग है, जिसे करने के बाद आपका जीवन बदल जाएगा। आपके बिजनेस में काफी नुकसान हो रहा है, तो हल्दी की माला आमंत्रित करके पहन ने से उसमें काफी फायदा होगा और बहुत कुछ लेकिन उसके लिए हमें यह जानना होगा की हल्दी की माला कैसे पहने।
इसे भी पढ़िए:- काली गुंजा के फायदे
आपकी हर परेशानी खत्म हो जाएगी हल्दी की माला (haldi ki mala kaise pahani jaati hai) पहनने मात्र से, ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है, जिसके पास कोई समस्या ना हो इंसान जब तक जिंदा है, तब तक उसके पास समस्या ही समस्या है। अगर उसके पास समस्या है, तो उसे यह नहीं सोचना चाहिए कि उसके पास बहुत सारी समस्याएं, जब तक उसके पास समस्या है, इसका मतलब यह है, कि वह अच्छे राह पर चल रहा है, क्योंकि अच्छे राह पर चलने से काटे तो मिलते हैं, और अगर आपके जीवन में जब समस्या ना हो तो समझ लीजिए कि आप सही राह पर नहीं जा रहे हैं। आप अपना रास्ता बदल ले।
(हल्दी की माला कैसे पहने):- Haldi Ki Mala Kaise Pahne
अगर आपके जीवन में बहुत सारे प्रॉब्लम है, तो घबराइए मत क्योंकि हर व्यक्ति के जीवन में एक ऐसा वक्त आता है, जब वह व्यक्ति हर तरफ से परेशानियों से ही घिरा रहता है। परेशानी आना कोई बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात तो यह है, कि आप उस परेशानी से कैसे छुटकारा पाते हैं, क्या आप सिर्फ परेशानियों को कोसते रहते हैं, या फिर उस परेशानी से लड़कर जितने भी हैं। अगर आप अपनी परेशानी से लड़के भी हैं, पर उससे जीत नहीं पाते तो उसके लिए आप को हल्दी की माला (haldi ki mala kaise pahan sakte hai) अवश्य ही पहनना चाहिए। हल्दी के माला में इतनी शक्ति होती है, की अगर आप अच्छे हैं, तो वह आपको अवश्य ही विजई बनाती है, चाहे कोई भी समस्या हो कितनी भी बड़ी प्रॉब्लम क्यों ना हो आप जब उस वक्त अच्छे हैं, तो आप अवश्य ही विजई होंगे।
इसे भी पढ़िए:- मोती रत्न कैसे धारण करें
अगर आप इन परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हल्दी की माला धारण करें। अगर आपको हल्दी की माला (haldi ki mala dharan karne ke fayde) खुद घर पर बनाना है, तो इसके लिए हल्दी पूरी तरह से पका होना जरूरी है। अगर हल्दी पूरी तरह से पका हुआ नहीं होगा, तो आप का बनाया हुआ माला खराब हो सकता है। एक कचरा के समान हो जाएगा अगर आपका हल्दी पका हुआ सही से नहीं है, तो आप हल्दी को अच्छे से पका लें, उसके बाद आप जिस प्रोसेस से बनाते हैं, उसी प्रोसेस से आगे बनाइए। अगर आप हल्दी के माला को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो, आप इसे पानी से बिल्कुल दूर रखें क्योंकि अगर आप उसे पानी के पास ले जाएंगे तो पानी से भीग जाएगा और खराब भी हो जाएगा तो इसलिए आपको ऐसा नहीं करना हैं, आप हल्दी की माला ले लीजिए उसे आमंत्रित किजिए कुछ मंत्रों के द्वारा और उसे अपने गले में धारण कर ले, पर ध्यान रहे हल्दी की माला पानी में नहीं जाना चाहिए। आप स्नान करते वक्त हल्दी की माला को अपने गले से उतार सकते हैं।
(हल्दी की माला कैसे पहने):- Haldi Ki Mala Kaise Pahne
हल्दी के माला (haldi ki mala pahanne ke fayde) को पहनने के लिए सबसे पहले आपको उसे आमंत्रित करना पड़ेगा। आमंत्रित करने के लिए आप हल्दी के माला पे गंगाजल छिड़क कर उसे शुद्ध कर दे। शुद्ध करने के बाद इस मंत्र का उच्चारण करें “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः” इस मंत्र को आप एक माला जाप कर सकते हैं। इसके बाद यह माला आमंत्रित हो जाएगा, फिर आप इसे अपने गले में धारण कर सकते हैं। हल्दी की माला आपको हर प्रकार के दुविधा से बाहर निकालेगा। हर प्रकार की परेशानी से छुटकारा दिलाएगा अगर आप विद्यार्थी हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हैं। अगर आप हल्दी की माला को आमंत्रित करके पहनते हैं, तो आपको बहुत ही लाभ होगा।
इसे भी पढ़े,:- नीलम स्टोन पहनने की फायदे
अगर आपकी पढ़ाई अच्छी नहीं चल रही हर बार रिजल्ट खराब ही आ रहा है, तो आप हल्दी के माला को आमंत्रित कीजिए और आमंत्रित करके उसे पहन ले, उसके बाद आप पाएंगे कि आप में काफी परिवर्तन होने लगा हैं। आप का रिजल्ट काफी अच्छा आने लगा है। आप की पढ़ाई काफी अच्छे होने लगे है। हल्दी की माला (haldi ki mala ka upyog) का बहुत उपयोग है। बहुत सारे फायदे तो, इन सब का फायदा आप तभी उठा सकते हैं, जब आप हल्दी की माला को आमंत्रित करके पहनेंगे। अगर आप हल्दी की माला को पहनते हैं, और उसे आमंत्रित नहीं करते तो आपको लाभ नहीं मिलेगा इसीलिए आप जब हल्दी के माला को पहने तब उसे आमंत्रित अवश्य ही करें।
(हल्दी का माला कैसे पहने):- Haldi Ki Mala Kaise Pahne
आपको किसी चीज का फायदा तभी होता है, जब उसमें कोई शक्ति हो और उस चीज में शक्ति डालने के लिए कुछ मंत्र पढ़े जाते हैं, तो वही मंत्र आपको भी पढ़ना है। हल्दी के माला को सिद्ध करने के लिए। अगर आप भी इन परेशानियों से जूझ रहे हैं। आप भी एक अच्छे इंसान बनना चाहते हैं। एक अच्छे व्यापारी बनना चाहते हैं। अगर आप भी यह चाहते हैं, कि आपका बिजनेस में प्रॉफिट हो आपका बिजनेस अच्छा चले तो, इसके लिए आपको हल्दी का माला पहनना होगा। वह भी हल्दी के माला को सिद्ध करके आप हल्दी का माला (haldi ki mala ko kaise sidhh kare) सिद्ध खुद भी कर सकते हैं, या किसी बाबा से सिद्ध करवा सकते हैं। पर आप जब भी हल्दी की माला पहने तो सिद्ध की हुए माला को ही पहने। इससे आपको बहुत फायदा होगा।
इसे भी पढ़े :- लहसुनिया रत्न के फायदे
अगर आप माला खुद सिद्ध करना चाहते हैं, तो आप इस प्रकार माला को सिद्ध कर सकते हैं। सबसे पहले आपको हल्दी का असली माला (haldi ki mala ki jankari) खरीद लेना हैं। बाजार में बहुत सारे नकली माला मिलते हैं। पर आपको ऐसा नहीं करना है। आप असली माला का पहचान करें और असली माला ही खरीदें अब असली माला को लाने के बाद उसे गंगाजल से शुद्ध कर ले शुद्ध करने के बाद कुछ इस प्रकार के मंत्र बोलकर उस माला को सिद्ध करें। वह मंत्र है “ॐ बृ बृहस्पतए नमः” और इसे कम से कम आप तुलसी के एक माला मैं जितनी मोती है। उतने बार आप उस मंत्र को बोले अगर आप ऐसा कर लेते हैं, तो वह माला आमंत्रित हो जाता है। उसके बाद फिर आप उस माला को अपने गले में धारण कर सकते हैं। यह थी को पहनने के लिए कुछ तरीके जो मैं आपको बता चुकी हूं।
अभिमंत्रित हल्दी की माला कहां से प्राप्त करें –
मित्रो यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ हल्दी की माला प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ हल्दी माला मात्र – 500₹ में मिल जायेगी जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098