बर्मा मोती क्या है – Barma Moti kya Hai

बर्मा मोती क्या है – Barma Moti kya Hai

 

बर्मा मोती क्या है –

बर्मा मोती एक रत्न है, जो हमारे पड़ोसी मित्र राज्य म्यानमार से निर्यात किया जाता हैl यह अनमोल रत्न समुद्री जीव के द्वारा प्राप्त होता हैl इसकी चादर और मोतियों की तुलना में अधिक मोटी होती हैl बर्मा मोती का रंग श्वेत वर्ण का होता है, बिल्कुल चंद्र के समान उज्जवल इसका रंग होता हैl इसका रंग श्वेत हंस के समान होता हैl इसका रंग गाय के शुद्ध दूध के समान सफेद होता है l बर्मा मोती की कीमत और मोतियों की तुलना में बहुत अधिक होती है क्योंकि और मोतियों के तुलना में इसकी गुणवत्ता सर्वोत्तम होती है lजिसकी वजह से इसकी मांग भी अधिक होती है, और इसके दाम भी अधिक होते हैंl वर्मा मोती एक ऐसा अद्वितीय मोती है, जिसको हर आयु वर्ग के लोग धारण कर सकते हैं, बहुत से लोगों के द्वारा इस वर्मा मोती रत्न के विभिन्न आभूषण धारण किए जाते हैं, जो उन्हें देखने में आकर्षक तो बनाते ही है, इसके साथ-साथ चंद्र देव की कृपा भी उन पर खूब बरसती है।

इसे भी पढ़े:- गोमेद रत्न क्या है?

बर्मा मोती धारण करने से निम्नलिखित लाभ हमें प्राप्त होता है-

1. बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें अपने क्रोध पर नियंत्रण नहीं रहता हैl कभी- कभी उनका क्रोध इतना अधिक बढ़ जाता है कि वह गुस्से में किसी को भी अपशब्द बोल देते हैं, या किसी को नुकसान पहुंचा देते हैंl चाहे वह नुकसान शारीरिक रूप से हो या मानसिक रूप से हो या फिर आर्थिक रूप से भी हो सकता है lकभी-कभी परिस्थिति ऐसी भी बनती है, जब वह लोग क्रोध में खुद को ही नुकसान पहुंचा देते हैं, ऐसे जातक बहुत तुनक मिजाजी वाले होते हैं, किस बात से किस से गुस्सा हो जाए ,क्रोधित हो जाए।

यह कहना बहुत मुश्किल होता है, उनके मन पर उनका नियंत्रण ना होने की वजह से हर वक्त वह गुस्से में रहते हैं, ऐसे में यदि उनके द्वारा बर्मा मोती धारण किया जाए तो धीरे-धीरे कर के उनके व्यवहार में परिवर्तन आने लगेगाl धीरे-धीरे उनके गुस्सैल स्वभाव में परिवर्तन होगा, जिससे उन्हें मानसिक शांति का आभास होगा एवं लोगों से झगड़ने या नुकसान पहुंचाने की जगह उनके संबंध उनसे अच्छे बनेंगे तथा कोई भी कार्य करने से पहले या किसी भी तरह से किसी व्यक्ति से उसके व्यवहार के लिए क्रोधित होने से पूर्व वह अच्छी तरह से सोच विचार करेंगे lतभी जाकर वह किसी प्रकार का प्रतिकूल व्यवहार किसी के समक्ष दिखाएंगे।

इसे भी पढ़े:- फिरोजा रत्न के अदभुत फायदे 

2. इस रत्न को धारण करने से जातक की माता के साथ संबंध और अधिक प्रगाढ़ होते हैं, चंद्र देव की कृपा से जातक को उसकी मां का आशीर्वाद एवं सहयोग आजीवन प्राप्त होता है, जिससे उसके भाग्य के सभी दरवाजे खुल जाते हैं, एवं उसके प्रगति के सारे मार्ग प्रशस्त हो जाते हैंl

3. बर्मा मोती रत्न को जिस भी जातक के द्वारा धारण किया जाता है lउसके मन में असीम शांति एवं चंद्र के समान शीतलता यह रत्न प्रदान करता है lउसके अंदर के विभिन्न प्रकार के विचार जो उसे अंदर ही अंदर खाए जा रहे थे या कभी-कभी ऐसा भी होता है, कि बिना मतलब के कई विचार हमारे दिमाग में आने लगते हैं, जो हमारे भविष्य को लेकर या किसी भी प्रकार के चीज को लेकर हमारे अंदर भय पैदा करते हैं, जिससे हम अपना सुख चैन शांति खो देते हैं, ऐसे में यह रत्न हमें अपने मन पर नियंत्रण स्थापित करने की अद्भुत कला निर्माण करने की क्षमता प्रदान करता है, जिससे हमारा मन पूरी तरह शांत एवं शीतलता के भाव में निरूपित रहता है, तथा बेकार के चीजों पर ध्यान भटकने नहीं देता है।

 

4. जिस भी जातक के द्वारा बर्मा मोती धारण किया जाता है lउस पर माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बरसती रहती है, तथा उसे धन संबंधित कभी भी परेशानी नहीं होती हैl आय के विभिन्न स्रोत बनते हैं lजिससे उसकी आर्थिक स्थिति दिनोंदिन मजबूत होती चली जाती है lधन संचित करने के शुभ योग उसके आर्थिक स्थिति को और अधिक प्रबल बनाते हैंl

5. बहुत से दंपत्ति ऐसे होते हैं, जिनमें वैचारिक मतभेद बहुत अधिक होता है, जिसकी वजह से उनका वैवाहिक जीवन बहुत ही विषम परिस्थितियों से होकर गुजरने लगता है, कभी-कभी तो ऐसी स्थिति बन जाती है, कि दोनों में अलगाव की स्थिति पैदा होने से दोनों बहुत दुखी होते हैं, पर चाह कर भी अपने रिश्ते को बचाने में सक्षम नहीं होते हैं, ऐसे में यदि वर्मा मोती रत्न धारण किया जाए तो उनके वैवाहिक संबंध जिस में खटास आ गई थी तथा जिस की स्थिति दिनोंदिन खराब होती चली जा रही थी lऐसे में यह रत्न उनके रिश्तो को सुधारने में संजोने में बहुत कारगर होता है तथा दोनों के वैचारिक मतभेद को दूर कर दोनों में प्रगाढ़ प्रेम स्थापित करता है, तथा दोनों को एक दूसरे की अच्छी समझ उनके मन में स्थापित करता है, जिससे उनके दांपत्य जीवन में खुशियों का आगमन होता है, एवं उनका दांपत्य जीवन सुख शांति से परिपूर्ण होता है।

 

6. बर्मा मोती धारण करने से एकाग्रता शक्ति में वृद्धि होती है, जिससे यह रत्न पठन-पाठन संबंधित या विद्या अध्ययन संबंधित चीजों में विद्यार्थियों को अपार सफलता दिलाने में सक्षम होता है lयह रत्न उन्हें विविध प्रकार से लाभ पहुंचाता है, तथा विभिन्न प्रकार की प्रति स्पर्धाओं में उन्हें सफलता प्राप्त करने में मदद करता हैl

7. बर्मा मोती धारण करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है, जिसका सही समय पर उपयोग कर लोग अपने करियर में काफी उच्चतम स्तर तक पहुंच सकते हैं, या अपने सही स्मरण शक्ति का उपयोग कर किसी भी क्षेत्र में आप नाम कमा सकते हैंl

8. बर्मा मोती धारण करने से लोगों में निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है, जिससे विषम परिस्थिति में भी उनके द्वारा लिया निर्णय आगे जाकर सही साबित होता हैl यह आपके अंदर आत्मविश्वास को बढ़ाता है, आपकी इच्छा शक्ति को मजबूत बनाता हैl

9. बर्मा मोती रत्न धारण करने से आपके लग्न कुंडली में स्थित चंद्रमा की स्थिति और अधिक मजबूत होती है, तथा चंद्र ग्रह की कृपा आपके जीवन पर और अधिक व्यापक एवं विस्तृत रूप से बरसती हैl जिसकी वजह से आप अपने विभिन्न मनवांछित कार्यों को पूर्ण करने की क्षमता रखते हैं lआपके अंदर एक अद्भुत, अद्वितीय व्यक्तित्व का निर्माण होता है, जिस की ओर हर कोई आकर्षित होता है, तथा इस रत्न को धारण करने से आपका मन शांत रहता है, एवं शांत चित्त एवं दृढ़ संकल्प के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करते हैंl यह रत्न आपके अंदर सकारात्मक उर्जा का संचार को बढ़ा देता है, जिससे आपकी कार्यशैली दिनोंदिन बदलती है, एवं उसमें आप निपुण होते हैंl

यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ

 

Leave a Reply