स्फटिक शिवलिंग का महत्व – Sphatik Shivling Ka Mahatva

स्फटिक शिवलिंग का महत्व – Sphatik Shivling Ka Mahatva

स्फटिक शिवलिंग का महत्व(sphatik

 shivling ka mahatva)

 

 

sphatik shivling ka mahatva, sphatik shivling ka kya mahatva hai, sphatik ka shivling kaisa hota hai, sphatik shivling ke fayde, sphatik shivling ki pahchan, sphatik shivling ke labh, sphatik shivling ki pahchan kaise Karen, sphatik shivling benefits in hindi, स्फटिक शिवलिंग का महत्व, स्फटिक शिवलिंग की पहचान, स्फटिक शिवलिंग के फायदे, स्फटिक शिवलिंग कैसा होता है, स्फटिक शिवलिंग की पहचान कैसे करें, स्फटिक शिवलिंग के लाभ
sphatik shivling ka mahatva

 

 

 

स्फटिक शिवलिंग का महत्व(sphatik shivling ka mahatva) आज हम यह जानेंगे के स्फटिक शिवलिंग का महत्व क्या है? स्फटिक शिवलिंग के महत्व क्या है यह जानकर इसके क्या क्या फायदे हैं? यह भी हम जान सकते हैं स्फटिक शिवलिंग बहुत ही लाभकारी है, इसका महत्व जिस व्यक्ति को भी पता होता है, वह इसका सही से उपयोग करते हैं, जिससे कि उनको काफी लाभ मिलता है, स्फटिक शिवलिंग का महत्व जाने का मतलब ही यही होता है, कि उस चीज के बारे में हमें अच्छे से जानकारी मिले स्फटिक शिवलिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें:- लाल हकीक माला के फायदे

अक्सर हम यह गलती कर देते हैं, कि उसके महत्व के बारे में तो नहीं जानते हैं, लेकिन उसे हम खरीद लेते हैं, उसका क्या फायदा है, क्या नुकसान हैं, उस से क्या होगा उसका उपयोग हम कैसे कर सकते हैं, इन सब के बारे में हमें पता नहीं होता हैं। फिर भी हम शिवलिंग (sphatik shivling ke chamatkari upay) को ले लेते हैं, तो मैं आप लोगों से यह कहना चाहूंगी कि जब भी स्फटिक शिवलिंग को जब भी ले तो उसके महत्व के बारे में पहले पता कर ले कि वह क्या है, कैसा है, उसका फायदा किन-किन चीजों में करता है, वह कितना महत्वपूर्ण है, हमारे लिए हमारे किन किन परेशानियों का समाधान कर सकता है।

स्फटिक शिवलिंग का महत्व(sphatik shivling ka mahatva)

हम स्फटिक शिवलिंग की महत्वता का ज्ञान कैसे प्राप्त कर सकते हैं, और इस स्फटिक शिवलिंग की शक्तियों का जान हमें कैसे होगा क्योंकि हम तो यह जानते हैं, कि स्फटिक शिवलिंग शक्तिशाली होता है, तो आपको बता दें, कि इसके लिए स्फटिक शिवलिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है, खासकर यह व्यक्तियों के जीवन में तो बहुत ही परिवर्तन लाता है। इस स्फटिक शिवलिंग (sphatik shivling ke chamatkar) से व्यक्ति अपने जीवन में बहुत ज्यादा तरक्की करता है, उसके जीवन दुखों का कोई अंश तक नहीं बच पाता है। इतनी शक्ति होती है, की वह आपके सभी दुखों का निवारण कर देता है।

इसे भी पढ़ें:- जमुनिया रत्न कब पहने जानिए

अगर आप लोगों को भी शिवलिंग का फायदा लेना तो उससे पहले आप शिवलिंग के बारे में अच्छी जानकारी और पूरी की पूरी जानकारी प्राप्त करें तभी आपको स्फटिक शिवलिंग का सही फायदा मिलेगा स्फटिक शिवलिंग (sphatik shivling ke fayde) व्यापारी के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है, और उतना ही लाभदायक है, जितना कि एक बिजनेसमैन के लिए है, तो इसीलिए एस्पेक्टिंग शिवलिंग की महत्व के बारे में आपको जानना चाहिए और आपको उसका फायदा लेना चाहिए।

स्फटिक शिवलिंग का महत्व(sphatik shivling ka mahatva)

उत्तर:- अगर आप स्फटिक शिवलिंग(sphatik shivling) को अपने घर में रखते हैं, और स्फटिक शिवलिंग का पूजा करते है, तो इसका विशेष महत्व है। अगर आप ऐसा करते हैं, तो ऐसा करने से आपके घर हर प्रकार की खुशियां, सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति आएगी आपको किसी चीज की कमी नहीं होगी। स्फटिक शिवलिंग (sphatik shivling ke labh) आपके घर में होने से आपके घर की सारी नकारात्मक शक्तियां बाहर चली जाती है, और सारी सकारात्मक शक्तियां आपके घर में प्रवेश कर जाती हैं। यह स्फटिक शिवलिंग की महत्वता है।

कि स्फटिक शिवलिंग जहां भी रहता वहां के लोगों को सुख समृद्धि हर प्रकार की खुशियां देता हैं, हर दुखों का निवारण करता है। यही इसकी सबसे बड़ी गुणवत्ता है। स्फटिक शिवलिंग की अपने घर में स्थापित करने से आपके घर के अंदर हर एक कोना में सकारात्मक शक्तियां फैल जाती है, जो कि यह सब एक स्फटिक शिवलिंग (sphatik shivling ki jankari) से निकलता है, और आपके घर के कोने में फैली होती है, जिससे कि आपका विचार भी सकारात्मक हो जाता है।

इसे भी पढ़ें:- दक्षिणाvarti शंख के फायदे

और आपको हर तरफ सकारात्मक ही दिखाई देता है मतलब आपको अच्छा ही अच्छा दिखाई देता है, और जिधर भी आप जाते हैं, उधर हर कोई खुश ही दिखाई देता है, पहले आप बहुत दुखी रहते थे लेकिन आप देखेंगे तो या पाएंगे कि जब से आप अधिक शिवलिंग को अपने घर में लाए उसके बाद से आपके घर का नजारा ही बदल गया हैं, आपके घर में काफी खुशियां आने लगी दुखों का तो अंत ही हो गया और आपका जीवन काफी सुखमय हो जाएगा।

यह स्फटिक शिवलिंग (sphatik shivling price) की खास बात यह है, कि अगर कोई बीमार व्यक्ति इस शिवलिंग की पूजा करता है, या सिर्फ दर्शन ही करता है, तो उसके हर बीमारी ठीक हो जाती है, उसके हर एक दुखों का अंत हो जाता है, वह बीमार नहीं पड़ता है, बस एक बात की ध्यान रखनी होती है, कि उस शिवलिंग की पूजा करते हैं, तो पूरे मन से और ध्यान से करें क्योंकि मन से कोई भी चीज किया गया हो तो वह अवश्य ही पूरा होता है, तो इसीलिए आप जो भी करें पूरे मन से करें आप अगर स्फटिक शिवलिंग का दर्शन मात्र ही करते हैं, तो पूरे मन से ही दर्शन कीजिए उसके बाद आपके हर एक दुख दूर हो जाएंगे और आपको बहुत ही सुकून मिलेगा एक अलग सी खुशी मिलेगी।

स्फटिक शिवलिंग का महत्व(sphatik shivling ka mahatva)

इसे भी पढ़ें:- लाल हकीक माला के फायदे

उत्तर:- स्फटिक शिवलिंग (sphatik shivling kya hai) का बहुत ही अधिक महत्व है शिवलिंग की पूजा मात्र करने से ही काफी खुशियों का अधिकार आपको मिल सकता है। अगर आप एक विद्यार्थी और आपकी पढ़ाई सही से नहीं हो पाती है, या आपका मानसिक संतुलन खराब है, या आप की स्मरण शक्ति कमजोर है, जिसके वजह से आप सही से पढ़ाई नहीं कर पाते आप पढ़ाई में अपने आप को कमजोर महसूस करते हैं। आपका पढ़ाई को लेकर आपके घर वाले परेशान रहते हैं। बहुत कुछ करने पर भी कुछ नहीं हो रहा याद करने पर याद नहीं होता हैं, कुछ समझने की कोशिश की जाए तो समझ में नहीं आता है।

तो आप स्फटिक शिवलिंग का महत्व अवश्य ही जाने स्फटिक शिवलिंग इतना महत्वपूर्ण है, कि, आपके जीवन में और इन सब परेशानियों से छुटकारा दिलाने में अधिक महत्वपूर्ण है, तो अगर आप इन सभी परेशानियों से काफी चिंतित रहते हैं, तो आप स्फटिक शिवलिंग (sphatik shivling kya hota hai) की पूजा करें इससे आपकी हर एक परेशानी खत्म हो जाएगी और आपको पढ़ने में काफी मन लगेगा आपकी मानसिक संतुलन जो खराब थी वह ठीक हो जाएगी।

आपकी स्मरण शक्ति जो कमज़ोर थी वह भी मजबूत हो जाएगा और आप पढ़ाई में काफी अच्छे हो जाओगे जिससे कि आपका बहुत ही अच्छा नंबर आएगा और आप बहुत खुश रहोगे जिंदगी में। अगर आपको जिंदगी में खुश रहना हैं, और हर एक मुकाम हासिल करना है, तो आपको स्फटिक शिवलिंग (sphatik shivling ki puja) की पूजा करनी पड़ेगी और शिवलिंग की महत्वता के बारे में थोड़ा बहुत जानना पड़ेगा। अगर आप ऐसा कर लेते हैं, तो आपके जीवन की हर एक दुविधा है, हर एक परेशानी खत्म हो जाएगी

और आपके मन में हर वक्त सकारात्मक बातें आएगी और आपको हर एक चीज अच्छे से याद होगा हर एक चीज अच्छे से समझ में आएगा। फिर आपकी यह शिकायत कभी नहीं होगी कि हम जो पढ़ें वह भूल गए हमें कुछ समझ में नहीं आता है, ऐसा कुछ भी नहीं आप बोलेंगे आप फिर बोलेंगे कि मैं जो भी पड़ता या पढ़ती मुझे याद हर कुछ रहता है, मैं हर एक विषय को बहुत ही अच्छे से और विस्तार से समझ पाती हूं।

अभिमंत्रित स्फटिक शिवलिंग कहां से प्राप्त करें –

मित्रों यदि आप अभिमंत्रित किया स्फटिक शिवलिंग प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित मात्र -25 रु पर ग्राम मिल जाएगा, लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जाएगा साथ ही साथ मुफ्त में अभिमंत्रित भी करके दिया जाएगा – Call and Whatsapp -7567233021, 9313241098

 

Leave a Reply