जमुनिया रत्न के फायदे – jamunia stone
benefits in hindi
जमुनिया रत्न के फायदे (jamunia stone benefits in hindi) – को कटेला कहते हैं, और अंग्रेजी भाषा में एमेथिस्ट स्टोन भी कहा जाता है इसके जमुनिया रंग होने के कारण हे, जमुनिया स्टोन को जमुनिया कहा जाता है, आज हम बात करने वाले हैं जमुनिया के कुछ खास बातें और साथ ही साथ इसके लाभ के बारे में बात करते हैं, की जमुनिया रत्न कितना लाभकारी है। हमारे जीवन के लिए और औरों के जीवन के लिए कितना लाभकारी है साथ ही साथ यह भी बात करने वाले हैं, कि जमुनिया रत्न किन किन रोगों से छुटकारा दिलाती है।
इन सभी बातों को जानने के साथ – साथ यह भी जानेंगे कि जमुनिया हमें किन मुसीबतों का निवारण करने में मदद कर सकता है। सबसे पहले यह जानते हैं कि जमुनिया क्या है? आपको हम यह बता दें कि पहले जमुनिया (jamunia stone ke fayde) बहुत ही अधिक बेशकीमती रत्न हुआ करता था लेकिन जमुनिया रखने की प्रचुरता में उपलब्ध होने के कारण इसे सेमी प्रेशियस स्टोन में रखा गया है। आपकी जानकारी के लिए मैं आपको यह बता दूं कि यह बेहद ही सुंदर और प्रभावशाली रखना इस रत्न को ज्योतिष्य लाभ के अलावा ज्वेलरी बनाने में भी इस स्टोन का इस्तेमाल किया जाता है।
इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
बहुत ही शुभ माना जाता है। जमुनिया रत्न (jamuniya ratna kis kaam aata hai) बहुत ही अधिक शक्तिशाली होती है। इस जमुनिया रत्न को धारण करने से आपके हर बीमारियों का इलाज हो जाता है। आपके हर मुसीबतों का समाधान हो जाता है। आपकी हर मुसीबतों को और आपके हर बीमारियों को ठीक करने में जमुनिया रत्न को बहुत ही अच्छा और शुभ माना जाता है। कहा जाता है, कि अगर कोई बीमार व्यक्ति इस जमुनिया रत्न (amethyst stone ke fayde) का इस्तेमाल कर ले तो उसकी बीमारी बहुत ही जल्द ठीक हो जाता है अगर कोई व्यक्ति दुखों से गिरा है, तो वह भी इस जमुनिया रत्न का इस्तेमाल करके अपने दुखों से छुटकारा पा सकता है इन सभी के लिए जमुनिया बहुत ही खास माना जाता है।
जमुनिया रत्न के फायदे – jamunia stone benefits in hindi
यदि मनुष्य के जीवन में तो मुसीबत और मुश्किल वक्त तो आता ही है, और हर मनुष्य अपना मुसीबत से और मुश्किल वक्त से लड़ता है, और जीतता भी है, तभी तो हमारे पृथ्वी पर बहुत ही कम मुसीबत है, लेकिन हमारी पृथ्वी पर कुछ ऐसे लोग हैं, जो मुसीबत को देखते हैं, तो वह उस मुसीबत से भागना चाहते हैं। पर उन्हें यह नहीं पता कि हम अगर इन मुसीबत से लड़ेंगे तभी तो आगे बढ़ पाएंगे हमारी जिंदगी एक टीम की तरह जब तक हम अपना एक स्टेप पुराना कर ले तब तक हम दूसरे स्टेट पर नहीं जा सकते और और कई लोग अपने इन मुसीबतों से लड़ते हैं। पर वह बीच में ही हार मान जाते हैं जिसके कारण उन्हें उस मुसीबत में सफलता नहीं मिल पाता है।
वाह अगर इस मुसीबतों का सामना करे तो हो सकता है, कि अगला स्टेप में वह जीत जाए पर वे लोग जीतने की कोशिश नहीं करते बहुत ही जल्द हार मान जाते हैं। अगर आप भी ऐसे हैं, और आपके पास अभी बहुत मुसीबत और बहुत कठिनाइयां है, तो आपको जमुनिया रत्न (amethyst stone ke fayde) आपकी मुश्किल परिस्थितियों से और आप की कठिनाइयों से लड़ने के लिए एक अद्भुत शक्ति, हिम्मत और आत्मविश्वास प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?
इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?
जिससे कि आप अपने उन परिस्थितियों से लड़ सके और उसमें विजई हो सके। अगर कोई व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं लेता है, और वह अपने जिम्मेदारियों से पीछे भागता है, तो उस व्यक्ति को जमुनिया रत्न (jamuniya ratna dharan karne ke fayde) पहनना चाहिए इससे उस व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हो जाता है, और वह अपनी जिम्मेदारी खुद लेना शुरू कर देता है। अक्सर हम यह देखते हैं, कि कई लोग अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं। वह अपना जिम्मेदारी लेना नहीं चाहते हैं, पर वह यह भूल जाते हैं, कि इंसान की जिंदगी में जिम्मेदारियां होती है, और उनकी जो जिम्मेदारी है,, उन्हें उठाने ही पड़ती है ।
अगर वह शुरू से ही अपनी जिम्मेदारियों को समझ ले जान ले और जिम्मेदारियों को संभालना सीख ले तो आगे चलकर उन्हें कोई भी काम में मुसीबत नहीं आएगी अगर हम अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाना सीख लेते हैं, तो हम उन परिस्थितियों से लड़ना भी सीख लेते हैं, क्योंकि जिम्मेदारी हमें बहुत कुछ सिखा जाती है। कैसे हमें किस परिस्थिति से लड़ना है, और कैसे हमें अपने मुश्किलों का सामना करना है।
इन सभी बातों को हमें सिर्फ जिम्मेदारी सिखा सकती है, अगर आप अपनी जिम्मेदारी को लेना चाहते हैं, और निभा नहीं पाते अपनी जिम्मेदारी को तो आप जमुनिया रत्न (amethyst benefits in hindi) पहन ले इससे आपको आपकी जिम्मेदारी समझने में और अपनी जिम्मेदारी पूरा करने में आपको काफी लाभ मिलता है, और उस व्यक्ति की सोचने समझने की शक्ति अधिक बढ़ जाती है, और फिर वह व्यक्ति अपने जीवन की हर एक जिसका खुद चयन कर सके। उसे उसकी जिंदगी में क्या चाहिए वह उस व्यक्ति को पता चल जाता है, और फिर वह व्यक्ति अपना डिसीजन खुद लेना शुरू कर देता है, ना कि दूसरों पर निर्भर रहता है।
इसे भी पढ़ें :- ओपल रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ?
इसे भी पढ़ें – मच्छ मणि क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ?
जमुनिया पत्थर के फायदे – jamuniya ratan ke fayde
यदि जमुनिया (jamuniya ratna ke labh) का लाभ उस व्यक्ति को अपनी बुरी आदतों को छुड़ाने में मदद करता है। हम अक्सर यह देखते हैं, कि कई लोगों को शराब की बुरी आदत लग जाती है। कई लोगों को सिगरेट की बुरी आदत लग जाती है, जो कि अगर इस आदत को कोई भी व्यक्ति अपना ले तो उस व्यक्ति से इस आदत को छुड़ा पाना बहुत ही मुश्किल होता है, जिससे कि यह व्यक्ति इन चीजों को इतना अधिक सेवन करने लग जाता है ।
जिससे कि उसका स्वास्थ्य खराब हो जाता है कभी-कभी तो यह बुरी आदत उसके जीवन को भी ले लेता है। उस व्यक्ति का जीवन इस शराब और नशे का शिकार हो जाता है, तो इन सभी चीजों से छुटकारा पाने के लिए आप जमुनिया रत्न (amethyst crystal benefits in hindi) को पहन सकते हैं, या उसका इस्तेमाल आप किसी भी चीज में कर सकते इससे आपको आपकी इन बुरी आदतों से छुटकारा पाने में काफी लाभ होगा और आप बहुत ही जल्द यह देख पाएंगे कि आपने जो बुरी आदतें थी वह काफी खत्म हो गई और आप में अच्छी आदतें आना शुरू हो जाता है।
फिर आप अपने जीवन में इन बुरी आदतों को दोहराना भी नहीं चाहते हैं, फिर आप एक अच्छे इंसान बन जाते हैं। आपके इन सारी बुरी आदतों से छुटकारा पा लेते हैं, और फिर आप काफी खुश दिखने लगते हैं, और वाकई में आप बहुत खुश रहते हैं। आपके चेहरे पर उस वक्त बनावट की खुशी नहीं रहती है, वह हकीकत की खुशी रहती है।
अभिमंत्रित जमुनिया रत्न कहां से प्राप्त करें -katela stone benefits in hindi
मित्रों यदि आप भी अभिमंत्रित जमुनिया रत्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित जमुनिया रत्न प्राप्त कर सकते हैं जो हमारे यहां दो क्वालिटी में उपलब्ध है 150₹ रत्ती और 150₹ रत्ती, लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जाएगा – Call and WhatsApp – 7567233021, 9313241098