स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे – sphatik ki mala ke fayde

 

स्फटिक की माला के फायदे – sphatik ki

 mala ke fayde

1. स्फटिक की स्टोन (sphatik mala dharan karne ke fayde) में व्याप्त ऊर्जाए शुक्र ग्रह की अशुभता को दूर करते हैं, तथा शुक्र ग्रह को स्फटिक स्टोन बल प्रदान करता है, जिससे जातक को अनेक लाभ प्राप्त होते हैं। शुक्र ग्रह खूबसूरती का प्रतिनिधित्व करने वाला होता है, यही कारण है, कि जिस भी व्यक्ति के द्वारा स्फटिक स्टोन की माला धारण की जाती है उसके सौंदर्य में स्फटिक रत्न वृद्धि करता है, तथा उसकी कांति बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक आभा युक्त होती है|

2. स्फटिक की माला (sphatik mala pahnane ke fayde) धारण करने से किसी भी जातक के रचनात्मक एवं कलात्मक गुणों में और अधिक निखार आता है|

3. स्फटिक की माला (sphatik ki mala benefits in hindi) आध्यात्मिक गुणों से परिपूर्ण होता है यही कारण है, कि स्फटिक रत्न का उपयोग विभिन्न प्रकार की सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए भी किया जाता हैै। शुक्र से संबंधित स्फटिक रत्न स्त्री तत्व की प्रधानता लिए हुए होता है, यही कारण है, कि जितनी भी देवीया है। उन सभी के मंत्रों का जप के लिए स्फटिक की माला सबसे उपयुक्त माना जाता है| माता लक्ष्मी के मंत्रों का जप यदि प्रतिदिन इससे किया जाता है, तो जातक के जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के सांसारिक सुख की कमी नहीं रहती है। इसके साथ साथ उसके जीवन में भौतिक वस्तुओं की भी कभी कमी नहीं होती है|

स्फटिक की माला के फायदे, स्फटिक की माला के फायदे हैं, स्फटिक की माला पहनने के फायदे, स्फटिक माला के फायदे, स्फटिक माला के गुण, स्फटिक माला के लाभ, स्फटिक की माला के उपाय, स्फटिक की माला के लाभ, sphatik ki mala ke fayde, sphatik ki mala ke labh, sphatik ki mala benefits in hindi, sphatik mala benefits in hindi, sphatik mala ke labh, sphatik ki mala pahnane ke fayde, rose quartz mala benefits in hindi
स्फटिक की माला के फायदे

 

जातक सांसारिक सुखों का भरपूर आनंद उठाता है, मां लक्ष्मी का स्वरूप लिए स्फटिक माला का उपयोग जिस जातक के द्वारा किया जाता है उसके जीवन से दुख दरिद्रता का पूरी तरह से नाश होता है। इसके साथ ही स्फटिक की माला (sphatik mala ke fayde) जातक के जीवन में कभी भी कर्ज जैसी स्थिति उत्पन्न होने नहीं देता है, रूपए पैसे संबंधित चीजों में जातक किसी से भी कम नहीं रहता है। अनेक प्रकार के साधन बनते हैं, जिससे जातक की आर्थिक स्थिति हमेशा उत्कृष्ट रहती है इसके साथ ही भाग्य को भी मजबूत बनाता है|

4. स्फटिक (sphatik mala ke labh) इतना उत्कृष्ट होता है, कि इससे शिवलिंग तक निर्माण किया जाता है, तथा उस शिवलिंग को यदि घर में प्रतिष्ठित करवाया जाए तो उस घर से दुख दरिद्रता हमेशा के लिए दूर हो जाती है। इसके साथ ही स्वयं महादेव का आशीर्वाद उस घर पर बना रहता है, जिसकी वजह से कभी भी उसके घर में कलेश, झगड़ा आदि नहीं होता है, स्फटिक स्टोन शांति वातावरण प्रदान करता है|

स्फटिक की माला के फायदे, स्फटिक की माला के फायदे हैं, स्फटिक की माला पहनने के फायदे, स्फटिक माला के फायदे, स्फटिक माला के गुण, स्फटिक माला के लाभ, स्फटिक की माला के उपाय, स्फटिक की माला के लाभ, sphatik ki mala ke fayde, sphatik ki mala ke labh, sphatik ki mala benefits in hindi, sphatik mala benefits in hindi, sphatik mala ke labh, sphatik ki mala pahnane ke fayde, rose quartz mala benefits in hindi
स्फटिक की माला के फायदे

 

5. जिन दंपतियों के बीच पारस्परिक सहयोग की कमी रहती है, तथा दोनों एक दूसरे के विपरीत चलते हैं घर में हर वक्त लड़ाई – झगड़े कलह का माहौल रहता है, ऐसे में उन दंपतियों के द्वारा स्फटिक की माला (sphatik ki mala ke fayde) धारण करना बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो सकता है। इसके साथ ही यदि स्फटिक माला को भगवान शंकर के मंत्रों से अभिमंत्रित कर शयन कक्ष में रखा जाए तो उनके बीच होने वाले विवाद में कमी आती है, स्फटिक रत्न किसी भी प्रकार के होने वाले वैचारिक मतभेद को दूर करता है तथा शांत वातावरण का निर्माण करता हैै, स्फटिक की माला (sphatik mala benefits in hindi) धारण करने से जातक को स्वस्थ लाभ भी अप्रतिम रूप से प्राप्त होता है|

6. इसके उपचारात्मक गुणों की वजह से प्राचीन काल से ही इसके भस्म का उपयोग ज्वर ,पित्त विकार ,निर्बलता तथा रक्त संबंधित बीमारियों की चिकित्सा में प्रयोग में लाया जाता रहा है|

7. पठन-पाठन से संबंधित के रहने वाले जातकों के लिए इस अद्वितीयस्फटिक की माला (sphatik mala benefits in hindi) अवश्य धारण करना चाहिए इससे उनका दिमाग पूरी तरह से शांत रहता है तथा किसी भी प्रकार के व्यभिचार एक विचार उनके दिमाग पर हावी नहीं होने देते हैं, तथा उन्हें उनके मार्ग से भटक ने भी स्फटिक रत्न नहीं देता है। विद्या अध्ययन में आने वाली समस्याएं जैसे एकाग्रता एवं स्मृति इन दोनों में यह दिव्य रूप से सकारात्मक बदलाव लेकर आता है

एकाग्रता शक्ति तथा एकाग्र चित्त विद्या अध्ययन में बहुत अधिक रुचि उत्पन्न करता है। यह उन्हें प्रेरणात्मक स्रोत प्रदान करता है, जिस से प्रेरित होकर जातक अपने पठन-पाठन संबंधित चीजों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें एवं उन्हें दिव्य स्मृति प्रदान करता है, जिसका प्रयोग कर जातक विभिन्न प्रकार के प्रति स्पर्धाओं एवं परीक्षा में सफलता की नई कुंजी को प्राप्त कर सकें|

स्फटिक की माला के फायदे, स्फटिक की माला के फायदे हैं, स्फटिक की माला पहनने के फायदे, स्फटिक माला के फायदे, स्फटिक माला के गुण, स्फटिक माला के लाभ, स्फटिक की माला के उपाय, स्फटिक की माला के लाभ, sphatik ki mala ke fayde, sphatik ki mala ke labh, sphatik ki mala benefits in hindi, sphatik mala benefits in hindi, sphatik mala ke labh, sphatik ki mala pahnane ke fayde, rose quartz mala benefits in hindi
स्फटिक की माला के फायदे

 

8. लोगों के विचार या नकारात्मक लोगों के द्वारा पहुंचाने जाने वाली किसी भी तरह के नुकसान को स्फटिक रत्न (sphatik mala ka upyog) पूरी तरह से विफल कर देता हैl आजकल के प्रति स्पर्धा के युग में हर कोई एक दूसरे से आगे निकलना चाहता है, ऐसी स्थिति में लोगों के द्वारा दूसरे का सुख देखकर अधिक दुखी है। बजाय अपने दुख से ऐसे में जो लोग सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं।

उनके प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष दुश्मनों की संख्या दिनों दिन बढ़ती चली जाती है। कभी-कभी लोगों के मन में इतने अधिक ईर्ष्या व्याप्त हो जाती है, कि सफलता पाने वाले जातकों को अनेक प्रकार से हानि पहुंचाने की चेष्टा करते हैं। तंत्र -मंत्र से लेकर टोना- टोटका तक नजर दोस नजरबंद हर तरह की चीज का प्रयोग करते हैं|

कई बार ऐसे दुष्ट लोग अपनी खराब कूट नीतियों में सफल भी हो जाते हैं किंतु जो लोग किसी भी प्रकार से खुद को सुरक्षित किए हुए रहते हैं, उन पर यह सब चीजें उतना अधिक प्रभाव नहीं दिखा पाती है, और यदि स्फटिक की माला (sphatik mala pahnane ke fayde) धारण कर लिया जाए तो स्फटिक रत्न चारों ओर से सुरक्षा प्रदान करता है, जिसकी वजह से प्रत्यक्ष शत्रु हो या अप्रत्यक्ष शत्रु जातक का कभी भी विनाश नहीं कर पाते हैं, जातक को कभी भी छती नहीं पहुंचा पाते हैं|

9. इसके उपचारात्मक गुण मानसिक विकारों को भी दूर करने में सक्षम होते हैं, ऐसे जातक जो बहुत अधिक संवेदनशील होते हैं, तथा दूसरे के प्रभाव में आकर अपनी विशिष्टता को खो देते हैं। अपने अच्छे गुणों को खो देते हैं, ऐसे जातकों को स्फटिक की माला अवश्य धारण करना चाहिए जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, तथा दूसरे के गलत प्रभाव में आकर कभी भी वह निर्णय नहीं लेते हैं स्फटिक की माला (sphatik ki mala ke fayde) जातकों को भावनात्मक रूप से भी बहुत अधिक मजबूत बनाता है।

अभिमंत्रित स्फटिक की माला कहां से प्राप्त करें –

मित्रों यदि आप चाहें तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित स्फटिक की माला प्राप्त कर सकते हैं जो हमारे यहां दो क्वालिटी में उपलध है, 600₹ रुपए और 1100₹, लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड के साथ हमारे पंडित जी द्वारा मुफ्त में अभिमंत्रित भी करके दिया जाएगा – Call and Whatsapp – 7567233021

 

Leave a Reply