कमलगट्टे की माला के फायदे – kamal gatte ki mala ke fayde

कमलगट्टे की माला के फायदे – kamal gatte ki mala ke fayde

 

कमलगट्टे की माला के फायदे – kamal gatte

 ki mala ke fayde

कमलगट्टे की माला के लाभ (kamal gatte ki mala ke labh) – सनातन संस्कृति में विभिन्न देवताओं के लिए तथा देवियों के लिए अलग-अलग प्रकार की प्राकृतिक चीजों को निरूपित किया जाता है जैसे – माता दुर्गा शेर की सवारी करती है। भगवान भोलेनाथ नाग को अपने शरीर से अलंकृत कर रखते हैं भगवान विष्णु सुदर्शन चक्र के साथ – साथ वैजयंती माला को अपने गले में सुशोभित रखते हैं उसी प्रकार माता लक्ष्मी, मां पदमा कमल के पुष्पों पर विराजमान होती है ।

इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान

 

इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, व्यापार में वृद्धि एवं सभी परेशानियों से छुटकारा हेतु धारण करें पीताम्बरी नीलम 

यही कारण है, कि माता लक्ष्मी से संबंधित जितने भी उपाय किए जाते हैं, उनमें कमल पुष्प के विभिन्न चीजों का प्रयोग किया जाता है। कमलगट्टा (kamal gatte ki mala kaisi hoti hai) जिसे कमल का बीज भी कहा जाता है। इसका उपयोग माता की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए की जाती है, वैसे तो धन रिश्तो के आगे कुछ भी मायने नहीं रखता है।

 

कमलगट्टे की माला के लाभ, कमलगट्टे की माला के फायदे, कमलगट्टे की माला का मंत्र, कमलगट्टे की माला की पहचान, कमलगट्टे की माला कहां मिलती है, कमलगट्टे की माला का उपयोग, कमलगट्टे की माला का प्रयोग, kamalgatte ki mala ke labh, kamalgatte ki mala ke fayde, kamal gatte ki mala pahnane ke fayde, kamal gatte ki mala ke labh, kamalgatte ki mala kaisi hoti hai
कमलगट्टे की माला के फायदे

 

 

कमल गट्टे की माला के फायदे – kamal gatte ki mala ke fayde

किंतु धन के बिना भी जीवन पूर्ण नहीं माना जा सकता है l

जो लोग वैराग्य को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए भले ही सांसारिक मोह माया सांसारिक सुख तुच्छ भले ही वह उनके लिए निरस हो किंतु जो लोग बाकी की श्रेणियों में आते हैं। उनके लिए धन बहुत अधिक महत्व रखता है। किसी की आर्थिक प्रतिष्ठा के कारक को प्रदर्शित करता है। किसी व्यक्ति का वर्चस्व उसके धन से ही आता जाता है, यही कारण है, कि लोग धन कमाने के लिए या धन को विभिन्न स्रोतों से अर्जित करने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं l

अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के दम पर लोग धन को अर्जन करते हैं भले ही यह बात तय है कि उनकी मृत्यु के पश्चात यह सब चीजें निरर्थक हो जाएंगेका किंतु फिर भी जब तक प्राण तत्व की प्रधानता उनके शरीर में बनी रहेगी तब तक सांसारिक सुखों के भोग के लिए उनका मन में भटकाव उत्पन्न होते रहेगा कमल गट्टा धन को संग्रह करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है ।

आज किसी भी वर्ग के लोग हो चाहे वह अमीर हो या गरीब हो चाहे किसी के पास कितना भी धन – दौलत हो किंतु उसकी एक इच्छा होती है, कि उसके पास अथाह कंचन का भंडार हो किंतु हर किसी की यह इच्छा पूर्ण नहीं हो पाती हैl कभी-कभी लोगों को कठिन आर्थिक समस्याओं से गुजरना पड़ता है।

ग्रहों की चाल से कोई भी व्यक्ति विशेष नहीं बच सकता है, इसलिए अब जब ग्रहों की चाल प्रतिकूल स्थिति में बदलती है, तब उन्हें अनेक प्रकार की आर्थिक समस्याओं से गुजरना पड़ता है। वित्त विधेयक संबंधित चीजों की संरचना पूर्ण रूप से ध्वस्त हो जाती है, ऐसे में जातक दुख, दरिद्रता से ग्रसित हो जाता है, उसके पास धन के साधन समाप्त होने लगते हैं।

कमलगट्टे की माला के लाभ, कमलगट्टे की माला के फायदे, कमलगट्टे की माला का मंत्र, कमलगट्टे की माला की पहचान, कमलगट्टे की माला कहां मिलती है, कमलगट्टे की माला का उपयोग, कमलगट्टे की माला का प्रयोग, kamalgatte ki mala ke labh, kamalgatte ki mala ke fayde, kamal gatte ki mala pahnane ke fayde, kamal gatte ki mala ke labh, kamalgatte ki mala kaisi hoti hai
कमलगट्टे की माला के लाभ

 

इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे

 

इसे भी पढ़ें – काले जादू से रक्षा, सभी मनोकामना पूर्ति हेतु एवं जीवन में शांति हेतु धारण करें मूंगा रत्न

विभिन्न प्रकार की सांसारिक एवं भौतिक वस्तुओं की कमी होने लगती है, जिससे व्यक्ति बहुत अधिक व्याघ्र स्थिति में रहने लगता है। कई बार परिस्थितियां इतनी जटिल हो जाती है, कि उन्हें समझ ही नहीं आता कि ऐसी परिस्थिति से कैसे निकले जिसके कारण व्यक्ति विशेष मानसिक अवसाद जैसी स्थिति से गुजरने लगता है।

ऐसे में उसके द्वारा विभिन्न प्रकार की ज्योतिषीय तथा तांत्रिक उपाय किए जाते हैं, जिससे धन के स्त्रोत का आगमन सदा बना रहे तथा वित्त विषयक संबंधित चीजों का चक्रण किसी भी अवस्था में निम्न स्तर में ना जाए हालांकि कई ऐसे ज्योतिषी उपाय है, जिनको अपनाकर लोग अपनी वर्तमान परिस्थिति में बदलाव ला सकते हैं। अपने प्रारब्ध को बदलने की क्षमता रख सकते हैं। अपने जीवन को सही दिशा एवं दशा प्रदान कर सकते हैं।

बस उन्हें जरूरत है, तो एक उपयुक्त उपाय की जिससे धन की प्रणाली सुदृढ़ हो एवं उनकी स्थिति में अद्वितीय कायाकल्प हो सके आज हम इस लेख के माध्यम से आपको कमलगट्टे (kamal gatte ki mala ke upay) के द्वारा किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रयोग से प्राप्त होने वाले फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपने जीवन में उत्कृष्टता को अधिक प्रभावित रूप से प्राप्त कर सकते हैं, एवं दुख दरिद्रता कर्ज जैसी स्थिति से अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।

धन प्राप्त करना इतना आसान कार्य नहीं है, किसी किसी के अच्छे प्रारब्ध होते हैं, जिसके कारण वह चांदी के चम्मच के साथ जन्म लेता है, किंतु कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनका जीवन सदा अभाव में गुजरता है। कुछ लोगों के जीवन में धन की कमी लगातार परेशानी का कारण बनती चली जाती है। उनके द्वारा उपयुक्त पुरुषार्थ करने के बाद भी, उपयुक्त सार्थक कार्य करने के बाद भी, लगातार अथक प्रयास करने के बाद भी उन्हें वह उत्कृष्टता प्राप्त नहीं हो पाती है।

जिसकी मन में अभिलाषा लिए हुए वे लोग निरंतर अपने कार्य में लगे रहते हैं, ऐसे में कभी-कभी लोग मानसिक तौर पर विचलित हो जाते हैं, तथा अपने प्रयास को रोक देते हैं। ऐसी स्थिति से गुजरने वाले लोगों के लिए कमलगट्टा (kamal gatte ki mala dharan karne ke fayde) उन्हें धन प्राप्ति में कई प्रकार से लाभ प्रदान कर सकता है। माता लक्ष्मी की सबसे प्रिय वस्तुओं में से एक कमलगट्टा को माना जाता है, यदि आप आवश्यकता से अधिक धन के व्यय को लेकर मन में काफी अधिक चिंतित है ।

इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?

 

इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न

धन संबंधित चीजों में स्थायित्व का बोध प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। धन का निर्गमन बहुत अधिक हो रहा है, किंतु आगमन के स्रोत घटते चले जा रहे हैं, तो ऐसी परिस्थिति में आपको कमलगट्टा को लेकर माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप प्रतिदिन करना चाहिए।

शुक्ल पक्ष के शुक्रवार से आप इस क्रिया को दोहरा सकते हैं, इसके लिए कमलगट्टे के माला को गंगाजल से शुद्ध कर ले उसके बाद ब्रह्म मुहूर्त में उठकर माता के समक्ष मिश्री युक्त खीर भोग लगाएं एवं लक्ष्मी मुद्रा लगाकर ओम महालक्ष्मी नमः मंत्र का जाप कम से कम 108 की संख्या में करें आपके द्वारा किए जाने वाले जाप पूर्ण रुप से उपांशु होना चाहिएl

इसके साथ ही यदि आप प्रतिदिन पांच माला या ग्यारह माल करते हैं, तो धन के नए – नए स्रोत आपके जीवन में आने लगते हैं, जिससे आर्थिक संरचना में प्रवीणता आने लगती है। धन से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान आपको प्राप्त होने लगता है, तथा कभी भी आपके जीवन में ऐसी परिस्थिति उत्पन्न नहीं होती है।

जब आप प्रामित्य जैसी विध्वंसक रूप में फस जाए सदा धन के आगमन के नए नए स्रोत बनते चले जाते हैं, तथा आप को कई ऐसे अवसर प्राप्त होते हैं। जहां आप निधि को संचित करने में पूर्ण रूप से सफल होते हैं, यह प्रयोग आपको अजीवन करना है। इससे आपके जीवन के विभिन्न पक्षों पर भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :- ओपल रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ? 

अभिमंत्रित कमलगट्टे की माला कहां से प्राप्त करें – kamal gatte ki mala

मित्रों यदि आप भी कमलगट्टे की माला अभिमंत्रित प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित कमलगट्टे की माला मात्र – 350₹ में पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित प्राप्त कर सकते हैं साथ ही साथ कुरियर चार्ज भी फ्री है – Call and Whatsapp – 7567233021, 9313241098

इसे भी पढ़ें – मच्छ मणि क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ? 

 

Leave a Reply