माणिक रत्न पहनने के फायदे – Manik Ratna Pahanne Ke Fayde

माणिक रत्न पहनने के फायदे – Manik Ratna Pahanne Ke Fayde

 

माणिक्य रत्न पहनने के फायदे- Manik Ratna Pahanne Ke

 Fayde

माणिक्य एक नौ रत्नों में से रत्न होता है, जिसे सूर्य ग्रह के विशिष्ट प्रभाव को हमारे जीवन में बढ़ाने के लिए धारण किया जाता है।

 

 

manik ratna pahanne ke fayde, manik ratna pahanne ke niyam, manik ratna pahanne se kya hota hai, manik ratna benefits, manik ratna pahanne ki vidhi, manik ratna ke labh, manik ratna pahanne ke fayde in hindi, manik ratna ke fayde aur nuksan, माणिक रत्न पहनने के फायदे, माणिक रत्न पहनने के नुकसान, माणिक रत्न पहनने के लाभ, माणिक रत्न पहनने की विधि, माणिक रत्न किसे पहनना चाहिए, माणिक रत्न प्राइस, माणिक रत्न के लाभ, माणिक रत्न के फायदे और नुकसान
manik ratna pahanne ke fayde

 

 

 

जिस भी जातक के द्वारा माणिक रत्न धारण किया जाता है, उसे पहनने के निम्नलिखित फायदे उसे प्राप्त हो सकते हैं।

इसे भी पढ़े:- गोमेद रत्न के फायदे

1. माणिक ( manik ratna ke labh) एक अनमोल रत्न है, जिसे धारण करने से जातक को प्रशासनिक क्षेत्र में उत्तम सफलता प्राप्त होता हैl ऐसा माना जाता है, कि जिस भी जातक को यह इच्छा होती है, कि वह प्रशासनिक विभाग में किसी उचित पद पर प्रतिष्ठित हो तथा उसका मान सम्मान बढ़े ऐसे में यह रत्न धारण किया जाता है, कई बार ऐसे भी राजनीति के होते हैं, जो राजनीति के क्षेत्र में अपना एक ऊंचा पद स्थापित करना चाहते हैं।

राजनीति में अपना परचम लहराना चाहते हैं, ऐसे में माणिक रत्न (manik ratna ke fayde) उनके द्वारा धारण किया जाता है, जिससे उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है, एवं उनकी छवि बहुत मजबूत होती है, जिससे लोग उनका मान सम्मान करते हैं, एवं उनकी बहुत बहुत ऊंची होती हैl

2. माणिक रत्न सूर्य ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है, ऐसे में यह रत्न धारण करने से राजकीय कार्यों में अप्रतिम रूप से सफलता दिलाता हैl

इसे भी पढ़े :- जमुनिया रत्न पहनने की विधि

3. कई जातक ऐसे होते हैं, जिनके जीवन में सूर्य ग्रह की कृपा के जगह उनकी कुदृष्टि उसके ऊपर रहती है, जिसकी वजह से सूर्य ग्रह से संबंधित जितने भी कार्य होते हैं lसब लंबित रहते हैं, एवं उसका जीवन अड़चनों से भरा हुआ रहता है, ऐसे में माणिक रत्न (manik ratna pahanne ke labh)  किसी वरदान से कम नहीं है, इस रत्न को धारण करने से जातक को सूर्य ग्रह की कृपा प्राप्त होने लगती है, तथा उनसे संबंधित जितने भी कार्य लंबित होते हैं lउन सभी की पूर्ति जल्द से जल्द सूर्य देव की कृपा से पूर्ण होने लगती है।

4. सूर्य ग्रह की कृपा प्राप्त करने के लिए माणिक रत्न (Lahsuniya ratna pahanne ke labh in hindi)धारण किया जाता है, क्योंकि बहुत से ऐसे जातक होते हैं, जिनके लग्न कुंडली में सूर्य ग्रह किसी ऐसे भाव में स्थित होते हैं, जहां व्यस्त उक्त अवस्था में होते हैं, या फिर पूरी तरह से निष्क्रिय होते हैंl ऐसे में जब तक उनके कृपा से वंचित रह जाता है, और जब माणिक रत्न उसके द्वारा धारण किया जाता है, तब सूर्य ग्रह में गति आ जाती है, तथा उनसे संबंधित परिणामों को जातक अपने जीवन पर देखने लगता है, एवं उसे विभिन्न प्रकार से माणिक रत्न सफलता दिलाता हैl

5. माणिक रत्न (manik ratna pahanne ke fayde in hindi) धारण करने से जातक स्पष्ट वक्ता के रूप में निरूपित होता है, जिसकी वजह से उसे गोलमोल बातें करने की आदत नहीं होती है, वह जो भी बोलता है, स्पष्ट तरीके से बोलता है ,स्पष्ट तरीके से सोचता है, और यह स्पष्टता उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों में साफ झलकती है, जिसकी वजह से लोग उसका बहुत सम्मान करते हैं lस्पष्ट वक्ता होने की वजह से इनके दुश्मन भी कम होते हैं, और जितने भी दोस्त बनते हैं, सब अच्छे स्वभाव वाले होते हैं, तथा जरूरत पड़ने पर इन्हें लोगों का सहयोग भी खूब प्राप्त होता हैl

इसे भी पढ़े:- सुलेमानी हकीक के फायदे 

6. माणिक्य रत्न (Lahsuniya ratna ke fayde in hindi) धारण करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसे- कुष्ठ रोग ,एलर्जी या त्वचा से संबंधित कोई भी विकार या हड्डियों से संबंधित कोई भी बीमारी या नेत्र संबंधित कोई भी विकार इन सभी चीजों में बहुत लाभ प्राप्त होता है, तथा सूर्य देव की कृपा से हमें एक निरोगी काया की प्राप्ति होती हैl शारीरिक कष्टों को सूर्य देव दूर करते हैंl

7. माणिक रत्न को धारण करने से काया कांतिमय बनती है, इसके साथ -साथ आपका मन मस्तिष्क का तेज बहुत बढ़ता हैl

8. माणिक्य रत्न (Manik Ratna Pahanne Ke Fayde) धारण करने से जातक का संचार तंत्र भी बहुत मजबूत होता है, जिसकी वजह से लोगों से अच्छे संबंध उसके बनते हैं, तथा उसके घर परिवार के लोगों के साथ साथ कार्य स्थल में अवस्थित लोगों से भी उसकी अच्छे रिश्ते बनते हैंl

9. माणिक रत्न (manik stone Pahanne ke Fayde) को धारण करने से जातक में नेतृत्व क्षमता का निर्माण होता है, जिस प्रकार राजा नेतृत्व करता है, उसी प्रकार उसमें नेतृत्व की क्षमता उत्पन्न होती है, जिसकी हर कोई प्रशंसा करता है, एवं कामना करता है, कि उसके समान ही उसे भी नेतृत्व क्षमता प्राप्त हो किंतु नेतृत्व क्षमता केवल उसी को प्राप्त हो सकती है, जिस पर सूर्य देव अत्यधिक रूप से प्रसन्न हो।

इसे भी पढ़े:- पन्ना रत्न पहनने के फायदे 

10. माणिक रत्न (manik ratna pahanne se kya hota hai) को धारण करने से जातक का पिता के साथ संबंध मजबूत होता है, चाहे जिसकी वजह से उनके रिश्ते में खटास पर गई होl उनमें वैचारिक मतभेद हो गया हो परिस्थिति ऐसी हो गई हो कि वह एक दूसरे से बात करना तो दूर मुंह देखना भी पसंद नहीं करते हैंl ऐसे में जातक के जीवन में सूर्य ग्रह की कृपा रुकी हुई होती है, जब माणिक रत्न को धारण किया जाता है, तब उसके संबंध उसके पिता के साथ सुधरने लगते हैं।

इसके साथ-साथ सूर्य देव की कृपा भी उस पर बरसती है, जिससे उसके विभिन्न रुके हुए कार्य भी पूर्ण होने लगते तथा जीवन के विभिन्न आयामों पर उसे उसके पिता का आशीर्वाद एवं प्यार अजीवन प्राप्त होता रहता हैl

11. माणिक रत्न (manik stone benefits hindi) को धारण करने से जातक अपने कार्यों का निर्वहन पूरी लगन एवं पूरी मेहनत से करता है, वह कर्मठ होकर अपने कर्मों का पालन करता हैl वह किसी भी परिस्थिति में अपने कर्मों से विमुख नहीं होता हैl परिस्थिति कितनी भी विकट क्यों न हो वह अपने कर्मों से विचलित नहीं होता है, तथा हर परिस्थिति का बहुत सोच समझकर एवं अपनी सूझबूझ से सुलझाता हैl

12. मानिक रत्न (manik stone in hindi) धारण करने से यह आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करता है। माणिक रत्न हमारे इच्छा शक्ति को मजबूत बनाता है। माणिक रत्न हमें दृढ़ निश्चय दृढ़ वाला बनाता है, जिससे ठिन से कठिन दिखने वाले कार्य को भी वे लोग पूर्ण करने की योग्यता रखते हैं, जिन लोगों के द्वारा माणिक रत्न धारण किया जाता है।

उस पर सूर्य देव की विशेष कृपा होती है, जिसकी वजह से यह लोग आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहते हैं, तथा इनमें उत्साह की कमी नहीं होती है, जिसकी वजह से यह कार्यों को करने में कभी भी नीरश महसूस नहीं करते हैंl हर कार्य को यह उत्साह से करते हैं, तथा उसमें सफलता प्राप्त करते हैंl

अभिमंत्रित माणिक रत्न कहां से प्राप्त करें –

यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ माणिक्य रत्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ माणिक्य रत्न मात्र – 300₹ और 600₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on-7567233021, 9313241098

 

Leave a Reply