माणिक रत्न के उपरत्न – Manik Ratna Ke Uparatn

माणिक रत्न के उपरत्न – Manik Ratna Ke Uparatn

 

माणिक रत्न के उपरत्न – Manik Ratna Ke

 Uparatn

माणिक रत्न के उपरत्न भी कभी-कभी समय की उपयोगिता को देखते हुए लोगों के द्वारा धारण किया जाता हैl

माणिक रत्न (manik ratna ke upratna ke fayde) एक प्रकार का पत्थर है, जो हमें प्रकृति से प्राप्त होता है, यह मुख्यतः कोरेंडम खनिज परिवार से संबंधित होता है, तथा इसके संयोजक एलुमिनियम ,ऑक्सीजन ,लौह तत्व ,क्रोमियम तत्वों का मिश्रण होता है, इसके अंदर क्रोमियम की मात्रा इसके रंग को निर्धारित करता है lयदि क्रोमियम की मात्रा अधिक होती है, तो यह अधिक गहरे गुलाबी रंग का होता है, अन्यथा यदि क्रोमियम की मात्रा कम होती है, तो यह फिका गुलाबी रंग का होता है।

माणिक रत्न (manik ratna ke upratne se kya labh ho sakte hai) देखने में बहुत ही चमकदार आकर्षक होता है, इसका गुलाबी रंग हमारे मन मस्तिष्क को शांति एवं शीतलता प्रदान करता है lइसकी छवि हमारे मन मस्तिष्क में उतर जाती है, इसकी सुंदरता बहुत अद्भुत होती है, तथा जितना अधिक यह गुलाबी होता है, उतना अधिक यह कीमती होता है, इसका भौतिक गुण इसकी कीमत को निर्धारित करता है।

इसे भी पढ़े:- मोती रत्न की पहचान 

 

Manik ratna ka upratna, Manik ratna ka upratna kya hai, manik ratna ke upratna ke fayde, manik ratna ke upratna ke kya fayde hai, manik ratna ke upratne se kya labh ho sakte hai, Suryakant Mani ke fayde, suryakant mani se kya labh hota hai, माणिक रत्न का उपरत्न, माणिक रत्न का उपयोग, माणिक रत्न धारण करने का मंत्र, माणिक रत्न के उपरत्न क्या है
Manik ratna ka upratna

 

 

 

 

 

 

 

 

 

माणिक रत्न (Manik Ratna Ke Uparatn) अपने अधिक घनत्व के लिए जाना जाता है, ऐसा माना जाता है, कि हीरे के बाद सबसे अधिक घनत्व वाला रत्न माणिक ही होता है, जिसकी वजह से यह हीरे के बाद सबसे कठोर रत्न माना जाता है, जिस का गलनांक बहुत अधिक होता हैl विश्व के विभिन्न देशों में यह रत्न पाया जाता है, इसकी खदान म्यानमार चीन श्रीलंका भारत अफगानिस्तान एवं भारत के अन्य पड़ोसी देशों में भी इसके खान उपलब्ध हैl

प्राकृतिक रूप से निर्मित माणिक रत्न (manik ratna ke upratna ke upay) बहुत ही भाग्य से किसी भी व्यक्ति को प्राप्त होता हैl यह एक लोक प्रसिद्ध रत्न है, जिसकी मांग न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में इसके महत्व के कारण बहुत अधिक है, दिनों दिन इसका मांग बढ़ता ही चला जा रहा है, जिसकी वजह से माणिक रत्न को हमारे देश के द्वारा आयात भी करना पड़ता हैl

बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिनके पास पैसे की दिक्कत होती है, जिसकी वजह से वे लोग माणिक रत्न धारण करने में सक्षम होते हैं lपरिस्थिति को सुधारने की इच्छा में वे यदि मोटे पैसे खर्च भी करते हैं, तो भी इस बात की कोई गारंटी नहीं रहती है, कि बाजार से लिया गया माणिक रत्न (manik ratna ke upratna ke labh) पूरी तरह से प्राकृतिक रूप से निर्मित है, या फिर किसी प्रयोगशाला में विभिन्न प्रकार की रासायनिक अभिक्रियाओं का मिश्रण से कृत्रिम रूप से निर्मित एक रत्न है, ऐसे में उन्हें अपने पैसे व्यर्थ जाने की चिंता तो सताती ही है, इसके साथ-साथ यह भी उन्हें लगता है, कि जिस चीज के लिए या जिस महत्वकांक्षी के लिए वह रत्न धारण करने की सोच रहे थे,वह भी अब पूरी नहीं होगी।

इसे भी पढ़े:- गोमेद रत्न पहनने की विधि 

ऐसी परिस्थिति में उनके द्वारा माणिक्य के रत्न उपरत्न बहुत ही उपयुक्त माने जाते हैं, क्योंकि इससे वे ठगी होने से भी बच जाते हैं, तथा जिस विशिष्ट कार्य की पूर्ति के लिए उपरत्न धारण करने की सोच रहे थे उसमें भी उपरत्न अपना कार्य दिखाता है, तथा इच्छापूर्ति की संभावना को प्रबल बनाता है, केवल माणिक्य रत्न और इसके उपरत्न में यह एक फर्क है, कि माणिक्य रत्न (manik ratna ke upratna kya hai in hindi) को आप सालों साल तक धारण कर सकते हैं, क्योंकि प्राकृतिक रूप से विद्यमान इसकी ऊर्जाए जल्दी समाप्त नहीं होती हैl

उनकी शक्तियों का क्षरण जल्दी नहीं होता है, जिसकी वजह से आपके जीवन पर वह अपना प्रभाव काफी दिनों तक दिखाते हैं, एवं आपके जीवन पर अनुकूल प्रभाव देते हैं, जबकि उपरत्न केवल कुछ विशिष्ट समय के लिए धारण किया जा सकता है, क्योंकि इसकी शक्तियां रत्न के मुकाबले कम होती है, जिसकी वजह से उपरत्न कुछ दिनों के बाद बिल्कुल भी कार्य करना बंद कर देते हैं, ऐसे में उपरत्न को बार-बार हमें बदलना पड़ता है, ताकि हम इसके लाभ को अपने जीवन में दोबारा पा सके।

माणिक रत्न (manik ratna ke upratna ke kya fayde hai) के बहुत से उपरत्न पाए जाते हैं, किंतु कुछ ऐसे उपरत्न है, जोकि भौतिक रूप से माणिक रत्न के समरूप माने जाते हैं, इसलिए ज्योतिष विद्वानों तथा रत्न शास्त्र में इन उप रत्नों को धारण करने से हमें अप्रतिम लाभ प्राप्त होता है, जैसे रक्त मनी, लाल तूरमली, तामरा ,सिंगली
आदि

इसे भी पढ़े:- पन्ना रत्न पहनने के फायदे

1. सूर्य ग्रह से संबंधित मानिक रत्न (suryakant mani ke fayde) को यदि किसी भी जातक के द्वारा किसी भी कारण से धारण करने में असमर्थ हैं, तो ऐसे में रक्तमणि इसके स्थान पर धारण किया जा सकता है lविभिन्न प्रकार के मणि बाजारों में उपलब्ध है, किंतु केवल लाल रंग की या गहरी गुलाबी रंग की मनी सूर्य ग्रह से संबंधित होती हैl अतः इस उपरत्न का बहुत से लोगों के द्वारा पेंडेंट अंगूठी या कोई भी आभूषण बनाकर धारण किया जाता है।

2. तांबडा उपरत्न को भी बहुत से लोगों के द्वारा उपरत्न के रूप में धारण किया जाता हैl इसके सकारात्मक परिणाम भी बहुत व्यापक स्तर पर देखने को मिलते हैं, जिसकी वजह से लोगों में यह बहुत लोकप्रिय हैं, तथा लोग इसके विभिन्न आभूषण बनाकर खुद को अंगीकृत करते हैं, एवं अपने सूर्य ग्रह को मजबूत बनाते हैंl सूर्यकांत रत्न (suryakant mani ke fayde kya hai) हमें रिश्तो में मधुरता लाने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है, हमारे खराब रिश्ते को यह उपरत्न धारण करने से उसमें जान आ जाती है, वह बिगड़ा हुआ रिश्ता भी जीवंत हो उठता है, तथा जिस भी रिश्ते से हम जोड़ते हैं, उसमें अपनापन का भाव नजर आता है, तथा जब भी जरूरत पड़ती है, हमें लोगों का सहयोग भी प्राप्त होता है।

इसे भी पढ़े:- नीली स्टोन के 10 चमत्कारी फायदे 

3. लाल तुरमाली सूर्यकांत रत्न (suryakant mani se kya labh hota hai) को भी इसके रंग के कारण खूब पसंद किया जाता है, तथा इसके विभिन्न प्रकार के आभूषण विभिन्न प्रकार की धातुओं में लोग जलवा कर धारण करते हैं। सूर्यकांत रत्न को धारण करने से लोगों में इच्छाशक्ति मजबूत होती है, तथा विभिन्न प्रकार से सूर्यकांत रत्न उनकी सहायता प्रदान करता है, तथा लोगों से जुड़ने में सूर्यकांत रत्न अपना बहुत प्रभाव दिखाता हैl इस रत्न को धारण करने से जातक में आकर्षण शक्ति विद्यमान होती है, जिससे लोग उसकी ओर आकर्षित होते हैं, एवं उसके संचार तंत्र को सूर्यकांत रत्न बहुत मजबूत बनाता है, जिससे उसकी लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती चली जाती है।

अभिमंत्रित सूर्यकांत मणि कहां से प्राप्त करें –

मित्रो यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ सूर्यकांत मणि, प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित किया हुआ सूर्यकांत मणि मात्र – 300₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098

 

Leave a Reply