सिलोनी पुखराज के फायदे – Siloni Pukhraj
ke Fayde
सिलोनी पुखराज के फायदे जिस भी जातक के द्वारा इस रत्न को धारण किया जाता है, उसके जीवन पर निम्नलिखित प्रभाव पड़ता है-
1. सिलोनी पुखराज (siloni pukhraj ke fayde in hindi) धारण करने से धन संबंधित विभिन्न प्रकार की परेशानियों का समापन होता है, तथा आय के नए-नए विभिन्न स्रोत बनते हैं, नवीनतम कार्यों की शुरुआत होती है, जिसमें आपको सफलता प्राप्त होती है, आर्थिक स्थिति बहुत ही मजबूत होती है, जिससे जातक धन संचित करने में सक्षम होता है।
इसे भी पढ़िए:- गोमेद रत्न कब धारण करें
2. जिस भी जातक के द्वारा सिलोनी पुखराज रत्न (siloni pukhraj ratna dharan karne ke fayde) धारण किया जाता हैl उसमें गजब की रचनात्मक तथा कलात्मक शक्तियों का सृजन होता हैl वह विभिन्न प्रकार की चीजों जैसे डांसिंग, पेंटिंग, राइटिंग ,एडिटिंग, मैनेजमेंट जैसी चीजों में अपनी एक उम्दा ज्ञान रखता है, तथा धन उपार्जन या जीविकोपार्जन में इसका भरपूर इस्तेमाल कर वह एक सफल व्यक्तित्व वाले व्यक्ति के रूप में जाना जाता हैl
3.पुखराज रत्न (siloni pukhraj stone ke fayde) का औषधीय गुण भी कुछ कम नहीं हैl इसे धारण करने से विभिन्न प्रकार की उदर संबंधित परेशानियां दूर होती हैl बहुत से लोगों को पाचन संबंधित विभिन्न प्रकार की परेशानियां होती है, जिसकी वजह से उन्हें खानपान संबंधित चीजों का बहुत सतर्कता पूर्वक चयन करना पड़ता है। पुखराज रत्न उनके पेट संबंधित विभिन्न प्रकार की परेशानियों को दूर करने में सक्षम होता है।
इसे भी पढ़े:- जरकन क्या है, इसके चमत्कारी फायदे कौन धारण करें और धारण विधि
4.सिलोनी पुखराज रत्न मुख्यतः (siloni pukhraj stone ki jankari) प्रशासनिक विभाग प्रवचन वक्ता नेतागण आदि के द्वारा धारण किया जाता है, ताकि उन्हें गुरु ग्रह की कृपा प्राप्त हो सके तथा उनकी कुंडली में जिस भी भाव में गुरु ग्रह अवस्थित हैl उनके अल्प गति को बदलकर तीव्र गति में परिवर्तित किया जा सके जिससे उनका सर्वोत्तम लाभ उन्हें प्राप्त हो जिससे उनका सर्वोत्तम आशीर्वाद प्राप्त हो और जीवन में वह काफी आगे बढ़ेl इन लोगों के द्वारा पुखराज रत्न मान प्रतिष्ठा में वृद्धि तथा अपना एक व्यापक छाप छोड़ने के लिए धारण किया जाता हैl पुखराज रत्न उनके द्वारा आकर्षक व्यक्तित्व को पाने के लिए भी धारण किया जाता है, उनके वाणी में वजन हो तथा उनकी बुद्धि खुले इसलिए भी रत्न धारण किया जाता हैl
5.सिलोनी पुखराज रत्न (siloni pukhraj stone ke labh) शिक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में जो भी लोग कार्यरत हैंl उनके द्वारा अपने कार्य में महारत हासिल करने के लिए धारण किया जाता है lयह उनके ज्ञान को बढ़ाता है, तथा जिस भी आयाम में वह अपना कार्य कर रहे हैं, या अपना जीविकोपार्जन चला रहे हैं, या धन उपार्जन की किसी भी स्थिति में वह ज्ञान का उपयोग कर रहे हैं तो वैसे मैं उन्हें बहुत मान सम्मान प्राप्त होता है, तथा लोग उनके कार्यों की उनके ज्ञान की खूब सराहना करते हैं lउनके ज्ञान के समक्ष बड़े से बड़ा व्यक्तित्व वाला व्यक्ति भी नमन करता है नतमस्तक होता है वह अपने ज्ञान के बदौलत ही विभिन्न प्रकार के आयामों में प्रसिद्धि पाते हैंl
6. पुखराज रत्न को धारण करने से संतान से संबंधित विभिन्न प्रकार की परेशानियां भी दूर होती है, जिन लोगों को संतान की इच्छा होती है, पुखराज रत्न धारण करने से गुरु की कृपा उन पर बरसती है, तथा उनके घर भी किलकारियां गूंजने लगती है lउन्हें संतान रत्न की प्राप्ति होती है, कुछ लोगों को अपने संतान के प्रतिकूल व्यवहार से मन बहुत दुखी रहता है lसंतान के संस्कार हीन व्यवहार को देखकर उन्हें बहुत कष्ट पहुंचता है, ऐसे में यह रखना बहुत कारगर होता है, पुखराज रत्न धारण करने से आपकी संतान की बुद्धि सुधरती है, तथा उसमें संस्कारों का उद्गम होता हैl गुरु की कृपा से वह एक आज्ञाकारी संतान बनता है, तथा आपकी बातों को समझता है, तथा उसकी समझ में वृद्धि होती है।
इसे भी पढ़े:- कमलगट्टे की माला के अदभुत फायदे
7. शादी विवाह से संबंधित विभिन्न मांगलिक कार्यों का समापन पुखराज रत्न को धारण करने से संपन्न होता है, जिन लोगों की आयु शादी योग्य है, फिर भी उन्हें योग्य वर या योग्य वधु नहीं मिलती है, या फिर और भी कई कारण होते हैं, जिसकी वजह से उनका विवाह संपन्न नहीं होता है lतो ऐसे में यह रत्न बहुत कारगर होता है, और उनकी समस्याओं का समाधान करता हैl बहुत से पति-पत्नी ऐसे होते हैं, जो केवल अपने दांपत्य जीवन को इसलिए निभाते हैं, क्योंकि उनके सामाजिक दबाव रहता हैl पर वास्तविकता में वह दोनों खुश नहीं रहते हैं, ऐसे में पुखराज रत्न (siloni pukhraj ka upyog) दांपत्य जीवन में फिर से नया पन एवं खुशियां लाने का कार्य करता हैl एक दूसरे को समझने की क्षमता का विकास करता है तथा जो भी नीरसता कमियां उनके रिश्ते में आ गई थीl उन सभी को दूर कर उनमें प्रगाढ़ प्रेम उत्पन्न करता है, जिससे उनका रिश्ता काफी मजबूत होता है, एवं दांपत्य जीवन की गाड़ी फिर से सरपट दौड़ने लगती हैl
8. प्राचीन काल में सिलोनी पुखराज रत्न (siloni pukhraj ka upyog kaise kare) का उपयोग स्त्रियों के द्वारा उनकी सतीत्व को बचाने के लिए किया जाता था क्योंकि गुरु की कृपा जिस व्यक्ति पर होती है lवह कभी भी बी मार्ग नहीं होता है, अपने कर्मों से विमुख नहीं होता है, तथा उसकी बुद्धि कभी भ्रष्ट नहीं होती है, और वह किसी भी अनैतिक कार्य में खुद को लिप्त नहीं करता है, इसलिए पुखराज रत्न का उपयोग चमत्कारिक रूप से प्राचीन काल से ही होता आ रहा है।
इसे भी पढ़े:- हरा हकीक स्टोन के फायदे
9. प्राचीन काल से ही पुखराज रत्न (siloni pukhraj pahanne se kya hota hai) को बहुत से लोगों के द्वारा अपने पूजा स्थल या अपने घर के मंदिर में प्रतिष्ठित किया जाता है lविभिन्न प्रकार के मंत्र उच्चारण से किसे अभिमंत्रित कर रखा जाता है, ऐसा माना जाता है, कि ऐसा करने से गुरु ग्रह की कृपा न केवल एक व्यक्ति बल्कि घर के हर सदस्य के ऊपर बनी रहती है, तथा उनके जीवन में कभी भी ईश्वरीय कृपा तथा गुरु की कृपा की कमी नहीं रहती है, इन दोनों की कृपा से वह अपने जीवन में काफी सफलता प्राप्त करते हैं, तथा उनके जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं रहती है, यदि कोई परेशानी आती भी है, तो उस परेशानी को दूर करने की क्षमता ईश्वरीय कृपा तथा गुरु कृपा से प्राप्त हो ही जाती हैl
10. गुरु ग्रह की कृपा से लोगों में ज्ञान की गंगा बहती है, ऐसे में यह रत्न विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत ही लाभदायक होता है, तथा उनकी बुद्धि विवेक सार्थक रूप से कार्य करता है, जिससे वह अपने लक्ष्य से कभी भी विमुख नहीं होते हैं, और अपनी पढ़ाई लिखाई या पठन-पाठन संबंधित या अध्ययन संबंधित चीजों को ध्यान पूर्वक कर्मठता पूर्वक पूर्ण करते हैं, जिससे वह असीम ज्ञान को प्राप्त करते हैंl
अभिमंत्रित सिलोनी पुखराज कहां से प्राप्त करें –
मित्रो यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ सिलोनी पुखराज प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ सिलोनी पुखराज मात्र – 2500₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098