सफेद पुखराज के लाभ – Safed Pukhraj Ke
Labh
सफेद पुखराज के लाभ – (safed pukhraj ke labh kya hai )हमारे जीवन पर क्या-क्या हो सकते हैं, तथा इसकी क्या-क्या गुणवत्ता हम देख सकते हैं, जब हमारे द्वारा इस रत्न को धारण किया जाता है, यह प्रश्न लोगों के मन में अक्सर उठता है, कि विश्व प्रसिद्ध सफेद पुखराज रत्न का क्या-क्या प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ सकता है, तथा इसे धारण करने के परिणाम कैसे होंगे??
सफेद पुखराज रत्न बिल्कुल सफेद कमल के समान दिखता है, सुंदर एवं आकर्षक यह रत्न देखने में बिल्कुल पारदर्शी होता है, जिससे सूर्य की किरने आसानी से पार हो सकती है, यह रत्न हंस के श्वेत वर्ण के समान होता है, इसकी संरचना बहुत ही संगठित होती है, सफेद पुखराज रत्न को लोग कभी-कभी भ्रम में यह समझ बैठते हैं, कि यह भी एक गुरु ग्रह से संबंधित कोई रत्न है, किंतु ऐसा नहीं है, सफेद रत्न (safed pukhraj dharan karne ke fayde) शुक्र ग्रह से संबंधित होता है, क्योंकि शुक्र ग्रह से संबंधित चीजों का रंग सफेद होता है, शुक्र ग्रह को सफेद रंग बहुत ही पसंद है, इसलिए शुक्र ग्रह के शक्तियों को और अधिक जागृत अवस्था में लाने के लिए सफेद रत्न धारण किया जाता है, क्योंकि बहुत से लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह शुक्र अवस्था में रहता है, जिसकी वजह से उनके जीवन में बहुत सी परेशानियां चल रही होती है, उन सभी का समाधान पर पाने हेतु ज्योतिषीय सलाह के आधार पर सफेद रत्न धारण किया जाता है, जिससे शुक्र ग्रह को जागृत किया जाए एवं उसका अच्छा एवं शुभ फल प्राप्त किया जा सके उसके विभिन्न अनुकूल परिणाम का अनुभव जीवन में प्राप्त किया जा सके तथा अपने जीवन को सुगम एवं सार्थक बनाया जा सके।
इसे भी पढ़े :- नीलम रत्न पहनने के अदभुत फायदे जानकर हो जायेंगे हैरान ?
सफेद पुखराज रत्न को धारण करने से निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं-
इस रत्न को धारण करने से विवाह संबंधित जो भी परेशानी चल रही हो उन सभी परेशानियों का खात्मा स्वयं ही होने लगता है, बहुत से लोगों को इच्छा होती है, कि उनका वधू या उनका वर विशिष्ट गुणों वाला हो इस वजह से उनका विवाह विलंब होने लगता है, सफेद रत्न (garnet ratna ki jankari in hindi) इन सारी परेशानियों में बहुत कारगर होता है, एवं मनचाहा वर या वधू दिलवाने में सक्षम होता है बहुत से लोगों के जीवन में दांपत्य सुख की कमी रहती है, जिसकी वजह से वह लोग का जीवन नीरस हो जाता है, उनके जीवन में प्रेम की कमी हो जाती है, सफेद रत्न टूटे हुए रिश्तो को जोड़ने का काम करता है, तथा जो रिश्ते तार-तार हो चुके थे वापस उनमें प्यार पनपने लगता है, सफेद रत्न दांपत्य जीवन को सुधारने में बहुत कारगर तथा इसे धारण करने से जोड़ों में प्रगाढ़ प्रेम उत्पन्न होता हैl
1. बहुत सी महिलाओं को ना संतान सुख की प्राप्ति होती है, और ना पति के सुख की प्राप्ति होती है, ऐसे में सफेद रत्न (pukhraj pahanne ke fayde) यदि धारण किया जाता है, तो उनका जीवन पुत्र रत्न तथा पति के प्रगाढ़ प्रेम से बड़ा पूरा रहता है, उनके जीवन में संपन्नता आती हैl
2. सफेद रत्न को धारण करने से भाग्य के सभी ताले खुल जाते हैं, तथा हमारे सौभाग्य की बढ़ोतरी होती हैl सफेद रत्न (safed pukhraj kyo dharan kiya jata hai) हमें विभिन्न प्रकार से लाभ पहुंचाता है, तथा जिन जगहों पर हमारा कार्य नहीं भी बनने वाला होता है, वैसे में हमारा भाग्य प्रबल होकर उन कार्यों की पूर्ति करता हैl
3. सफेद रत्न को धारण करने से आप को आकस्मिक धन होने की संभावना प्रबल हो जाती है, या ऐसा भी हो सकता है, कि आपको पैतृक संपत्ति मिलने के आसार बने सफेद रत्न आपके भाग्य को उदित बनाता हैl
4. सफेद रत्न (safed pukhraj stone benefits in hindi) को धारण करने से आपके मन में चंचलता का प्रवाह होता हैl आपकी जो जीवन निराशा भरी हुई थी lउसमें आशा केकरी किरण नजर आने लगते हैं, तथा आपका मन मस्तिष्क उत्साह से भर जाता है, तथा जीवन का भरपूर आनंद लेने लगते हैं, आपको जीवन जीने में पहले की अपेक्षा ज्यादा अच्छा लगने लगता है, आपको हर ओर परिपूर्णता का आभास होता है।
इसे भी पढ़े:- सुलेमानी हकीक के अदभुत फायदे
5.को धारण करने से विभिन्न प्रकार की रचनात्मक कौशल का विकास होता है, जिससे विभिन्न प्रकार के कौशलों का उद्गम होता है, जैसे- चित्रकारी, नृत्य ,गायन ,विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों को बजाना आदि जैसे कौशलों में निपुण बनाता हैl
6. तुम को धारण करने से हमारा व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली बनता है, तथा हमारे काया का रूपांतरण होता है, हमारा रहने रहने का बोलने चलने का तरीका आदि में भी काफी बदलाव आता है। सफेद रत्न एक नवीनतम रूपांतरण हमारे व्यक्तित्व का करता है, जिससे लोग हमारी ओर बहुत आकर्षित होते हैं, तथा हमारी बातों को एवं भावनाओं को समझने में सक्षम होते हैं।
इसे भी पढ़े:- फिरोजा रत्न के फायदे अदभुत स्टोन?
7. शुक्र ग्रह से संबंधित सफेद रत्न (white pukhraj stone benefits in hindi) जब धारण किया जाता है, तो आपको अपने अंदर ऐसा महसूस होगा जैसे एक अलौकिक शक्ति अंकुरित हो रही है, जिससे आप अपनी भावनाओं को दूसरों तक पहुंचाने में या उसका प्रचार करने में पहले की अपेक्षा खुद को सक्षम पा रहे हैं, जिससे लोगों के साथ जोड़ने में आपको बहुत आसानी हो रही है, तथा उनकी भावनाओं को भी आप समझ रहे हैं, स्त्री वर्ग से भी आपके संबंध बहुत मधुर होते जा रहे हैं, आपके अंदर की हिचक दूर हो रही हैl
8. सफेद रत्न (white pukhraj stone ke labh in hindi) का प्रतिनिधित्व शुक्र रत्न करता है, जिसकी वजह से आप में एक आकर्षक एवं आत्मविश्वास की सृजन शक्ति उत्पन्न होती है, जिसकी वजह से आप विभिन्न परिस्थितियों में भी अडिग रहते हैं, तथा अपने आत्मविश्वास के दम पर हर चीज हासिल करते हैंl आप किसी भी परिस्थिति में विचलित ना हो कर निराश ना हो कर खुद पर भरोसा रखते हैं, तथा यह समझते हैं, कि उन सभी चीजों को आप अपने अनुकूल बनाने की क्षमता रखते हैं, तथा आप ऐसा करने में सक्षम भी होते हैं lआपका दृढ़ संकल्प एवं आत्मविश्वास देखकर बड़े से बड़ा व्यक्तित्व वाला व्यक्ति भी के समक्ष नतमस्तक होता है।
इसे भी पढ़ें:- सुलेमानी हकीक पत्थर के अदभुत फायदे जानकर हैरान
9. सफेद रत्न को धारण करने से आप के विभिन्न प्रकार के प्रगति के नवीनतम मार्ग खुलते हैंl
10. सफेद रत्न (white pukhraj ratna )को धारण करने से आप अपने कर्तव्यों का निर्वाहनविभिन्न प्रकार से अपनी बुद्धि का उपयोग करके आप ना केवल धन उपार्जन के बारे में सोचेंगे बल्कि और भी विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों में खुद को अग्रिम बनाने की कला आप में विद्यमान होगीl सफेद रत्न को धारण करने वाले जातक में गजब का व्यक्तित्व उदित होता है l उसके मुख मंडल पर अजीब सा आकर्षण होगा, अद्वितीय आभा होगी, जिसकी और लोग स्वयं खींचे चले आएंगेl लोग उसकी बातों को बहुत तवज्जो देंगे तथा समाज में उसकी एक पद प्रतिष्ठा होगी लोग इनसे बहुत ही सम्मान पूर्वक बातें करते हैं, या फिर इनकी बात को मानते हैं, सफेद रत्न का औषधीय गुण भी कुछ कम नहीं हैl
बहुत ही अच्छे से कर पाते हैं, सफेद रत्न आपके अंदर असीम ऊर्जा प्रदान करता है, जिससे आप किसी भी कार्य को करने के लिए लालायित रहते हैं, तथा जब तक उसे समाप्त नहीं कर लेते तब तक आप चैन की सांस नहीं लेते हैंl
अभिमंत्रित पुखराज रत्न कहां से प्राप्त करें –
मित्रो यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ पुखराज रत्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ पुखराज रत्न मात्र – 200₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098