टाइगर स्टोन पहनने के लाभ – Tigar Stone Pahanne ke Fayde

टाइगर स्टोन पहनने के लाभ – Tigar Stone Pahanne ke Fayde

 

टाइगर स्टोन पहनने के लाभ – Tigar Stone

Pahanne ke Fayde

 

टाइगर स्टोन पहनने के लाभ- (tigar stone pahanne ke fayde) ब्रम्हांड में स्थित विभिन्न प्रकार के ग्रह नक्षत्र हमारे ऊपर समय समय पर अपना प्रभाव दिखाती रहते हैंl यह प्रभाव सकारात्मक भी हो सकता है, एवं नकारात्मक भी हो सकता हैl टाइगर रत्न भी एक पत्थर होता है, जो बहुत ही त्वरित गति से अपना प्रभाव दिखाता है, एवं एक बहू उपयोगी रत्न है lबाघ के समान इस पर भी काले तथा पीले रंग की धारिया मौजूद रहती है, जिसकी वजह से इसे टाइगर रत्न कह कर संबोधित किया जाता है।

इसे भी पढ़िए:- पन्ना रत्न को कैसे पहचाने 

कई बार विद्वान ज्योतिष के द्वारा हमें पीड़ित ग्रह के रत्न करने की सलाह दी जाती है, किंतु धन रुपए पैसे के अभाव में बहुत से लोग रखना धारण नहीं कर सकते हैं, ऐसी परिस्थिति में उन्हें उस ग्रह से संबंधित उपरत्न धारण करने की सलाह दी जाती है।टाइगर आई (tiger stone kaise pehne) भी एक उपरत्न है, जिसका उपयोग सूर्य से संबंधित चीजों में किया जाता है, टाइगर रत्न रूबी के स्थान पर धारण किया जा सकता हैl सूर्य के अनुकूल प्रभाव को प्राप्त करने के लिए तथा सूर्य देव की कृपा प्राप्ति के लिए टाइगर रत्न को धारण किया जाता हैl

टाइगर स्टोर पहनने से से जातक को निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं-

1. जिस प्रकार चिता को उसके साहस उसके पराक्रम के लिए जाना जाता है, उसी प्रकार यह रत्न धारण करने से जातक के साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होती हैl

2. टाइगर रत्न (tiger stone pehne ke fayde) गति को निर्धारित करती है, जिस प्रकार चिता अपने लक्ष्य को तेज गति से प्राप्त करने के लिए अग्रसित रहता हैl उसी प्रकार जिस भी जातक के द्वारा टाइगर रत्न धारण किया जाता हैl उसके लक्ष्यों को प्राप्त करने में टाइगर रत्न पूरी तरह से मदद करता है, तथा जातक एकाग्र होकर अपने कर्मों का निर्वहन करता है, जिससे सफलता प्राप्ति के योग बढ़ जाते हैं।

इसे भी पढ़िए:- गोमेद रत्न पहनने की विधि 

3. कई जातक ऐसे होते हैं, जिन्हें व्यवसाय से संबंधित चीजों में या स्वास्थ्य संबंधित चीजों में आय से अधिक खर्च होने की वजह से दिनोंदिन कर्ज में डूबते चले जाते हैं lव्यर्थ की धन हानि तथा फिजूलखर्ची से उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा जाती हैl ऐसे में यदि टाइगर स्टोन (tiger stone benefits in hindi) धारण किया जाए तो जातक की कर्ज संबंधित चीजें धीरे-धीरे समाप्त होने लगती है, एवं रुपए पैसे संबंधित चीजों में जातक को लाभ होना शुरू हो जाता है, जिससे उसकी स्थिति धीरे-धीरे ही सही किंतु उसमें सुधार होता है, तथा आर्थिक परेशानियों से उसे मुक्ति मिलती हैl आय के नवीनतम स्रोत बनते हैं, जिससे जातक धन संचित करने में भी अग्रिम रहता हैl

4. टाइगर रत्न (tiger stone dharan karne ke fayde) को धारण करने से आकस्मिक दुर्घटनाएं चाहे वह किसी भी चीज से संबंधित हो तो जातक को बहुत लाभ प्राप्त होता है, एवं जातक कि जीवन में घटने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं में कमी आती है, यदि जातक किसी विकट परिस्थिति में फस भी जाता है, तो टाइगर रत्न उसके आत्मविश्वास को, आत्मबल को गिरने नहीं देता है, जिससे विकट से विकट परिस्थिति में भी वह धैर्य नहीं खोता तथा उत्तम सूझबूझ के साथ उस स्थिति से बाहर निकलता है।

5. टाइगर रत्न नजर दोष संबंधित चीजों में भी बहुत प्रभावशाली होता है, तथा जातक को ऊपरी बाधा तंत्र- मंत्र ,नजर दोष संबंधित चीजों से बचाता हैl

6. बहुत जल्दी मानसिक तनाव में आने वाले लोगों के लिए तथा ऐसे लोग जो बिना किसी बात के भी बहुत जल्दी घबरा जाते हैं, एवं घबराहट में अपनी सुध बुध खो देते हैंl ऐसे जातकों के लिए टाइगर रत्न (tiger stone ki jankari) बहुत प्रभावी होता है, तथा उन्हें मानसिक रूप से शांति तो प्रदान करता ही है lउसके साथ-साथ उन्हें मानसिक तौर पर बहुत मजबूत बनाता है, जिससे परिस्थितियों को वह अच्छे से समझने में सक्षम होते हैंl व्यर्थ की चिंताओं से खुद को दूर रखते हैंl

7. टाइगर रत्न को धारण करने से जातक को मानसिक शांति मिलती है, तथा उसका मन प्रफुल्लित रहता है।

इसे भी पढ़े:- तुलसी की माला पहनने के फायदे 

8. टाइगर रत्न (tiger stone dharan karne se kya hota hai) को धारण करने से बुद्धि विवेक में वृद्धि होती है, तथा जातक परिस्थितियों को जांचने परखने के बाद ही अपनी प्रतिक्रिया देता है, जिसकी वजह से उसका हमेशा समाज में मान सम्मान बढ़ता है lजातक के समझ बूझ को बढ़ाता है, इसके साथ साथ उसके धैर्य क्षमता में भी टाइगर रत्न वृद्धि करता हैl

9. विवाह संबंधित मांगलिक कार्यों को बिना विघ्न के पूर्ण करने के लिए भी टाइगर रत्न धारण किया जाता है।

10. बहुत समय से रुके हुए कार्यों को पूर्ण करने के लिए भी टाइगर रत्न धारण किया जाता है।

11. विद्यार्थियों के लिए टाइगर रत्न (tiger stone ke chamatkar) किसी चमत्कार से कम नहीं होता है lइसे धारण करने से उनकी सूझबूझ में वृद्धि होती है, एवं एकाग्रता शक्ति बढ़ती है, तथा उनकी स्मरण शक्ति में भी वृद्धि होती हैl जिससे उन्हें पठन पाठन संबंधित चीजों में या विद्या अध्ययन संबंधित चीजों में अप्रतिम रूप से लाभ प्राप्त होता हैl प्रतिस्पर्धा संबंधित चीजों में भाग लेने पर सफलता की संभावना को टाइगर रत्न बढ़ा देता हैl

12. टाइगर रत्न को धारण करने से रुपए पैसे की तंगी या दरिद्रता से जातक को निजात मिलता है, तथा आय के नवीनतम स्रोत बनते हैं, एवं मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती हैl

13. अजीविकोपार्जन संबंधित चीजों में किसी भी प्रकार की व्याधि को दूर करने के लिए भी टाइगर रत्न (tiger stone kyo pahna jata hai) धारण किया जाता हैl बहुत से ज्यादा ऐसे जातक होते हैं, जिनमें अविश्वसनीय गुणों का भंडार रहता है, किंतु रोजी रोजगार संबंधित चीजें हो या नौकरी पेशा व्यापार संबंधित चीजें हो या धन उपार्जन संबंधित चीजें हो उपर्युक्त में से किसी में भी उन्हें सफलता प्राप्त नहीं होती है, या उनके कार्य अच्छे से नहीं संपन्न हो पाते हैं, या वह अपने कार्यों का निर्वहन जैसे करना चाहिए वैसे नहीं कर पाते हैं।

इसे भी पढ़े:- जरकन क्या है, इसके चमत्कारी फायदे कौन धारण करें और धारण विधि 

 

 

tiger stone pahanne ke labh, tigar stone ke kya labh hai, tiger stone pahanne ke labh aur hani, tiger stone pahanne ke labh in hindi, tiger stone pahanne ke fayde, tiger stone pahanne ke nuksan, टाइगर स्टोन पहनने के लाभ, टाइगर स्टोन पहनने के नुकसान, टाइगर स्टोन पहनने के नियम, टाइगर स्टोन पहनने के फायदे और नुकसान, टाइगर स्टोन पहनने के लाभ इन हिंदी
tiger stone pahanne ke labh

 

 

 

उनके कार्य में हमेशा कुछ न कुछ विघ्न पड़ जाता है, जिसकी वजह से बीच में ही वह रुक जाता हैl जिसकी वजह से जीविका संबंधित चीजों की परेशानियां उसके जीवन से समाप्त नहीं होती है l उसके जीवन में हर वक्त अस्थिरता उत्पन्न होते रहता है, जिससे चीजें अस्त व्यस्त हो जाती हैं, ऐसे में टाइगर रत्न (tiger stone kyo pahanna chahiye) उनके लिए बहुत भाग्यशाली सिद्ध होता है, या उनके कार्य शैली में परिवर्तन लाता है, इसके साथ-साथ उनके कार्य क्षमता में भी वृद्धि करता है, तथा गुढ कौशलों का भी निर्माण करता है, इसके साथ-साथ धन उपार्जन में विभिन्न प्रकार की व्याधि विघ्न को अभी टाइगर रत्न दूर करता हैl

अभिमंत्रित टाइगर स्टोन कहां से प्राप्त करें –

यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ टाइगर स्टोन प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ टाइगर आई माला मात्र – 50₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp No –  7567233021, 9313241098

 

Leave a Reply