जमुनिया रत्न के फायदे (jamuniya ratna
benefits in hindi)
जमुनिया रत्न के फायदे (jamuniya ratna benefits in hindi) – जमुनिया एक उपरत्न है, जो शनि ग्रह से संबंधित होता है, तथा नीलम के स्थान पर इसे बहुत से लोगों के द्वारा धारण किया जाता है। नीलम एक बहुत महंगा रत्न है, इसलिए हर किसी के बस की बात नहीं होती है, कि वह जमुनिया रत्न को धारण कर सकेl उस पर से नकली रत्न होने का संशय उसकी दुविधा को और अधिक बढ़ा देता है, यही कारण है, कि नीलम के स्थान पर जमुनिया स्टोन प्रयोग में लाया जाता है।
जमुनिया रत्न धारण करने से निम्नलिखित लाभ प्राप्त हो सकते
हैं – jamuniya ratna benefits in hindi
• जमुनिया रत्न (jamuniya ratna benefits in hindi) धारण करने से जातक अपनी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीरता दिखाता है, इसके साथ साथ जिम्मेदारी से संबंधित चीजों को पूरी निष्ठा से पूर्ण करने की कोशिश करता हैlजातक की सूझबूझ क्षमता को बढ़ाता है, जिससे कोई भी निर्णय लेने से पूर्व जातक किसी भी चीज के बारे में अच्छे से सोच विचार कर तब निर्णय लेता है, जमुनिया रत्न की निर्णायक क्षमता को भी बल प्रदान करता है।
• जमुनिया रत्न (jamunia stone ke fayde) को धारण करने से मन शांत रहता है, विभिन्न प्रकार की मानसिक चिंता या किसी भी प्रकार का मानसिक विकार को यह ठीक करने की क्षमता रखता है, अधिक तनाव की स्थिति से जातक को बचाता है, जमुनिया रत्न अनिद्रा, चिड़चिड़ापन ,डर और अवसाद जैसे चीजों में काफी लाभदायक सिद्ध होता है, तथा इसका प्रभाव भी बहुत अधिक व्यापक होता है, यही कारण है, कि इन सभी चीजों में जमुनिया रत्न को धारण करने से जातक को काफी लाभ प्राप्त होता है।
इसे भी पढ़ें – लाजवर्त रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और कहाँ से प्राप्त करें –
• जमुनिया रत्न (jamunia stone benefits in hindi) को धारण करने से मानसिक स्थिति बहुत मजबूत होती है, इसके साथ- साथ जमुनिया रत्न एकाग्रता शक्ति ,ध्यान शक्ति में भी वृद्धि करता है, और उसे मजबूत बनाता है।
• शनि से संबंधित किसी भी प्रकार की दशा, महादशा या शनि की साढ़ेसाती हो या शनि की ढैया हो जय शनि की महादशा हो इन सभी चीज हो से यदि कोई व्यक्ति गुजर रहा है, तो ऐसी स्थिति में जमुनिया रत्न (jamuniya ratna pahanne ke fayde) अवश्य धारण करना चाहिएl इसके चमत्कारिक गुण जातक को शनि के अशुभ एवं दुष्प्रभाव से बचाने की क्षमता रखते हैं।
• शनि ग्रह की दूषित अवस्था से बहुत से लोग विभिन्न प्रकार के बुरी लत का शिकार हो जाते हैं ऐसी स्थिति में बुरी लत को छुड़ाने के लिए भी जमुनिया रत्न (jamuniya ratna ke upyog) का उपयोग किया जाता है, जमुनिया रत्न को धारण करने से बुरी चीजों से जातक को निजात मिलने लगती है, इसके साथ-साथ आलस्य तथा सुस्ती से ग्रसित व्यक्तियों के लिए भी जमुनिया रत्न बहुत लाभदायक सिद्ध होता है, इसे धारण करने से आलस्य, सुस्ती जैसी चीजें पूरी तरह से नष्ट होती है, तथा जातक के अंदर स्फूर्ति का प्रवाह रहता है, जिससे जातक हर वक्त खुद को काफी ऊर्जावान महसूस करता है
इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे –
• जमुनिया रत्न (jamunia stone benefits in hindi language) का औषधीय गुण भी कुछ कम नहीं है, यही कारण है, कि इसे विभिन्न प्रकार की दवाइयों में भी इसका उपयोग किया जाता हैl गठिया हो या हड्डी के कैंसर, लकवे की बीमारी, कंधे का दर्द आदि इन सभी बीमारियों में भी जमुनिया रत्न काफी लाभ पहुंचाता है|
• जमुनिया रत्न किसी भी प्रकार के आलस्य से जातक को गिरने नहीं देता है, तथा उसे खूब मेहनती बनाता है, ऐसे लोग बहुत मेहनती होते हैं, तथा अपने कार्य के प्रति काफी सजग होते हैं। उनके लिए उनका कर्म ही पूजा होता हैl जमुनिया रत्न (jamuniya ratna dharan karne se kya hota hai) को धारण करने से जातक को नैतिकता का बोध होता है, तथा अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को वहां पूरी निष्ठा के साथ निभाता है, किसी भी परिस्थिति में जातक अपने कर्मों से विमुख नहीं होता है, उसकी सबसे बड़ी विशेषता यही होती है।
इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?
• जमुनिया रत्न (jamunia stone in which finger in hindi) को धारण करने से मान सम्मान की प्राप्ति होती है, जमुनिया रत्न विभिन्न प्रकार के शुभ योग बनाता है, जो जातक के अनुकूल होता है जिससे जातक की इज्जत प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।
• जमुनिया रत्न (jamuniya ratna dharan karne ke fayde) को धारण करने वाले जातक को उनके कार्य क्षेत्र में काफी प्रगति होती है, तथा अच्छे अवसरों का लाभ प्राप्त होता है, जिससे उन्हें अधिक से अधिक अपनी कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है, जिससे कार्य क्षेत्र में वे लोग काफी सफल होते हैं, तथा ऊंचे पद प्रतिष्ठा की भी प्राप्ति होती है।
• ऐसा माना जाता है, कि जमुनिया रत्न (jamunia stone ke fayde in hindi) को यदि नव दंपत्ति के रूम में रखा जाए तो इससे परिवर्तित होने वाली किरने नकारात्मक ऊर्जा को पूरी तरह से नष्ट कर देती है, तथा सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ा देती है, जिससे पति पत्नी के बीच मतभेद काफी कम ने लगते हैं, एवं दांपत्य जीवन में सुख का आगमन वैभव का आगमन होना शुरू हो जाता है। पति- पत्नी में प्रगाढ़ प्रेम उत्पन्न होता है, जो उन्हें सुखी एवं शांत जीवन प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न की पहचान और उसके अत्यंत चमत्कारी फायदे –
• ऐसे लोग जिनमें आत्मविश्वास की कमी है, तथा किसी खास कार्य को करने से पूर्व ही उनमें डर व्याप्त होने लगता है, या अनेक संकाय उत्पन्न होने लगती हो जिसकी वजह से उस कार्य को करने की ओर अग्रसर नहीं होते हैं, ऐसे में वह कार्य उनसे कभी भी पूर्ण नहीं होता है। कार्य को लेकर विभिन्न प्रकार की विडंबनाए उनके मन में जो उत्पन्न होती है, जिसकी वजह से वह आत्मविश्वास की कमी जैसी महसूस करते हैंl ऐसे में जमुनिया रत्न (jamuniya ratna kyo dharan kare) अवश्य धारण करना चाहिए, जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हो और कार्यों को देख कर पहले ही जातक हार ना माने।
• जमुनिया रत्न (jamunia stone ke fayde in hindi) को धारण करने से जातक को शत्रु पर विजय की प्राप्ति होती हैl अप्रत्यक्ष शत्रु हो या अप्रत्यक्ष शत्रु हो हर किसी को जमुनिया रत्न अपने प्रभाव से पूरी तरह से ध्वस्त करने की क्षमता रखता है, तथा जातक को शत्रुओं के द्वारा बनाए गए किसी भी प्रकार के मकड़जाल में जमुनिया रत्न फसने नहीं देता है, जमुनिया रत्न एक संगरक्षक के रूप में कार्य करता है, जो चहु ओर से जातक को सुरक्षा प्रदान करता है।
• जमुनिया रत्न (katela ratna ke fayde) को धारण करने से जातक के व्यक्तित्व में भी अप्रत्याशित रूप से बदलाव देखने को मिलते हैंl जातक का शरीर सुंदर एवं कटीला होता है, इसके साथ-साथ वह बुद्धिमान भी होता है। आंतरिक सुंदरता हो या बाहय सुंदरता सभी में वृद्धि करता है, बुद्धि ,विवेक का संचालन सुचारू रूप से चलाता है।
इसे भी पढ़ें – मच्छ मणि क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ?
• जमुनिया रत्न (katela stone benefits in hindi) जातक का जीवन चिंता मुक्त बनाता है, तथा ऋण अवस्था जैसी को दूर करता है। दरिद्रता को पूरी तरह से नष्ट करता है, तथा धन प्राप्ति के अवसर बढ़ाता है।
• जमुनिया रत्न को धारण करने से जातक का भाग्य प्रबल बनता है|
अभिमंत्रित जमुनिया रत्न कहाँ से प्राप्त करें – jamuniya ratna benefits in hindi
मित्रों हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र में अभिमंत्रित जमुनिया रत्न मात्र – 100 रुपये रत्ती और 150 रुपये रत्ती दो क्वालिटी में मिल जायेगा, बहुत अच्छी क्वालिटी आएगी, लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जायेगा साथ ही साथ मुफ्त में अभिमंत्रित भी करके दिया जायेगा – Call and Whatsapp – 7567233021, 9313241098