नीलम रत्न के लाभ – neelam stone
benefits in hindi
नीलम रत्न धारण करने के फायदे (Neelam stone benefits in Hindi) आज का हमारा नया विषय यही है, तथा इसी पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे और जानेंगे कि नीलम धारण करने से हमें क्या-क्या फायदे हो सकते हैं, तथा हमारे जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा –
प्रकृति की रचना अद्भुत है, अद्वितीय है ,निराली है, जिस के गर्भ गृह में क्या छुपा हुआ है, कोई भी नहीं जान सकता है ?? प्रकृति हर चीज को संतुलन में रखना जानती है, इसलिए उसके द्वारा रचित हर चीज अपने आप में एक अद्भुत अद्वितीय चीज है, जिसकी परिकल्पना किसी भी जीव के द्वारा संभव नहीं है। प्रकृति के ही गर्भ गृह से हमें प्राप्त होता है- “नीलम रत्न “जोकि शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है।
इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
नीलम रत्न (neelam ratna ke labh hindi) शनिदेव को समर्पित रत्न होता है, तथा नीलम रत्न नीले रंग का बिल्कुल अपराजिता फूल के रंग के समान होता है। शनि जिसे मारक ग्रह के भी नाम से जाना जाता है। दुख , पीरा ,कष्ट आदि चीजें शनि ग्रह को संबोधित करती हैl वैसे तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 9 ग्रह तथा दो उपग्रहों का हमारे जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव रहता है। बारी -बारी से सारे ग्रहों का गोचर हमारे जीवन में होता रहता है, तथा हर एक ग्रह का अपना एक प्रभाव होता है। शुभ फल तथा अशुभ फल दोनों ही प्रभाव किसी भी ग्रह के द्वारा दिखाया जाता है, किंतु नवग्रह में से सबसे अधिक डर लोगों को शनि ग्रह से ही लगता है, क्योंकि शनि ग्रह को न्याय का देवता के नाम से संबोधित किया जाता है, जब इनकी न्याय करने की बारी आती है।
इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?
तब यह आपके कर्मों के हिसाब से आपको फल देते हैं, कहा जाता है, कि इनका मारा पानी भी नहीं मांग पाता और यह यदि चाहें तो आपके जीवन में कभी भी किसी भी भौतिक चीज से लेकर के किसी भी चीज की कमी आपके जीवन में नहीं रहेगी, किंतु आपके कर्म ही यह निर्धारित करते हैं, कि आप इनके कृपा के पात्र हैं, या द्वेष के पात्र हैं। शनि ग्रह की वक्र दृष्टि जिस पर भी पड़ जाती है, उस इंसान को बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें :- ओपल रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ?
चाहे उसमें लाख दक्षता हो किंतु यदि शनि ग्रह जब तक शुभ फल नहीं देगा तब तक उसके जीवन में स्थिरता नहीं आएगी उसके जीवन में हमेशा एक अस्थिरता का पद तथा भागम भाग में उसकी जिंदगी कटती रहेगी, किसी भी रिश्ते में भी उसे सामंजस्य बैठाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ऐसे ग्रह के प्रतिकूल दृष्टि को भी अनुकूल दृष्टि में परिवर्तन लाने की क्षमता केवल नीलम रत्न (neelam stone benefits in hindi language) में ही है, यही वह रत्न है जो शनि ग्रह के दुष्प्रभाव को निरस्त्र कर आपके जीवन में आगे की मार्ग की दूरदर्शिता आपको दिखाता है।
आइए जानते हैं, नीलम रत्न धारण करने के फायदे –
नीलम रत्न धारण करने के फायदे – neelam stone benefits in hindi
• जो लोग अपने जीवन में अपने लक्ष्य पर केंद्रित नहीं कर पाते तथा उनका मन हमेशा चंचल अवस्था में रहता है, तथा वह निर्णय नहीं ले पाते कि उन्हें किस क्षेत्र में जाना चाहिए तथा कौन सा कार्य करना चाहिए जो उनके जीवन को सुगम बनाने में सक्षम होगा तो यदि उनके द्वारा यदि नीलम रत्न (neelam stone ke labh) धारण किया जाता है, तो उसके फायदे उन्हें त्वरित ही देखने को मिलते हैं, जैसे – उन में दूरदर्शिता का भाव उत्पन्न होता है, तथा ध्यान केंद्रित हो जाता है, एवं उनका लक्ष्य उन्हें सामने ही प्रतीत होता है, जिसको पाने के लिए वह कर्मठ होकर अपना कर्म करते हैं, और बिना विचलित हुए उसको प्राप्त भी करते हैं।
• बहुत से लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से जैसे -कैंसर ,उदर रोग, किडनी रोग, हड्डी रोग ,आदि से पीड़ित होते हैं, तथा दवाइयों का भी उन पर असर ना के बराबर होता है, ऐसे में उनके द्वारा नीलम रत्न (neelam ratna dharan karne ke fayde) यदि धारण किया जाता है, तो उसके प्रभाव से उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिलना तुरंत ही शुरू हो जाता है, तथा शनि ग्रह के दुष्प्रभाव भी बहुत हद तक कम जाते हैं, जिससे उनके जीवन में विभिन्न प्रकार की परेशानियां भी कम जाती है, एवं शारीरिक कष्टों से उन्हें छुटकारा मिलता है।
इसे भी पढ़ें – मच्छ मणि क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ?
• नीलम रत्न (neelam ratna dharan karne se kya hota hai ) धारण करने से भाग्य का उदय होता है, तथा जिन कार्यों में आपको भाग्य का सहारा चाहिए उसमें यह त्वरित ही परिणाम देना शुरू कर देता है। बहुत से लोग कर्मठ होकर मेहनत तो करते हैं, किंतु उन्हें सफलता प्राप्त नहीं होती है, ऐसे में उनके द्वारा यह नीलम रत्न किसी जादू से कम नहीं काम करता तथा उन्हें सफलता अप्रतिम रूप से दिलाता है।
• पढ़ाई लिखाई कैरियर संबंधित चीजों में भी नीलम रत्न (neelam ratna benefits in hindi) अप्रतिम रूप से सफलता दिलाता है, यह विद्यार्थियों में एकाग्रता जागृत करता है, तथा ध्यान को एक जगह केंद्रित कर लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग में जितनी भी उलझन रहती है, उन सभी उलझनों को दूर कर एक बिंदु पर केंद्रित करता है, जिससे सफलता पाना काफी आसान हो जाता है, एवं सफलता प्राप्त करने का प्रतिशत बहुत हद तक बढ़ जाता है।
• बहुत से लोगों को नौकरी पेशा आदि में पदोन्नति में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तथा एक ही पद पर वह वर्षों से कार्यरत होते हैं, मेहनत तो बहुत करते हैं, किंतु आगे नहीं बढ़ पाते, ऐसे में यदि नीलम रत्न (neelam gemstone benefits in hindi) धारण किया जाता है, तो उनके भाग्य को यह मजबूत बनाता है तथा उन्हें मनचाही पदोन्नति तथा मान सम्मान दिलाता है।
• नीलम रत्न (neelam ratna ke fayde in hindi) धारण करने से आर्थिक संपन्नता बनी रहती है, तथा कभी भी रुपयों पैसों की कमी महसूस नहीं होती, जिसके द्वारा नीलम रत्न धारण किया जाता है, और यदि नीलम रत्न उसे अनुकूल प्रभाव देता है, तो उसके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती वह इंसान हमेशा धन-धान्य से संपन्न व्यक्ति रहता है।
• नीलम रत्न (neelam ke fayde in hindi) धारण करने से व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास के साथ-साथ दृढ़ संकल्प की भी वृद्धि होती है, तथा दिमागी उलझनो से भी मुक्ति मिलती है। आत्मविश्वास तथा दृढ़ संकल्प उसे एक उच्चतम स्तर तक ले जाता है, जिसकी शायद उसने परिकल्पना भी ना की हो।
• नीलम रत्न (neelam stone in hindi) धारण करने से मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। लोगों के बीच समाज में आप एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं। आप का व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली होता है, कि लोग आप की ओर आकर्षित होते हैं, तथा आपको बहुत मान सम्मान देते हैं।
आशा है, आप लोगों को नीलम रत्न (neelam stone pahnne ke fayde) धारण करने के फायदे के बारे में जानकारी मिल गई होगी एवं मेरा यह लेख बहुत पसंद आया होगा धन्यवाद
अभिमंत्रित नीलम रत्न कहां से प्राप्त करें – Neelam stone benefits in hindi
मित्रों यदि आप चाहें तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित नीलम रत्न प्राप्त कर सकते हैं जो हमारे यहां 300₹ रत्ती मिल जाएगा, लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जाएगा साथ ही साथ मुफ्त में अभिमंत्रित भी करके दिया जाएगा – Call and Whatsapp – 7567233021, 9313241098