पन्ना रत्न क्या है – Panna Ratna Kya Hai

पन्ना रत्न क्या है – Panna Ratna Kya Hai

 

 पन्ना रत्न क्या है – Panna Ratna Kya Hai

पन्ना रत्न क्या है- (panna ratna kaisa hota hai) बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न उठता है, कि पन्ना रत्न क्या है, तथा इसकी उपयोगिता क्या है, आज हम इस लेख के माध्यम से पन्ना रत्न के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे-

पन्ना जिसे हरित मनी के नाम से भी संबोधित किया जाता है, इसे संस्कृत में मरग्दम् नाम से संबोधित किया जाता हैl यह रत्न बुध ग्रह से संबंधित होता हैl बुध यानी बुद्धि का कारकl पन्ना रत्न (panna stone kaisa hota hai) बेरिल नाम के खनिज का एक प्रकार हैl बुद्ध स्त्रियों को संबोधित करता है, तथा हमारी बहने ,बुआ, चाची ,मामी या छोटी बच्चियां सभी बुध ग्रह से संबंधित होती हैंl बुध ग्रह यानि बच्चा जिसमें बच्चे सी मासूमियत हो। बच्चे सा उर्जा होl बच्चे जैसी हाजिर जवाबी हो वही तो है, बुध ग्रहl बुध ग्रह हमारी वाणी को नियंत्रित करता है, यदि बुध अच्छा तो आपके वाणी में मधुरता का वास होगा,आपकी वाणी एकदम शहद की मिठास के समान होगी।

इसे भी पढ़े:- गोमेद रत्न पहनने की विधि 

लोग आपकी वाणी पर मंत्रमुग्ध हो जाएंगेl चाहे वह बच्चे हो या बूढ़े या जवान ,कोई भी हो स्त्री हो या पुरुष हो सभी आपके बात करने की कला से खूब प्रभावित होंगे lयदि आपका बुध ग्रह अच्छा है, तो आपकी वाणी में इतना जादू होगा कि आप असंभव से दिखने वाले कार्य को केवल अपनी वाकपटुता से उस कार्य को संभव करवाने की क्षमता आप में कूट-कूट कर भरी हुई होगी।

बुध ग्रह का अच्छा प्रभाव जिस व्यक्ति पर रहेगा उसमें बचपना बहुत अधिक रहता है, तथा इस बचपना की ओर लोग खुद को आकर्षित हुए बिना नहीं रोक पाएंगेl आपकी एक-एक हाव भाव तथा प्रतिक्रिया को लोग बहुत ही उत्साह पूर्वक देखते हैं, जैसे हम छोटे बच्चे की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को एक टक से लगाकर देखते हैं, तथा उनकी बाल लीलाओं को देखकर हमारा मन पुलकित हो उठा उठता है।

ऐसे ही यदि किसी का बुध ग्रह अच्छा होता है, तो उसके आसपास के जितने भी लोग या उसके दोस्त होंगे या उसका कोई भी परिचित होगाl वह उसकी इन क्रियाकलापों को देखकर मंत्रमुग्ध रहेगा तथा उस पर उसे बहुत प्यार भी आएगाl कोई भी जातक कितनी भी परेशानी में कितनी भी घोर चिंता में क्यों ना लिप्त हो किंतु जब वह बुध ग्रह के जातक के संपर्क में आता है, तो खुद को वह ऊर्जावान महसूस करता है, तथा उसमें शांति का आभास भी होता है lउसके मन में सकारात्मक विचार आने लगते हैं, तथा नकारात्मकता से वह मुक्त होने लगता है lउसके मन में खुशी का आभास होने लगता है lअपने सारे गमों को वह भूल जाता है।

इसे भी पढ़े:- जरकन क्या होता है?

 सारी चिंताओं से वह खुद को मुक्त पाता है, क्योंकि इस ग्रह से संबंधित लोगों में नकारात्मकता को दूर करने की अजीब सी अद्भुत क्षमता रहती है, जो शायद ही किसी और के पास हो lयह लोग स्वभाव से थोड़े बच्चों के जैसे जिद्दी जरूर होते हैं, किंतु मन से बिल्कुल भी साफ होते हैं, दिल से बिल्कुल भी पवित्र उनके मन में छल कपट जड़ा भी नहीं होता है, बड़ी सी बड़ी बातों को वह इतनी सरलता एवं निश्चलता से बोलते हैं, कि हर कोई बस उन्हें आश्चर्यचकित होकर देखते रह जाता है।

पन्ना रत्न (panna stone se kya hota hai) का रंग मन को बहुत सुकून देने वाला होता है lशांति प्रदान करने वाला होता हैl हरा रंग जो कि प्राकृतिक रंग है, इसमें बहुत सी ऐसी ऊर्जाए मौजूद होती है, जो लोगों को बहुत सी बीमारियों को बाहर निकालने की क्षमता रखते हैं, जैसे जो लोग अधिक गुस्सा करते हैं, या चिड़चिड़ा हट, अनिद्रा, पागलपन मानसिक अवसाद के शिकार है, ऐसी स्थिति में उन्हें प्राकृतिक सौंदर्य से जुड़ने को सलाह दी जाती है, क्योंकि प्रकृति का रंग हरा होता है, और हरा रंग बहुत सी अनगिनत बीमारियों को एवं मन में व्याप्त दुखों कालेश आदि का अंत करने की क्षमता रखता हैl पन्ना रत्न के अनगिनत लाभ है, पन्ना रत्न को धारण करने से आपका बुध ग्रह बहुत अच्छा होता है, तथा वाणी पर नियंत्रण होती है।

इसे भी पढ़े:- पीला हकीक माला के अदभुत फायदे 

वाकपटुता की कला आप हासिल करते हैं, जिससे सफलता के मार्ग स्वयं ही प्रशस्त हो जाते हैंl नौकरी, पेशा ,व्यापार आदि को बढ़ाने के लिए भी पन्ना रत्न (panna stone se kya fayda) को धारण किया जाता हैl कहा जाता है, कि बुद्ध खुश तो सब खुश lयदि किसी के पास पैसे हैं, किंतु बुद्धि नहीं हैl तो ऐसी परिस्थिति में उसके पैसे भी काम नहीं आएंगे क्योंकि उसके पास बुद्धि ही नहीं होगी कि कैसे अपने पैसों का उपयोग करेंl ऐसा क्या करें जिससे उसका नाम, पद प्रतिष्ठा आदि में वृद्धि हो तथा धन कहां खर्च करें कि उसे अप्रतिम लाभ प्राप्त हो चाहे वह लाख कोशिश कर ले किंतु यदि आपके पास पैसे नहीं है, और आपके पास बुद्धि है, तो आप ऐसे में धन आगमन के अनेक स्रोत बनाने की क्षमता रखेंगे lआपके अनगिनत लाभ के नए-नए मार्ग प्रशस्त होंगे।

 

 

panna ratna kya hai, panna ratna kya hota hai, panna ratna kya hai in hindi, panna ratna ke chamatkar, panna ratna kaisa hota hai, panna ratna ke labh, panna stone se kya hota hai, panna ratna dharan karne ke fayde, पन्ना रत्न क्या है, पन्ना रत्न की पहचान, पन्ना रत्न क्या होता है, पन्ना रत्न की कीमत क्या है, पन्ना रत्न किस काम आता है, पन्ना रत्न पहनने के फायदे, पन्ना रत्न का उपरत्न क्या है
panna ratna kya hai

 

 

 

विभिन्न प्रकार से अपनी बुद्धि का उपयोग करके आप ना केवल धन उपार्जन के बारे में सोचेंगे बल्कि और भी विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों में खुद को अग्रिम बनाने की कला आप में विद्यमान होगीl पन्ना रत्न (panna stone Pahanne ke labh) को धारण करने वाले जातक में गजब का व्यक्तित्व उदित होता है l उसके मुख मंडल पर अजीब सा आकर्षण होगा, अद्वितीय आभा होगी, जिसकी और लोग स्वयं खींचे चले आएंगेl लोग उसकी बातों को बहुत तवज्जो देंगे तथा समाज में उसकी एक पद प्रतिष्ठा होगी लोग इनसे बहुत ही सम्मान पूर्वक बातें करते हैं, या फिर इनकी बात को मानते हैं, पन्ना रत्न का औषधीय गुण भी कुछ कम नहीं है।

इसे भी पढ़े:- सुलेमानी हकीक पत्थर के फायदे 

इसे धारण करने से आपके चेहरे का चमक बढ़ता है, तथा विभिन्न प्रकार की चमड़े से संबंधित बीमारियों का भी खात्मा होता हैl धन संबंधित विभिन्न प्रकार की परेशानियों का भी निपटारा होता है, तथा आर्थिक स्थिति भी बहुत मजबूत होती हैl आय के 1 से अधिक स्रोत बनते हैंl यह एक अनमोल रत्न है। पन्ना रत्न (panna stone Pahanne ke fayde) को धारण करने से मन बहुत हर्षित रहता हैl पन्ना रत्न को धारण करने से लोगों से जुड़ने में काफी सहायता मिलती हैl यह हमारे व्यक्तित्व को एक प्रभावशाली व्यक्तित्व बनाता हैl विभिन्न प्रकार के कौशलों का निर्माण करता है,जिससे हम अपने जीवन को सरल एवं सुगम बनाने की क्षमता रखते हैं।

अभिमंत्रित पन्ना रत्न कहां से प्राप्त करें –

आप भी अभिमंत्रित किया हुआ पन्ना रत्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया गया पन्ना रत्न मात्र – 600₹ रत्ती और 800₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098

 

Leave a Reply