पन्ना रत्न क्यों पहना जाता है – Panna Ratna Kyo Pahna Jata Hai

पन्ना रत्न क्यों पहना जाता है – Panna Ratna Kyo Pahna Jata Hai

 

पन्ना रत्न क्यों पहना जाता है – Panna Ratna

 Kyo Pahna Jata Hai

पन्ना रत्न क्यों पहना जाता है,आज का हमारा विषय है।

पन्ना क्या है ?पन्ना एक रत्न है, (Panna stone kis liye pehna jata hai) जो बुध ग्रह से संबंधित होता है, तथा बुध ग्रह से संबंधित शक्तियां इस में विद्यमान रहती है, यह रत्न बुध ग्रह की शक्तियों को अवशोषित करने की क्षमता रखता हैl पन्ना रत्न बेरिल खनिज के रूपांतरण से रूपांतरित होकर पन्ना बनता है।

 पन्ना रत्न (panna stone kyu pehna jata hai) ग्रेनाइट तथा पैगमाटाइट चट्टानों के अतिरिक्त घटक के रूप में दरारों में और परतदार चट्टानों के ढेरों से भी प्राप्त होता है lइसका रंग देखने में हरा होता है, इसका रंग इसके संयोजक के द्वारा निर्धारित किया जाता हैl इसका रंग हल्का हरा से लेकर के गहरा हरा रंग का भी हो सकता है, इसके विभिन्न प्रकार के हरे रंग के ग्राफिक्स हमें देखने को मिल सकते हैं, इससे बहुत से नामों से जाना जाता है, जैसे- पन्ना, हरि मनी आदि।

इसे भी पढ़े:- नीली स्टोन के 10 चमत्कारी फायदे 

 

 

panna ratna kyo pahna jata hai, Panna ratna kyo pahna jata hai in hindi, panna kaun pahan sakta hai, panna ratan ke fayde, panna ratna ke labh, Panna ratna kya hai, panna stone benifits in hindi, Panna stone kon pahan sakta hai, पन्ना रत्न क्यों पहना जाता है, पन्ना रत्न धारण करने के फायदे, पन्ना रत्न धारण करने के लाभ, पन्ना रत्न पहनने के फायदे, पन्ना कब नही पहनना चाहिए, पन्ना कौन पहना सकता है, पन्ना क्यों पहना जाता है
panna ratna kyo pahna jata hai

 

 

 

भारत में पन्ना अजमेर और उदयपुर के साथ-साथ दक्षिण महानदी, हिमालय, गिरनार और सोन नदियों के पास भी पाया जाता है, हाल ही में अखबारों से से पता चला है, कि झारखंड राज्य में भी पूर्वी सिंहभूम के सुदूर इलाकों में पन्ना रत्न (Panna Ratna Kyo Pahna Jata Hai) के पहाड़ मिले हैं, किंतु अभी भी के इसके बारे में पूरी तरह से स्पष्ट जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है, कि वास्तव में यहां कब से खनन शुरू होगा या इसके कितने खान यहां हो सकते हैं, प्रारंभिक जांच से पता चला है, कि यहां पर उपलब्ध पन्ना रत्न की गुणवत्ता अच्छी है, किंतु अभी भी विस्तृत जांच परीक्षण बाकी है, जिसकी वजह से यहां से खनन करना अभी संभव नहीं है।विश्व में सबसे उत्कृष्ट गुण रखने वाले पन्ना रत्न कोलंबिया में पाए जाते हैं, उसके पश्चात रूस, ब्राजील, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया में नॉर्वे इटली में भी पाए जाते हैं।

इसे भी पढ़े:- नीलम रत्न के फायदे 

इन सभी देशों में पाए जाने वाले पन्ना रत्न (Panna stone kis liye pehna jata hai in hindi) की गुणवत्ता उत्कृष्ट होती है, सर्वोत्तम होती हैl विश्व के बहुत से सुदूर इलाकों में इस रत्न उपलब्धता हो सकती है, किंतु इसे सुगमता के साथ हासिल नहीं किया जा सकता है, लोगों के द्वारा अपनी जान तक की बाजी लगा दी जाती है।

इस को प्राप्त करने में, ऐसा देखा जाता है, की इन दिव्य रत्नों का स्थान मुख्यतः दुर्गम एवं जटिल इलाकों में होता है, जिसकी वजह से इन इलाकों तक आसानी से पहुंचना असंभव होता है, इनकी खान तो वहां प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होती हैl पर कोई खनन करने वाला नहीं होता है, वहां का वातावरण इतना खराब होता है, कि शायद लोग वहां जिंदा भी ना बच सके इसलिए भविष्य में पन्ना रत्न के और भी खाने मिल सकते है, तथा अभी जो पन्ना रत्न (panna ke Chamatkari fayde) हमें उपलब्ध है, शायद उससे भी उत्तम गुणवत्ता वाले पन्ना भविष्य में प्राप्त हो सकता है।

पन्ना रत्न (panna stone kyo pahante hai) कोयले की खदानों से प्राप्त होता है, किंतु यह आसानी से कोयले की खदानों से प्राप्त नहीं होता बल्कि इसकी सूक्ष्म से सूक्ष्म चीजों को भी बारीकियों से जांच करने के पश्चात ही यह तय हो पाता है, कि मिला हुआ रत्न पन्ना है, या केवल ऐसे ही एक पत्थर है, इसके जांचने के विभिन्न मापदंड हो सकते हैंl आप लोगों को जो बाजार में अलंकृत किया हुआ पन्ना प्राप्त होता है।

उसे पूर्व उसे विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ता है, तब जाकर आप को सुंदर एवं आकर्षक पन्ना रत्न (panna ke labh) प्राप्त होता है, इसमें प्राकृतिक रूप से मौजूद दाग ,धब्बे ,दरारों आदि को ऑइलिंग तथा पॉलिशिंग के द्वारा दूर किया जाता है, जिससे यह अपना स्पष्ट एवं सुंदर आकार ले सके, वैसे तो इसके अच्छी गुणवत्ता को मापने की के लिए बहुत से पैमाने निर्धारित किए गए हैं, किंतु सभी पैमानों या मापदंड में सबसे अधिक प्राथमिकता 4 मापदंडों को ही दिया गया है, जिनमें रंग, आकार, अस्पष्टता तथा घनत्व शामिल है।

इसे भी पढ़े:- मच्छ मणि क्या है?

पन्ना रत्न पहनने के पीछे इसके द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न चमत्कारिक लाभ होते है, जो निम्न प्रकार से है-

1. जो लोग किसी प्रकार की वानी दोष से पीड़ित होते हैं, उनके द्वारा पन्ना रत्न (Panna ratna kyo pahante hai) धारण किया जाता हैl जिन लोगों को बोलने में या किसी के साथ वार्तालाप करने में दिक्कतो का सामना करना पड़ता है lऐसी परिस्थिति में पन्ना रत्न उनके अंदर बहुत से बदलाव लेकर आता है तथा यह सारी परेशानियां भी धीरे- धीरे दूर होने लगती है।

2. लोग आकर्षण शक्ति को बढ़ाने के लिए पन्ना रत्न को धारण करते हैं।

3. पन्ना रत्न (panna ratna ke fayde) को धारण करने से मन हमेशा उत्साहित रहता है lमन हमेशा प्रफुल्लित रहता है, एवं हमें असीम शांति की भी प्राप्ति होती है।

4. जिस भी जातक के द्वारा यह रखना धारण किया जाता है, उसे आकस्मिक लाभ खूब होता हैl उसे विविध तरीके से रुपयों पैसों की प्राप्ति होती हैl धन संबंधित चिंताएं खत्म होने लगती है तथा धन संचय करने में भी वह अव्वल रहता है।

5. पन्ना रत्न (panna ratna ke labh in hindi) धारण करने वाले लोग तेजस्वी एवं यशस्वी होते हैं lउनके मुख मंडल उनके आभा मंडल से तेज उत्तसरजीत होते हुए प्रतीत होता है, लोग बस उनकी एक झलक को देखकर ही खो जाते हैं।

6. पन्ना रत्न (panna ratna dharan karne ke fayde) धारण करने से एकाग्रता बढ़ती हैl खासकर विद्यार्थी वर्ग किया ऐसे लोग जो किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वैसे लोगों के द्वारा यदि यह धारण किया जाए तो उनके सफलता प्राप्ति की संभावना बहुत बढ़ जाती है, यह उनके मन को एकाग्र कर केंद्रित कर देता है, जिसकी वजह से पूरे मन मस्तिष्क को एक कर अपना कार्य करते हैं।

7. पन्ना रत्न को धारण करने से त्वचा से संबंधित विभिन्न रोग खत्म होता है।

इसे भी पढ़े:- सफेद गुंजा क्या है?

8. रोजी रोजगार वर्ग तथा व्यापारिक वर्ग के द्वारा पन्ना रत्न (panna ke fayde) अपने व्यापार वृद्धि तथा धन संबंधित चीजों में लाभ प्राप्ति के लिए पन्ना रत्न धारण किया जाता है।

9. यह आपके बुद्धि को नियंत्रित करता है, किस वक्त कौन सी युक्ति लगेगी, जिससे आपका कार्य होगा यह तत्क्षण ही प्रभावित होता है, और आपके कार्य का समापन करने में मदद करता है lविभिन्न प्रकार के नवीन कार्यों की शुरुआत करने के लिए आपको रचनात्मक विचार प्रदान करता है, जिससे आप समाज में अपना एक नाम कमा सकें, आपकी एक अपनी पद प्रतिष्ठा समाज में स्थापित हो सके।

10. विद्या अध्ययन तथा पठन-पाठन संबंधित जैसे चीजों में अग्रणी होने के लिए पन्ना रत्न धारण किया जाता है।

11. जिस भी जातक के द्वारा पन्ना रत्न (Panna stone benefits in hindi) धारण किया जाता है, तो उसे विभिन्न प्रकार के सांसारिक तथा भौतिक सुखों में वृद्धि करता है।

12.पन्ना रत्न (panna ratna dharan karne ke labh) मधुर सानिध्य स्थापित करने में हमारी बहुत मदद करता है, हमारे सगे संबंधियों से हमारे व्यवहार को मधुर एवं प्रगाढ़ बनाता है, जिससे हमें उनका सहयोग एवं सराहना हमेशा प्राप्त होते रहता है।

13. पन्ना रत्न  हमें मानसिक शांति प्रदान करता है, जिसका अनुभव हमारे मन मस्तिष्क को प्रफुल्लित कर देता है, आध्यात्मिक स्तर को भी यह बढ़ाता है।

अभिमंत्रित पन्ना रत्न कहां से प्राप्त करें –

मित्रो आप भी अभिमंत्रित किया हुआ पन्ना रत्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ पन्ना रत्न मात्र – 600₹ रत्ती और 800₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098

 

Leave a Reply