पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें – Panna
Ratna ki Pahchan Kaise Karen
पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें – (Panna Ratna ki Pahchan Kaise Karen) यह बहुत से वर्ग के लोगों की सबसे दुविधा भरी प्रश्न होता है, क्योंकि रत्न तो उन्हें धारण करना ही है, जिससे उनके बुध ग्रह की शांति हो सकेl उसके चमत्कारिक शक्तियों का लाभ वह पन्ना रत्न के माध्यम से उठा सकें।
पन्ना रत्न (panna ratna ki pehchan) देखने में हरा रंग का होता हैl इसमें मौजूद इसके संयोजक की वजह से इसे पन्ना रत्न प्राप्त होता हैl प्रकृति द्वारा इसे अपना यह रंग प्रदान किया गया है, जिससे इसमें भी वही खूबियां, वही शक्तियां ,वही ऊर्जाए विद्यमान है, जो हमें प्रकृति से मिलता है, जब हम प्रकृति के साथ अपना संबंध स्थापित करते हैं lप्रकृति अपने प्रेम से हमारा सृजन करती हैl हमारा पालन-पोषण करती है, हमारे अच्छे बुरे का ख्याल रखती है, हमारी विभिन्न इच्छाओं की पूर्ति करती है।
इसे भी पढ़े:- काली गुंजा के फायदे
पन्ना रत्न (panna stone kaise pehchane) जिस भी जातक के द्वारा धारण किया जाता है lउसके बुध ग्रह के साथ-साथ चंद्र ग्रह की भी शांति होती हैl दोनों की शक्तियों को एकाकी कर पन्ना रत्न हमें विभिन्न प्रकार के सकारात्मक लाभ प्रदान करता हैl बुध जो हमारे वाणी को नियंत्रित करता है, और चंद्र जो हमारे मन का कारक होता हैl हमारे मन को नियंत्रित करता हैl दोनों के लाभ जब हमें प्राप्त होते हैं, तो हमारे जीवन में विभिन्न प्रकार की आकस्मिक सकारात्मक घटनाएं घटने लगती है, जो हमें सुख शांति प्रदान करती हैl वाणी दोष से संबंधित विभिन्न प्रकार की परेशानियों को यह दूर करने में सक्षम होता है।
संचार का माध्यम सुधारता है, तथा त्वचा से संबंधित विभिन्न परेशानियों, बीमारियों को भी यह दूर करता हैl यह हमें एक आकर्षक व्यक्तित्व में रूपांतरित करता है lहमारा व्यवहार पूरी तरह से बुध ग्रह ही नियंत्रण करता है, तथा हमारी वाणी को भी बुध ग्रह ही नियंत्रण करता है, और पन्ना रत्न (panna stone ko kaise pehchane) हमारे पूरे चरित्र तथा वाणी मस्तिष्क मन सभी को केंद्रित करने की अद्भुत कला इसमें विद्यमान होती है, जिससे हमें हर तरफ ख्याति प्राप्त होती हैl नाम बढ़ता है, मान सम्मान की प्राप्ति होती है lप्रसिद्धि बढ़ती है, पन्ना रत्न हमारी आर्थिक स्थिति को भी सुधारना है, बिगड़े हुए रिश्तो को भी पन्ना रत्न बनाता है।
यह हमारी वाणी में शहद के सामान मधुरता लाता है, जिससे हमारे इर्द-गिर्द सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है lहमारा मन प्रफुल्लित रहता है, लोग हमारी विचारों को ,बातों को बहुत ध्यान पूर्वक सुनते हैं, तथा उसका सम्मान करते हैं lवाणी ऐसी हो जाती है, जो किसी के मन में हमारी एक अच्छी छवि बैठ जाती है, हमारा आभामंडल देखने में बहुत आकर्षक एवं सुहावना लगता है।
इसे भी पढ़िए:- मोती रत्न के लाभकारी फायदे
पन्ना रत्न (panna stone kaise pehchane in hindi) हमें दिव्य ऊर्जाए प्रदान करता है, जिससे हम अपना कार्यशैली बदलने में सक्षम होते हैं, तथा जीवन के विभिन्न पराओं पर आने वाली समस्याओं का समाधान भी खुश मिजाजी के साथ करते हैंl कितनी भी बड़ी समस्या आ जाएl विचलित नहीं होते हैं lअपना धैर्य नहीं खोते हैंl अपने अंदर नकारात्मकता का वास नहीं होने देते हैं, किसी भी तरह से नकारात्मक शक्ति का सृजन पन्ना रत्न होने नहीं देता हैl दांपत्य जीवन में भी प्रगाढ़ प्रेम स्थापित करवाता है, पन्ना रत्न हमें असीम शक्तियां प्रदान करता है, रचनात्मक तथा भावनात्मक विकास में वृद्धि करता है।
पन्ना रत्न (original panna kaise pahchane) पहचानने के विभिन्न मापदंड बताए गए हैंl उन्हीं पैमानों की जांच के आधार पर हम यह जान सकते हैं, कि हमारे द्वारा लिया जा रहा या पहना जा रहा पन्ना रत्न शुद्ध है, अथवा नहीं है, या रत्न है, या फिर वह एक कांच का टुकड़ा हैl कुछ मापदंड या पैमाने निम्नलिखित प्रकार से है, जिनके आधार पर यह जाना जा सकता है, कि पन्ना रत्न प्राकृतिक रूप से प्रकृति द्वारा प्रदत है, या वह कृत्रिम रूप से निर्मित है-
1.प्राकृतिक रूप से प्राप्त पन्ना रत्न (original panna ki pahchan kya hai) में यह खासियत होती है, कि जब उसे आग में तप पाया जाता है, तब वह चटक ता नहीं है lउसमें दराडे नहीं पड़ती है, और यदि यह कृत्रिम रूप से हुआ तो वह पिघल जाएगा, उसमें आप विभिन्न प्रकार के आकृतियां बनाने में सक्षम हो जाएंगे।
इसे भी पढ़िए:- कमलगट्टे की माला के अदभुत फायदे
2. प्राकृतिक रूप से उपलब्ध पन्ना रत्न को यदि शुद्ध कच्ची हल्दी से रगरा जाए तो पन्ना रत्न का रंग लाल हो जाएगा, जबकि कृत्रिम रूप से निर्मित पन्ना रत्न में यह सारी चीजें आपको देखने को नहीं मिलेंगी।
3. शुद्ध पन्ना रत्न (panna ratna kaisa hota hai) को जब सूर्य की किरणों अथवा चंद्र की किरणों या किसी प्रकार की प्रकाश में रखा जाए तो उससे उत्सर्जित होने वाली रोशनी हरे रंग की होगी और यदि वह कृत्रिम रूप से निर्मित हुआ तो उससे इंद्रधनुष के रंगों के समान रोशनी प्रदीप्त होगी।
4. जब आप इसे लकड़ी के टुकड़े के विरुद्ध करेंगे तो पाएंगे कि इस की चमक में और भी वृद्धि हो गई है lयह पहले के मुकाबले और भी चमकदार हो चुका है, किंतु यदि आप कृत्रिम रूप से निर्मित पन्ना रत्न (panna ratna ke labh) के साथ ऐसा करेंगे तो उसकी रही सही चमक भी गायब हो जाएगी।
5. क्रोमियम तथा वैनेडियम जैसे संयोजक की वजह से इसका रंग हरा होता है, इसलिए जब आप इसे किसी कपड़े के अंदर रखकर देखने का प्रयास करेंगे तो आपको हरी रोशनी दिखाई देगी।
6. असली पन्ना रत्न दिखने में बहुत चमकदार एवं पारदर्शी होता है।
इसे भी पढ़े:- हरा हकीक स्टोन के फायदे
7. उत्तम गुणवत्ता वाले पन्ना रत्न पर जब किसी भी प्रकार के तरल पदार्थ को डाला जाता है, तब वह फैलता नहीं है, बल्कि वह बूंद के आकार में ही बना रहता हैl
8. आमतौर पर पन्ना रत्न का मूल्य बहुत अधिक होता है, यदि आपको किसी के द्वारा कम दामों पर उपलब्ध कराया जा रहा है, तो इसका अर्थ है, कि उसकी गुणवत्ता सही नहीं है lकांच के रूप में आपको पन्ना रत्न बोल कर दिया जा रहा है, ऐसी परिस्थिति में सावधान रहें अन्यथा आपने रकम से भी हाथ धो बैठेंगेl प्राकृत प्राकृतिक रूप से उपलब्ध पन्ना रत्न (panna ratna ki jankari) में कुछ विशिष्ट प्रकार समावेशन प्रकट होते हैं, जबकि यह विशिष्ट समावेशन कृत्रिम रूप से निर्मित पन्ना रत्न में उपलब्ध नहीं होता है।
9.जब परा बैंगनी प्रकाश के साथ इसे रोशन किया जाता है, तो कोई प्रतिदीप्ति नहीं होती है, किंतु जब कृत्रिम रूप से निर्मित पन्ना रत्न (panna ratna ke fayde) को पराबैंगनी प्रकाश के साथ रोशन किया जाता है, तो विभिन्न प्रकार के रंगों का समावेशन हमें प्राप्त होता है।
मित्रो यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ पन्ना रत्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ पन्ना रत्न मात्र – 600₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delevery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021