लहसुनिया रत्न पहनने के फायदे – lehsunia stone benefits in hindi

लहसुनिया रत्न पहनने के फायदे – lehsunia stone benefits in hindi

लहसुनिया रत्न पहनने के फायदे – lehsunia

 stone benefits in hindi

लहसुनिया रत्न पहनने के फायदे (lehsunia stone benefits in hindi) – लहसुनिया रत्न केतु रत्न से संबंधित एक रत्न है, जिसका रंग विभिन्न प्रकार का होता है तथा उन सभी में सफेद रंग की तीन या चार धारियां प्राकृतिक रूप से उकरी हुई रहती है|

लहसुनिया रत्न पहनने के निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं –

lehsunia stone benefits in hindi

1. केतु के द्वारा दिए जा रहे हैं। विभिन्न प्रकार के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए लहसुनिया रत्न धारण किया जाता है।

इसे भी पढ़ें – मच्छ मणि क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ? 

2. बहुत से ऐसे जातक होते हैं, जो अपने जीवन में काफी संघर्ष करते हैं,c ताकि अपने लक्ष्यों को हासिल कर सके या किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सके किंतु हर बार उन्हें असफलता का ही मुंह देखना पड़ता है।

ऐसे में यदि लहसुनिया रत्न (lahsuniya ratan ke fayde) धारण किया गया तो उनके मार्ग में आने वाले अड़चनों को लहसुनिया रत्न दूर करता है, तथा उनके तरक्की के मार्ग को प्रशस्त करता है एवं विभिन्न प्रकार के अच्छे अवसरों को उन्हें प्रदान करता है, जिससे वह अपने जीवन में सफलता प्राप्त करें चाहे वह जिस भी क्षेत्र में हो।

cat’s eye stone in hindi, lahsuniya ratan ke fayde, lahsuniya ratna ke fayde in hindi, lahsuniya ratna ke labh, lehsunia stone benefits in hindi, lehsunia stone ke fayde, लहसुनिया रत्न के फायदे, लहसुनिया रत्न के लाभ, लहसुनिया रत्न पहनने के फायदे, लहसुनिया स्टोन के फायदे
लहसुनिया रत्न पहनने के फायदे

 

3. कभी-कभी जातक के जीवन में इतने अधिक आकस्मिक दुर्घटनाएं घटने लगती है कि वह भी सोच में पड़ जाता है, कि भगवान उसे किस चीज की सजा दे रहे हैं, एक के बाद एक आने वाली अड़चनों से आकस्मिक दुर्घटनाओं से उसका मनोबल गिरने लगता है।

ऐसे में यदि जातक के द्वारा लहसुनिया रत्न (Lahsuniya ratna ke labh) धारण किया जाता है, तो उसके जीवन में आने वाली आकस्मिक दुर्घटनाएं घणी कम हो जाती है, या कभी-कभी ऐसी घटनाएं घटती भी हैe तो जातक उस पर नियंत्रण हासिल करने की पूरी योग्यता रखता है।

इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?

4. इस चमत्कारिक रत्न का प्रभाव केवल वास्तविक दुनिया शक्ति नहीं है, बल्कि ऐसी सूक्ष्म चीजों से भी इसका बहुत गहरा नाता है, जिस पर आज का विज्ञान शायद भरोसा नहीं करता है, किंतु लहसुनिया रत्न धारण करने से हम टोने टोटके, नजर दोष आदि संबंधित चीजों से बच सकते हैं, लहसुनिया रत्न में विद्यमान विभिन्न प्रकार के भौतिक एवं दिव्य गुण हमें ऐसे अदृश्य शक्तियों से बचाते हैं जो जाने – अनजाने हमें बहुत व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचाते रहते हैं।

5. लहसुनिया रत्न (lahsuniya ratna ke fayde in hindi) छोटे बच्चों के द्वारा यदि धारण किया जाता है, तो उन्हें नजर दोष या टोने टोटके संबंधित या डरावने सपने आना या नींद में मीचकर उठना जैसी चीजों से बच्चों की लहसुनियां रत्न रक्षा करता है, यही कारण है, कि प्राचीन काल से ही छोटे बच्चों को लहसुनिया को भेलवा एवं चांदी के साथ धारण किया जाता है।

6. लहसुनिया रत्न (lehsunia ratna dharan karne se kya hota hai) धारण करने से आजीविका संबंधित या जीविकोपार्जन या धन उपार्जन या नौकरी पेशा व्यापार या रोजी- रोजगार संबंधित या करियर संबंधित इन सभी में से किसी भी चीज में लहसुनियां रत्न अकस्मिक होने वाले धन संबंधित हानि को लहसुनिया रत्न नियंत्रित करता है, तथा ठगी जैसे चीजों में भी यह रखना जातक को सतर्क करता है, इसके साथ साथ फंसे हुए पैसे को भी निकलवाने में लहसुनियां रत्न बहुत मदद करता है।

cat’s eye stone in hindi, lahsuniya ratan ke fayde, lahsuniya ratna ke fayde in hindi, lahsuniya ratna ke labh, lehsunia stone benefits in hindi, lehsunia stone ke fayde, लहसुनिया रत्न के फायदे, लहसुनिया रत्न के लाभ, लहसुनिया रत्न पहनने के फायदे, लहसुनिया स्टोन के फायदे
लहसुनिया रत्न पहनने के फायदे

 

7. लहसुनियां रत्न को धारण करने वाले जातक के जीवन में जब सफलता प्राप्त होती है, तब वह दीर्घकालीन होती है। लहसुनियां रत्न (Lahsuniya ratna ka prabhav) के प्रभाव से वह जिस भी क्षेत्र में रहता है। उसमें उसका प्रभाव असीम रूप से व्याप्त होता है, जिसकी वजह से जातक अपनी तरक्की की नई गाथा लिखने में सक्षम होता है।

8. कई बार ऐसी घटनाएं घटती है, कि लोगों के मन में उसका भी बैठ जाता है। इसका आतंक बैठ जाता है, जिसकी वजह से लोग अनिद्रा जैसी बीमारियों के शिकार होने लगते हैं, या बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें पारलौकिक शक्तियों का आभास बहुत अधिक होता है।

इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?

इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?

जिसकी वजह से उनका सुखचैन, नींद सब दूर चला जाता है, ऐसे में लहसुनिया रत्न (Lahsuniya ratna dharan karne ke fayde) किसी रामबाण से कम नहीं है, लहसुनियां रत्न को धारण करने से इन सभी चीजों से ग्रसित व्यक्तियों को बहुत लाभ प्राप्त होता है तथा इन सभी का असर धीरे-धीरे समाप्त होने लगता है।

9. बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो किसी न किसी बीमारी से ग्रसित रहते हैं, जिसकी वजह से उनका आधा जीवन बीमारियों से ही लड़ने में गुजर जाता है, ऐसी परिस्थिति वाले जातकों के द्वारा यदि लहसुनिया रत्न (Lahsuniya ratna dharan karne ke fayde) धारण किया जाता है, तो उन्हें बेवजह होने वाली बीमारियों से लहसुनियां रत्न उन्हें बचने में बहुत मदद करता है, तथा उन्हें शारीरिक तथा मानसिक तौर पर बहुत मजबूत बनाता है।

10. लहसुनिया रत्न (lahsuniya ratna ke fayde in hindi) को धारण करने वाले जातक के जीवन में जो भी सफलता आती है, वह दीर्घकालीन रहती है, चाहे वह जातक जिस भी क्षेत्र में हो।

11. धन संबंधित हानि को रोकने में बहुत कारगर होता है।

12. बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जो अधिक चिंता के रोग से ग्रसित होते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें अनिद्रा, डरावने सपने आने आदि जैसी बीमारियां गिरने लगती है, तथा अपना चैन सुकून खो बैठते हैं, ऐसे में यदि किसी जातक के द्वारा लहसुनियां रत्न (Lahsuniya ratna kab pahna jata hai) धारण किया जाता है, तो उन्हें अनिद्रा डरावने सपने एवं अधिक चिंता जैसी चीजों से लहसुनियां रत्न छुटकारा दिलाने में बहुत मदद करता है।

cat’s eye stone in hindi, lahsuniya ratan ke fayde, lahsuniya ratna ke fayde in hindi, lahsuniya ratna ke labh, lehsunia stone benefits in hindi, lehsunia stone ke fayde, लहसुनिया रत्न के फायदे, लहसुनिया रत्न के लाभ, लहसुनिया रत्न पहनने के फायदे, लहसुनिया स्टोन के फायदे
लहसुनिया रत्न पहनने के फायदे

 

13. जिन जातकों के कार्य बनते बनते रह जाते हैं, या कार्य कभी पूरे नहीं हो पाते हैं, ऐसे में लहसुनियां रत्न धारण करने से उनके सारे कार्य बनने लगते हैं, तथा सारे कार्य अच्छे तरीके से संपूर्ण होते हैं।

14. लहसनिया रत्न (cat’s eye stone in hindi) धारण करने से जातक को भी अनेकों प्रकार की बीमारियों में लाभ प्राप्त होता है, नेत्र से संबंधित विकार हो या स्वास संबंधित विकार लहसुनियां रत्न सभी में बहुत कारगर होता है।

इसे भी पढ़ें :- ओपल रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ?

16. लहसुनिया रत्न (Lahsuniya ratna dharan karne se kya hota hai) को धारण करने से जातक के जीवन में कभी भी आर्थिक विपत्तियों का सामना नहीं करना पड़ता है, जातक के जीवन में रुपए पैसे संबंधित परेशानियां यदि दुर्भाग्यवश आ भी जाती है, तो वह अधिक दिनों तक नहीं टिक पाती हैं, जातक को उस पर पूरी तरह से नियंत्रण करने की लहसुनियां रत्न अदम्य कौशल प्रदान करता है।

17. लहसुनिया रत्न (lahsuniya ratna ke fayde in hindi) को धारण करने से प्रेत बाधा संबंधित चीजें हो या काला जादू संबंधित चीजें जातक का जीवन लहसुनियां रत्न हमेशा सुरक्षित रहता है, तथा उसे कभी भी इन सभी विचित्र चीजों में फसने नहीं देता है, या उस पर इसका असर नहीं होने देता है।

अभिमंत्रित लहसुनिया रत्न कहाँ से प्राप्त करें –

मित्रों अगर आप चाहें तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित लहसुनिया रत्न प्राप्त कर सकते हैं जो हमारे यहाँ लहसुनिया रत्न दो क्वालिटी में मिल जायेगा, 100 रुपये रत्ती और पीला लहसुनिया 300 रुपये रत्ती, लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जायेगा, साथ ही साथ मुफ्त में अभिमंत्रित भी करके दिया जायेगा – Call and Whatsapp – 7567233021, 9313241098

 

 

Leave a Reply