हरा हकीक पहनने के फायदे – hara hakik pahnane ke fayde

हरा हकीक पहनने के फायदे – hara hakik pahnane ke fayde

 

हरा हकीक पहनने के फायदे – hara hakik

 pahnane ke fayde

1)• जब किसी भी जातक के लग्न पत्रिका में बुध ग्रह की दशा एवं गोचर खराब स्थिति में पहुंच जाती है, तब जातक को यह बहुत ही नकारात्मक रूप से क्षत – विक्षत करने लगती है। बुध ग्रह को सभी ग्रहों का राजकुमार माना जाता है, तथा बुध ही एक ऐसा ग्रह है जिस पर सूर्य ग्रह की कृपा सदैव बनी रहती है अर्थात सूर्य ब्रह्मांड का पिता है, तो उनका पुत्र बुध ग्रह को माना जाता है, इसलिए बुध ग्रह के ऊपर सदैव सूर्य की दृष्टि सकारात्मक बनी रहती है, ऐसे में जब किसी भी तरह का नकारात्मक उथल-पुथल बुध ग्रह के द्वारा मचाया जाता है, तब सूर्य ग्रह की अवस्था में धृष्टता देखने को मिलती है l

इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?

विश्व के कारण जातक कई प्रकार की परेशानियों से घिर जाता है, जैसे – उसकी निर्णायक क्षमता बहुत कमजोर होने लगती है। गलत समय पर गलत निर्णय उसे बहुत बड़ी परेशानी में डाल देता है। कई निधि से संबंधित जोखिम भरे निष्कर्ष उसे आर्थिक रूप से भी बहुत क्षति पहुंचा देते हैं। भावनाओं पर वह अपना नियंत्रण खो बैठता है, जिसके कारण लोगों की प्रवृत्ति को समझने में एवं बुझने में वह असफल रहने लगता है।

 

hara hakik pahnane ke fayde, green hakik stone benefits in hindi, hara hakik stone ke fayde, green aqeeq stone benefits in hindi, हरा हकीक के फायदे, हरा हकीक स्टोन के फायदे, हरा हकीक पहनने के फायदे
हरा हकीक के फायदे

 

 

कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि खराब बुध के कारण व्यक्ति की मानसिक चेतना करने लगती है, जिसके कारण वह लोगों की परख करना भूल जाता है, ऐसे में वह लोगों पर बहुत जल्दी विश्वास कर लेता है, बिना किसी तरह की जांच पड़ताल के उनके ऊपर अंधविश्वास के कारण कई बार वह बहुत बड़ी परेशानियों में भी फस जाता है।

ऐसे परिस्थितियों से बचने के लिए या बुध ग्रह की इस प्रकार की नकारात्मक चीजों से निराकरण प्राप्त करने के लिए हरा हकीक (hara hakik pahanne ke fayde) पहनना बहुत ही अच्छा माना जाता है इससे बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, तथा उनसे संबंधित किसी भी तरह के गुण धर्म में अच्छे फलों की प्रविष्टि होती है ।

इसे भी पढ़ें :~ नीलम रत्न क्या है, इसकी चमत्कारी शक्तियां और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?

इसे भी पढ़ें :- ओपल रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ? 

बुध ग्रह की अच्छी प्रवृत्ति किसी भी व्यक्ति के जीवन में अच्छे बदलाव की ओर संकेत करती हैं। उसकी सोचने समझने की क्षमता में प्रवर्द्धन होने लगता है, तथा लोगों को परखने की उत्तम गुणवत्ता उसके अंदर समाहित होने लगती है, जिससे पैसे से संबंधित किसी भी तरह के निवेश में होने वाले जोखिम सेवा पूर्ण रूप से सुरक्षित रहता है।

2)• ऐसे लोग जो वाणी दोष से ग्रसित हैं, तथा उन्हें समझ नहीं आता है, कि कब किस बात का तथा किस भाषा का प्रयोग किसके समक्ष कैसे करना चाहिए या ऐसे लोग जो अपने भाव को दूसरे के समक्ष उत्कृष्ट रूप से प्रदर्शित करने में असफल रहते हैं, तो ऐसे लोगों के लिए हकीक रत्न किसी वरदान से कम नहीं है। हरा हकीक (green hakik stone benefits in hindi) पहनने से उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि देखने को मिलती है, तथा भाषा को कौशल के रूप में कैसे प्रयोग करना चाहिए ।

hara hakik pahnane ke fayde, green hakik stone benefits in hindi, hara hakik stone ke fayde, green aqeeq stone benefits in hindi, हरा हकीक के फायदे, हरा हकीक स्टोन के फायदे, हरा हकीक पहनने के फायदे
हरा हकीक के फायदे

 

इस गुण में भी लोग माहिर होने लगते हैं, भले ही वे ऊपरी आवरण से गोरे – काले या किसी भी रंग के हो सकते हैं किंतु उनकी वाणी इतनी मधुर होने लगती है, कि उनकी वाणी के आकर्षण में बहुत ही अच्छे अच्छे व्यक्तित्व रखने वाले व्यक्ति भी मोहित हो जाते हैं, एवं उनकी ओर आकर्षित होने लगते हैं l

उनके वाणी में इतनी मिठास आ जाती है, कि केवल चंद शब्द ही उनके किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए कारक बन सकते हैं। यह उनके वाकपटुता कला को बहुत ही दिव्य स्वरुप प्रदान करता है, उनके संचार तंत्र को बहुत ही अनुपम रूप से संगठित संरचना प्रदान करता है, जिसके कारण व्यक्ति अपने हाव भाव विचार एवं अपने शब्दों के कलात्मक उपयोग के लिए बहुत ही प्रचलित रहता है, चाहे वह व्यक्ति किसी भी कार्य क्षेत्र में क्यों ना रहे हर जगह वह उत्तम मान प्रतिष्ठा का हकदार माना जाता है, उसके शब्द ही उसे कई प्रकार की अतिशयोक्ति प्राप्त करने में मदद करते हैं।

शब्दों का खेल कहे या शब्दों का मायाजाल कहे उन सभी में वह महारत हासिल करने में सफल रहता है उसके शब्दों के जादू से शायद ही कोई व्यक्ति विशेष बच पाए इसलिए ऐसे लोग जो अपने अंदर शब्दों के जादू को समाहित करना चाहते हैं, उन्हें हरा हकीक (hara hakik dharan karne ke fayde) अवश्य धारण करना चाहिए इससे उनके सर्वत्र रिश्ते बहुत ही मधुर्य अवस्था में रहते हैं, सभी लोग उनके साथ एक दोस्त एक संगी के समान अच्छा बाहर प्रदर्शित करते हैं l

इसे भी पढ़ें – मच्छ मणि क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ? 

उनके शुभचिंतकों की संख्या बहुत अधिक बनी रहती है, तथा कई ऐसे लोग होते हैं, जो उन्हें समय-समय पर अनगिनत रूपों से सहायता एवं समर्थन दोनों प्रदान करते रहते हैं। वाणी से संबंधित सभी प्रकार के दोषों में अच्छे लाभ प्राप्त करने के लिए भी हरा रत्न को धारण किया जा सकता है यदि कोई व्यक्ति साफ – साफ शब्दों का प्रयोग नहीं कर पाता है, या तूतलाता है, तो ऐसे में भी हरा हकीक (hara hakik ke fayde) को धारण किया जा सकता है।

3)• जो लोग किसी भी तरह के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, या कला के क्षेत्र से संबंधित है, या ऐसे लोग जो अपनी छवि को और अधिक उत्कृष्टता प्रदान करना चाहते हैं, या ऐसे लोग जो अपने आभामंडल को अपनी कांति को और अधिक सुंदरता प्रदान करना चाहते हैं, वे लोग हरा हकीक (green aqeeq stone benefits in hindi) अवश्य धारण करें इससे प्राप्त होने वाले लाभों से आप कई प्रकार के चीजों को समर्थ रूप से प्राप्त करने में सफल रहेंगे ।

यह आपके जीवन में कभी भी किसी भी चीज की कमी नहीं होने देगा इसके साथ ही रूपए पैसे संबंधित चीजों की कमी भी आपको कभी भी नहीं खलेगी इसे धारण करने से व्यापार वृद्धि होगी तथा आपके कौशल का विकास भी तीव्र गति से होगा आपका बुद्धि – विवेक कल्पनाशील शक्ति में मजबूती आती है।

इसे भी पढ़ें :- शनि ग्रह क्या है और शनि की महादशा, ढैया और साढ़ेसाती से कैसे बचें ?

इसे भी पढ़ें :- शाही का कांटा क्या है ? इसका प्रयोग और कहां से खरीदें ?

4)• अपनी प्रतिभा को ,अपने कौशल को, अपने विचारों को एक आधारशिला प्रदान कर एक अच्छा पद प्राप्त करने के लिए भी हकीक रत्न धारण किया जा सकता है।

5)• संगीत से संबंधित लोग हो या क्रीडा से संबंधित लोग हो या पठन-पाठन से जुड़े हुए लोग हो या लेखन के चीजों से जुड़े हुए हो इन सभी लोगों के लिए यह दिव्य पत्थर धारण करना काफी लाभप्रद माना जाता है, ऐसे लोग जो खोजी प्रवृत्ति के हैं, लगातार किसी न किसी शोध में लगे हुए रहते हैं, तो ऐसे लोगों को अपने विचारों को एक सार्थक दिशा प्रदान करने के लिए तथा कई प्रकार की चीजों को व्यवस्थित रूप से समझने के लिए भी इस पत्थर का प्रयोग किया जा सकता है ।

क्योंकि इसमें मौजूद उपचारात्मक तत्व व्यक्ति के मानसिक क्षमता में बहुत ही प्रवीणता पूर्वक वृद्धि करते हैं, तथा उसके संज्ञानात्मक विकास हो या रचनात्मक विकास का उन सभी पहलुओं पर बहुत ही अच्छे प्रभाव डालते हैं।

6)• विद्यार्थी वर्ग जो गणित की विषय को और अधिक अपने अंदर समाहित कर लेना चाहते हैं, या जिनका गणित का पक्ष कमजोर है, या किसी भी विविध विषय में कमजोर है, तो उन्हें हरा हकीक (hara hakik stone ke fayde) अवश्य धारण करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?

अभिमंत्रित हरा हकीक कहां से प्राप्त करें – hara hakik pahnane ke fayde

मित्रों यदि आप भी अभिमंत्रित हरा हकीक प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित प्राप्त कर सकते हैं जो हमारे यहां मात्र – 50₹ रत्ती में मिल जाएगा, लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जाएगा साथ ही साथ मुफ्त में अभिमंत्रित भी करके दिया जाएगा – Call and Whatsapp – 7567233021, 9313241098

 

Leave a Reply