माणिक्य रत्न के फायदे – ruby stone benefits in hindi

Category:

Description

माणिक्य रत्न के फायदे – ruby stone benefits in hindi

 

माणिक्य रत्न के फायदे (ruby stone benefits in hindi) – माणिक्य रत्न सूर्य ग्रह से संबंधित एक रत्न होता है सूर्य ग्रह जिन्हें सभी ग्रहों के राजा की उपाधि से अलंकृत किया गया है क्योंकि जो क्षमता सूर्य देव के नेतृत्व में है वह क्षमता और किसी ग्रह में नहीं है यही कारण है कि इन्हें पूरे ब्रह्मांड का पिता के समान माना गया है इन्हें ज्योतिष विद्या में पिता की उपाधि दी गई है क्योंकि पिता जिस प्रकार अपने कार्यों का निर्वहन करता है तथा मुश्किल से मुश्किल की घड़ी में भी खुद को झुकने नहीं देता है एवं परिवार को टूटने नहीं देता है उसी प्रकार सूर्यदेव भी जगत के प्राणियों को अपने संतान के समान रक्षा करते हैं।

 

माणिक्य रत्न (manik stone benefits in hindi language) में सूर्य ग्रह से संबंधित विभिन्न प्रकार की शक्तियां होती है यह एक अद्वितीय रत्न है जो देखने में गुलाबी रंग का होता है इसका रंग इतना मनमोहक होता है कि हमारे मन मस्तिष्क पर गहरा हाफ छोड़ता है तथा हमें शीतलता प्रदान करता है|

 

benefits of ruby stone in hindi, ruby benefits in hindi, ruby gemstone benefits in hindi, ruby manik stone benefits in hindi, ruby ratan ke fayde, ruby ring benefits in hindi, ruby stone benefits in hindi, ruby stone benefits in hindi language, ruby stone ka faida, ruby stone ke fayde in hindi, ruby stone ke fayde in urdu, ruby stone pehne ke fayde, ruby stone ring benefits in hindi, star ruby stone benefits in hindi, माणिक रत्न के गुण, माणिक रत्न के फायदे और नुकसान, माणिक रत्न धारण करने के फायदे, माणिक रत्न पहनने के फायदे, माणिक स्टोन के फायदे, माणिक्य रत्न के चमत्कार फायदा, माणिक्य रत्न के फायदे, माणिक्य रत्न पहनने के फायदे
माणिक्य रत्न के फायदे

 

माणिक्य रत्न धारण करने से जातक को निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं –

 

माणिक्य रत्न के फायदे – ruby stone benefits in hindi

 

• माणिक्य रत्न (ruby stone benefits in hindi) सूर्य ग्रह से संबंधित होता है, सूर्य यानी पिता सूर्य ग्रह को ज्योतिष विद्या में पिता की उपाधि से अलंकृत किया गया है अतः जिन लोगों के संबंध अपने पिताजी से खराब चल रहे हो या किसी भी कारण से उनके बीच मनमुटाव हो गया हो और एक घर में रहने के बावजूद उनसे दूरियां लाखों की मिल सी हो गई हो, ऐसे में इस रत्न को धारण करने से पिता जी के साथ संबंध सुधारते हैं एवं जो भी मतभेद किसी भी कारण से आज तक चले आ रहे थे।

 

उन सभी मतभेदो को सुलझाने की यह रत्न अद्भुत क्षमता देता है तथा पिता – पुत्र, पिता – पुत्री में पहले की समान रिश्तो में में उत्पन्न होता है तथा उनके आशीर्वाद से आप अपने जीवन में काफी तरक्की करते हैं एवं जीवन के हर पड़ाव में आपको उनका साथ मिलता है|

 

• माणिक्य रत्न (manik stone benefits in hindi) जिस भी जातक के द्वारा धारण किया जाता है उसके व्यक्तित्व में गजब की चमक होती है उसके माथे का तेज देख कर ही पता लग सकता है कि उस व्यक्ति का सूर्य कितना मजबूत है उसकी क्रियाकलाप को आप देख कर बता सकते हैं कि उस पर कितना अधिक सूर्य देव की कृपा है उसकी आंखों में गजब की चमक होती है |

 

• माणिक्य रत्न (manik stone pehne ke fayde) धारण करने से आजीविका संबंधित परेशानियां दूर होती है नौकरी पेशा आदि में कामयाबी दिलाने में यह रत्न बहुत बड़ा महत्त्व रखता है प्रशासनिक विभाग में उच्च अधिकारी या उच्च पद पर पहुंचने के लिए सूर्य ग्रह की कृपा होना बहुत आवश्यक है।

 

ऐसे में जिस भी जातक के द्वारा यह रत्न धारण किया जाता है उसे प्रशासनिक विभाग से लेकर राजनीति तक में अच्छे पद पर पहुंचने में यह रत्न बहुत महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करता है तथा सूर्य देव की कृपा दृष्टि भी हम पर बनी रहती है जिससे हमारे कार्य बिना विघ्न के बनते चले जाते हैं|

 

• उत्तम स्वास्थ्य के लिए एवं उत्तम काया के लिए ऐसा माना जाता है कि सूर्य देव की कृपा दृष्टि आप करना बहुत आवश्यक होता है आपकी काया निरोगी रहें तथा आपको त्वचा संबंधित कोई बीमारी ना हो इसमें सूर्य देव का बहुत बड़ा योगदान रहता है यदि कोई जातक किसी भी तरह की बीमारी से या त्वचा संबंधित बीमारी से पीड़ित है।

 

तो उसका अर्थ है कि कहीं न कहीं सूर्य देव की कुदृष्टि उस पर पड़ रही है जिसकी वजह से उसे स्वास्थ्य संबंधित हानि हो रही है ऐसे में यदि उसके द्वारा माणिक्य रत्न धारण किया जाता है तो उसे सुंदर काया के साथ-साथ स्वस्थ शरीर भी सूर्य देव की कृपा से प्राप्त होता है|

 

• माणिक्य रत्न (manik ratna ke fayde in hindi) धारण करने से जातक को समाज में एक ऊंचे पद प्रतिष्ठा प्राप्त करने में यह रत्न बहुत अहम भूमिका निभाता है लोग जातक की बातों को बहुत मान सम्मान देते हैं तथा उसके विचारों को भी तवज्जो देते हैं शायद ही कोई ऐसा हो जो उसका सहयोग ना करें अन्यथा उसे बहुत बड़े स्तर पर जब भी जरूरत पड़ती है लोगों का सहयोग उसे प्राप्त होता है तथा उसके कार्यों की पूर्ति में लोग अपना सहयोग भी बहुत अप्रतिम रूप से देते हैं|

 

• माणिक्य रत्न (manik stone ke fayde in hindi) को धारण करने से जातक में रचनात्मक शक्ति की वृद्धि होती है तथा अपनी कल्पनाओं को वह धरातल पर उतार कर बहुत नाम कमाता है उसे बहुत मान प्रतिष्ठा समाज में प्राप्त होता है तथा अपनी रचनात्मक शैली का उपयोग वह अपने धन उपार्जन या आजीविका चलाने के लिए करता है तो उसे और अधिक सफलता प्राप्त होती है|

 

• माणिक्य रत्न (ruby stone ke fayde) धारण करने से जातक में आत्मविश्वास में वृद्धि होती है तथा जिन लोगों को लोगों को समक्ष खुद को प्रस्तुत करने में या लोगों से घुलने मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है या बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जिनमें ज्ञान की गंगा बहती है किंतु आत्म विश्वास की कमी के वजह से वह बहुत पिछड़ जाते हैं तथा जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते हैं ऐसे में यदि यह रत्न धारण किया गया तो उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है तथा लोगों को प्रभावित करने की क्षमता ,उनके वाणी ,उनके व्यक्तित्व में व्याप्त होने लगती है जिससे उनका वर्चस्व हर ओर बढ़ने लगता है|

 

• माणिक्य रत्न को धारण करने से जातक में नेतृत्व की क्षमता में वृद्धि होती है तथा अपनी इस उपयोगिता का उपयोग कर वह जीवन के विभिन्न आयामों में सफलता प्राप्त करता है उसकी यह कौशल क्षमता उसे जीवन में बहुत आगे तक ले जाती है|

 

• जिस भी जातक के द्वारा इस अद्वितीय रत्न को धारण किया जाता है उसमें सहनशीलता शक्ति उसके व्यक्तित्व में शामिल होकर उसका व्यक्तित्व का रूपांतरण चमत्कारिक रूप से करता है लोग उसकी सहनशीलता को देखकर अचरज में पड़ जाते हैं कोई भी परिस्थिति हो वह विचलित होने की जगह आत्म संयम पर यकीन करते हैं तथा सूझबूझ से किसी भी परिस्थिति पर नियंत्रण पाने की इनमें गजब की कौशल क्षमता सूर्य देव की कृपा से विद्यमान होने लगती है|

 

• बहुत से जातकों की लग्न कुंडली में सूर्य देव किसी ऐसे भाव में स्थित होते हैं जिसकी वजह से जातक को उनकी कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है एवं उसे विभिन्न प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ता है ऐसे में यदि माणिक्य रत्न धारण किया जाता है तो उसके जीवन पर सूर्य देव की कृपा बरसने लगती है तथा उसके रुके हुए कार्य भी पूर्ण होने लगते हैं|

 

अभिमंत्रित माणिक्य रत्न कहाँ से प्राप्त करें –

मित्रों अगर आप चाहें तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित माणिक्य रत्न प्राप्त कर सकते हैं जो हमारे यहाँ बहुत अच्छी क्वालिटी 300₹ रत्ती और 600₹ रत्ती दो क्वालिटी में उपलब्ध है, लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जायेगा – Call and Whats’app – 7567233021, 9313241098

Reviews

There are no reviews yet.

Be the first to review “माणिक्य रत्न के फायदे – ruby stone benefits in hindi”

Your email address will not be published. Required fields are marked *