Sale!

एक मुखी रुद्राक्ष के फायदे – 1 mukhi rudraksha benefits in hindi

Original price was: ₹1,500.00.Current price is: ₹1,000.00.

एक मुखी रुद्राक्ष (1 mukhi rudraksha benefits in hind) चमत्कारी रुद्राक्ष है और यह एक ईश्वर को दर्शाता है, जिसने इस समस्त संसार एवं ब्रह्मांड आदि का निर्माण किया है, भगवान शिव के आंखों से पहला आंसू गिरने पर 1 मुखी रुद्राक्ष की उत्पत्ति हुई है।

 

Description

 

एक मुखी रुद्राक्ष के फायदे – 1 mukhi rudraksha benefits in hindi

 

एक मुखी रुद्राक्ष के फायदे (1 mukhi rudraksha benefits in hindi) रुद्राक्ष का अध्यात्मिक उपयोगिता इतने अधिक होते हैं कि कुछ चंद शब्दों में इसकी चमत्कारिक लाभ को हम वर्णित नहीं कर सकते हैं ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव शंभू के द्वारा प्रदान किया गया रुद्राक्ष उनकी अश्रु धारा से उत्पन्न हुई है भगवान भोलेनाथ की आंखों से निकले हुए जल बिंदु से रुद्राक्ष उत्पन्न हुआ है इसकी सतह प्रायः बहुत अधिक कठोर होती है विश्व के लोगों के लिए जनकल्याण के लिए महादेव के द्वारा रुद्राक्ष हमें एक वरदान के स्वरूप प्राप्त हुआ है।

 

रुद्राक्ष के कई प्रकार होते हैं तथा हर प्रकार का रुद्राक्ष अपने अंदर एक विशिष्ट ऊर्जा को समाहित किए हुए रहता है यह एक फल की गुठली है वैसे तो रुद्राक्ष को धारण कर कोई भी इसके अद्भुत एवं चमत्कारिक लाभ को प्राप्त कर सकता है किंतु उसके द्वारा सोच समझकर नियमों को पालन करना भी बहुत आवश्यक है क्योंकि बिना नियमों के पालन किए हुए रुद्राक्ष की ऊर्जा खत्म होने लगती है इसलिए रुद्राक्ष धारण करने वक्त एवं करने के पश्चात भी कुछ विशिष्ट पद्धतियों को अवश्य अनुसरण करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :- शनि ग्रह क्या है और शनि की महादशा, ढैया और साढ़ेसाती से कैसे बचें ?

इसे भी पढ़ें :- शाही का कांटा क्या है ? इसका प्रयोग और कहां से खरीदें ?

इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान

 

इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, व्यापार में वृद्धि एवं सभी परेशानियों से छुटकारा हेतु धारण करें पीताम्बरी नीलम 

सभी इसका सर्वोत्तम लाभ किसी भी व्यक्ति विशेष को प्राप्त हो सकता हैl वैसे तो विद्वानों की माने तो शिव पुराण में 14 प्रकार के रुद्राक्ष का उल्लेख किया गया है जिनमें एक मुखी रुद्राक्ष से लेकर के 14 मुखी रुद्राक्ष तक होते हैं तथा प्रत्येक रुद्राक्ष की शक्ति अलग-अलग होती है तथा अलग-अलग कार्यों को पूर्ण करने के लिए उनका प्रयोग किया जाता है एक मुखी रुद्राक्ष दो रूपों में पाया जाता है पहले का आकार काजू के समान होता है तथा दूसरी का आकार गोल होता हैl

 

1 मुखी रूद्राक्ष पहनने के फायदे, 1 मुखी रुद्राक्ष के फायदे, 1 मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या फायदा, 1 मुखी रुद्राक्ष के लाभ, 1 मुखी रुद्राक्ष धारण करने के फायदे, 1 मुखी रुद्राक्ष के बारे में बताएं, 1 मुखी रुद्राक्ष के बारे में बताओ, 1 मुखी रुद्राक्ष के बारे में जानकारी, 1 mukhi rudraksha benefits in hindi, 1 mukhi rudraksha ke fayde, 1 mukhi rudraksha ke labh, 1 mukhi rudraksh ke labh
1 मुखी रुद्राक्ष के फायदे

 

 

1 मुखी रुद्राक्ष के फायदे – 1 mukhi rudraksha benefits in hindi

 

1.भगवान शिव के अंश एक मुखी रुद्राक्ष को सनातन संस्कृति में बहुत ही पवित्र माना जाता है ऐसे लोग जिनका स्वास्थ्य बिल्कुल भी ठीक नहीं रहता है उनके द्वारा यदि एक मुखी रुद्राक्ष को सोने या चांदी की माला में पिरो कर धारण किया जाए तो उन्हें अप्रतिम रूप से स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति होती है।

2. एक मुखी रुद्राक्ष (1 mukhi rudraksha ke fayde) को धारण करने से रक्त से संबंधित विकार हो या सिर से संबंधित विकार या किसी प्रकार की मानसिक बीमारी हो या हृदय से संबंधित कोई बीमारी इन सभी में एक मुखी रुद्राक्ष बहुत ही चमत्कारिक रूप से लाभ प्रदान करता है।

3.ऐसे लोग जिन्हें बहुत अधिक क्रोध आता है एवं क्रोध में उनका संचार तंत्र पूरी तरह से दूषित हो जाता है तथा खुद पर भी नियंत्रण नहीं रख पाते हैं और लोगों के लिए क्रोध में आकर अपशब्द का प्रयोग करने लगते हैं बात -बात पर किसी प्रकार का गलत भाषा का प्रयोग करते हैं l

 

कभी कभी उनकी उग्रता इतनी अधिक बढ़ जाती है कि वे लोग स्वयं का भी नुकसान कर देते हैं ऐसे लोगों के द्वारा यदि एक मुखी रुद्राक्ष धारण किया जाता है तो यह वाला उनके संचार तंत्र को पूरी तरह से नियंत्रण में रखता है तथा मस्तिष्क को पूरी तरह से शांत रखता है जिससे जातक की क्रोध प्रवृत्ति उस पर हावी नहीं होती है धीरे-धीरे उसमें अच्छे बदलाव आने शुरू हो जाते हैं।

 

4. आध्यात्मिक दृष्टिकोण से रुद्राक्ष का बहुत अधिक महत्व बताया गया है लोगों के द्वारा एक मुखी रुद्राक्ष (1 mukhi rudraksh ke labh) को इसलिए धारण किया जाता है ताकि उनके शरीर, मन मस्तिष्क के सूक्ष्म से सूक्ष्म कोशिकाओं पर भी इसका व्यापक प्रभाव पर पड़े जिससे पूरी तरह से नकारात्मकता समाप्त हो जाए एवं उनकी ऊर्जा शक्ति का संचार सुदृढ़ हो तथा मोक्ष को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त हो इसके साथ ही लोगों के द्वारा इसे धारण करने से उनकी सत्यता की प्रबलता बढ़ती है

इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे

 

इसे भी पढ़ें – काले जादू से रक्षा, सभी मनोकामना पूर्ति हेतु एवं जीवन में शांति हेतु धारण करें मूंगा रत्न 

लोग झूठ ,फरेब, मानसिक विकृति जैसी चीजों से सुरक्षित रहते हैंl इसके साथ ही उन्हें भगवान भोलेनाथ का भी आशीर्वाद प्राप्त होता हैl जो उनके शक्ति में वृद्धि करता हैl चाहे वह शक्ति मानसिक हो या शारीरिक होl

 

5.ऐसे लोग जिन्हें रक्तचाप संबंधित परेशानियां रहती है विशेषकर ऐसे लोग जिनका रक्तचाप आवश्यकता से अधिक अधिक रहता है यदि ऐसे लोगों के द्वारा एक मुखी रुद्राक्ष धारण किया जाता है तो उनके रक्तचाप में बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं धीरे-धीरे ही सही किंतु इसके प्रभाव के कारण रक्तचाप पूरी तरह से नियंत्रण में रहने लगता है।

 

6.माता लक्ष्मी के विशेष मंत्रों से अभिमंत्रित कर कई लोगों के द्वारा इसे अपने पूजा स्थल में या तिजोरी में भी रखा जाता है इससे माना जाता है कि माता लक्ष्मी की कृपा सदैव उस जातक के ऊपर उस घर के ऊपर बना रहता है जहां यह एक मुखी प्रतिष्ठित रुद्राक्ष को स्थान दिया जाता है जातक के लिए सर्वोत्तम सिद्ध होता है तथा भोलेनाथ की कृपा भी उसके ऊपर बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?

 

इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?

7.एक मुखी रुद्राक्ष (1 mukhi rudraksha ke labh) जिस दिन व्यक्ति विशेष के पास रहता है उसके शत्रु प्रत्यक्ष हो या अप्रत्यक्ष हो सभी स्वयं ही परास्त होने लगते हैं।

 

8.एक मुखी रुद्राक्ष बहुत ही दुर्लभ रुद्राक्ष होता है तथा जिस भी व्यक्ति विशेष के पास रहता है उसके ऊपर किसी भी प्रकार की ऊपरी बाधाएं नजर दोष संबंधित चीजें या नकारात्मक लोगों के द्वारा उत्पन्न किए गए विचार या किसी प्रकार का नकारात्मक चीजों का प्रभाव जातक के ऊपर नहीं होता है यह सभी नकारात्मक चीजों के प्रभाव को पूरी तरह से निष्फल कर देता है जातक के आभामंडल को यह मजबूती प्रदान करता है जिसे किसी भी प्रकार की ऊपरी बाधा के द्वारा भेदना असंभव होता है।

 

9.मानसिक संताप से पीड़ित व्यक्तियों के द्वारा रुद्राक्ष किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है इसे धारण करने से उन्हें बहुत शांति की प्राप्ति होती है इसके साथ ही जिस भी व्यक्ति विशेष के द्वारा इसे धारण किया जाता है उसका सूर्य ग्रह भी बहुत मजबूत होता है तथा उसे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।

 

10.किसी विशिष्ट कार्य की सिद्धि के लिए तथा समाज में उचित मान प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए या व्यावसायिक सफलता के लिए भी लोगों के द्वारा इस रुद्राक्ष को धारण किया जाता है।

इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?

 

इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न

अभिमंत्रित 1 मुखी रुद्राक्ष कहां से प्राप्त करें –

 

मित्रों यदि आप भी एक मुखी रुद्राक्ष अभिमंत्रित प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित एक मुखी रुद्राक्ष लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड के साथ मात्र – 1500₹ में प्राप्त कर सकते हैं जो आपको हमारे पंडित जी द्वारा मुफ्त में अभिमंत्रित भी करके दिया जाएगा – Call and Whatsapp – 7567233021, 9313241098

 

Additional information

आकार एवं उत्पत्ति

नेपाली काजू रुद्राक्ष

Reviews

There are no reviews yet.

Be the first to review “एक मुखी रुद्राक्ष के फायदे – 1 mukhi rudraksha benefits in hindi”

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like…