मूंगा रत्न के लाभ – munga ratna benefits
in hindi
मूंगा रत्न के लाभ (munga ratna benefits in hindi) – जिस प्रकार मनुष्य एवं कोई भी जीव जंतु के दो पहलू होते हैं। एक सकारात्मक पहलू होता है, एवं दूसरा नकारात्मक पहलू होता है, जैसे- इंसानों में अच्छे गुण भी पाए जाते हैं। इसके साथ-साथ बुरे गुण भी, उनके जीवन का एक अभिन्न अंग होता है, कोई भी जगत का प्राणी नहीं ऐसा नहीं है।
जो पूरी तरह से केवल अच्छे गुणों से परिपूर्ण है, बल्कि किसी न किसी परिस्थिति में वह और किसी के लिए घातक एवं विध्वंसक सिद्ध हो सकता है। इसी प्रकार प्रकृति की अद्भुत अद्वितीय अविश्वसनीय संरचना मूंगा रत्न (coral stone benefits in hindi) जिस की संरचना बहुत ही निराली है ।
यह विशिष्ट प्रकार के जंतुओं के द्वारा सृजित किया जाता है। इसका उद्गम समुद्र के गहरे पानी में होता है, तथा इसे पादप की श्रेणी में इंगित किया जाता है। इसका रंग रक्त के समान लाल या फिर केसरिया रंग का होता है।
इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
इसका उपयोग मुख्यतः मंगल से संबंधित दोषों के निवारण के लिए उपयोग में लाया जाता है, या फिर मंगल ग्रह की कृपा को प्राप्त करने के लिए भी मूंगा रत्न (munga ratna ka upyog) का उपयोग किया जाता है। मंगल एक क्रूर ग्रह है, तथा विभिन्न ग्रहों के साथ मिलकर के विविध प्रकार के अशुभ योग का निर्माण करता है, जो किसी भी जातक के जीवन को पूरी तरह से नष्ट करने की क्षमता रखता है।
मंगल ग्रह के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार के पूजा-पाठ दान पूर्ण आदि लोगों के द्वारा किया जाता है, किंतु इसके दुष्प्रभाव को दूर कर इसके अनुकूल लाभ को प्राप्त करने के लिए सबसे कारगर होता है। इससे संबंधित मूंगा रत्न को विधिवत तरीके से धारण करना यदि मूंगा रत्न को विधिवत तरीके से अभिमंत्रित एवं प्रतिष्ठित कराकर धारण किया जाए तो जातक को मूंगा रत्न (munga ratan ke fayde in hindi) धारण करने के निम्नलिखित लाभ प्राप्त हो सकते है।
इसे भी पढ़ें :~ नीलम रत्न क्या है, इसकी चमत्कारी शक्तियां और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
मूंगा रत्न के लाभ – munga ratna benefits in hindi
1. मूंगा रत्न धारण करने से जातक की जन्मपत्रिका में इस ग्रह की स्थिति में सुधार होता है तथा जातक को मंगल ग्रह की कृपा प्राप्त होने लगती है।
2. आलस्य जैसी ख़राब बीमारी को पूरी तरह से मूंगा रत्न की ऊर्जा नष्ट कर देती है तथा जातक परिश्रमी एवं अपने कार्यों के निर्वहन के प्रति बहुत अधिक निष्ठावान बनते हैं।
3. मूंगा रत्न (munga ratna pehne ke fayde) जातक के व्यक्तित्व में चमत्कारिक रूप से रूपांतरण करता है। उसके पराक्रम एवं साहस में वृद्धि करता है। इसके साथ साथ जातक की शारीरिक क्षमता का भी बहुत अधिक विकास होता है।
4. हमारे द्वारा किसी कार्य को पूर्ण करने के लिए कितनी भी कड़ी मेहनत क्यों ना किया जाए किंतु यदि भाग्य का साथ हमें नहीं प्राप्त होता है, तो ऐसी स्थिति में हमारे द्वारा किया गया मेहनत पूरी तरह से निष्फल हो जाता है। मंगल का राशि रत्न मूंगा (munga ratna pahanne se kya hota hai) धारण करने से हमें हमारे मेहनत का फल प्राप्त करने में मूंगा रत्न बहुत मदद करता है, तथा हमारे भाग्य को यह प्रबल बनाता है, मंगल ग्रह की कृपा से जातक का भाग्य उदित होने लगता है।
इसे भी पढ़ें :- ओपल रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ?
5. मजबूत मंगल आपके जीवन में विभिन्न प्रकार के मांगलिक कार्यों को पूर्ण कराने के योग बनाता है।
6. मंगल ग्रह किसी भी प्रकार की युद्ध में सफलता दिलाने का कारक माना जाता है। युद्ध का परिचालक मंगल ग्रह के द्वारा ही होता है। अतः मूंगा रत्न (munga ratna dharan karne se kya hota hai) को धारण करने से कोट कचहरी के मामले हो या जमीन जायदाद का मामला या पैतृक संपत्ति विवाद इन सभी चीजों में जातक को विजय प्राप्त होता है, जातक के समक्ष उसके शत्रु पक्ष के लोग घुटने टेक देते हैं।
उनके सारे दलील बेकार चले जाते हैं, कुछ भी युक्ति काम नहीं आती है, जिसके साथ स्वयं मंगल ग्रह चलते हो उसका कोई कैसे अमंगल कर सकता है। मूंगा रत्न (moonga stone benefits in hindi language) जातक के विजय प्राप्त करने के सारे मार्ग खोल देता है।
7. मंगल ग्रह के द्वारा उत्पन्न विभिन्न प्रकार के दोषों में भी मूंगा रत्न (munga ratna dharan karne ke fayde) बहुत कारगर सिद्ध होता है, तथा किसी भी प्रकार की हानि या अहित को मूंगा रत्न पूरी तरह से नष्ट कर देता है, तथा मंगल के प्रभाव को अनुकूल एवं सकारात्मक बनाने की क्षमता रखता है।
इसे भी पढ़ें – मच्छ मणि क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ?
8. मूंगा रत्न (munga ratna ke fayde) को धारण करने से जातक के रिश्ते में सुधार आता है। भाई बंधु के पक्ष से उसके रिश्ते मधुर होने लगते हैं, तथा उनमें प्रगाढ़ प्रेम होता है, एवं जातक के भाइयों बंधुओं बहनों का सहयोग भी खूब प्राप्त होता है। भावनात्मक रूप से हो या भौतिक रूप से हो हर तरह का सहयोग जातकों को उनके सगे संबंधियों कुटुंब से प्राप्त होता है।
9. मांगलिक दोष को भी मूंगा रत्न (munga ratan pahnane ke fayde) दूर करने की क्षमता रखता है। इस दोष के कारण किसी भी जातक के वैवाहिक जिंदगी में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। जीवन साथी के साथ बहुत अधिक वैचारिक मतभेद होते हैं, जिसकी वजह से कलह का माहौल बना रहता है। चाह कर भी दांपत्य जीवन में जातक अपने जीवन साथी के साथ सामंजस्य नहीं बैठा पाता है, उनके दांपत्य जीवन में सामंजस्यता का बहुत अधिक अभाव रहता है।
जिसकी वजह से स्थिति कभी-कभी तलाक तक पहुंच जाती है, उनका रिश्ता पूरी तरह से टूट जाता है, एवं यदि रिश्ता नहीं टूटता है, तो जिंदगी तनावपूर्ण स्थिति से गुजरती है, जिसमें अगले पल क्या होगा इसका निर्णय करना बहुत मुश्किल होता है।
10. मूंगा रत्न (munga ratna ke prabhav) के प्रभाव से जातक के जीवन में आकस्मिक दुर्घटनाओं की कमी आती है चोट आदि लगना या फिर आग से जलने संबंधित चीजों को यह रत्न पूरी तरह से दूर रखता है।
11. यह जातक के अंदर की क्रूरता को कम करता है, तथा उसे संवेदनशील बनाता है, जिससे जातक किसी का भी बुरा नहीं करता किंतु यदि कोई असहाय व्यक्ति उससे मदद मांगता है, तो अपने रक्त की अंतिम बूंद तक जातक उसकी मदद करता है, यही कारण है, कि जातक की कीर्ति समाज में बहुत ऊंची होती है, तथा समाज में उसका अपना एक ऊंचा पद प्रतिष्ठा होता है।
12. मूंगा रत्न (moonga ratna pehnne ke fayde) को धारण करने से नकारात्मक शक्तियों के सृजन के स्रोत को यह पूरी तरह से नष्ट कर देता है, यही कारण है, कि इसका उपयोग छोटे बच्चों को ऊपरी बाधाओं से सुरक्षित करने के लिए भी उपयोग में लाया जाता है।
13. मूंगा रत्न के प्रभाव से मंगल ग्रह बहुत अधिक प्रबल होता है, और मंगल की प्रबलता जातक को सफलता की ऊंचाइयों को छूने में बहुत अधिक मदद करता है।
14. जातक जिस भी कार्य क्षेत्र में संलग्न होता हैl वहां अपनी छवि को बहुत अधिक मजबूत बनाकर रखता हैl प्रायः ऐसे जातक प्रशासनिक विभाग पुलिस आर्टिलरी सेना आदि में ऊंचे पद पर पहुंचते हैं तथा मूंगा रत्न (munga ratna ki jankari) के अनुकूल प्रभाव से जीवन में बहुत अधिक उन्नति करते हैं।
अभिमंत्रित मूंगा रत्न कहां से प्राप्त करें – munga ratna benefits in hindi
मित्रों यदि आप कम कीमत में अभिमंत्रित मूंगा रत्न प्राप्त करना चाहते हैं जो हमारे यहां अभिमंत्रित लंबा मूंगा जनकल्याण हेतु – 300₹ रत्ती और त्रिकोण मूंगा – 400₹ रत्ती मिल जाएगा, लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जाएगा साथ ही साथ मुफ्त में अभिमंत्रित भी करके दिया जाएगा – Call and Whatsapp – 7567233021, 9313241098