मोती किस राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए – Moti Kis Rashi walon Ko Pahanna Chahiye

मोती किस राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए – Moti Kis Rashi walon Ko Pahanna Chahiye

 

मोती किस राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए

 – Moti Kis Rashi walon Ko Pahanna

 Chahiye

मोती किस राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए आज हम जानने का प्रयास करेंगेl भले ही मोती एक जैविक संरचना है, जिसकी वजह से उसे नवरत्नों में से एक होने की उपाधि प्राप्त है, किंतु यह रत्न आपके कुंडली के किस भाव में चंद्र उपग्रह अवस्थित हैl उसी पर निर्धारित होता है, कि इस रत्न को धारण करना किसी भी जातक के लिए कितना अनुकूल या कितना अधिक प्रतिकूल हो सकता है, या यह अपना प्रभाव उनके जीवन के विभिन्न आयामों पर किस प्रकार दिखा सकता हैl मोती रत्न (moti kis ko nahi pahanna chahie) का प्रयोग केवल रत्न शास्त्र या ज्योतिष विज्ञान में ही नहीं अपितु औषधीय विज्ञान में भी इसकी इतनी ही महत्ता बताई गई है, इसके संयोजको का हमारे मन के ऊपर गहरा प्रभाव पड़ता है।

इसे भी पढ़िए:- फिरोजा रत्न के फायदे 

 

 

moti kis rashi walon ko pahanna chahiye, moti kis ko nahi pahanna chahie, moti kis ko dharan nahi karna chahiye, moti kaun nahi pahan sakta hai, moti kis rashi wale nahi pahan sakte, moti ratna benefits in hindi, moti ratna pahanne se kya hota hai, moti ratna kaisa hota hai, moti ratna ki jankari, moti pahanne se kya hota hai, मोती किस राशि को पहनना चाहिए, मोती किस राशि वालो को पहनना चाहिए, मोती किस राशि वालो को नही पहनना चाहिए
moti kis rashi walon ko pahanna chahiye

 

 

 

अतः जब मोती रत्न (moti kis ko dharan nahi karna chahiye) किसी के ऊपर अपना अनुकूल प्रभाव दिखाता है, तो जातक के मन में असीम शांति एवं शीतलता का भाव उत्पन्न होता हैl उसके अंदर सकारात्मक शक्तियों का संचार बढ़ जाता है, जिससे आपको हर और शांति का वास हो ऐसा प्रतीत होता है, तथा आपका मन प्रफुल्लित रहता है, एवं आप अपने कार्यों का निर्वहन पूरी एकाग्रता से करते हैं, तथा यह रत्न आपके संबंधों को जो संबंध बिगड़ गए थे या उनके ठीक होने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर थी उन रिश्तो में भी मोती रत्न जान डालने की क्षमता रखता है, तथा आपके अपने लोगों के साथ आपके संबंधों को प्रगाढ़ बनाता है।

यह प्रकृति द्वारा दिया गया जैविक स्वरूप में एक रत्न है, जो अद्वितीय ,अद्भुत है। मोती रत्न (moti kaun nahi pahan sakta hai) चंद्र ग्रह से संबंधित होता है, चंद्र ग्रह जो हमारे मन के कारक होते हैं lउनकी शक्तियों को मोती रत्न निरूपित करता है, किंतु जैसे और रत्नों के साथ होता है, कि हर कोई उन्हें धारण नहीं कर सकता उसी प्रकार मोती रत्न को भी हर किसी के द्वारा धारण करने से शुभ प्रभाव देखने को नहीं मिलता है।

मोती रत्न इन राशि वाले जातकों को नहीं पहनना चाहिए-

इसे भी पढ़े:- सुलेमानी हकीक की पहचान 

1. कुंभ राशि -कुंभ राशि के जातकों को मोती रत्न (moti kis rashi wale nahi pahan sakte) धारण नहीं करना चाहिए, अन्यथा उन्हें बहुत सी शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैl उन्हें फेफरे संबंधित रोग हो सकते हैंl सर्दी ,जुकाम ,एलर्जी जैसी चीजों से उनकी स्थिति और भी बदतर हो सकती है, तथा उनके रिश्ते अपने लोगों के साथ ही बिगड़ने लगेंगे एवं समय पर अपने लोग उनका साथ छोड़ देंगे तथा ऐसा भी हो सकता है, कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ यह मानसिक स्वास्थ्य को भी क्षति पहुंचा दे lअतः इसे धारण करने से बचें।

2. मकर राशि- मकर लग्न राशि के सप्तम भाव में यदि चंद्र ग्रह स्थित तो वह मार्केश जैसी स्थिति उत्पन्न करता है, जिसकी वजह से यदि मोती रत्न (moti ratna benefits in hindi) धारण किया जाता है, तो जातक में मानसिक अवसाद बढ़ने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है, तथा अनिद्रा बेचैनी पागलपन जैसी चीजें उसके व्यक्तित्व में धीरे-धीरे शामिल होने लगती है, जिससे वह पूरी तरह से निराश हो जाता है lउसका मन में नकारात्मकता का भाव इस कदर छा जाता है, कि वह आत्महत्या जैसे जघन्य अपराध की भी सोचने लगता है।

3. धनु राशि- धनु राशि के द्वारा यदि मोती रत्न (moti ratna pahanne se kya hota hai) धारण किया जाता है, तो वह स्वयं ही अपनी परेशानियों को निमंत्रण देते हैं, क्योंकि धनु लग्न वाले जातकों की कुंडली में चंद्रमा अष्टम भाव के स्वामी होते हैं, ऐसे में यह उनकी कुंडली में अशुभ स्थिति में माने जाते हैं, और यदि इनसे संबंधित कोई भी उपाय किया गया तो स्थिति और भी बदतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैंl अतः मोती रत्न को धारण करने से पूर्व हजार बार सोचे।

इसे भी पढ़े:- पन्ना रत्न पहनने के फायदे 

4. मिथुन राशि -मिथुन राशि के जातकों को मोती रत्न नहीं पहनना चाहिए क्योंकि आपकी परिस्थिति भले ही जो भी हो यदि आप मोती रत्न (moti ratna kaisa hota hai) धारण करते हैं, तो आपकी परिस्थिति दिन प्रतिदिन और बिगड़ती चली जाएगी क्योंकि मिथुन लग्न वाले जातकों की कुंडली में चंद्रमा द्वितीय भाव में स्थित होते हैं, जिसकी वजह से यह अपना प्रभाव अशुभ ही देते हैं, ऐसे में यदि इन से संबंधित जातक मोती रत्न धारण करता है, तो उसकी मानसिक स्थिति बिल्कुल चरमरा जाती है, तथा हर चीज में वह नकारात्मक पहलुओं को देखने लगता है, जिससे उसकी परेशानियां और अधिक बढ़ जाती हैl भावनात्मक रूप से वह खुद को बहुत कमजोर समझ में लगता है।

5. सिंह राशि -सिंह राशि के जातकों को मोती रत्न (moti ratna ki jankari) धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि सिंह राशि वाले जातकों के कुंडली में चंद्रमा उपग्रह द्वादश भाव में स्थित होने की वजह से यदि मोती रत्न को धारण किया गया तो उसके दुष्परिणाम उनके जीवन पर व्यापक रूप से पड़ने लगता है, तथा बने बनाए कार्य उनके बिगड़ने लगेंगे lस्वास्थ्य संबंधित समस्याएं बढ़ने लगेगी तथा माता से भी संबंध उनके खराब होने लगेंगे।

6. वृषभ राशि- वृषभ राशि वाले जातकों के लिए मोती रत्न बिल्कुल भी अनुकूल प्रभाव किसी भी परिस्थिति में नहीं देता है, क्योंकि उनकी लग्न कुंडली में चंद्रमा तीसरे भाव का स्वामी होता हैl इस वजह से मोती रत्न (moti pahanne se kya hota hai) को धारण करने से बचना चाहिए क्योंकि यह आपको रुपयों पैसों संबंधित विभिन्न प्रकार की परेशानियां दे सकता है, जिससे घर परिवार में वाद विवाद जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो जाता है lअपने ही लोगों से आप झगर बैठते हैं, तथा उन्हें अपना दुश्मन मानने लगते हैं lयह आपके रिश्तो को खराब कर देता है, रिश्तो से मिठास को समाप्त कर देता है।

इसे भी पढ़े:- जमुनिया रत्न के 15 चमत्कारी फायदे 

7. कन्या राशि- कन्या राशि के जातकों को मोती रत्न (kaun si rashi wale moti dharan nahi kar sakte hai) को धारण करने से बचना चाहिएl मोती रत्न को धारण करने से आपका धन हानी के साथ-साथ मानहानि की भी प्रबल संभावना बन जाती हैl मोती रत्न आपको लाभ से अधिक हानि पहुंचाता हैl अतः मोती रत्न को धारण करने से बचेl कन्या लग्न वाले लोगो की जन्म पत्रिका में चंद्रमा 11 भाव में स्थित होते हैं, जिसकी वजह से यह अपना परिणाम अनुकूल की जगह प्रतिकूल अधिक देते है, ऐसे में मोती रत्न धारण करने की वजह से आपका मन हमेशा निराशा से तथा नकारात्मकता से भरा हुआ रहता है, जिससे आप अपनी वाणी पर नियंत्रण खो देते हैं, और आप के झगड़े बढ़ने लगते हैं, एवं मानहानि जैसी संभावना उत्पन्न होने लगती है।

अभिमंत्रित मोती रत्न कहां से प्राप्त करें –

यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ मोती रत्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ मोती रत्न मात्र – 50₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा  (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021,9313241098

 

Leave a Reply