हकीक की माला पहनने की विधि – Hakik Ki Mala Pahanne Ki Vidhi

हकीक की माला पहनने की विधि – Hakik Ki Mala Pahanne Ki Vidhi

 

हकीक की माला पहनने की विधि – Hakik Ki

 Mala Pahanne Ki Vidhi

हकीक की माला (Hakik ki mala ki vidhi bataiye hindi mein) पहनने की विधि यदि हमें सार्थक रूप से ज्ञात हो जाए तो हम इसके और अधिक लाभों को प्राप्त कर सकते हैं, तथा अपनी परेशानियों को दूर कर सकते हैंl यह एक पत्थर होता है, जिसमें बहुत सी प्राकृतिक रूप से भौतिक ऊर्जा व्याप्त रहती है, जो तरह-तरह के परेशानियों को दूर करने में सक्षम होती है, तथा हमारे जीवन को एक दिशा प्रदान करती हैl

हकीक पत्थर के विभिन्न रंग पाए जाते हैं, जैसे -काला, पीला, हरा, लाल ,सफेद नीला आदि, अलग-अलग ग्रहों के शक्तियों को अपने अंदर समाहित रखते हैंl इनमें अलग-अलग ग्रहों की ऊर्जा व्याप्त होती है, जिसकी वजह से इन हकीक की माला को धारण करने की विधि भी थोड़ी अलग होती है lविशिष्ट प्रकार के रंग वाले हकीक की माला (Hakik Ki Mala Pahanne Ki Vidhi) को किसी खास दिन ही हम धारण कर सकते हैं, जिससे इसका हमें सर्वोत्तम लाभ प्राप्त हो सके तथा उस विशिष्ट दिन पर इसकी सारी ऊर्जा जागृत हो तथा हम जिस भी कार्य के लिए उसे धारण कर रहे हैंl उन सभी कार्यों की पूर्ति जल्द से जल्द हो, तो आइए जानते हैं कब और कैसे हम हकीक की माला को पहन सकते हैं।

इसे भी पढ़े:- फिरोजा रत्न के फायदे 

 

 

 

Hakik ki Mala Pahanne ki Vidhi, Hakik ki mala dharan karne ka samay, hakik ki mala ke fayde, Hakik ki Mala Ke Labh, hakik ki mala ki vidhi bataiye hindi mein, Hakik ki mala pahanne muhurt, Hakik mala dharan karne ki vidhi, Hakik mala ke labh, Hakik mala Pahanne ke labh, Hakik mala Pahanne ki Vidhi, हकीक की माला पहनने की विधि, हकीक माला पहनने के लाभ, हकीक माला पहनने के फायदे, हकीक माला पहनने से क्या होता है, हकीक माला पहनने के नियम, हकीक माला को कैसे पहने,
Hakik ki Mala Pahanne ki Vidhi

 

 

 

 

जिस तरह हमारे ग्रह नक्षत्र की चाल हमारे कुंडली की विश्लेषण करने के पश्चात हमें विभिन्न प्रकार के रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है lउसी प्रकार यह भी एक रत्न ही है, जिसका प्रयोग लोग अलग-अलग तरीके से करते हैं, तथा इस में व्याप्त पारलौकिक ऊर्जा का आशीर्वाद प्राप्त करl उनके जीवन में जो परेशानियां विपत्तियां, व्याधि ,कष्ट ,दुख, बीमारी ,असफलता जैसी चीजों से मुक्ति पाने के लिए इस रत्न की माला धारण की जाती है।

इसे भी पढ़िए:- नीलम रत्न के अदभुत फायदे

काले हकीक की माला (Hakik ki mala dharan karne ka samay)  को ज्योतिष शास्त्र हो या तंत्र मंत्र में महारत हासिल करने वाले लोगों के लिए यह रत्न बहुत ही उत्तम माना गया हैl ऐसा माना जाता है, कि काला हकीक जिस किसी व्यक्ति के पास भी रहता है lउसके घर परिवार में मां लक्ष्मी सदा के लिए निवास करती है lउसे कभी भी किसी भी तरह से रुपयों पैसों संबंधित कष्टों का सामना नहीं करना पड़ता है।

यह उन्हें शारीरिक तथा मानसिक तौर पर भी बहुत मजबूत बनाता हैl हकीक की माला (Hakik ki mala ke labh)  का उपयोग बहुत से लोगों के द्वारा विभिन्न प्रकार के साधनाओ में सफलता प्राप्त करने के लिए भी किया जाता है, जैसे -यक्षिणी साधना, अप्सरा साधना कर्ण पिशाचिनी साधना आदि के मंत्रों उच्चार के द्वारा इसे अभिमंत्रित कर इन सभी शक्तियों का उपयोग कभी भी उन लोगों के द्वारा किया जाता है।

काले रंग की हकीक की माला (Hakik ki mala dharan karne ka samay kya hai) बहुत से लोगों के द्वारा शनि ग्रह के द्वारा दी जा रही नकारात्मक परिणामों को दूर करने के लिए भी धारण किया जाता है, या जो लोग शनि ग्रह से संबंधित विभिन्न चीजों का व्यापार करने आदि से या और किसी भी प्रकार से संबंधित है, या शनि से संबंधित चीजों के माध्यम से अपनी आजीविका चला रहे हैं, या धन उपार्जन में लगे हुए हैं, तो ऐसे में उनके द्वारा यदि काले हकीक की माला धारण की जाती है, तो उनके जीवन में प्रगति के मार्ग प्रशस्त होते हैं, तथा उनके व्यापार में भी वृद्धि होती है।

बहुत से लोगों के द्वारा हकीक की माला (Hakik ki mala ke fayde) का उपयोग शनि मंत्रों का जप करने के लिए भी किया जाता है, जिस का उपयोग कर शनिदेव की उन्हें विशेष कृपा प्राप्ति होती है, तथा उनके ऊपर ईश्वरीय कृपा हमेशा बरसती है, जिससे उनका जीवन खुशियों से भरा रहता है, एवं उनका मन असीम शांति में विलीन रहता है।

इसे भी पढ़े:- सुलेमानी हकीक की पहचान 

काला हकीक धारण करने से हमारे जीवन में संतुलन स्थापित होता है, चाहे वह संतुलन मानसिक स्तर पर हो या जीवन के किसी भी स्तर पर यह हमें स्थायित्व प्रदान करता है।

काले हकीक की माला (Hakik ki mala pahanne muhurt) को धारण करने का सबसे उपयुक्त दिन शनिवार को माना जाता हैl सर्वप्रथम स्नानादि से निवृत्त होकर lइस माला को आपको गंगाजल से शुद्धीकरण करना है, तथा पंचामृत से इसे स्नानादि कराकर इसे धूपबत्ती दिखाएंl कपूर में काली मिर्च और लॉन्ग डालकर इसे दिखाएं क्योंकि यह सबसे उपयुक्त माना जाता है, काले हकीक को अभिमंत्रित करने की यह एक महत्वपूर्ण चरण है, जिसमें आपको इन सभी चीजों के मिश्रण से काले हकीक की आरती उतारनी है।

उसके पश्चात आप इसे मां काली के बीज मंत्रों से अभिमंत्रित कर आप इसे रात्रि में धारण कर सकते हैं, किंतु यदि आप इसे अभिमंत्रित करने के पश्चात किसी काली मां के मंदिर या भैरो बाबा के मंदिर और यदि इन दोनों में से कोई भी मंदिर नजदीक ना हो तो आप इसे बजरंगबली के मंदिर में भी ले जाकर कुछ देर के लिए उनके चरणों में स्थापित कर दे।

इसे भी पढ़िए:- हकीक माला के फायदे

उसके पश्चात भगवान जी का तथा पंडित जी का आशीर्वाद प्राप्त करें तथा पंडित जी को उत्तम दान दक्षिणा अवश्य प्रदान करें lउसके बाद इस अद्वितीय माला को धारण करें lइसे धारण करने के पश्चात किसी भूखे को भोजन अवश्य कराएं यदि संभव हो, तो उसे कुछ वस्त्र आदि जरूर प्रदान करें घर के बड़े लोगों का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त करें।

यह माला मां काली के मंत्रों से अभिमंत्रित इसलिए किया जाता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है, कि मां काली में विभिन्न प्रकार की शक्तियों का समावेशन होता है, तथा यह आपको चारों ओर से रक्षा तो प्रदान करती ही है, साथ में धन संबंधित परेशानियां या गुप्त शत्रु संबंधित परेशानियां को क्षण भर में दूर करती है, तथा आपके दुश्मनों को क्षत-विक्षत करने की अदम्य क्षमता मां के आशीर्वाद में होती है, किसी मन इच्छित कार्य की पूर्ति के लिए भी मां का आशीर्वाद ही काफी होता है।

हकीक माला (Hakik ki mala pahanne ka samay)  को लोग और भी देवताओं के बीज मंत्र से अभिमंत्रित कर धारण कर सकते हैं, किंतु काले हकीक की माला के लिए सबसे उपयुक्त मंत्र मां काली का मंत्र तथा बाबा भैरव का मंत्र माना जाता है, या फिर बजरंगबली के मंत्र या महामृत्युंजय मंत्र से भी इसे अभिमंत्रित कर धारण किया जा सकता हैl इन विभिन्न बीज मंत्रों का जप करने से यह माला पूरी तरह से अभिमंत्रित हो जाती है, तथा इसकी सारी ऊर्जाए जागृत हो जाती है, और इसका परिणाम हमें बहुत जल्द ही हमारे जीवन पर देखने को मिलने लगता है, यह एक दिव्य वाला होता है, जो हमारी सारी परेशानियों को दूर करने में सक्षम होता हैl

अभिमंत्रित हकीक माला कहां से प्राप्त करें –

यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ हकीक माला प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ हरा हकीक माला मात्र  6mm,800₹ में मिल जायेगी जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021,9313241098

 

Leave a Reply