Best Ruby stone benefits in hindi – माणिक रत्न के फायदे

Best Ruby stone benefits in hindi – माणिक रत्न के फायदे

 

माणिक रत्न के फायदे – Ruby stone

 benefits in hindi

रत्न शास्त्र हो या ज्योतिष शास्त्र हो या फिर अंक विज्ञान हो हर जगह सूर्य को बहुत अधिक महत्व दिया गया है पूरे सृष्टि के जीवन का सार सूर्य की किरणों पर ही निर्भर करता है, सूर्य ग्रह अग्नि तत्व को निरूपित करता है, जो हमारे अंदर अदम में ऊर्जा ओं का समावेशन करने की क्षमता प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?

 

जिस भी जातक के द्वारा माणिक्य रत्न (Ruby stone benefits in hindi)  धारण किया जाता है उन्हें निम्नलिखित लाभ प्राप्त हो सकते हैं-

1. सूर्य ग्रह पूरे ब्रह्मांड का सबसे बड़ा ऊर्जा का स्रोत है, सूर्य ग्रह अग्नि तत्व को निरूपित करता है। माणिक रत्न (manik ratna ke fayde)  जिस भी जातक के द्वारा धारण किया जाता है। उसमें गजब की फुर्ती देखने को मिलती है| उसकी स्फूर्ति का राज होता है। सूर्य के द्वारा प्रदान किए जाने वाले अग्नि तत्व होता है, जिस भी व्यक्ति में अग्नि तत्व की कमी रहती है, वह बहुत आलसी होता है, तथा कार्यों को डालने की आदत उस में रहती है, उसमें क्षमता तो रहती है, किंतु फिर भी वह किसी भी कार्य को सटीक समय पर पूरा नहीं कर पाता है।

 

माणिक्य रत्न के फायदे, माणिक्य रत्न पहनने के फायदे, रूबी रत्न के फायदे, मानिक रतन के फायदे, माणिक्य रत्न के चमत्कार फायदा, माणिक रत्न के फायदे और नुकसान, माणिक रत्न के फायदे, माणिक रत्न पहनने के फायदे, माणिक रत्न धारण करने के फायदे, माणिक रत्न के गुण, माणिक रत्न के लाभ, manikya ratna ke fayde, manik ratna ke fayde, manik ratna ke fayde aur nuksan, manik ratna ke fayde in marathi, manik ratan ke fayde in hindi, manik ratna ke labh, manik ratna ka swasthya labh, manik ratna fayde, manik ratna benefits, manik ratan ke labh, manik ratan ke fayde, manik ratna images manik ratna ke fayde in hindi, manik ratna kaise dharan kare, manik ratan ke labh in hindi, manik ratna mantra, manik ratna dharan karne ke fayde, manik ratna kaisa hota hai, manik stone benefits hindi, manik ratna pehne ke fayde, ruby stone benefits in hindi, ruby stone benefits in hindi language, ruby stone ring benefits in hindi, ruby stone benefits hindi, ruby gemstone benefits in hindi, ruby stone hindi ruby stone astrological benefits, ruby stone side effects hindi, ruby stone ke benefits in hindi, ruby manik stone benefits in hindi, benefits of ruby stone in hindi, benefits of wearing ruby stone in hindi, star ruby stone benefits in hindi, ruby stone ring benefits, ruby ring benefits in hindi, ruby ring benefits, ruby stone ring astrology, ruby stone for ring, ruby stone pendant benefits, ruby stone ke fayde, ruby stone ka faida, manik stone benefits in hindi, manik stone benefits in hindi language, ruby manik stone benefits in hindi, manik stone benefits hindi, manik gemstone benefits in hindi, manik stone uses in hindi, manik stone benefits, manik stone hindi, manik stone fayde, ruby stone ke benefits in hindi, ruby stone benefits in hindi language, benefits of manik stone in hindi, manik stone ring benefits in hindi, ruby stone ring benefits in hindi, star ruby stone benefits in hindi, ruby stone hindi, ruby stone benefits hindi, manik ratna fayde, ruby stone ke fayde, ruby stone ke fayde in hindi, ruby stone ke fayde in urdu, ruby stone pehne ke fayde, रूबी स्टोन के फायदे, ruby stone ka faida, ruby stone benefits hindi
माणिक्य रत्न के फायदे 

 

 

ऐसे में माणिक रत्न (manik stone benefits hindi) धारण करने वाला व्यक्ति हर कार्य को समय पर पूरा करने की विशिष्ट क्षमता उसमें विद्यमान रहती है, इस अद्भुत रत्न के प्रभाव के कारण उसके अंदर किसी कार्य को करने की पर्याप्त ऊर्जा विद्वान रहती है इसके साथ साथ मानसिक तौर पर भी वह बहुत मजबूत होता है, जिससे अपने कार्यों का निर्वहन उपयुक्त समय पर पूर्ण करता है।

2. माणिक रत्न (ruby gemstone benefits in hindi) धारण करने से सूर्य ग्रह की कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ-साथ जिस भी जातक के द्वारा इस रत्न को धारण किया जाता है, उसे सूर्य देव की कृपा से निरोगी काया प्राप्त होती है, या किसी तरह की जटिल बीमारियों से वह गुजर रहा है, या उसकी स्थिति बीमारियों की वजह से दयनीय हुई पड़ी है तो ऐसे में माणिक रत्न उसे उस विशिष्ट रोग से मुक्ति दिलाने का भी कार्य करते हैं।

इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?

इसके साथ-साथ बहुत से त्वचा संबंधित रोग भी इस विशिष्ट रत्न को धारण करने से ठीक हो जाते हैं, ऐसा माना जाता है, कि हमारी स्वस्थ काया सूर्य देव के द्वारा ही प्रदान किया जाता है, ऐसे में यदि इनकी कृपा प्राप्त कर ली जाए तो शारीरिक स्वास्थ्य का लाभ भी हमें प्राप्त होता है, इसके साथ-साथ हमारी काया का रूपांतरण होता है, हमारे चेहरे का तेज बढ़ता है हमारे मस्तिष्क का तेज भी इनकी कृपा से बढ़ता है।

माणिक्य रत्न पहनने के फायदे – ruby stone benefits in hindi

1. सूर्य देव की कृपा प्राप्त करने के लिए माणिक रत्न (manikya stone benefits in hindi)  धारण किया जाता है, जिस व्यक्ति द्वारा माणिक रत्न धारण किया जाता है। उस व्यक्ति को राजनीति में भी अपार सफलता प्राप्त होती है, इसके साथ-साथ यदि वह प्रशासनिक विभाग में किसी उच्च पद पर जाना चाहता है, या फिर किसी तरह से प्रशासनिक विभाग में उसे अपना वर्चस्व निर्धारित करना चाहता है, या उसे प्रशासनिक विभाग में सम्मानीय पद तक पहुंचना रहता है, तो माणिक रत्न (manik stone ke fayde) उसकी मनोकामनाओं को पूर्ण करने में बहुत कारगर सिद्ध होता है।

2. बहुत से ऐसे व्यक्ति होते हैं, जिन्हें रोजी रोजगार संबंधित चीजों में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें आजीविका चलाने में बहुत सी दिक्कत तो का सामना करना पड़ता है। उनमें लाख ज्ञान की गंगा बह रही हो फिर भी उनका उनके ज्ञान के अनुसार वह कीर्ति, वह यश, प्रसिद्धि नहीं मिल पाती है, जिसके वह हकदार है। एक छोटे से रोजगार पाने के लिए भी उन्हें बहुत कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें :~ नीलम रत्न क्या है, इसकी चमत्कारी शक्तियां और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?

ऐसे में यदि माणिक रत्न (manik ratna benefits in hindi) धारण किया जाए तो व्यक्ति के जीवन में आजीविका के विभिन्न साधन बनते हैं जिससे वह धन अर्जित कर अपने जीवन में स्थिरता ला सकता है, जिस स्थिरता के भाव को पाने के लिए वह दर-दर भटक रहा था माणिक रत्न को धारण करने से उसके जीवन में स्थिरता का भाव व्याप्त होता है, जिससे उसकी स्थिति धीरे-धीरे मजबूत होने लगती है, एवं अपने ज्ञान का प्रयोग कर वह समाज में अपना एक नाम बनाता है।

3. माणिक  रत्न (manik stone ke fayde in hindi) को धारण करने वाले जातक में गजब के नेतृत्व की क्षमता होती है, जिससे अपने कार्यों को वह बिना पूर्ण किए चैन नहीं लेते हैं, तथा लोग अपने आप को उनके नेतृत्व के अंदर कार्य करने में खुद को बहुत सहज पाते हैं, एवं उनके नेतृत्व क्षमता को देखकर बड़े से बड़ा व्यक्तित्व वाला व्यक्ति भी उनके समक्ष खुद को नतमस्तक करता है, उनकी नेतृत्व क्षमता उनको बहुत आगे तक ले जाती है, तथा भविष्य में वे लोग स्वर्णिम स्तर तक पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें :- ओपल रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ? 

4. माणिक रत्न (ruby stone ke fayde) को धारण करने वाले जातक अपनी कड़ी मेहनत से वह मुकाम हासिल करते हैं, जिसकी परिकल्पना उन्होंने कभी सपने में भी नहीं की हो माणिक रत्न उन्हें पूरी तरह से उनके लक्ष्य के प्रति समर्पित करता है, जिस भी जातक ने इसे धारण किए हुए हैं, उसे माणिक रत्न किसी भी परिस्थिति में अपने लक्ष्यों से विमुख होने नहीं देता है, उसके अंदर एक अद्भुत संरचना का निर्माण करता है।

जिससे व्यक्ति कर्मठ होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खूब मेहनत करता है, और तब तक मेहनत करता है, जब तक कि उस लक्ष्य तक पहुंच नहीं जाता  माणिक रत्न (manik ratna ki jankari) उसमें अदम्य उर्जा भर देता है, जिससे व्यक्ति बिना थके बिना रुके अपने लक्ष्य की ओर हमेशा अग्रषित रहता है।

5. जिस भी जातक के द्वारा माणिक रत्न (ruby ratan ke fayde) धारण किया जाता है, वह किसी भी परिस्थिति में झुकता नहीं है। उसे परिस्थितियों के आगे झुकना बिल्कुल पसंद नहीं होता है, वह चाहे जिस भी परिस्थिति में क्यों ना हो उसमें अडिग रहकर अपने दृढ़ इच्छा शक्ति को और अधिक मजबूत बनाकर प्रतिकूल परिस्थितियों को भी अनुकूल परिस्थितियों में परिवर्तित करने की अदम्य में क्षमता रखता है।

विकट से विकट परिस्थिति में भी यह लोग विचलित नहीं होते हैं, बल्कि अपनी क्षमताओं से, अपनी सूझबूझ से, अपनी अद्भुत कौशल से निपुणता पूर्वक सभी समस्याओं का समाधान करते हैं और विषम परिस्थितियों के ऊपर सफलता प्राप्त करते है।

6. माणिक रत्न (manik ratna ke fayde in hindi) को धारण करने वाले जातक काफी साहसी, निर्भीक, एवं निडर किस्म के होते हैं। वह परिस्थितियों के अनुसार उनके अंदर स्वत: ही विभिन्न प्रकार की कौशलों का निर्माण माणिक रत्न की कृपा से होता है। माणिक रत्न को धारण करने से उनके व्यक्तित्व का एक अद्भुत निर्माण होता है, जिसे पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। माणिक रत्न को धारण करने से जातक का अपने पिता के साथ संबंध अच्छे होते हैं।

तथा किसी भी प्रकार की वैचारिक मतभेद यदि उसके पिता के साथ उसकी है, तो वह धीरे धीरे कर समाप्त हो जाती है, तथा उनके विचार आपस में मिलने जुलने लगते हैं, एवं अजीवन उसे उसका पिता का प्यार एवं सहयोग प्राप्त होता है, जिससे वह जीवन के विभिन्न आयामों में सफलता प्राप्त करता है।

माणिक्य रत्न के फायदे, माणिक्य रत्न पहनने के फायदे, रूबी रत्न के फायदे, मानिक रतन के फायदे, माणिक्य रत्न के चमत्कार फायदा, माणिक रत्न के फायदे और नुकसान, माणिक रत्न के फायदे, माणिक रत्न पहनने के फायदे, माणिक रत्न धारण करने के फायदे, माणिक रत्न के गुण, माणिक रत्न के लाभ, manikya ratna ke fayde, manik ratna ke fayde, manik ratna ke fayde aur nuksan, manik ratna ke fayde in marathi, manik ratan ke fayde in hindi, manik ratna ke labh, manik ratna ka swasthya labh, manik ratna fayde, manik ratna benefits, manik ratan ke labh, manik ratan ke fayde, manik ratna images manik ratna ke fayde in hindi, manik ratna kaise dharan kare, manik ratan ke labh in hindi, manik ratna mantra, manik ratna dharan karne ke fayde, manik ratna kaisa hota hai, manik stone benefits hindi, manik ratna pehne ke fayde, ruby stone benefits in hindi, ruby stone benefits in hindi language, ruby stone ring benefits in hindi, ruby stone benefits hindi, ruby gemstone benefits in hindi, ruby stone hindi ruby stone astrological benefits, ruby stone side effects hindi, ruby stone ke benefits in hindi, ruby manik stone benefits in hindi, benefits of ruby stone in hindi, benefits of wearing ruby stone in hindi, star ruby stone benefits in hindi, ruby stone ring benefits, ruby ring benefits in hindi, ruby ring benefits, ruby stone ring astrology, ruby stone for ring, ruby stone pendant benefits, ruby stone ke fayde, ruby stone ka faida, manik stone benefits in hindi, manik stone benefits in hindi language, ruby manik stone benefits in hindi, manik stone benefits hindi, manik gemstone benefits in hindi, manik stone uses in hindi, manik stone benefits, manik stone hindi, manik stone fayde, ruby stone ke benefits in hindi, ruby stone benefits in hindi language, benefits of manik stone in hindi, manik stone ring benefits in hindi, ruby stone ring benefits in hindi, star ruby stone benefits in hindi, ruby stone hindi, ruby stone benefits hindi, manik ratna fayde, ruby stone ke fayde, ruby stone ke fayde in hindi, ruby stone ke fayde in urdu, ruby stone pehne ke fayde, रूबी स्टोन के फायदे, ruby stone ka faida, ruby stone benefits hindi
माणिक्य रत्न के फायदे

इसे भी पढ़ें – मच्छ मणि क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ? 

 

अभिमंत्रित मणिक्य रत्न कहां से प्राप्त करें ?

मित्रों यदि आप चाहें तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित प्राप्त कर सकते हैं जो हमारे यहां नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र में 300₹ रत्ती और 600₹ रत्ती दो क्वालिटी में मिल जाएगा, लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जाएगा साथ ही साथ मुफ्त में हमारे पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित भी करके दिया जाएगा, Call and Whatsapp – 7567233021, 9313241098

 

 

 

Leave a Reply