कमलगट्टे की माला की पहचान
(KamalGatte ki mala ki pahchan)
कमलगट्टे की माला की पहचान(KamalGatte ki mala ki pahchan)– कमलगट्टा जिसे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी बहुत ही उत्तम माना जाता है, तथा आयुर्वेद में इससे संबंधित कई ऐसे प्रयोग दिए गए है, जो मानव जीवन के लिए बहुत अधिक स्वास्थ्य लाभों को प्रदान करने वाले माने जाते हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से साधना तथा विभिन्न प्रकार के मंत्र जाप एवं पूजा पाठ में एक अहम वस्तु के रूप में प्रयोग किए जाने वाले कमलगट्टे की माला की पहचान के बारे में बताने जा रहे हैंl जिससे आप इसके पूर्ण लाभ को प्राप्त कर सकें।
इसे भी पढ़ें:- श्री यंत्र की पूजा कैसे करे
कमलगट्टे की माला (kamal gatte ki mala ki pahchan kaise karen) जो कमल के पुष्प के बीजों से बनाई जाती है, जो की माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय होता है। माता पद्मा का आसन भी कमल पुष्प को माना जाता है, तथा धन से जुड़ी परेशानियों के लिए कई प्रकार से यह प्रयोग में लाया जाता है। शास्त्रों में इसे धन लाभ के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए सबसे अधिक उत्कृष्ट बताया गया है। कमलगट्टे की माला धन लाभ तथा आर्थिक क्षति तथा दुख- दरिद्रता को दूर करने में उपयोग में लाया जाता है।
ऐसी मान्यता है, कि यदि कमल गट्टे की माला (kamal gatte ki mala ki pahchan kay hai) से मंत्र जाप किया जाए तो वह मंत्र बहुत जल्द फलित हो जाता है। इसके साथ-साथ माता लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है। उनका आशीर्वाद भी उक्त व्यक्ति विशेष को प्राप्त होता है, इसलिए ऐसे जातक जिन्हें धन की कामना है, तथा धन से जुड़े हुए समस्याओं का समाधान प्राप्त करना चाहते हैं। उन्हें कमल के बीजों से बनी कि, कमलगट्टे की माला का लाभ अवश्य उठाना चाहिएl
कमलगट्टे की माला की पहचान (KamalGatte ki mala ki pahchan)
ऐसे लोग जो धन की कमी से बहुत अधिक परेशान रहते हैंl धन का आगमन तो होता है, किंतु धन को संचय नहीं कर पाते हैं lलक्ष्मी टिक नहीं पाती है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति को चाहिए कि चंदन की माला तथा तुलसी की माला एवं कमलगट्टे की माला (kamal gatte ki mala kaisi hoti hai) तीनों को सिद्ध करके अपने पूजा के स्थल में रखे तथा विधि विधान से पूजा अर्चना करने से उनके जीवन की सभी समस्याएं समाप्त होने लग जाती है। यह बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा से युक्त माना जाता है, इसलिए इसे घर में रखने से या तिजोरी में रखने से व्यक्ति के जीवन में कभी भी दुख दरिद्रता जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती है। कमलगट्टे की माला को धारण करने वाले जातक विजय प्राप्त करते हैं। उन्हें शत्रु पर विजय प्राप्त करने की शक्ति मिलती है।
इसे भी पढ़ें :- लाल चंदन की माला बदल देगी आपकी किस्मत जाने इसके उपयोग और फायदे।
कमलगट्टे की माला(KamalGatte ki mala) उन लोगों के लिए भी उपयुक्त मानी जाती है, जो चाहते हैं कि उनका वैवाहिक जीवन सुचारू रूप से एक सही दिशा में चले उनके जीवन में खासकर दांपत्य जीवन में चल रही परेशानियों का अंत जल्द से जल्द हो। ऐसी स्थिति में उन्हें इस दिव्या माला का प्रयोग कर शुक्र ग्रह के मंत्रों का जाप अवश्य करना चाहिए। इससे उन्हें बहुत ही चमत्कारिक लाभ की प्राप्ति होगीl जो लोग अपने जीवन में सांसारिक सुखों में वृद्धि करना चाहते हैं।
उनके लिए भी कमलगट्टे की माला (kamal gatte ki mala kya hai) बहुत उपयोगिता रखता है। उन्हें भी शुक्र ग्रह के मंत्रों का जाप करना चाहिए इससे उन्हें अथाह धन की प्राप्ति होती है। ऐसे लोग जो चाहते हैं, कि उनका बाहरी व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षण पूर्ण हो उनकी काया उनकी कांति बहुत ही आकर्षण युक्त हो ऐसे लोगों को भी कमलगट्टे की माला के माध्यम से शुक्र ग्रह के मंत्रों का जाप करना चाहिए। इससे उनकी आभा बहुत ही कांतिमय होती है, तथा लोग उनकी ओर आकृष्ट होकर स्वयं ही उनके जीवन में प्रविष्ट होने लगते हैं।
कमलगट्टे की माला की पहचान(kamal gatte ki mala ki pahchan)
कमलगट्टे की माला (kamal gatte ki mala ka upyog) का प्रयोग केवल माता लक्ष्मी के मंत्र को सिद्ध करने के लिए ही नहीं अपितु आप मां काली के मंत्रों के जाप के लिए भी कर सकते हैं। इसे सिद्ध करके स्वयं के पास रखने से नकारात्मक ऊर्जा से यह रक्षा प्रदान करता है, तथा ऐसे लोग जो आपका अहित करने की सोचते हैं। उनसे भी यह सुरक्षा प्रदान करता है। यह जीवन में आने वाली सभी प्रकार की कठिनाइयों को हटा देता है। यह धन समृद्धि ऐश्वर्य तथा वैभव को प्राप्त करने का सबसे सरल संसाधन के रूप में प्रयोग में लाया जाता है। इसे इसके चमत्कारिक गुणों के कारण विभिन्न प्रकार से कल्याणकारी माना जाता है।
इसे भी पढ़ें:-: जमुनिया रत्न कब पहने जानिए
कमलगट्टे की माला की पहचान(kamalgatte ki mala ki pahchan) कमलगट्टे मुख्यतः भूरे रंग तथा काले रंग के होते हैं। इनमें रंगों की वरीयता हो सकती है। यह अलग-अलग रंग के हो सकते हैं। किंतु इनका कार्य बिल्कुल एक समान रहता है। यह बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध होती है इसलिए इस प्रकार की माला में ठगे जाने की संभावना बहुत ही कम होती है, क्योंकि कमल के कमल गट्टे आसानी से आपको किसी भी पंसारी की दुकान से उपलब्ध हो जाते हैं।
कमलगट्टे की माला की पहचान(kamal gatte ki mala ki pahchan)
फिर भी आप चाहे तो इसे किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से ही ले जिससे वह आपको यह सिद्ध रूप में प्राप्त हो आप चाहे तो यह माला हमारे ज्योतिष केंद्र से भी मंगवा सकते हैं। आप इस दिए गए नंबर पर भी संपर्क करके इस दिव्य माला को प्राप्त कर सकते हैं –7567233021. (Note:- आप हमारे केंद्र से और भी विभिन्न प्रकार की ज्योतिषीय सामग्रियां प्राप्त कर सकते हैं या किसी भी तरह की असाधारण समस्या से गुजर रहे हैं, तो उस समस्या का समाधान भी आप हमारे गुरु जी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैंl)
इनमें कुछ दिव्य गुण पाए जाते है, जिसके कारण इन्हें धार्मिक कार्य में व्यापक रूप से प्रयोग में लाया जाता है, और इस प्रकार की माला जब व्यक्ति विशेष के द्वारा उपयोग किया जाता है। खासकर धार्मिक चीजों में या अध्यात्म से जुड़े हुए चीजों में तो ऐसी स्थिति में इस में विद्यमान शक्तियां उस व्यक्ति विशेष को अद्भुत अनुभूतियां प्रदान करती है, जिसके माध्यम से यह जाना जा सकता है, कि यह माला पूर्ण रूप से प्राकृतिक रूप से प्राप्त होने वाले कमलगट्टे (kamal gatte ki mala ke fayde) से निर्मित है।
इसे भी पढ़ें:- हल्दी माला के लाभ जानकर हो जाओगे हैरान
कमलगट्टे की माला (kamal gatte ki mala ka upyog kaise karen) का प्रयोग केवल आप मंत्र जाप या तंत्र साधना या विभिन्न प्रकार की पूजा पद्धति में कर सकते हैं, किंतु इस माला का प्रयोग धारण करने के लिए नहीं किया जा सकता है। हालाकी शुभता के रूप में आप इसके बीजों को माता लक्ष्मी के मंत्रों से अभिमंत्रित कर लाल कलर के कपड़े में लपेटकर सदा अपने पास रख सकते हैं, जिससे आपको धन से लेकर के विभिन्न प्रकार की चीजों में विजय प्राप्त हो
अभिमंत्रित कमलगट्टे की माला कहां से प्राप्त करें –
मित्रों यदि आप अभिमंत्रित किया हुआ कमलगट्टे की माला प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से प्राप्त कर सकते है हमारे यहा कमलगट्टे की माला 300 रु मिल जाएगा, साथ में आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जाएगा मंगवाने के लिए – Call and Whatsapp -7567233021, 9313241098