सफेद गुंजा माला के फायदे (Safed gunja ki Mala) 

सफेद गुंजा माला के फायदे (Safed gunja ki Mala) 

सफेद गुंजा माला के फायदे (Safed Gunja ki

 Mala)

सफेद गुंजा माला के फायदे – Safed gunja ki Mala

1. भागती दौड़ती दुनिया में आज हम अपने परिवेश में कई प्रकार के बदलाव देखने को मिल रहे हैंl कई लोग इस बदलाव से कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं, तो कुछ लोग इस प्रकार के माहौल में इस प्रकार के बदलाव में स्वयं को उसके अंतर्गत ढालने में असमर्थ पा रहे हैं l ऐसे में स्वाभाविक सी बात है कि मानसिक चिंताएं उन्हें ग्रसित कर सकती हैंl आज का युग ना केवल बड़े बुजुर्गों को अपने मानसिक अवसाद में ले रहा है l

बल्कि बच्चे, जवान ,स्त्रियां हर कोई इस बीमारी की चपेट में आ रहा हैl कारण आवश्यकता से अधिक सोच तथा बदलती हुई खानपान की पद्धति रहन – सहन भी इसका कारण हो सकती हैl तेजी से होने वाले बदलाव में कुछ लोग खुद को पूर्ण रूप से बदल लेते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए बदलाव बहुत बड़ी विडंबना साबित हो जाती हैl

जिसके कारण व्यक्ति हर तरफ से पिछड़ जाता है, खासकर इसका प्रभाव मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है, जिसके कारण व्यक्ति सामाजिक चीजों से बिछड़ जाता है, अपने लोगों से बिछड़ जाता है, अपने आप से बिछड़ जाता है lअपनी मनपसंद चीजों से बिछड़ जाता है, अपनी कल्पनाओं, अपने लक्ष्यों से भी बिछड़ जाता है। अपने स्वभाव में भी उसे नफरत मत परिवर्तन नजर आने लगते हैंl अपने आपको वह हेय दृष्टि से देखने लगता है l

इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे

इसे भी पढ़ें – काले जादू से रक्षा, सभी मनोकामना पूर्ति हेतु एवं जीवन में शांति हेतु धारण करें मूंगा रत्न 

जिसके कारण अपने आप को एक असफल व्यक्ति के रूप में देखने लगता हैl ऐसा लगता है, कि उसकी स्थिति उस पर इस प्रकार हावी हो जाती है, कि वह उससे बाहर नहीं निकल पाता हैl ऐसे में यदि कोई व्यक्ति इस तरह की परिस्थिति से ग्रसित है, या किसी में इस प्रकार के लक्षण दिख रहे हैं।

 SAFED GUNJA IN HINDI, SAFED GUNJA KA UPYOG, SAFED GUNJA KAISA HOTA HAI, SAFED GUNJA KE FAYDE, SAFED GUNJA KE TOTKE, SAFED GUNJA KI JAD KAHA MILEGI, SAFED GUNJA KI MALA, सफेद गुंजा, सफेद गुंजा कहां मिलता है, सफेद गुंजा की माला, सफेद गुंजा के उपाय, सफेद गुंजा के तांत्रिक प्रयोग, सफेद गुंजा कैसा होता है
Safed gunja ki Mala

 

तो सफेद गुंजा (safed gunja ke fayde) बहुत ही प्रभावी उस व्यक्ति विशेष के लिए माना जाएगा lउस व्यक्ति विशेष को चाहिए कि सफेद गुंजा की माला अभिमंत्रित कर अपने गले में धारण करें या सफेद गुंजा की माला से किसी भी मंत्र का जाप करें जैसे गायत्री मंत्र का जाप या ओम का जाप या फिर भगवान भोलेनाथ शिव शंभू के मंत्रों का जाप करना उसकी मानसिक अवस्था में उत्कृष्टता लाने में बड़े ही प्रबल रूप से सहायक सिद्ध हो सकता हैl

यह उसे असीम मानसिक शांति प्राप्त करने में मदद करेगा तथा उसके विचारों में स्पष्टता आने लगेगीl किसी भी तरह की पसोपेश उसे वास्तविक जीवन से भटकने नहीं देंगीl हर प्रकार के मायाजाल को वह तोड़कर स्वयं को पाने के लिए अग्रसर रहेगाl उसे अनुपम मानसिक शांति की प्राप्ति होगीl उसका चित उसका हृदय पूर्ण रुप से शांति की सुरक्षा चक्र को प्राप्त करने में सफल रहेगाl

2. धन की कामना रखने वाले लोगों के लिए भी गुंजा की माला बहुत ही लाभप्रद माना जाता है। दुख- दरिद्रता के माया जाल में फंसा हुआ व्यक्ति ही समझ सकता है, कि उसकी स्थिति कैसी है, उसकी निर्मम स्थिति उसके कई सपनों को तोड़ रही है। कोई भी उसका साथ देने वाला नहीं है, ऐसे में सफेद गुंजा (safed gunja kaisa hota hai) का माला उसके सभी मनोरथ कार्यों को सिद्ध करने के लिए काफी अप्रतिम रूप से सहायक सिद्ध हो सकता हैl

इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान

इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, व्यापार में वृद्धि एवं सभी परेशानियों से छुटकारा हेतु धारण करें पीताम्बरी नीलम 

उसके लिए सफेद गुंजा की माला (safed gunja ki mala dharan karne ke fayde) को विधिवत तरीके से सिद्ध करने की आवश्यकता है। सबसे पहले इस माला को लेकर इसे गंगाजल से शुद्ध करने के बाद यदि व्यक्ति विशेष जो दरिद्रता से घिरा हुआ है, उसे शुक्रवार के संध्या बेला से माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करना चाहिए l

इससे माता उसके घर में ही निवास करेंगेl उसका घर छोड़कर कभी भी वह नहीं जाएंगेl इसके साथ-साथ उसे भाग्य का सुख भी प्राप्त होगा lउसका भाग्य प्रबल एवं प्रचंड रूप से साथ देगा जिसके कारण व्यक्ति विविध क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करेगाl उसके जीवन में कभी भी रुपए पैसे की कमी नहीं होगीl माता लक्ष्मी की कृपा धन-धान्य से उसके जीवन को परिपूर्ण बना देगीl

ऐसे लोग जिनका जीवन अभाव में गुजर रहा हैl उन्हें भी सफेद गुंजा की माला के प्रयोग से माता लक्ष्मी के मंत्रों का या कुबेर मंत्रों का जाप करनाl उनके स्थिति में सकारात्मक बदलाव बहुत ही उत्कृष्ट पूर्वक आ सकता है, इसलिए लोगों को सफेद गुंजा की माला (safed gunja ki mala ka prayog) का प्रयोग कर माता लक्ष्मी का आवाहन करना चाहिएl उनके मंत्रों का जाप करना चाहिए एवं इसके द्वारा दिए जा रहे फलों का लाभ उठाना चाहिएl

3. जिनकी लग्न पत्रिका में चंद्रमा की स्थिति दृष्ट है, या उसकी प्रभाव के कारण जातक के कई प्रकार की कार्य बाधित हो रहे हैंl उसे चंद्रमा का पूर्ण प्रभाव प्राप्त नहीं हो पा रहा है, तो ऐसी स्थिति में भी चंद्र देव के शीतल गुणों को प्राप्त करने के लिए भी सफेद गुंजा के माला (safed gunja ki mala ki jankari) को सिद्ध कर धारण किया जा सकता हैl

इसके साथ ही माता से संबंधित सुधरते हैं, जिसके कारण भाग्य का पूर्ण साथ व्यक्ति को प्राप्त होता है, ऐसे बच्चे जो बहुत जिद करते हैंl एक भी बात अपने अभिभावक की नहीं सुनते हैंl बहुत अधिक चिढ़चिढ़ा स्वभाव के होते हैं, या ऐसे व्यक्ति विशेष जो गुस्सेल प्रवृत्ति के होते हैं, या क्रोधित स्वभाव के होते हैं lउनके लिए यह वरदान से कम नहीं हैl

इसे धारना करने से बच्चे की बुद्धि विवेक में बदलाव आता हैl उसका स्वभाव उसका आचरण शुद्ध होने लगता हैl जिसके कारण खराब प्रवृत्ति धीरे-धीरे शांत हो जाती हैl धीरे-धीरे नष्ट हो जाती है, एवं सकारात्मक एवं अनुपम बदलाव बच्चे की पूर्ण कायाकल्प में अविश्वसनीय रुप से सहायक सिद्ध होता है। क्रोध प्रवृत्ति शांत होती है तथा उसका चित ,उसकी मानसिक परिस्थिति में अजीब सा शांति के गुन देखने को मिलती हैl

इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?

इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?

4. ऐसे बच्चे जो पढ़ाई लिखाई में कमजोर है lजो चाहते हैं, कि पढ़ाई में आगे रहे शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैंl विविध विषयों के गुढ ज्ञान को प्राप्त करना चाहते है lअपनी सर्वांगीण विकास के सभी आयामों में उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते हैं l ऐसे बच्चों के लिए सफेद गुंजा (safed gunja kaisa hota hai) की माला बहुत ही उपयुक्त मानी जाती है l इसे माता सरस्वती के मंत्रों के साथ जाप करने से इसकी शक्तियां बहुत ही प्रबल रूप से स्पंदन करने लगती है, जिसके कारण जिस भी व्यक्ति के पास गुंजा की माला रहती है l उसके ज्ञान में, उसके बुद्धि में , उसके कौशल में, उसकी प्रतिभा में अविश्वसनीय तरुणता आती हैl

अभिमंत्रित सफेद गुंजा की माला कहां से प्राप्त करें – Safed gunja ki Mala

मित्रों यदि आप भी अभिमंत्रित लाल हकीक प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित लाल हकीक की माला प्राप्त कर सकते हैं जो हमारे यहां मात्र – 500₹ में मिल जाएगा गारंटी कार्ड साथ में दिया जाएगा साथ ही साथ मुफ्त में अभिमंत्रित भी करके दिया जाएगा – Call and Whatsapp – 7567233021, 9313241098

 

Leave a Reply