मूंगा के साथ कौन कौन सा रत्न पहन सकते हैं
(munga ke sath koun koun sa ratna
pahan sakte hai
मूंगा के साथ कौन-कौन सा रत्न पहन सकते हैं (munga ke sath koun koun sa ratna pahan sakte hai) आज हम आप सभी को यह बताएंगे के मूंगा के साथ कौन कौन से रत्न पहन सकते हैं कई बार कई लोग यह सवाल करते हैं के मूंगा के साथ हम कौन कौन से रत्न को और पहन सकते हैं, जिससे कि हमें नुकसान भी ना हो और फायदा हो तो हा हम मूंगा के साथ बहुत सारे रत्न पहन सकते हैं। हम मूंगा के साथ रत्ना तो पहन सकते हैं लेकिन कई लोगों का यह सवाल होता है, कि अगर हम मूंगा के साथ कोई और रत्न पहने तो नुकसान नहीं होगा अगर हम मूंगा के साथ कोई और रत्न पहने तो इससे हमें संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा ऐसे बहुत से सवाल है।
लोगों की तो उन लोगों को हम बता दें कि हां संकट का सामना तो करना पड़ेगा लेकिन अगर आप वह पहनते हैं, जो मूंगा के साथ पहना जाता है, तो आप को कोई नुकसान नहीं होगा कोई भी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन अगर आप कुछ ऐसा पहनते हैं, कुछ ऐसे रत्न (munga ratna ke sath kaun ratna pahan sakte hai) पहनते हैं, जो कि मूंगा के साथ नहीं पहनना चाहिए तो हम आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा और यह भी हो सकता है, कि आपकी जिंदगी में काफी परेशानियां आना शुरू हो जाए, तो इसीलिए आप जब भी मूंगा को किसी रत्न के साथ पहने तो यह पता कर ले कि वह उसके साथ पहनने लायक है।
या नहीं पहनेंगे तो फायदा होगा या नुकसान होगा इन सभी चीजों का ध्यान रखते हुए जांच परख करते हुए ही पहने अन्यथा आप को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है, काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, आपको अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इसीलिए इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है, हो सकता है, कि आपके जीवन में जो परेशानी चल रही थी वह परेशानी खत्म होने के बजाय और बढ़ जा सकती है, तो इसीलिए आपको यह ध्यान में रखना होगा की मूंगा के साथ कौन सा रत्न धारण कर सकते हैं, और कौन सा रत्न (munga ratna ke sath kaun sa ratna dharan nahi kar sakte) धारण नहीं कर सकते हैं।
मूंगा के साथ कौन कौन सा रत्न पहन सकते हैं(munga ke
sath koun koun sa ratna pahann sakte hai)
उत्तर:- मंगल का मित्र सूर्य को कहा जाता है मूंगा (munga ratna ke sath kaun sa ratna pahna jata hai) के साथ माणिक्य को भी पहना जा सकता है, मूंगा के साथ अगर आप माणिक्य पहनते हैं, तो इससे आपको नुकसान नहीं होगा काफी फायदा होगा क्योंकि आप तो यह जानते ही हैं, कि माणिक्य कितना लाभदायक है, और माणिक्य तो हर चीज में लाभकारी सिद्ध होता है, माणिक्य इन सभी चीजों से छुटकारा दिलाता है, इन सब परेशानियों से छुटकारा दिलाता है, चाहे वह पढ़ाई से संबंधित परेशानी हो या बिजनेस से संबंधित परेशानी हो इन सभी परेशानियों को खत्म कर देता है, माणिक्य को एक शुभ रत्न माना जाता है, और शुभ रत्न माने के साथ साथ इसे बहुत ही लाभकारी भी माना जाता है।
इसे भी पढ़े :- गार्नेट रत्न के चमत्कारी लाभ जानिए ।
तो अगर आप मूंगा के साथ माणिक पहनते हैं तो आपको घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है। आप निश्चित होकर माणिक मूंगा के साथ माणिक पहन सकते हैं, यह तो और भी शुभ हो जाएगा क्योंकि जब एक अच्छाई दुसरे अच्छाई से मिलती है, तो वह अच्छाई और भी मजबूत हो जाता है। अगर कोई विद्यार्थी मूंगा के साथ माणिक पहनता है, तो उसकी पढ़ाई में काफी मजबूती आ जाएगी और वह काफी मन लगाकर पढ़ना शुरू कर देगा और उस बच्चे को पढ़ने में कोई भी समस्या नहीं होगी साथ ही साथ उन्हें बहुत कुछ अच्छे से और बहुत ही आसानी से याद हो जाएगा फिर बच्चे पढ़ने से भागेंगे नहीं बल्कि वह पढ़ने के लिए भागेंगे।
मूंगा के साथ अगर आप माणिक (munga ratna ke sath kaun sa ratna pahne) पहनते हैं, तो आपकी स्मरण शक्ति काफी बढ़ जाती है, किसी बच्चे का अगर आइक्यू लेवल कम है, तो उसका आइक्यू लेवल बहुत ही बढ़ जाता है। मूंगा के साथ माणिक्य पहनने से तो आप घबराइए नहीं कि कोई नुकसान होगा मूंगा माणिक के साथ अगर आप पहनते हैं, तो इससे आपको कोई भी नुकसान नहीं हो सकता है, बल्कि और फायदा ही होगा और फिर आपको काफी सारी परेशानियों से छुटकारा भी मिलेगा।
मूंगा के साथ कौन-कौन सा रत्न पहन सकते हैं(munga ke sath koun koun sa ratna pahan sakte hai )
इसे भी पढ़ें:-पांच मुखी रूद्राक्ष की पहचान जानिए मतलब
उत्तर:- मूंगा के साथ आप पुखराज और मोती भी पहन सकते हैं, इन सभी चीजों को मिलाकर एक लॉकेट बनाकर पहन सकते हैं। इससे कोई प्रॉब्लम नहीं होगा क्योंकि आप यह तो जानते हैं, कि पुखराज एक बहुत ही शुभ रत्न है, और पुखराज रत्न का फायदा भी बहुत है, और पुखराज रत्न बहुत सारी समस्याओं का निवारण करता है, तो इससे आपको कोई भी नुकसान नहीं होगा आप मूंगा को पुखराज रत्न (munga ratna ke sath kaun sa ratna dharan kare) के साथ पहन सकते हैं, और साथ ही साथ मोती को भी पहन सकते हैं, क्योंकि मोती भी एक शुभ रत्न माना गया है। मोती को बहुत ही ऊंचा स्थान दिया गया है, स्त्रियों का सिंगार के लिए। आपको तो यह पता ही होगा कि मोती स्त्रियों को अधिक प्रभावित करती है।
और उनके चेहरे पर एक अलग सी खुशी नजर आती है, अगर कोई ऐसे ही मोती का अंगूठी अगर पहन ले तो उस स्त्री के चेहरे पर खुद-ब-खुद खुशी दिखने लगती है, तो इनसे कोई परेशानी वाली बात नहीं है इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है, इसमें तो आपको फायदा ही होगा अगर आप यह सोच रहे हैं, कि इन चीजों को मिक्स करके पहनने से आपको नुकसान होगा तो बिल्कुल नहीं क्योंकि इन सभी चीजों को बहुत ही शुभ माना गया है, इसीलिए इन सभी चीजों को मिलाकर अगर आप पहनते हैं, तो आप काफी खुश रहते हैं, और आपके घर में अगर आर्थिक स्थिति खराब रहती है।
तो वह काफी अच्छी हो जाती है, क्योंकि तीनों रत्ना उतने ही ताकतवर है, इसीलिए आपको नुकसान नहीं बल्कि आपको फायदा ही फायदा होगा। अगर आप कोई बड़ी समस्या में फंसे हुए हैं, तो आप उस समस्याओं से बहुत ही जल्दी बाहर निकल जाते हैं, क्योंकि तीनों शक्तियां आपके पास एक साथ मौजूद होती है, एक रत्न में इतनी शक्ति होती है, तो आप सोचिए कि तीन रत्न (munga ratna ke fayde) को अगर हम मिलाकर पहनते हैं, तो उसमें तीन बुरा शक्ति हो जाता है, जिससे कि आपकी हर एक परेशानी खत्म हो जाती है, और आप काफी अच्छे और खुश नजर आते हैं, आपका मन भी इन परेशानियों से परेशान होना बंद कर देता है, तो अगर आपको खुश रहना है, और आपने परेशानियों से छुटकारा पाना है, तो आप इन तीनों को मिलाकर पहन सकते हैं।
अभिमंत्रित मूंगा रत्न कहां से प्राप्त करें –
मित्रों यदि आप अभिमंत्रित किया हुआ मूंगा रत्न प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से प्राप्त कर सकते है हमारे यहा मूंगा रत्न मात्र 300रु रत्ती और 400 रु रत्ती मिल जाएगा, साथ में आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जाएगा मंगवाने के लिए – Call and Whatsapp -7567233021, 9313241098