दो मुखी रुद्राक्ष पहनने के नियम – Do Mukhi Rudraksha Pahanne Ke Niyam

दो मुखी रुद्राक्ष पहनने के नियम – Do Mukhi Rudraksha Pahanne Ke Niyam

 

दो मुखी रुद्राक्ष पहनने के नियम – Do Mukhi

 Rudraksha Pahanne Ke Niyam

1. सबसे पहले 2 मुखी रुद्राक्ष (do mukhi rudraksha pahanne ke niyam kya hai) को किसी गंगा जल से भरे हुए पात्र में कुछ देर के लिए उसमें डाल के छोड़ देंl उसके पश्चात उसे पंचामृत से शुद्ध करें और एक साफ सुथरे वस्त्र को अपने पूजा गृह में उसके ऊपर रख दें उसके पश्चात उसके ऊपर 108 बेलपत्र अर्पित करेंl पुष्प अर्पित करें इसके साथ ही चंदन का लेप लगाए यदि चंदन नहीं है, तो आप हल्दी का भी उपयोग कर सकते हैं।

2. गाय का शुद्ध दीपक लगाएं कपूर लॉन्ग एवं गूगल से धूप लगाएं।

इसे भी पढ़े:- 6 मुखी रुद्राक्ष के फायदे 

3. अब आप चाहे तो किसी भी मंत्र कर इस माला के समक्ष जाप कर सकते हैं lआपको उपांशु जप करना हैl यदि आप खुद मंत्र जाप करने में असमर्थ है, तो आप किसी योग्य पंडित जी की भी सहायता ले सकते हैंl इसमें आपको उनकी सहभागिता प्राप्त होने से बहुत जल्द ही इसकी शक्तियां जागृत अवस्था में पहुंच जाएंगीl जाप एक उचित संख्या में किया जाना चाहिए जितनी अधिक संख्या में आपके द्वारा मंत्र का जाप किया जाएगा उतनी ही उसकी शक्तियां प्रबल होंगी आप चाहे तो इस मंत्र का भी जाप कर सकते हैं, इससे आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होगी इसके साथ ही आपको आप बोध का ज्ञान भी प्राप्त होगा – llॐ ह्रीं नम: ll

4. जाप पूर्ण करने के पश्चात आप इस दिव्य माला को लेकर भगवान भोलेनाथ के मंदिर जाए तथा उनके शिवलिंग से स्पर्श कराकर कुछ देर के लिए वही रहने दे, जिससे इसके सभी चक्र जागृत अवस्था में चले जाएं एवं भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के द्वारा उत्पन्न किए जा रहे lअनेक सकारात्मक उर्जा पुंज को यह अवशोषित कर सकें lउसके बाद पंडित जी का आशीर्वाद प्राप्त करें एवं उन्हें उत्तम दान दक्षिणा अवश्य प्रदान करें,यदि संभव हो तो कुछ फल आदि जरूर प्रदान करें तथा भोलेनाथ को मन में याद करते हुए वही मंदिर में आप इसे धारण करें।

इसे भी पढ़े:- 15 मुखी रुद्राक्ष के अदभुत फायदे 

 

do mukhi rudraksha pahanne ke niyam, do mukhi rudraksha pahanne ke niyam, do mukhi rudraksha ke fayde, do mukhi rudraksha ki jankari, do mukhi rudraksha dharan karne ke fayde, do mukhi rudraksha pahanne ke fayde, दो मुखी रुद्राक्ष पहनने के नियम, दो मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे, दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने की विधि, दो मुखी रुद्राक्ष कैसे पहने, दो मुखी रुद्राक्ष की पहचान
do mukhi rudraksha pahanne ke niyam

 

 

 

5. किसी जरूरतमंद को अवश्य भोजन कराएं या फल या भोजन का दान अवश्य करेंl

6. अनावश्यक किसी से नहीं उलझे तथा अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें रुद्राक्ष धारण करके भूल कर भी किसी भी प्रकार का तामसिक भोजन को ग्रहण ना करें lवर्जित चीजों के सेवन से खुद को दूर रखने का प्रयास करेंl

7. रुद्राक्ष (do mukhi rudraksha ke fayde) को सोना ,चांदी, पंचधातु लाल धागा या पीला धागा जोकि सूती का या रेशमी हो सकता है, उसमें धारण किया जा सकता हैl

8. इसे धारण करने का सबसे उपयुक्त दिन सोमवार का माना जाता हैl अतः शुक्ल पक्ष के सोमवार के दिन इस उत्तम मनका को धारण किया जा सकता हैl इससे न केवल भगवान भोलेनाथ तथा माता आदिशक्ति की कृपा प्राप्त होगी, बल्कि आपके जन्मपत्रिका में जिस भी भाव में चंद्र ग्रह स्थित हैl वहां उनकी स्थिति मजबूत होगी तथा उनके द्वारा आपको अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे।

9. इस माला को धारण करके कभी भी किसी भी प्रकार के अप्रासंगिक कार्य में लिप्त नहीं होना चाहिए तथा अपने विचारों में शुद्धता बनाए रखना चाहिए।

इसे भी पढ़े:- स्फटिक श्री यंत्र के फायदे 

10. किसी दूसरे के द्वारा धारण किया गया रुद्राक्ष (do mukhi rudraksha ki jankari) को फिर से किसी दूसरे व्यक्ति को धारण नहीं करना चाहिए और ना ही खुद का धारण किया हुआ रुद्राक्ष किसी को देना चाहिएl

11. रुद्राक्ष को कभी भी अपवित्र हाथों से छूना नहीं चाहिएl हमेशा अपना आदि से निवृत होने के बाद ही इसे स्पर्श करें या इसे धारण करें।

12. किसी भी परिस्थिति में इसे काले रंग के धागे में धारण नहीं करना चाहिए।

13.रुद्राक्ष धारण करके कभी भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए lइससे आपके जीवन में कई प्रकार की आकस्मिक परेशानियां दस्तक दे सकती है, एवं आप के दिन दशा को पूरी तरह से क्षत-विक्षत कर सकती हैंl अतः किसी भी तरह के चीजों को भक्षण करने से पूर्व रुद्राक्ष की गरिमा रुद्राक्ष की पवित्रता के बारे में अवश्य सोचे समझे तब ही भोजन को ग्रहण करें।

14. रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्तियों को प्रतिदिन भगवान शिव का ध्यान अवश्य करना चाहिएl उनकी आराधना अवश्य करना चाहिए क्योंकि इससे रुद्राक्ष (do mukhi rudraksha dharan karne ke fayde) की शक्तियां हमेशा एक सर्वोत्तम स्तर तक बनी रहती है, तथा अपने प्रभाव से न केवल उस व्यक्ति विशेष के जीवन को सुखी बनाती है, बल्कि उसके आसपास के वातावरण में भी सकारात्मक संचार को पढ़ाती रहती हैं, एवं किसी भी प्रकार के नकारात्मकता को नष्ट करती रहती है, जिससे नकारात्मक चीजें उस व्यक्ति विशेष के ऊपर अपना प्रभाव नहीं डाल पाते हैं।

इसे भी पढ़े:- 11 मुखी रुद्राक्ष के फायदे 

15. यदि आपके द्वारा रुद्राक्ष के छोटे मनको का प्रयोग माला बनाकर धारण करने में किया जा रहा हैl तो उसमें यह ध्यान रखना होगा कि उसकी संख्या कम से कम 27 दानों की हो या यदि 108 दानों की माला होगी तो सबसे उत्तम माना जाएगाl रुद्राक्ष (do mukhi rudraksha pahanne ke fayde) धारण करने से एकाग्रता शक्ति में वृद्धि होती है, तथा स्मृति मजबूत होती है, ऐसे लोग जिन्हें से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होती हैl उन्हें 2 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिएl यह न केवल उनके स्मृति संबंधित चीजों में सुधार करता है, बल्कि उनके विभिन्न क्षेत्रों में अनेक प्रकार के अनुकूल प्रभाव दिखाने में भी सक्षम होता हैl ऐसे लोग जो ज्ञान के क्षेत्र में संलग्न है lउन्हें इस माला को अवश्य धारण करना चाहिए, इससे उनके व्यक्तित्व में बहुत ही सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलता है lउनकी ऊर्जा शक्ति में सुधार होती है lउनके माता सरस्वती की कृपा सदैव बनी रहती हैl ज्ञान चक्षु के सारे द्वार खुल जाते हैंl विभिन्न प्रकार के कौशलों में उनकी उत्कृष्टता दिनों दिन बढ़ती चली जाती हैl माता सरस्वती उनकी जिह्वा एवं मस्तिष्क पर विराजमान रहती हैl माता सरस्वती की कृपा से भिन्न भिन्न गुढ ज्ञान को प्राप्त करने में जातक क्षमताए बढ़ने लगती हैl

16. रुद्राक्ष धारण करके कभी भी किसी के शव यात्रा में रुद्राक्ष को धारण करके नहीं जाना चाहिए या शमशान स्थान पर भी रुद्राक्ष को धारण नहीं किया जाना चाहिएl

17. प्रसूति कक्ष में भी कभी भी रुद्राक्ष को धारण करके नहीं जाना चाहिएl

अभिमंत्रित दो मुखी रुद्राक्ष कहां से प्राप्त करें –

नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित किया हुआ दो मुखी रुद्राक्ष प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ दो मुखी रुद्राक्ष मात्र – 350₹ मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098

 

 

Leave a Reply