मोती के प्रकार – Moti Ke prakar

मोती के प्रकार – Moti Ke prakar

 

मोती के प्रकार – Moti Ke prakar

मोती रत्न के मुख्यतः नौ प्रकार होते हैं। गज मुक्तक, शंख मुक्ता, सर्प मुक्ता, शुगर मुक्ता, वंश मुक्ता, अकाश मुक्ता ,मीन मुक्ता, मेघ मुक्तक, शिप मुक्तक

1. सीप मुक्त- (moti ke prakar kya hai) इस किस्म के मोती जलीय जीव शिपो से प्राप्त होती है। यह देखने में विभिन्न आकार का हो सकता है,गोल, अंडाकार, चपटा आदि।

इसे भी पढ़े:- गोमेद रत्न क्या है?

 

 

moti ke prakar, moti ke prakar kya hai, moti ke fayde, moti pahnne ke fayde, moti ratna ke labh, moti ratna dharan karne ke fayde, moti ke prakar in hindi, moti ke kitne prakar hai, मोती के प्रकार, मोती का प्रकार के फायदे, मोती रत्न धारण करने के फायदे, मोती के प्रकार इन हिंदी
moti ke prakar

 

 

2. मीन मुक्ता- (moti ke fayde) यह एक ऐसा मोती है, जिसकी चमक न केवल धरातल पर प्रदीप्त होती है, बल्कि ऐसा माना जाता है, की जल में जब सूर्य की किरने इस पर पड़ती है, तो पानी का अंदर का वातावरण इस के प्रकाश से स्वच्छ नजर आने लगता हैl इतना मनोरम यह प्रकाश उत्सर्जित करता है। इस मोती को हेलोसायटिक वर्ग की मछली के पेट से प्राप्त होता है lयह देखने में बहुत ही सुनहरा रंग का होता है। इसकी कीमत भी बहुत अधिक होती है। बहुत से लोगों के द्वारा इस के आभूषण बनाने में इसका उपयोग किया जाता है।

3. मेघ मोती- ऐसा माना जाता है, कि यह मोती वर्षा के माध्यम से प्राप्त होता है, तथा इसका रंग बिल्कुल पानी के समान स्वच्छ एवं आकर्षण युक्त होता है, यह पूरी तरह से पारदर्शी होता है, लोगों के द्वारा मोती रत्न अपने मन इच्छित कार्यों की शीघ्र पूर्ति करने लिए पहना जाता है।

4. आकाश मोती- ऐसे मोती प्रायः हमें घनघोर बारिश के समय प्राप्त हो सकता है, किंतु कुछ सौभाग्यशाली लोग ही होते हैं, जिन्हें यह रत्न प्राप्त होता है, क्योंकि आप सभी जैसा कि जानते हैं, कि जहां पर अधिक पेड़ होते हैं lवहां पर वर्षा अधिक होती है, ऐसे में जंगल बादलों को अपनी और आकर्षित करते हैं, इसलिए इस प्रकार के मोती अधिकतर घने जंगलों में गिरे हुए मिलते हैं, किंतु यह बहुत ही दुर्लभ है lबहुत ही कम मात्रा में पाए जाने वाला रत्न हैl इसका रंग बिल्कुल सफेद वर्ण का होता है, तथा ऐसा माना जाता है, कि जिस भी व्यक्ति के द्वारा मोती रत्न (moti pahnne ke fayde) को धारण किया जाता है, उसमें अंबर के समान ही शौर्य प्राप्त होता है, तथा धन संबंधित चीजों में भी उसे सफलता प्राप्त होती है, उसकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होती है।

इसे भी पढ़े:- अमेरिकन डायमंड क्या है?

5. वंश मोती- (moti ratna ke labh) यह मोती देखने में हरे वर्ण का होता है, बिल्कुल प्रकृति के रंग का यह मोती होता है, जिसे हम बॉस की कोपलो से प्राप्त करते हैl यह बहुत ही ज्यादा दुर्लभ होती है, बहुत भाग्य वर्ष किसी को यह प्राप्त होता है, इसे धारण करने से हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, तथा नकारात्मक शक्ति पूरी तरह से छिन हो जाती है, नकारात्मकता का भाव हमारे अंदर से पूरी तरह से नष्ट हो जाता है। यह हमें ऊर्जावान बनाती हैं, जिससे हम कोई भी कार्य करते हैं तो हमें उसमें सफलता प्राप्त होती हैं।

6. शूकर मोती – (moti ratna dharan karne ke fayde) जिस प्रकार भगवान विष्णु ने वराह अवतार लेकर इस पृथ्वी को डूबने से बचाया था। उसी प्रकार प्रकृति द्वारा वाराह के माध्यम से हमें यह अनमोल मोती प्राप्त होता है, ऐसा माना जाता है, कि हजारों में से किसी एक वराह में यह उसके यौवन काल में उसके मस्तिष्क में उदय होता है तथा जब यह मोती रत्न पूरी तरह से परिपूर्ण हो जाता है, तब वराह में पागलों जैसी स्थिति उत्पन्न होने लगती है, उसके मस्तिष्क में एक उभार बनने लगता है, जब दर्द से इधर-उधर भागने लगता है, और सिर को टकराने लगता है, तब स्वयं ही वह मोती उसके मस्तिष्क से बाहर निकल कर गिर जाता है, ऐसे में जिसकी व्यक्ति के द्वारा यह रत्न पाया जाता है।

इसे भी पढ़े:- नीलम रत्न के लाभ 

वह बहुत भाग्यशाली होता है, क्योंकि धर्म ग्रंथों में यह बताया गया है, कि शूकर मोती हमें विभिन्न प्रकार की तांत्रिक तंत्र मंत्र टोने टोटके जैसी संबंधित चीजों से भी बचाने में सक्षम होता है, तथा इस मोति को किसी व्यक्ति के द्वारा धारण किया जाता है। उसके गुप्त शत्रु स्वयं भी नष्ट होने लगते हैं lउसका चाह कर भी कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है। वह जिस काम में भी हाथ डालता हैं lउसको पूर्ण करके ही मानता है।वाकपटुता में भी यह रत्न आपको सक्षम बनाता है, मोती रत्न (moti ke prakar in hindi) को धारण करने से जातक तेजस्वी यशस्वी बनता है।

7. शंख मोती- यह मोती हमें समुद्र में पाए जाने वाले शंखो से प्राप्त होता है, जब समुद्र में ज्वार भाटा जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, तब यह लहरों के साथ रहकर शंख के साथ आ जाता है lयह मोती मुख्यतः माना जाता है, कि जिस किसी को भी यह प्राप्त होता है, उसके जीवन से रुपया पैसे संबंधित परेशानियां हमेशा के लिए खत्म हो जाती है lउसकी आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन बहुत मजबूत होती चली जाती है तथा धन ,संपदा, ऐश्वर्या ,वैभव उसके जीवन में किसी चीज की भी कमी नहीं रहती है।

8. गज मोती- इसका उल्लेख तो शास्त्रों में मिलता है, किंतु अभी तक पूरी तरह से प्रमाणित नहीं हो पाया है, कि यह मोती हमें गज के माध्यम से कैसे प्राप्त होता है, तथा किन परिस्थितियों में किसी हाथी के अंदर ऐसी विशिष्ट योग्यता आती है, जिससे उसमें यह वरदान स्वरुप मोती उनके मस्तिष्क में उदित होता है।

इसे भी पढ़े:- माणिक रत्न के लाभ 

9. सर्प मोती (moti ke kitne prakar hai) ऐसी मान्यता है, कि यह मोती श्रेष्ठतम वासु की जाति के सर्पों में पाया जाता है, तथा उनके उम्र के साथ मोती के आकार में भी वृद्धि होती है, जिस भी जातक को यह प्राप्त होता है, और उनके द्वारा यदि इसे धारण किया जाता है, तो उसमें बहुत ही अद्भुत शक्तियों का निर्माण होता है। यह मोती उनके प्रगति में बहुत मदद करता है, तथा जातक में अद्भुत आकर्षण शक्ति उत्पन्न करता है, एवं इसे धारण करने से शिव जी की भी कृपा प्राप्त होती है।

कई बार ऐसा भी होता है, कि जब हम कोई फल खा रहे हो तब भी हमें मोती उसके अंदर से प्राप्त होता हैl बहुत बार आपको यह सुनने में भी आता होगा कि किसी ने नारियल फोड़ा तो उसके अंदर से मोती निकला असल में जब भी इस तरह की कोई भी घटना यदि आपके साथ घटती है, तो आप उस मोती को संभाल कर रखें। उस मोती (moti kitne prakar ke hote hain) में स्वयं चंद्र देव का आशीर्वाद विद्वान रहता है, तथा ईश्वर के द्वारा दिया गया यह एक अद्वितीय वरदान आपको जीवन के हर मोड़ पर बहुत कारगर सिद्ध होगा तथा ईश्वरीय कृपा के साथ-साथ और भी विभिन्न प्रकार की सकारात्मक शक्तियां आपके कार्यों की पूर्ति में बहुत सहयोग प्रदान करेंगे तथा अपना आशीर्वाद आपके ऊपर तथा आपके परिवार वाले के ऊपर बनाए रखेंगे, जिससे आपके जीवन में कोई भी कष्ट ,दुख, व्याधि आदि ना हो।

अभिमंत्रित मोती रत्न कहां से प्राप्त करें –

यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ मोती रत्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ मोती रत्न मात्र – 50₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा  (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098

 

Leave a Reply