लाल गुंजा के फायदे :- Laal Gunjaa ke
Fayde
1. ऐसे व्यक्ति जिनका स्वास्थ अच्छा नहीं रहता है, या स्वास्थ किसी चिंताए बहुत अधिक सताती है।व्यक्ति विशेष वर्तमान की परिपेक्ष में अपना जीवन अधिकतर भूत कालया भविष्य काल में ही जीता है, उसे वर्तमान की जद्दोजहद से ऐसी स्थिति प्राप्त होती है, कि वह शारीरिक शिथिलता की ऐसी विकट परिस्थितियों को देखता है, जहां ना उसका शरीर कार्यकर्ता है, ना उसका मन कार्य करता हैl मानसिक शैथिल्य की स्थिति उसे कण -कण से तोड़ कर रख देती है, ऐसे में वह पिछरता चला जाता है, हर ओर से दोहरी मार उसके जीवन को बहुत ही निम्न स्तर तक पहुंचा देती है।
इसे भी पढ़े:- मोती रत्न के लाभकारी फायदे
ऐसे लोगों को यदि लाल गुंजा अभिमंत्रित कर धारण करवाया जाए lतो उनके स्वास्थ्य में अप्रतिम लाभ देखने को मिलता है lउनमें स्वास्थ्य संबंधित चिंताओं की कमी देखने को मिलती हैl बजरंगबली के मंत्रों से यदि लाल गुंजा (lal gunja ke fayde in hindi) के माला को सिद्ध कर बीमार व्यक्ति को धारण कराया जाए, तो उसकी स्वास्थ्य स्थिति में प्रवीणता आती है, तथा स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं कम ने लगती हैl औषधियों का उपचारात्मक गुण चमत्कारिक रूप से उसे अनेक प्रकार से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता हैl इसके साथ ही इस माला के प्रभाव से उसके जीवन के विभिन्न पक्ष भी उत्थान में आने लगते हैं।
2. ऐसे लोग जो प्रेत श्राप योग से ग्रसित है, अचानक से उनके जीवन में चीज़े बिखर जाती हैl अचानक से स्थिति ऐसी हो जाती है, कि वह लोग भारी नुकसान से ग्रसित हो जाते हैंl दूर- दूर तक जिस बात के होने का अंदेशा नहीं रहता हैl वही दुर्घटना के रूप में घट जाती है, तथा जातक को अनेक मानसिक चिंताएं प्रदान करने लगती है, व्यष्टि विशेष उलझनों में पता चला जाता है।
इसे भी पढ़े:- गोमेद रत्न के नुकसान
एक दल- दल के समान उसे पता ही नहीं चलता कि किस ओर से उसे निकलना है? किस ओर से वह चले कि उसकी परिस्थिति में सुधार हो? कई लोग ऐसे भी होते हैंl जो भविष्य की चिंता में अपने वर्तमान को खराब कर देते हैंl अत्यधिक चिंता या किसी अकारण होने वाले दुर्घटना को लेकर उनके मन में कई प्रकार की शंकाए उदित होती रहती है lखराब राहु केतु या शनि की स्थिति उन्हें इस प्रकार की मानसिक परेशानियां देती है, कि वे लोग अपने कर्म पथ से भटक जाते हैंl
आवश्यकता से अधिक चिंता उन्हें निम्न अवस्था में ले जाती है lउनकी स्थिति दृष्ट होने लगती है, दिनोंदिन चीजें मानसिक संताप का रूप ले लेती है lऐसी स्थिति से जूझ रहे जातको के लिए यह वरदान से कम नहीं है, या इस प्रकार की दशा में यदि कोई व्यक्ति फसना नहीं चाहता है, तो उसे लाल गुंजा (lal gunja ke upay) की माला से प्रतिदिन राम नाम का जप करना चाहिए या बल, बुद्धि ,विद्या के दाता हनुमान जी के सरण में जाना चाहिए एवं उनके मंत्र का जाप करना चाहिए।
इस व्यक्ति के परिस्थिति में चमत्कारिक बदलाव देखने को मिलते हैं,उसके व्यक्तित्व का कायाकल्प सकारात्मक रुप से होता हैl हनुमान जी ही एक ऐसी देवता है, जो माना जाता है कि राहु जो कि पागल हाथी का सूचक माना जाता है, एवं केतु जो हमारे रिश्तो को प्रभावित करता है, एवं शनि जो हमारे पूरे शरीर की संरचना को प्रभावित करता हैl उन सभी को नियंत्रण में रखते हैं, अत: इनके द्वारा उत्पन्न की जा रहे हर प्रकार के दुष्प्रभाव को निर्गमन करने का रास्ता दिखा देते हैंl जिससे जातक को बल, बुद्धि एवं विद्या की प्राप्ति होती है, तथा वह हर प्रकार की नकारात्मक चीज से सुरक्षित रहता हैl उस पर उपरी बाधा जैसी चीज़े बिल्कुल भी प्रभाव नहीं डाल पाती है।
इसे भी पढ़े:- स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे
इस माला पर लगातार जाप करने से यह पूरी तरह शक्ति युक्त हो जाता है,जिसे जहां भी रहता है वहां पर दुष्ट चीज़ें कभी भी प्रवेश नहीं करती हैl इसके साथ ही मंगल ग्रह की स्थिति भी मजबूत होती हैl जातक यदि मंगल ग्रह से पीड़ित है, तो उसकी स्थिति में भी अच्छे बदलाव देखने को मिलते हैंl जिसके कारण मंगल ग्रह (lal gunja ke upyog kya hai) से संबंधित कहीं चीजें उसके जीवन में पूर्ण होने लगती हैं।
3. धन एक ऐसा साधन है जिसके बिना हमारी कोई भी इच्छा पूर्ण नहीं हो पाती हैl विभिन्न प्रकार के भौतिक सुख संसाधनो समृद्धि को प्राप्त करने का एक जरिया माना जाता है lधन ना हो तो सभी केवल अजनबी की तरह बर्ताव करने लगते हैं lकोई कितना भी अपना क्यों ना रहे आप कितना ही उसे प्रेम पूर्ण मनोभावों रखते हो किंतु यदि धन नहीं रहेगा,तो वह व्यक्ति आपसे दूर ही रहना पसंद करेगा।
आपकी इर्द-गिर्द भी उसे घुटनसी महसूस होगी lवह इसी सोच में रहेगा कि कहीं आप उससे कुछ मांगना ले कहीं कुछ रुपए उससे उधर ना ले ले इसलिए लोग जिम की स्थिति धन के मामले में निम्न रहती है, उन से दूर ही रहना पसंद करते हैंl उनके लिए आप को नजरअंदाज करना कोई बड़ी बात नहीं रह जाती हैl ऐसी अवस्था में फंसे हुए लोगों के लिए या ऐसे लोग जो दुख दरिद्रता से मायुष है, या कर्ज की बोझ उन्हें तिल तिल मार रही है, ऐसे में लाल गुंजा की माला इस प्रकार की इसी तरह की समस्या को दूर करने में सार्थक मानी जाती हैl तंत्र की देवी लाल गुंजा (lal gunja ki mala ke fayde) का प्रयोग अनेक प्रकार के आय के साधन बना सकता है, उसके लिए धन कमाना कोई बड़ी बात नहीं रह जाती है।
इसे भी पढ़े:- लहसुनिया रत्न पहनने के फायदे
नई-नई रचनात्मक कौशल की मदद से वह अपने नवीनतम विचारों को धरातल पर उतार कर अपने लिए धन के मार्ग को स्वयं बनाने में सफल रहता है lमाता लक्ष्मी की कृपा उसके ऊपर बनी रहती है, मुख मंडल (lal gunja ki mala ke labh) में एक आकर्षण युक्त कांति प्रदान करती है,इसके साथ-साथ धन से जुड़ी हुई किसी भी तरह की समस्या का निवारण भी इसके प्रभाव से होने लगता हैl वह मनुष्य सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं से पूर्ण रहता है, जिसके कारण आर्थिक ढांचा बहुत ही मजबूत रहता है,जिसे तोड़ पाना या जिसमें हलचल पर पैदा कर पाना नामुमकिन सा रहता है, क्योंकि जिसके सर पर स्वयं माता लक्ष्मी का हाथ हो l
उसे धन की समृद्धि की वैभव की किसी भी चीज की कमी नहीं रह जाती है,इस माला के प्रयोग से माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप उसे एक चमत्कारिक कायाकल्प के साथ-साथ धन का दीर्घ कवच प्रदान करती है,जिसके कारण व्यक्ति जीवन में रुपए पैसे जैसी चीजों के लिए कभी भी खड़ाब परिस्थिति को नहीं देखता हैl तरक्की की सीढ़ियां सदा चलता चला जाता है lमाता अन्नपूर्णा से उसका घर सदा ऐश्वर्या युक्त चीजों से भरा रहता हैl भौतिक सुख संसाधन उसके जीवन को और अधिक सुखी बनाने में मदद करते हैं, गुंजा माला (lal gunja ki mala ki jankari) उसके विभिन्न क्षेत्र में भी अच्छे लाभ अच्छे प्रभाव प्रदान करता हैl
अभिमंत्रित लाल गूंजा कहां से प्राप्त करें –
मित्रो यदि आप भी अभिमंत्रित लाल गुंजा प्राप्त करना चाहते हैं मात्र – 350₹ जो हमारे पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित करके लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098