नीलम स्टोन की पहचान – Neelam Stone Ki Pahchan

नीलम स्टोन की पहचान – Neelam Stone Ki Pahchan

 

 नीलम स्टोन की पहचान – Neelam Stone Ki

 Pahchan

नीलम स्टोन की पहचान -आज का हमारा विषय हैl

नीलम रत्न (blue sapphire stone ki pahchan) एक चमत्कारिक रूप से पृथ्वी पर उपलब्ध दुर्लभ रत्न है, जो अपने अंदर अलौकिक शक्तियां तो समाहित करता ही है, साथ में इसके औषधीय गुण भी कम नहीं है l प्राचीन काल से ही हमारे पूर्वजों के द्वारा विभिन्न प्रकार के रत्नों का उपयोग आभूषण, अंगूठी या विभिन्न प्रकार के साज सज्जा की चीजों को बनाने में किया जाता रहा हैl इन रत्नों का ज्योतिषीय महत्व कम नहीं है, अलग-अलग रत्न अलग-अलग ग्रह को निरूपित करते हैं।

इसे भी पढ़े:- मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे 

ज्योतिष विद्या एक ऐसी विधा है, जिसमें लोगों के जन्म स्थान, समय आदि के जानने के बाद उसके आने वाले जीवन की सटीक भविष्यवाणी इसके माध्यम से किया जाता है, तथा उसके आने वाले जीवन में किस ग्रह का गोचर कब होगा ??कौन से नक्षत्र ,ग्रह ,उपग्रह आदि का क्या फल उसे मिलने वाला है?? भविष्य में यह सारी घटना है, पहले से ही ज्योतिष विज्ञान की मदद से हमें प्राप्त होता है, जिससे हम पहले से ही किसी बड़ी आपदा के आने के पूर्व उससे रक्षा हेतु विभिन्न उपाय अपना सकेl विविध उपायों में से एक उपाय है, रत्न धारण करना, जैसे -गुरु ग्रह के लिए पुखराज रत्न को धारण किया जाता है। माणिक्य रत्न सूर्य ग्रह के लिए, उसी प्रकार नीलम रत्न (blue sapphire stone ki pehchan kya hai) शनिदेव के लिए धारण किया जाता है।

ऐसा माना जाता है, कि गरीब तबके के लोग, मजदूर वर्ग, समाज ,लोहा ,तेल, पीड़ित व्यक्ति आदि का प्रतिनिधित्व शनि देव के द्वारा किया जाता है lशनि देव यानी त्रिलोक के न्यायाधीश जिन्हें स्वयं भगवान शिव शंभू के द्वारा त्रिलोक न्यायाधीश तथा दंडाधिकारी होने का वरदान प्राप्त हो, ऐसे शनि देव के अनुपम, अतुल्य ,अलौकिक गुणों से भरपूर रत्न होता है –नीलम रत्न (blue sapphire stone ki pehchan kaise kare) जिसका वर्ण नीला होता है, एवं इसमें ऐसी एक चुंबकीय शक्तियां विद्यमान होती है, जो प्राकृतिक रूप से आसपास की मौजूद तिनका आदि इसमें सरलता से चिपक जाता है।

इसे भी पढ़े:- नीली स्टोन के 10 चमत्कारी फायदे 

यह नीलम रत्न (blue sapphire stone ki pehchan kaise karen) के शुद्ध होने की पहचान होती है, लोगों के द्वारा यह भी माना जाता है, कि यदि श्रेष्ठतम नीलम रत्न को गाय के शुद्ध दूध में रखा जाए तो गाय का रंग धीरे-धीरे नीला हो जाता हैl नीलम के विभिन्न प्रकार के और भी रंग उपलब्ध है, लेकिन उनकी उपलब्धता बहुत ही दुर्लभ है इनका रंग गुलाबी नारंगी रागनी काला भूरा आदि कुछ भी हो सकता है।

इनमें जिस प्रकार की भी अशुद्धियां मौजूद होती है। उन्हीं अशुद्धियों की वजह से इनका रंग बदलता रहता हैl प्राकृतिक रूप से मौजूद नीलम भार अधिक होता है, जबकि कृतिम नीलम का भाग प्राकृतिक नीलम से बहुत ही कम होता हैl भले ही कृतिम नीलम देखने में बड़ा लगे किंतु असल में जब वजन किया जाता है, तो प्राकृतिक नीलम का भार ही कृतिम नीलम (neelam ratna ki pahchan kya hai) से अधिक होता है, क्योंकि प्राकृतिक नीलम का घनत्व बहुत अधिक होता है।

 बहुत से लोगों के द्वारा बाजार में उपलब्ध नकली नीलम धारण किया जाता है, जिसका प्रभाव हमारे जीवन पर नगण्य होता हैl कृत्रिम रूप से उपलब्ध बाजारों में नीलम (Original neelam stone ki pahchan) का रंग काला, पीला, नीला बुलु, हरा आदि कुछ भी हो सकता है lयह साज-सज्जा ,घड़ी, आभूषण आदि बनाने के काम आते हैं किंतु बहुत से लोगों के द्वारा इसे असली नीलम के परिपेक्ष्य में लोगों को बेच दिया जाता है।

विश्व का सबसे सर्वोत्तम एवं उत्कृष्ट गुणवत्ता वाला नीलम रत्न (neelam ratna ki pahchan kaise kare) जम्मू कश्मीर के खदानों से मिलता है, किंतु इसकी मात्रा बहुत कम होने की वजह से यह एक बहुमूल्य रत्न है, और बहुत कम लोगों के द्वारा ही इसकी असली कीमत चुकाई जा पाती है।

इसे भी पढ़े:- फिरोजा रत्न के फायदे 

अतः हर किसी के बस की बात नहीं होती की लद्दाख तथा कश्मीर के बीच स्थित पाडर पहाड़ियों से उपलब्ध इस रत्न को पा सके l विश्व में उपलब्ध नीले वर्ण वाले जितने भी नीलम रत्न है, उन सभी में से अधिक नीला रंग पाडर की पहाड़ियों से मिले नीलम रत्नों का होता हैl यह देखने में बहुत ही आकर्षक मनमोहक होते हैं, किंतु इनकी मांग इतनी अधिक है, कि इसे श्रीलंका तथा बाकी पड़ोसी राज्यों से आयात करना पड़ता हैl श्रीलंका के नीलम रत्न (neelam stone ki pahchan in hindi) भी उत्तम गुणवत्ता वाले होते हैं, तथा हाल ही में अखबारों के माध्यम से यह खबर प्रकाशित की गई थी कि श्रीलंका के खान से दुनिया का सबसे बड़ा नीलम रत्न इसका मूल्य करीब $100000000 आंका गया है।

 

 

 

neelam stone ki pahchan, neelam stone ke labh, neelam stone ki kimat kya hai, neelam stone ki price kya hai, neelam stone ke bare mein jankari, neelam stone ke nuksan, neelam stone ke benefits, नीलम स्टोन की पहचान, नीलम स्टोन के लाभ, नीलम स्टोन की कीमत, नीलम स्टोन की पहचान कैसे करें, नीलम स्टोन की कीमत क्या है, नीलम स्टोन की अंगूठी, नीलम स्टोन धारण करने की विधि
neelam stone ki pahchan

 

 

 

यह दुर्लभ रत्न यदि जातक की कुंडली के सटीक गणना के आधार पर धारण किया गया तो उसके किस्मत के सभी द्वार खोलने की क्षमता रखता हैl जीत भी जातक के द्वारा इस रत्न को धारण किया जाता है, उसके व्यक्तित्व में बहुत से बदलाव देखने को मिलते हैंl उसके चेहरे का तेज बढ़ जाता है, तथा व्यक्तित्व में अजीब सा आकर्षण बल आ जाता हैl उसकी वाणी बहुत ही मधुर हो जाती है, तथा वाकपटुता में वह महारत हासिल कर लेता है।

लोगों के बीच वह हमेशा अपने अद्भुत कौशलों को लेकर आकर्षण का केंद्र बना रहता हैl उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति कभी भी किसी भी परिस्थिति में कमजोर नहीं होती है lइसी वजह से ऐसे जातक बड़े से बड़ा जोखिम लेने से नहीं कतराते हैंl उनमें गजब की मानसिक मजबूत क्षमता होती है, जिससे विभिन्न समस्याओं में उलझने के बावजूद भी वह एक सुलझे हुए इंसान की तौर पर रहते हैं।

इसे भी पढ़े:- सुलेमानी हकीक के अदभुत फायदे 

आर्थिक संपदा प्रचुर मात्रा में उन्हें प्राप्त होता हैl सुख ,समृद्धि ,प्रसिद्धि उनके जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रह जाती हैl भौतिक सुखो की कमी उनके जीवन में कभी भी नहीं रहती हैl उनका दांपत्य जीवन बहुत खुशहाल होता है, ऐसे लोगों के चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान झलकता है, जो इनके व्यक्तित्व में चार चांद लगाने का कार्य करता है, यदि किसी व्यक्ति के द्वारा प्राकृतिक नीलम (Original neelam stone ki pehchan in hindi) धारण कर लिया जाता है, तो उनमें यह सारे लक्षण त्वरित गति से नजर आने लगते हैं।

मानसिक अवसाद के रोगी बिल्कुल ठीक होकर जिंदगी को संजीदा तरीके से जीने लगते हैं, जो जिंदगी कभी उन्हें बोझ लगने लगती लगी थी lउस जिंदगी को फूलों के समान खुशबूदार बनाने में लग जाते हैं,उन्हें जिंदगी जीने में मजा आने लगता है, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत करने लगते हैं, एकाग्रता बढ़ जाती है, हर ओर से नाम प्रसिद्धि आदि आपको प्राप्त होता है।

अभिमंत्रित नीलम स्टोन कहां से प्राप्त करें –

यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ नीलम स्टोन प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ नीलम स्टोन मात्र -300₹ और 600₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free Call and WhatsApp on-  7567233021, 9313241098

 

Leave a Reply