पन्ना रत्न के फायदे और नुकसान – Panna Ratna Ke Fayde Or Nuksan

पन्ना रत्न के फायदे और नुकसान – Panna Ratna Ke Fayde Or Nuksan

अप

 पन्ना रत्न के फायदे और नुकसान – Panna Ratna Ke Fayde

 Or Nuksan

पन्ना रत्न (Panna ratna pahanne karne ke fayde) के फायदे और नुकसान जानना बहुत आवश्यक है, इसे धारण करने से पूर्व ताकि हमारे वास्तविक जीवन पर आगे जाकर इसके क्या क्या प्रभाव पड़ सकते हैं lइसे पहनने से हमारे जीवन में क्या क्या बदलाव आएंगे ??यह बदलाव सकारात्मक होगा या नकारात्मक होगा जान लेना बहुत आवश्यक है-

पन्ना रत्न (Panna ratna dharan karne ke fayde) जिसे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह से संबंधित बताया जाता हैl यह रत्न देखने में बिल्कुल तोते के रंग के समान या पेड़ पौधों के हरे वर्ण वाले रंगों के समान या मोर के पंखों के रंग के समान या हरे गुलाब के समान इसका रंग होता हैl इसका रंग मुख्यतः क्रोमियम तथा वैनेडियम की मात्रा पर निर्भर करता है,

यदि इन दोनों की मात्रा अधिक हुई तो यह अधिक गहरा रंग रहता है, यदि इसकी मात्रा कम हुई तो इसका रंग बहुत ही हल्का होता है lअंग्रेजी में इसे एमेरल्ड के नाम से जाना जाता है, तथा संस्कृत में मरग्दम् के नाम से जाना जाता है lयह देखने में बहुत ही अतुलनीय ,आकर्षक, मनभावन होता हैl उसमें उतनी ही अद्वितीय शक्तियां विद्यमान रहती है, यह रत्न बेरिल नामक खनिज का एक प्रकार है।

इसे भी पढ़े:- जमुनिया रत्न के 15 चमत्कारी फायदे 

इसे बहुत से लोगों के द्वारा हरित मनी कहकर भी संबोधित किया जाता है, क्योंकि इससे बहुत ही सुंदर हरे रंग की रोशनी उत्सर्जित होती रहती है l यह रत्न बहुत ही महंगा होता है lयह एक अमूल्य रत्न है, इसमें अनेक विशेषताएं मौजूद रहती हैं, जिसकी वजह से यह रत्न बहुत लोकप्रिय है, तथा बहुत से लोगों के द्वारा पन्ना रत्न (Panna ratna ke labh or hani) धारण किया जाता है, इसकी खाने मुख्यता अमेरिका देश के कोलंबिया शहर में स्थित है, जहां से हमें उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले नीलम रत्न प्राप्त होते हैं।

इस रत्न को धारण करने से हमें निम्न लाभ प्राप्त होते हैं-

1. पन्ना रत्न (Panna ratna ke nuksan) धारण करने से विभिन्न प्रकार से रुपयों पैसों संबंधित परेशानियां दूर होती है, तथा जातक धन संचय करने में सक्षम होता है, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होती है, अधिक व्यय पर नियंत्रण होने लगता है, जिससे आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे सुधारने लगती है।

2. बहुत से लोगों की परेशानी होती है, कि अपने सभी संबंधों या अपने भाई-बहनों या बुआ मामी आदि चाची काकी से संबंध अच्छे नहीं स्थापित हो पाते हैं lउनका जुड़ाव उनसे अच्छे से नहीं हो पाता, ऐसी परिस्थिति में लोगों को पन्ना रत्न (Panna stone ke fayde aur nuksan in hindi) धारण करने की सलाह दी जाती है, जिससे उन्हें सभी लोगों से जुड़ने में आसानी हो एवं उनके रिश्तो में मिठास आए अपनापन आए।

3. बहुत से व्यापारिक वर्ग के द्वारा पन्ना रत्न (Panna ratna ke fayde) अपने व्यापार को विस्तृत करने के लिए धारण किया जाता है, इससे उन्हें बहुत लाभ प्राप्त होता है, एवं धन उपार्जन के नए नए स्रोत बनते हैं।

इसे भी पढ़े:- स्फटिक की माला 10 चमत्कारी फायदे 

4. विद्यार्थियों के लिए तो पन्ना रत्न (Panna Ratna Ke Fayde Or Nuksan) किसी वरदान से कम नहीं हैl यह उन में एकाग्रता को बढ़ाता है, तथा दिमाग में आने वाले विभिन्न प्रकार के उलझनओं को समाप्त कर, उन्हें उनके लक्ष्य पर केंद्रित करता हैl

5. बहुत से लोगों को याददाश्त से संबंधित बहुत ही परेशानियां होती हैं lसमय के साथ उनका याददाश्त बहुत कमजोर हो जाता है, ऐसी परिस्थिति में उन्हें पन्ना रत्न (Panna stone benefits in hindi) धारण करने की सलाह दी जाती है, इससे स्मरण शक्ति का क्षय रुक जाता है, तथा धीरे-धीरे उनकी यह परेशानी दूर होने लगती हैl

6.नौकरी पेशा आदि संबंधित चीजों में भी यह रत्न बेहद अच्छा माना जाता है lयह रत्न आपको आपके नौकरी पेशा में प्रमोशन से संबंधित चीजों को जल्द ही पूरा करने की क्षमता रखता हैl

7. पन्ना रत्न (Panna stone ke fayde) में मानसिक मासिक तथा बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने की गुप्त शक्तियां समायोजित रहती हैं, इसलिए इसको को धारण करने वाला जातक बहुत बुद्धिमान एवं चतुर होता है, तथा किसी भी कार्य को करने से पूर्व अपनी बुद्धिमानी का उपयोग कर उसके क्या-क्या लाभ हो सकते हैं, आदि बिना जांचे परखे नहीं करता हैl

8.पन्ना रत्न धारण करने वाला जातक में वाकपटुता की क्षमता बहुत अधिक होती है, जिसके समक्ष चतुर से चतुर व्यक्ति भी पानी भरता हैl

यदि पन्ना रत्न (Panna stone Pahanne ke labh) किसी को नहीं धारता है, तो ऐसी परिस्थिति में उन्हें विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है-

9.जिनकी कुंडली में बुध अच्छी स्थिति में नहीं बैठा हो तथा निजी जीवन में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तथा वैवाहिक जीवन से लेकर के कार्यस्थल तक के कार्यों में उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हो, तो ऐसी परिस्थिति में उसे कभी भी पन्ना रत्न धारण करना नहीं चाहिए क्योंकि इससे उसकी स्थिति और भी दयनीय हो सकती हैl

इसे भी पढ़े:- पन्ना रत्न पहनने का मंत्र 

10. जिन लोगों के मन में हमेशा ईर्ष्या की भावना भरी रहती है, तथा दूसरे का सुख देखकर उनके आंखों में जलन होने लगता है, ऐसे लोगों को कभी भी पन्ना रत्न (Panna stone dharan karne ke fayde or nuksan) धारण नहीं करना चाहिए, अन्यथा उन्हें बहुत अधिक नुकसान हो सकता है, जो वह दूसरों के लिए खराब सोचेंगे तो वह सारी चीजें उन्हीं के साथ घटित होने लगेंगे।

11. बहुत से लोग को बुध के खराब प्रभाव के कारण उनमें त्वचा से संबंधित बहुत सी बीमारियां होने लगती है lएलर्जी या और भी किसी तरह की परेशानी से बेवक्त वे लोग गुजरने लगते हैं, किंतु बिना ज्योतिषीय सलाह या किसी विद्वान पंडित की सलाह पर पन्ना रत्न (Panna ke fayde aur nuksan) धारण नहीं करें, अन्यथा आपकी बीमारी और भी बढ़ेगी तथा पैसे भी पानी की तरह खर्च होगा।

 

 

panna ratna ke fayde aur nuksan,  panna ratna benefits in hindi, panna ratna ke fayde, panna ratna ke labh, panna ratna ke labh in hindi, panna ratna ke labh aur hani, panna ratna ke nuksan, panna ratna pahanne ke fayde, पन्ना रत्न के फायदे और नुकसान, पन्ना रत्न किसे पहनना चाहिए, पन्ना रत्न के लाभ, पन्ना रत्न के लाभ इन हिंदी, पन्ना रत्न पहनने के लाभ और फायदे, पन्ना रत्न धारण करने के फायदे, पन्ना रत्न के क्या लाभ है
panna ratna ke fayde aur nuksan

 

 

 

इसे भी पढ़े:- गोमेद रत्न के फायदे 

12. बहुत से लोगों को अपनी बात मनवाने के लिए या अपनी तरक्की के लिए झूठ बोलने की आदत होती है, या अपना बराई करने के लिए वह लोग बहुत झूठ बोलते हैं, या किसी भी प्रकार के नशे में लिप्त रहते हैं, या वर्जित चीजों का उपयोग अधिक करते हैं, तो ऐसी स्थिति में उन्हें पन्ना रत्न (Panna ke fayde) कभी भी धारण करना नहीं चाहिए क्योंकि उन्हें इससे बहुत अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, उनके दाव उन पर ही भारी पड़ जाएंगे तथा मानहानि संबंधित चीजें भी उनके जीवन में बढ़ने लगेगी।

13.बहुत से लोगों के द्वारा बिना अपनी कुंडली की जांच परख के पन्ना रत्न (Panna pathar ke fayde) को धारण कर लिया जाता है, ताकि उनकी आय बढ़े या उन्हें व्यापार ,रोजी रोजगार संबंधित चीजों में फायदा हो, किंतु यदि पन्ना रत्न आपके कुंडली के अनुकूल नहीं हुआ तो इसके बहुत से दुष्परिणाम आपको देखने को मिल जाएंगेl आए दिन कोई न कोई परेशानियां लगी रहेंगी, जिससे आपका मन बहुत बेचैन रहेगाl रुपयों पैसे संबंधित भी कठिनाइयों और बड़े स्तर पर बढ़ जाएंगे इसलिए बिना ज्योतिषीय सलाह के पन्ना रत्न धारण ना करें।

अभिमंत्रित पन्ना रत्न कहां से प्राप्त करें –

मित्रो यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ पन्ना रत्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ पन्ना रत्न मात्र – 600₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9314241098

 

Leave a Reply