मून स्टोन के फायदे – Moon Stone Ka Fayde

मून स्टोन के फायदे – Moon Stone Ka Fayde

 

 मून स्टोन के फायदे – Moon Stone Ka

 Fayde

मून स्टोन के फायदे- मूनस्टोन जिसे चंद्रकांत एवं गोदंती से अलंकृत किया जाता हैl यह एक ऐसा स्टोन है जो चंद्रमा उपग्रह से संबंधित होता है, तथा मोती के स्थान पर मून स्टोन  को भी उपयोग में लाया जाता है, रत्न शास्त्र में इसे भी उच्च श्रेणी में रखा जाता है l यह स्टोन भारत, श्रीलंका, थाईलैंड ,मेडागास्कर, जापान, म्यानमार जैसे देशों से प्राप्त होता है, सबसे अच्छी उत्तम गुणवत्ता वाले श्रीलंकाई गोदंती होते हैं, जिसका उपयोग व्यापक रूप से बहुत से लोगों के द्वारा किया जाता है, एवं चंद्र ग्रह की कृपा को प्राप्त किया जाता है।

इसे भी पढ़े:- पन्ना रत्न के फायदे और नुकसान

1. मून स्टोन (moonstone ke fayde in hindi) धारण करने से आकर्षण शक्ति में वृद्धि होती हैl चाहे वह आकर्षण शक्ति विचारों में हो या फिर आभा में होl जातक के विचार या सोच से शायद ही कोई व्यक्ति हो, जो कि प्रभावित नहीं होता अन्यथा जातक की आकर्षण शक्ति इतनी अधिक प्रबल साली होती है, कि हर कोई उसके विचारों एवं उससे बिना प्रभावित हुए नहीं रह पाता है, जिस प्रकार चंद्र की शीतलता से बिना प्रभावित हुए कोई भी नहीं बच सकता है lचंद्र की चंचल किरणों की मनमोहक छवि से बिना आकर्षित हुए बिना प्रभावित हुए कोई नहीं रह सकता है, उसी प्रकार मून रत्न के प्रभाव से जातक को इतना आकर्षण युक्त इतना प्रभावशाली व्यक्तित्व प्राप्त होता है, की जिसकी कल्पना उसने सपने में भी नहीं की होगीl

2. मून रत्न (moonstone dharan karne ke fayde) को धारण करने से जातक की चेतना जागृत होता है, तथा वह दूसरे की अदाओं को विचारों को तकलीफों को दुखों को समझने में सफल होता है, एवं जरूरत पड़ने पर उनके कष्टों को दूर करने में भी मदद करता हैl

3. चंद्र हमारे मन का कारक है, और मून स्टोन (moonstone pahanne ke fayde) में चंद्र की सारी गुप्त ऊर्जा का समावेशन होता है, ऐसे में मून रत्न हमें मानसिक शांति प्रदान करता है, तथा विभिन्न प्रकार के दैनिक जीवन में आने वाली परेशानियां हो या चिंताएं हैंl उन सभी को धैर्य पूर्वक समझने एवं सुलझाने में बहुत मदद करता है।

इसे भी पढ़े:- अमेरिकन डायमंड क्या है?

4. मून स्टोन (moonstone pahanne se kya hota hai) को धारण करने से शरीर में मन मस्तिष्क में जितनी भी नकारात्मक ऊर्जा होती है, सभी को यह पूरी तरह से नष्ट कर देता है, तथा सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ा देता है, जिससे जातक के इर्द-गिर्द सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बहुत अधिक हो जाता हैl मून रत्न जातक को मानसिक तौर पर पूरी तरह से सकारात्मक अनुभव प्रदान करता है, कमजोर चंद्र के वजह से इंसान छोटी-छोटी बातों में आकर भी नकारात्मकता का शिकार हो जाता है, स्थिति कभी-कभी ऐसी हो जाती है, कि उसकी सोचने समझने की शक्ति ही पूरी तरह से छिन हो जाती हैl

बाहरी दुनिया में क्या चल रहा है, क्या हो रहा है, इन सभी से भी वह खुद को बहुत दूर कर लेता हैl पीड़ित चंद्र उसे कभी भी मानसिक तौर पर इसकी रहने नहीं देता है, लगातार उसके दिमाग में कुछ ना कुछ चलता ही रहता है, जिसकी वजह से उसे अनिद्रा जैसी बीमारी का शिकार होना पड़ता है, या फिर पूरा का पूरा दिन वह सोता रहता है, जिससे उसके दैनिक क्रियाकलाप भी पूर्ण नहीं हो पाते हैंl कभी-कभी स्थिति ऐसी भी हो जाती है, कि वह मानसिक तौर पर पूरी तरह से बीमार ही हो जाता है, एवं मानसिक अवसाद जैसी स्थिति में पहुंच जाता हैl यह स्थिति इतनी भयावह होती है, कि जातक अपने प्राण तक ले लेता है, आत्महत्या जैसे नकारात्मक विचार उसे हर पल सताते रहते हैंl जातक भावनात्मक रूप से बहुत कमजोर हो जाता है।

इसे भी पढ़े:- मोती की माला पहनने के फायदे 

छोटी-छोटी बातों पर वह खुद चीखता चिल्लाता है, रोता है, अपने ही लोग उसके इन भावनाओं को नहीं समझ पाते हैं lइससे आहत होकर वह पूरी तरह से अपनों से अलगाव की स्थिति महसूस करता है किंतु उसके अपने उसकी इस स्थिति से अनभिज्ञ रह जाते हैं, और अनजाने में ही सही उस की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती चली जाती है किंतु जब उसके द्वारा सही जन्मपत्री का आकलन कर चंद्रमणि धारण किया जाता है, तब उसके स्वभाव में धीरे-धीरे परिवर्तन आने लगता है, तथा अनिद्रा जैसी बीमारी धीरे-धीरे खत्म होने लगती हैl धीरे-धीरे उसे अपने मन पर नियंत्रण रखना आ जाता है, अपने आसपास के लोगों के साथ वह पारस्परिक संबंध स्थापित करने में सफल होता हैl

5. महिला वर्ग अधिक भावनात्मक चीजों से गुजरती हैं, इसलिए यदि उनके द्वारा मून स्टोन धारण किया गया तो उन्हें बहुत लाभ प्राप्त होता है तथा उन्हें अपनी भावनाओं के ऊपर नियंत्रण करना आ जाता है, जिससे भावनाओं में बहकर वे कोई भी गलत कदम उठाने से बच जाती हैl महिलाएं हर चीज के प्रति बहुत अधिक संवेदनशील होती है, यही कारण है, कि सबसे अधिक वे दुखी भी रहती है, और लोगों के द्वारा सबसे अधिक उनके भोलेपन उनकी संवेदनशीलता तथा भावना का दुरुपयोग लोगों के द्वारा किया जाता है, ऐसे में उन्हें मून रत्न (moon stone kyo pahna jata hai) सही एवं गलत कि जब निर्णय लेने की बारी आती है, तब वे पूरी तरह से अपना निर्णय तर्कों के आधार पर लेती है, ना की भावनाओं में बहकर।

इसे भी पढ़े:- लाल हकीक माला के फायदे 

6. मून रत्न (moon stone ke labh) किसी भी जाति के रचनात्मक गुण को और अधिक निकालने में बहुत मदद करता हैl इसके साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कलओ में जातक रुचि रखता हैl कलात्मक गुन में मून रत्न जातक को उत्तम श्रेणी हासिल करने में मदद करता हैl चाहे वह संगीत हो लेखनी हो या फिर किसी प्रकार की और कला संबंधित क्षेत्रl

 

7. मून रत्न (moon stone benefits in hindi) प्रेम संबंधों को प्रगाढ़ बनाता है, तथा जीवनसाथी के प्रति जातक पूरी तरह से अपना कार्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करता है, तथा अपने जीवनसाथी से काफी भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ रहता हैl मून रत्न के प्रभाव से दोनों के बीच एक अच्छी सामंजस्य देखने को मिलता है, दोनों के विचारों में भले ही भिन्नता हो किंतु दोनों एकांकी होकर रहना पसंद करते हैं, तथा कोई भी निर्णय मिलजुल कर सोच विचार कर लेते हैं जिसकी वजह से उनका जीवन सुखी एवं संपन्न रहता हैl

8. बहुत से लोगों के द्वारा मून स्टोन (moon stone ki jankari) को पूरी तरह से मंत्र उच्चारित कर अभिमंत्रित एव प्रतिष्ठित कर अपने शयन कक्ष में रखते हैं, जिससे उन्हें अनिद्रा संबंधित परेशानियों से मुक्ति मिलती है, इसके साथ-साथ जिस जगह पर यह स्टोन रहता है lसकारात्मक ऊर्जा का शक्ति का स्रोत हर और सकारात्मकता को ही प्रसारित करता हैl

यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ अभिमंत्रित मून स्टोन प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ मून स्टोन मात्र – 50₹ रत्ती मिल (Delevery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021

 

 

Leave a Reply