माणिक रत्न पहनने के फायदे – manik stone
benefits in hindi
देवों में देव सूर्य देव जो हमारे प्रत्यक्ष भगवान के रूप में पूजे जाते हैं, इनकी पूजा का वर्णन ना जाने कितने ही वर्षों पूर्व से किया जाता रहा है, हमारे पूर्वजों के द्वारा सूर्य पूजन की विशिष्ट महिमा बताई गई है बिहारी संस्कृति में तो सूर्य देव को समर्पित पर्व है, जिसे छठ पर्व कह कर संबोधित किया जाता है। इस पर्व की महत्ता इस बात से आप लगा सकते हैं, कि लोग 36 घंटे से अधिक का उपवास रखते हैं।
पूरी तरह से सात्विक रहकर सूर्य देव की पूजा – अर्चना ,आराधना करते हैं, एवं उनके चेहरे की चमक बताती है, कि वह कितने भाव विभोर होकर सूर्य देव की आराधना करते हैं, जिससे सूर्य देव की कृपा न केवल उन पर बल्कि उनके पूरे परिवार पर आजीवन प्राप्त होती रहे, आजीवन बरसती रहे तथा उनके घर परिवार में सूर्य देव की कृपा से मांगलिक कार्य संपन्न होते रहे इनकी कृपा प्राप्त करने के लिए लोगों के द्वारा और भी बहुत सी चीजें की जाती है|
इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
जैसे – बहुत से लोग रविवार को नमक से बनी हुई वस्तुओं को भोजन के रूप में प्रयोग में नहीं लाते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है, कि ऐसा करने से उन पर सूर्य देव की कृपा होती है, तथा प्रभाकर जी द्वारा दी जा रही कष्ट को सूर्य देव आशीर्वाद में परिवर्तित कर देते हैं, वैसे तो उनके कृपा प्राप्त के लिए लोग भिन्न-भिन्न कर्मकांड करते रहते हैं, जिससे उनका सूर्य ग्रह बलवान हो और वे उनके लाभों को अत्यधिक रूप से उठा सकें ज्योतिष विज्ञान में भी सूर्य को बलिष्ट बनाने के लिए, सूर्य को मजबूत बनाने के लिए ,सूर्य ग्रह की विशेष रूप से कृपा प्राप्त करने के लिए ज्योतिषों द्वारा माणिक रत्न (ruby stone benefits in hindi language) धारण करने की सलाह दी जाती है।
उनका राशि रत्न माणिक (ruby gemstone benefits in hindi) बताया गया है lऐसा माना जाता है, कि माणिक रत्न में विभिन्न प्रकार की भौतिक ऊर्जाए मौजूद रहती है, जो कि सूर्य ग्रह की विशिष्ट ऊर्जा ओं को अवशोषित करने की क्षमता रखती है, तथा जिस भी जातक के द्वारा माणिक रत्न धारण किया जाता है। उसके जीवन पर विभिन्न प्रकार से व्यापक रूप में माणिक रत्न अपना अनुकूल प्रभाव अप्रतिम रूप से दिखाता है|
माणिक्य रत्न (manik ratna benefits in hindi) के निम्नलिखित गुण होते हैं, जिसकी वजह से माणिक रत्न बहुत लोकप्रिय है, तथा सृष्टि के संचालन कर्ता सूर्य देव को समर्पित एवं उनके गुणों को निरूपित करने वाला यह अद्वितीय रत्न विश्व प्रसिद्ध है, इसके विशिष्ट गुणों के कारण ही लोग इसे धारण करना चाहते हैं, आइए जानते हैं, माणिक रत्न के दिव्य गुण क्या क्या है –
इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?
इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?
माणिक्य रत्न पहनने के फायदे – manik stone benefits in hindi
1. माणिक रत्न (ruby stone benefits in hindi) धारण करने से व्यक्ति शारीरिक रूप से मजबूत शक्तिशाली एवं बलवान बनता है, यह एक सुंदर गठित एवं बलिष्ठ काया जातक को प्रदान करता है यह रत्न जातक को शारीरिक तौर पर मजबूती तो प्रदान करता ही है इसके साथ – साथ उसकी काया को यह स्वस्थ बनाता है, तथा विभिन्न प्रकार की शारीरिक कष्टों एवं शारीरिक बीमारियों से इसकी काया को रोग मुक्त करता है।
कई जातक ऐसे भी होते हैं, जो विभिन्न प्रकार के शारीरिक विकार जैसे नेत्र विकार संबंधित चीजों या त्वचा संबंधित बीमारियों से जूझते हैं, एवं उनका इलाज कर कर के थक जाते हैं, ऐसे में माणिक रत्न धारण करने से जातकों को लाभ प्राप्त होता है, तथा उनके नेत्र विकार एवं त्वचा संबंधित विकार दूर होते हैं, तथा उन्हें आकर्षित त्वचा सूर्य देव की कृपा से प्राप्त होती है|
2. समाज में नाम प्रसिद्धि ख्याति आदि पाने के लिए सूर्य रत्न माणिक का उपयोग किया जाता है|
3. माणिक रत्न (manik ratna dharan karne ke fayde) को जातक के द्वारा प्रशासनिक विभाग में एक उच्च पद प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए भी किया जाता है, तथा राजनीतिज्ञ लोगों के द्वारा अपना विशेष प्रभाव समाज पर स्थापित करने के लिए भी माणिक रत्न को धारण करने की प्राथमिकता दी जाती है|
4. माणिक रत्न (ruby stone benefits in hindi) अग्नि तत्व को निरूपित करता है, जिसकी वजह से माणिक रत्न जिस भी जातक के द्वारा धारण किया जाता है। उसके अंदर ऊर्जा का भंडार मौजूद रहता है। वह खुद को किसी भी कार्य करने के लिए पर्याप्त ऊर्जावान महसूस करता है, जिसकी वजह से आलस्य उससे कोसों दूर रहती है, तथा कर्मठ होकर अपने कार्यों को पूर्ण करता है। वह कभी भी अपने कर्मों से विमुख नहीं होता है, जिसकी वजह से उसे जिस भी कार्यक्षेत्र में संलग्न रहता है उसमें उसे सफलता प्राप्त होती है|
5. माणिक रत्न (manik stone ke fayde) को धारण करने से जातक के चेहरे मन मस्तिष्क के तेज में वृद्धि होती है, उसकी आभा देखने योग्य होती है, उसके चेहरे की चमक बताती है, कि उसका सूर्य कितना मजबूत है, एवं वह कितना आत्म विश्वासी व्यक्तित्व वाला व्यक्ति है|
इसे भी पढ़ें :- ओपल रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ?
6. माणिक रत्न (manik ratna ka swasthya labh) आपके संचार तंत्र को मजबूत करता है, जिसकी वजह से आपके विचारों में आपकी वाणी में स्पष्टता आती है, लोग आपके विचारों को सार्थक रूप से स्वीकारते हैं, तथा आपके विचारों का आपका बहुत सम्मान करते हैं। आपकी छवि मजबूत होती है कि हर कोई आप के प्रतिनिधित्व के अंदर काम करना चाहता है, क्योंकि माणिक रत्न आपके प्रतिनिधित्व क्षमता को बढ़ा देता है, जिस तरह सूर्य ग्रह पूरे ब्रम्हांड के राजा है, उसी प्रकार एक राजा की नेतृत्व क्षमता वह आपको प्रदान करते हैं, जिससे आप अपने कार्य क्षेत्र में एक राजा के भ्राति नेतृत्व करें एवं उसमें सफलता प्राप्त करें|
7. माणिक रत्न (manik stone benefits in hindi) को धारण करने वाले जातक की व्यक्तित्व क्षमता बहुत मजबूत होती है, एवं आकर्षणपूर्ण जिससे लोग आपकी और बहुत आकर्षित होते हैं, तथा आपके कार्यों की एवं आपके विचारों की एवं आपकी खूब सराहना करते हैं|
8. माणिक रत्न को धारण करने से जातक के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है, तथा दृढ़ संकल्प की भावना भी मजबूत होती है|
इसे भी पढ़ें – मच्छ मणि क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ?
9. पठन-पाठन संबंधित चीजों में भी माणिक रत्न जातक को अप्रतिम रूप से सफलता प्रदान करता है|
10. माणिक रत्न (manik stone benefits in hindi) आपके अभिभावक से आपका संबंध सुधारने में बहुत मदद करता है। बहुत से ऐसे जातक होते हैं, जिनका अपने पिता के साथ संबंध अच्छा नहीं होता है, किसी प्रकार की गहरी हीन भावना की शिकार होने की वजह से जातक अपने पिता को गलत समझने लगता है, या फिर वैचारिक मतभेद इतना अधिक होता है, कि दोनों एक दूसरे के चेहरे तक देखना पसंद नहीं करते हैं।
ऐसे में माणिक रत्न (manik ratna dharan karne se kya hota hai) किसी चमत्कार से कम कार्य नहीं करता है, यह जातक तथा उसके पिता या फिर उसके पिता तुल्य व्यक्ति के बीच में जितनी भी समस्याएं या वैचारिक मतभेद होती है, उन सभी को धीरे धीरे सुलझा कर उनके रिश्ते को मजबूत बनाता है, तथा उनमें एक अच्छा संबंध स्थापित करने में मदद करता है, इसके साथ-साथ जातक को सूर्य देव की भी कृपा प्राप्त होती है|
अभिमंत्रित माणिक्य रत्न कहाँ से प्राप्त करें ?
मित्रों यदि आप चाहें तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित माणिक्य रत्न प्राप्त कर सकते हैं जो हमारे यहाँ दो क्वालिटी में उपलब्ध है 300 रुपये रत्ती और 600 रूपए रत्ती दो क्वालिटी में मिल जायेगा, लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जाएगा साथ ही साथ मुफ्त में हमारे पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित भी करके दिया जाएगा – Call and Whatsapp – 7567233021, 9313241098