काली गुंजा का उपयोग – Kali Gunja ka upyog

काली गुंजा का उपयोग – Kali Gunja ka upyog

 

 काली गुंजा का उपयोग – Kali Gunja ka

 upyog

काली गुंजा का उपयोग- (kali gunja ka upyog kaise karen) तंत्र की देवी काली गुंजा का प्रयोग प्राचीन काल से ही तांत्रिक गतिविधियों में किया जाता रहा है lहालांकि गुंजा की यह दुर्लभ प्रजाति है, जो यदि किसी को मिल जाए तो उसके भाग्य के सभी दरवाजे खुल जाते हैं, जिस प्रकार ऐसा माना जाता है, कि गूलर का फूल यदि किसी को दिख जाए,तो उसके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं रह जाती है lउसी प्रकार यदि काली गुंजा के दाने को सिद्धकर रखा जाए lतो विशिष्ट व्यक्ति के जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं रह जाती है।

इसे भी पढ़े:- मोती रत्न की पहचान 

1. आकर्षक व्यक्तित्व की चाहत प्रत्येक व्यक्ति को होती है,जिसकी चाह में देखती कई लोग कई तरह की विधान को अपनाते हैं, जिससे उनका व्यक्तित्व प्रभावशाली बने लोग उनकी बातों का, उनके विचारों का सम्मान करेंl ऐसे में काली गुंजा (kali gunja ke upay) के दाने किसी की यह मत मनोरथ सिद्ध करने में बहुत ही प्रभावी होता हैl यदि इसे किसी विशिष्ट मंत्र का प्रयोग कर अभिमंत्रित किया जाए lतो इसका प्रभाव बहुत ही चमत्कारी माना जाता हैl व्यक्ति के कायाकल्प के लिए अनेक स्वरुप नजर आते हैंl

2. किसी भी आयु वर्ग के लोग यदि नजर दोष की दिक्कत से ग्रसित रहते हैं lबार-बार कमजोर ग्रह एवं कमजोर आभामंडल के कारण उन्हें नजर दोस जैसी चीज़े बहुत जल्दी लगती है, जिसके कारण अपने व्यवहारिक जीवन में अधिक समय बे लोग बीमार ही रहते हैं, या नजर दोस के कारण बे लोग जिस चीज में प्रवीण थेl उसमें उनकी स्थिति बिल्कुल निम्न हो जाती हैl उनका मन किसी भी कार्य को करने में नहीं लगता हैl मन में भटकाओ की स्थिति सदा बनी रहती है, ना ही अपने कार्यों को पूर्ण रुप से सार्थक रुप से संपन्न कर पाते हैं, और ना ही अपने विचारों को धरातल पर उतार पाते हैं, और ना ही अपने स्वास्थ्य संबंधित चीजों पर उत्थान ला पाते हैंl ऐसे में उनके विविध क्षेत्र नकारात्मक चीजों से युक्त होने लगते हैं।

इसे भी पढ़े:- पन्ना रत्न पहनने के अदभुत फायदे 

जिससे कारण उन पर मानसिक दबाव बहुत अधिक बढ़ जाता हैl कभी-कभी तो जातक ऐसी परिस्थिति के कारण मानसिक अवसाद मानसिक संताप कई बार तो जातक को मानसिक क्षमता से जुड़ी हुई परेशानियां भी होने लगती हैl उसका यादाश्त उसकी एकाग्रता शक्ति बिल्कुल कृश हो जाती है, ऐसे में मानसिक चिंता उसी ग्रसित होना स्वभाविक बात होती है lकई बार आपने देखा होगा की, कोई बच्चा पढ़ाई में बहुत अच्छा रहता है, किंतु किसी की टोके जाने के बाद उनका मन बिल्कुल ही पढ़ाई में नहीं लग पाता है।

विविध विषयों में वह लोग बिछड़ने लगते हैं।कोई अपने जीवन में जल्दी ही प्रगति के पथ पर चलने लगता है lतब भी उसे किसी के द्वारा यदि कोई बात बोल दी जाती है, तो उसकी प्रगति के चक्र में बाधा उत्पन्न होने लगती है lवह असमंजस की स्थिति में फस जाता हैl उसका बुद्धि विवेक बिल्कुल निष्क्रिय हो जाता है, ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए ऐसे जातको को बजरंगबली के मंत्रों से सिद्ध की हुई काली गुंजा (kali gunja ka upyog kya hai) के दाना को उक्त व्यक्ति को चांदी के ताबीज में धारण करना चाहिए या फिर किसी भी तरह के लाल कपड़े में बांधकर उसे गली में धारण करना चाहिए या बाजू में धारण करना चाहिए यह प्रयोग छोटे बच्चों पर किया जा सकता है, जिनको बहुत जल्दी-जल्दी नजर लग जाती है, या कोई भी व्यक्ति जो बहुत अधिक बीमार रहता हो वह भी इसका प्रयोग कर सकता है।

इसे भी पढ़े:- स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे 

 

 

kali gunja ka upyog, kali gunja ka upyog kaise karen, kali gunja ke upay, kali gunja ka upyog kya hai, kali gunja ka prayog, kali gunja ki mala ke fayde, kali gunja ke fayde, काली गूंजा के फायदे, काली गूंजा का उपयोग, काली गूंजा का उपयोग कैसे करे, काली गूंजा की माला के फायदे, काली गूंजा का लाभ
kali gunja ka upyog

 

 

3. जो लोग धन के अभाव से ग्रसित है, माता लक्ष्मी की कृपा साफ करना चाहते हैंl उनके जीवन में मुसीबतों का कारण धन का अभाव हैl अभावग्रस्त जीवन की प्रकार की समस्याओं से ग्रसित हैl ऐसे में उन्हें माता लक्ष्मी की शरण में जाना चाहिए lकाली गुंजा को लेकर माता महालक्ष्मी का एकाक्षरी मंत्र – ”श्री ” का जाप करना चाहिएl आप चाहे तो काला गुंजा के दाने को माता लक्ष्मी के समक्ष आप इस मंत्र का जाप  कर सकते हैं, या काला गुंजा (kali gunja ka prayog) के माला पर भी इस मंत्र का जाप किया जा सकता हैl यदि आप इसे प्रात ब्रह्म मुहूर्त में प्रतिदिन जप करें तो यकीन मानिए।

आपके जीवन में कभी भी रुपए पैसे को लेकर कमी नहीं आएगीl घर धन-धान्य से परिपूर्ण रहेगाl घर में सुख समृद्धि शांति का वास रहेगा माता लक्ष्मी का निवास एवं माता अन्नपूर्णा का निवास आपके निवास स्थल पर सदा बना रहेगाl माता आपकी गृह को आपके भवन छोड़कर कहीं नहीं जाएंगीl जीवन में कभी भी पैसे को लेकर आपको तंगी की स्थिति देखने को नहीं मिलेगी। (kali gunja ki mala ke fayde) यह प्रयोग आपको अवश्य करना चाहिए तथा इसके लाभ को प्राप्त करना चाहिएl आप उस सिद्ध की हुई माला को प्रतिदिन अपने साथ अपने कार्यस्थल में भी ले जा सकते हैंl या आप व्यापारी है, तो आप इसे अपने दुकान के गले में रखने उसके बाद इसका चमत्कारिक स्वभाव देखें आपकी व्यापार में चमत्कारी रुप से वृद्धि होगी।

इसे भी पढ़े:- कमलगट्टे की माला के फायदे 

कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह के कर्मभूमि में क्यों ना हो उसे कभी भी परेशानियां अपने पूर्ण प्रभाव में नहीं ले पाती हैl जातक दिनों दिन सफलता की सीढ़ियां चढ़ता चला जाता हैl उसके जीवन में कई विविध प्रकार के अनुपम अवसर प्राप्त होते हैंl कई उसे सुनहरे अवसर प्राप्त होते हैं lजो कि उसे कार्य क्षेत्र में सफल होने के लिए अनुपम रूप से सहायक सिद्ध होते हैं l

ऐसे लोगों के प्रायः सहयोगी हो या वरिष्ठ अधिकारी या सामाजिक तौर पर कोई प्रभावशाली व्यक्ति सभी उनके समक्ष उनके मित्रवत व्यवहार के समतुल्य रहते हैं, कोई भी प्रत्यक्ष रूप से या अप्रत्यक्ष रूप से उसे हानि पहुंचाने की कोशिश नहीं करता हैl ऐसे में उनका दुश्मन भी उनके मित्र की श्रेणी में आने लगता है lस्वयं ही मित्रता का हाथ उस के समक्ष बढ़ाता है, कोई भी ऐसा कार्य जो वह सोचता है, उसे सार्थक करने में उसके मनोरथ पूर्ण करने में यह माल आया काली गुंजा अपनी सहभागिता अविश्वसनीय रुप से दर्शाती है।

4. ऐसे पति-पत्नी जिनके बीच विवाद अधिक होता है, एवं प्रेम नदारद है lऐसे पति पत्नियों के बीच फिर से प्रेम को अंकुरित करने के लिए काले गुंजा का प्रयोग किया जा सकता है lदोनों में से कोई एक व्यक्ति यदि अपने जीवन साथी का नाम लेकर काली गुंजा (kali gunja ke fayde) के चार पांच दाने को एक विशिष्ट मंत्र का प्रयोग कर उसमें फूंक मारने के बाद यदि शहद के डब्बे में डाल कर किसी गुप्त स्थान पर छुपा कर रख दे, तो फिर से उन दोनों में प्रेम अन्यतम रूप से उत्पन्न होने लगता हैl उनका विवाहित जीवन बिल्कुल सुचारु रुप से बढ़ने लगता हैl उत्तम सामंजस्य की प्राप्ति के साथ- साथ एवं पारिवारिक क्लेश बाधा का भी निवारण होता हैl

अभिमंत्रित काली गुंजा कहां से प्राप्त करें –

मित्रो यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ काली गुंजा प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ काली गुंजा 11 बीज मात्र – 250₹ में मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098

 

 

Leave a Reply