पन्ना रत्न किस दिन धारण करना चाहिए – Panna Ratna Kis Din Dharan Karana Chahiye

पन्ना रत्न किस दिन धारण करना चाहिए – Panna Ratna Kis Din Dharan Karana Chahiye

 

पन्ना रत्न किस दिन धारण करना चाहिए – Panna Ratna Kis

 Din Dharan Karana Chahiye

पन्ना रत्न (panna ratna kis din pahanna chahiye) को कैसे धारण करें जिससे इसकी जागृत ऊर्जा से हम अधिक से अधिक लाभ उठा सकें क्योंकि पन्ना रत्न हमारे बुद्धि का कारक होता है lविवेक का कारक होता है, और किसी भी कार्य को करने के लिए यह दोनों चीजें बहुत आवश्यक होती हैंl इनके सामने बड़े से बड़ा रकम भी फीका लगता हैl बुद्धि के बिना जीवन नीरस हो जाता है lज्योतिष गणनाओं के आधार पर हमें विभिन्न प्रकार के ग्रहों के लिए अलग अलग रत्न उपयोग में लाए जाने की सलाह दी जाती हैl पन्ना रत्न हमारी बड़ी से बड़ी परेशानी को दूर करने में सक्षम होते हैंl हमारी परिस्थिति में बदलाव रखने की क्षमता होती है, जैसे -गुरु ग्रह के लिए हम पुखराज रत्न को धारण करते हैं lमंगल ग्रह के लिए मूंगा रत्न धारण करते हैंl ठीक उसी प्रकार पन्ना रत्न हम बुध ग्रह के लिए धारण करते हैंl पन्ना रत्न मुख्यतः देखने में हरा रंग का होता है, इसका रंग हल्का हरा होगा या पूरी तरह से गाढ़ा होगाl इस बात का निर्णय इसके अंदर मौजूद संयोजक के द्वारा निर्धारित की जाती है।

इसे भी पढ़े:- जरकन क्या है, इसके चमत्कारी फायदे कौन धारण करें और धारण करने की श्रेष्ठ विधि 

 

 

panna ratna kise dharan karna chahiye, panna ratna kis din dharan karna chahiye in hindi, panna ratna kis din dharan karen, panna ratna kis dhatu me pahne, panna ratna ke fayde, panna ratna dharan karne ke fayde, पन्ना रत्न किसे पहनना चाहिए, पन्ना रत्न किसे कहते है, पन्ना रत्न धारण करने के फायदे, पन्ना रत्न के फायदे और नुकसान, पन्ना रत्न धारण करने के लाभ, पन्ना रत्न पहनने के फायदे
panna ratna kise dharan karna chahiye

 

 

पन्ना रत्न (panna ratna kis din dharan karna chahiye in hindi) को धारण करने से हमें अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं lइसे धारण करने से हमारी बौद्धिक क्षमता का विकास होता है lयह हमारे रचनात्मक तथा संज्ञानात्मक विकास में वृद्धि करता है, जिससे हम अपने जीविकोपार्जन जैसे चीजों में सफलता हासिल करने की क्षमता रखते हैंl यह हमारे अंदर अद्वितीय कौशलों का निर्माण करता है, जिससे हमारे अंदर विभिन्न प्रकार की कलात्मक शक्तियां देखने को मिलती है, जैसे- एक्टिंग ,पेंटिंग, सिंगिंग आदिl यह हमारे संचार तत्व को तंत्र को काफी मजबूत करता है, जिससे लोगों से हमारे अच्छे तालमेल बनते हैं, लोगों से हमारा जुड़ाव खुलकर होता है, लोग हमें खुलकर स्वीकार करते हैं।

हमारे व्यक्तित्व में एक चमत्कारिक रूपांतरण पन्ना रत्न करता है, जिसकी और लोग स्वयं आकर्षित होते हैं lहमारे विचारों को हमारे विभिन्न पहलुओं को हमें आदर मान सम्मान के भाव से देखते हैं, तथा मान सम्मान प्रदान करते हैं, जिस भी जातक के द्वारा पन्ना रत्न धारण किया जाता है, उसे त्वचा संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है, तथा उसका त्वचा चमकदार एवं आकर्षक होता है, पन्ना रत्न (panna ratna kis din dharan karen) हमारे वाणी में शहद के समान मिठास लाता है, जिसको सुनकर लोग स्वयं हमारी ओर खींचे चले आते हैंl हमारे गणित कैसा होगा इसका निर्धारण भी बुध ग्रह के द्वारा होता है, और यदि पन्ना रत्न हम धारण करते हैं, तो हमें गणित जैसे विषयों में भी महारत हासिल होती है।

इसे भी पढ़े:- पीला हकीक के अदभुत फायदे 

 विद्यार्थियों तथा प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के लिए यह रत्न बहुत कारगर होता हैl उनमें एकाग्रता शक्ति को जागृत करता है, तथा उन्हें केंद्रित करता है, जिससे उनका लक्ष्य उन्हें दिखाई देता है, और कर्मठ होकर वह उसे पाने के लिए बहुत मेहनत करते हैंl पन्ना रत्न (panna ratna kis dhatu me pahne) हमारी ऊर्जा को केंद्रित करता है, तथा हमारी बुद्धि को अच्छा करता है lघर परिवार के लोगों के साथ सगे संबंधियों के साथ यह रत्न अच्छा व्यवहार तथा अच्छे रिश्ते स्थापित करने में बड़ा महत्व निभाता हैl रुपए पैसों से संबंधित परेशानियों को दूर कर हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में सहायता करता है, तथा धन को कैसे संचित किया जाता है, इन सभी चीजों के लिए हमें सही ज्ञान प्रदान करता है।

पन्ना रत्न बहुत लोकप्रिय रत्न है, जिसे यदि हम सही एवं उपयुक्त समय पर धारण करने तो इसके हमें विशिष्ट गुणों तथा ऊर्जाओं का समावेशन प्राप्त होगा तथा हम जीवन में तरक्की की राह को प्रशस्त करने में सक्षम होंगेl सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आपके द्वारा खरीदा जा रहा पन्ना रत्न एक असली रत्न है, या केवल वह कांच का टुकड़ा है, क्योंकि रत्न के जगह पर आप यदि कांच का टुकड़ा धारण करेंगे तो आपको कोई भी परिणाम या लाभ देखने को नहीं मिलेगा इसलिए निम्नलिखित विभिन्न प्रकार के मापदंडों या पैमानों को अपनाकर आप जान सकते हैं, कि आपके द्वारा खरीदा जा रहा पन्ना रत्न है, या एक कांच का टुकड़ा पन्ना रत्न (panna ratna kab pahne) अपने अंदर से हरी रोशनी उत्सर्जित करता है, इसलिए जब आप इसे सूर्य की रोशनी तथा चंद्र की रोशनी तथा किसी प्रकार की भी रोशनी में जब इसे आप देखेंगे तो इससे हरी रोशनी निकलती हुई दिखाई देगी या फिर इंद्रधनुष के रंग के समान रोशनी प्रदीप्त होगी, तो वह एक पन्ना रत्न नहीं है, बल्कि एक कांच का टुकड़ा है।

इसे भी पढ़े:- मोती की माला पहनने के अदभुत फायदे 

कच्ची हल्दी को जब असली पन्ना रत्न (panna ratna ke fayde) के ऊपर लेप की तरह लगाया जाता है, तब उसका रंग बदलने लगता है और वह लाल हो जाता है lजबकि कृत्रिम रूप से निर्मित पन्ना रत्न में यह सारी विशेषताएं आपको देखने को नहीं मिलती है। पन्ना रत्न को जब आप ताप पर रखेंगे तब यह चटकेगा नहीं जबकि कृत्रिम रूप से निर्मित पन्ना रत्न में आप किसी चीज के माध्यम से आकृति बनाने में सक्षम हो पाएंगे क्योंकि वह एक कांच का टुकड़ा होता है lताप पाकर वह पिघलने की अवस्था में पहुंच जाता हैl

लकड़ी के टुकड़े के विरुद्ध यदि आप असली पन्ना रत्न (panna ratna dharan karne ke fayde) को रख देंगे तो उसमें और अधिक निखार आ जाएगा lवह देखने में और भी चक्कर चमकदार आकर्षक लगेगाl जबकि कृत्रिम रूप से निर्मित पन्ना रत्न में विभिन्न प्रकार के दरारें आदि दिखने लग जाएंगीl कभी-कभी लोगों के द्वारा पन्ना रत्न की जगह उपरत्न भी धारण किए जाते हैं, जिनका परिणाम भी हमें सकारात्मक मिलता हैl उनमें भी विशिष्ट शक्तियां विद्यमान रहती है, जो हमारे कार्यों को पूर्ण करने में सक्षम होती है।

इसे भी पढ़िए:- अमेरिकन डायमंड क्या है?

पन्ना रत्न को धारण करने से पूर्व अच्छे मुहूर्त ,शुभ मुहूर्त को देखने के पश्चात ही हमें धारण करना चाहिए क्योंकि कुछ विशिष्ट समय पर इसकी शक्तियां अपने सर्वोत्तम स्तर पर रहती है lबुधवार के दिन अगर अश्लेषा, जेष्ठा, रेवती नक्षत्र में पन्ना रत्न (panna stone dharan karne ke fayde) धारण किया गया तो आपको बहुत से अनुकूल परिणाम देखने को मिलेंगेl सबसे पहले स्नान आदि से निवृत होकरl पन्ना रत्न को गंगाजल से पवित्र करें तत्पश्चात पंचामृत में कुछ देर के लिए डुबोकर रखेंl उसके बाद इसे बुध के मंत्रों या किसी विद्वान पंडित के माध्यम से बुध के मंत्रों के द्वारा इसे अभिमंत्रित करें तथा किसी मंदिर में जाकर भगवान के चरणों में रख देl

कुछ देर के पश्चात उनका आशीर्वाद प्राप्त कर उसे धारण करेंl मंदिर में मौजूद पुजारी की भी आशीर्वाद अवश्य ले तथा उन्हें अपनी क्षमता अनुसार दान दक्षिणा दें lउस दिन आपको मांस ,मदिरा आदि का सेवन करने से बचना चाहिएl किसी को भी खासकर औरतों को कटु वचन ना कहे ,अपशब्द ना कहें कठोर वाणी ना बोलेl यदि संभव हो तो घर की महिलाओं के लिए कुछ उपहार लेकर जाएं या कुछ उन्हें मीठा अवश्य खिलाएंl इससे पन्ना रत्न (panna stone Pahanne ke labh) की ऊर्जाए त्वरित गति से जागृत होंगी तथा आपको विभिन्न आयामों में सफलता प्रदान करेंगीl

अभिमंत्रित पन्ना रत्न कहां से प्राप्त करें –

यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ पन्ना रत्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ पन्ना रत्न मात्र 600₹ रत्ती और 1000₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098

 

Leave a Reply