सफेद हीरा किस दिन पहने – Safed Hira Kis Din Pahne

सफेद हीरा किस दिन पहने – Safed Hira Kis Din Pahne

 

सफेद हीरा किस दिन पहने – Safed Hira Kis

 Din Pahne

सफेद हीरा किस दिन पहने- (Safed hira kis din pahanna chahiye) हीरा को रत्नों का राजा कहा जाता है। सफेद रत्न बहुत ही मूल्यवान एवं सर्वश्रेष्ट होता है, हीरा जिसे कार्बन का सबसे शुद्धतम रूप माना जाता है, एवं सबसे कठोर पदार्थ के रूप में जाना जाता है, जिसकी वजह से इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के उद्योगों में किया जाता है, एवं अनेक प्रकार के यंत्र बनाने में भी इस अनमोल रत्न का प्रयोग किया जाता है।

 

 

Safed hira kis din pahne, safed hira kis din pahanna chahiye, safed hira kis din dharan karen, safed hira kis din pahne chahie, safed hira pahanne ka muhurt, safed hira ke labh, safed hira ke fayde, सफेद हीरा किस दिन पहने, सफेद हीरा किस दिन पहनना चाहिए, सफेद हीरा किस दिन धारण करे, सफेद हीरा के लाभ, सफेद हीरा के फायदे, सफेद हीरा धारण करने का समय, सफेद हीरा पहनने का मंत्र
Safed hira kis din pahne

 

 

इसे भी पढ़ें:- फिरोजा रत्न के अदभुत फायदे 

सफेद रत्न (Safed hira kis din dharan karna chahiye) अपने सौंदर्य के कारण बहुत अधिक चर्चित है, तथा लोगों के द्वारा अपने वैभव एवं धन का प्रदर्शन करने के लिए हीरा सबसे उपयुक्त माना जाता है, कई लोगों के द्वारा हीरे के अनेक आभूषण धारण किए जाते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी है, उसका अंदाजा लगाया जा सकता है, क्योंकि हीरे का छोटा सा टुकड़े का भी मूल्य बहुत ही अधिक होता है, हर किसी के बस की बात नहीं होती, कि वह हीरा के आभूषण या उससे बने किसी भी प्रकार की चीज को प्राप्त कर सके।

विश्व के कुछ स्थानों से बहुत ही दुर्लभ किस्म के हीरे प्राप्त होते हैं, जो भिन्न भिन्न रंगों के होते हैंl उनके अंदर मौजूद किसी भी प्रकार की अशुद्धि उनके रंग को निर्धारित करती है, सबसे अधिक दुर्लभ हीरा हरे रंग का होता है, भारत के कई प्रांत से भी हीरा रत्न (heera kis din pehne chahiye) का खनन किया जाता है, जैसे- मध्य प्रदेश, उड़ीसा ,आंध्र प्रदेश, बंगाल ,चेन्नई आदि।

ज्योतिष विज्ञान में भी हीरे रत्न (heera ratna kis din pehne) के लाभ बताए गए हैं, किंतु जिस प्रकार नीलम रत्न के विध्वंसक परिणाम को अधिक होते हैं, वैसे ही हीरा ऊर्जा भी बहुत अधिक उग्र होती है, यही कारण है, इसे पहनने से पूर्व ग्रहों की स्थिति जाने ना एवं ग्रहों की स्थिति के अनुरूप ही इसे धारण करना चाहिए, अन्यथा इससे विपरीत परिणाम किसी भी जातक को दिन में तारे दिखाने की क्षमता रखता है।

शुक्र से संबंधित हीरा रत्न (Safed hira kis din dharan karen) को धारण करने से अनेक प्रकार की समस्याओं का निवारण होता है, कई बार शुक्र ग्रह दृष्टि ग्रहों के प्रभाव में आकर अनेक प्रकार की समस्याएं जातक के जीवन में खड़ी कर देता है, जिससे जातक का जीवन को किस प्रकार के अभाव से भर जाता हैl इस रत्न के प्रभाव से जातक की आर्थिक स्थिति भी बहुत अधिक मजबूत होती है, तथा माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि जाता से ऊपर सदैव बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें:- पन्ना रत्न का उपरत्न क्या है?

कलात्मक गुणों के स्वामी शुक्र देव जातक को इस रत्न को धारण करने से बल प्राप्त होता है, जिसे जातक के विभिन्न पहलुओं पर सकारात्मक एवं अनुकूल प्रभाव देखने को मिलता हैl शुक्र ग्रह की मजबूती जातक के वाणी में कलात्मकता ला देती है, जिसके प्रभाव से जातक के कई लोगों से बहुत ही अच्छे संबंध होते हैं, एवं अच्छी संगति में जातक के नवीनतम कार्यों की संरचना भी तैयार होती है। अनेक कलात्मक कौशलों से जुड़े हुए लोगों के जीवन में सफेद रत्न (Safed Hira Kis Din Pahne) और अधिक प्रखरता लाता है, या उनके गुणों को और अधिक निखारने में मदद करता है।

सफेद हीरा (Safed hira kis din pahan sakte hai) धारण करने से पूर्व इसकी गुणवत्ता की अवश्य जांच कर लें, कि आपके द्वारा धारण किया जाने वाला रत्न असली है, या नकलीl असली हीरे की यह पहचान होती है, कि कभी भी वह जल में नहीं टूटता है, उसका घनत्व इतना अधिक होता है, की वह जल के ऊपर तैर नहीं सकता हैl प्रकाश की किरने जब इस पर पड़ती है, तब इससे हल्की ब्लू रंग की रोशनी प्रदीप्त होती हुई दिखाई पड़ती है, यदि कोई और रंग प्रतीत होता हुआ दिखाई पड़े तो इसका अर्थ है, कि वह एक नकली हीरा है।

हीरा रत्न धारण करने से पूर्व विधिवत तरीके से अभिमंत्रित एवं प्रतिष्ठित करना बहुत आवश्यक है। इसलिए शुक्ल पक्ष के शुक्रवार के दिन प्रातः काल स्नानादि से निवृत्त होकर सर्वप्रथम इस रत्न को गंगाजल तथा पंचामृत में कुछ देर के लिए डालकर छोड़ दें, जिससे इस में व्याप्त अशुद्धियां पूरी तरह से धुल जाए, ऐसा करने से सफेद रत्न (Safed hira kis din pahna jata hai) से हर प्रकार का नकारात्मक प्रभाव बुरी तरह से नष्ट हो जाता हैl रत्न को धूलने के पश्चात किसी सफेद कपड़े के ऊपर अपने घर के मंदिर में रखें, उसके पश्चात उसे ब्रास एवं गूगल से आरती करें, यदि संभव हो तो कुछ टुकड़ा ब्रास का रत्न के पास रख दें, जिससे किसी प्रकार की यदि अशुद्धि रह गई होगी तो वह पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। सफेद पुष्प अर्पण करने के बाद शुक्र ग्रह के बीज मंत्र का जप जितना हो सके उतना अधिक करना चाहिए।

मंत्र की शब्दावली एवं वर्तनी जितनी शुद्ध होगी उतना अधिक हीरा रत्न प्रभावशाली बनेगा, उतनी ही जल्द हीरा रत्न की सारी ऊर्जा जागृत होगी जब मंत्र की एक खास संख्या पूरी हो जाए, तब इस प्रतिष्ठित रत्न को लेकर माता रानी के मंदिर अवश्य जाएं एवं उनके चरणों में कुछ देर के लिए सफेद रत्न (Safed hira kis din dharan kiya jata hai) को रख दे।

इसे भी पढ़ें:- कमलगट्टे की माला के अदभुत फायदे 

माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करता तथा मंदिर के पुजारी का आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात इस रत्न को आप चाहे तो उसी समय मंदिर में ही धारण कर सकते हैं, अन्यथा इसे धारण करने का सबसे उपयुक्त समय संध्या की बेला भी मानी जाती है, जब आकाश में शुक्र ग्रह की चांदनी बिक्री हुई रहती है, तब सफेद रत्न (Safed hira kis din pahanna ke fayde) को शुक्र ग्रह को देखते हुए धारण करना चाहिए। हीरा की अंगूठी बनवाने के लिए सबसे उत्तम धातु प्लैटिनम तथा चांदी होता है।

हीरा रत्न (Safed hira kis din dharan karne ke fayde) को कम से कम 2 कैरेट तक का अवश्य धारण करना चाहिए, जिस भी दिन आप हीरा रत्न को धारण करें। उस दिन अपने घर की महिला सदस्यों के लिए कुछ ना कुछ उपहार अवश्य लेकर आएं एवं संभव हो तो उनके लिए श्वेत मिठाई अवश्य लाएंl महिला वर्ग को शुक्र ग्रह के द्वारा निरूपित किया जाता हैl अतः भूल कर भी किसी भी महिला से ऊंची आवाज में ना बोले तथा उन्हें किसी भी तरह से अपमानित ना करें।

कर्कश एवं कठोर वचन उन्हें बोलने से बचें यदि कोई गलती भी हो जाती है, तो स्वयं सामने आकर उनसे क्षमा मांग ले, किंतु उनसे उलझने की चेष्टा बिल्कुल भी ना करें, अन्यथा शुक्र ग्रह के द्वारा नकारात्मकता आपके जीवन को और अधिक जटिल एवं विषम बना सकती हैl इसके साथ ही यदि किसी जरूरतमंद को भोजन अवश्य कराएं इसके साथ ही उन्हें भी कुछ मीठा अवश्य दें,यदि मीठी खीर हो तो और भी उत्तम होगा या फिर सफेद मिठाई भी आप उन्हें भेंट स्वरूप दे सकते हैं।

 

अभिमंत्रित सफेद हीरा कहां से प्राप्त करें –

आप भी अभिमंत्रित किया हुआ सफेद हीरा प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र में इस नंबर पर संपर्क करें  (Delivery Charges free)  Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098

 

Leave a Reply