पुखराज पहनने के नुकसान – Pukhraj Pahanne Ke Nuksan

पुखराज पहनने के नुकसान – Pukhraj Pahanne Ke Nuksan

 

पुखराज पहनने के नुकसान – Pukhraj

 Pahanne Ke Nuksan

पुखराज पहनने के नुकसान (pukhraj ratna ke fayde or nuksan) जानना भी हमारे लिए आवश्यक है, क्योंकि बहुत से लोगों के द्वारा पुखराज रत्न के आभूषण जैसे- पेंडेंट, अंगूठी ,ब्रेसलेट, गले का हार आदि बनाकर शौक से भी पहना जाता है, या उन्हें किसी के द्वारा उपहार स्वरूप इसे प्रदान किया जाता है, किंतु बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी कुंडली के विभिन्न ग्रहों की स्थिति को जाने बिना ही इसके विभिन्न आभूषणों को धारण कर लेते हैं, गलती से ही सही लेकिन उनके द्वारा इसे धारण कर लिया जाता है, जबकि प्राकृतिक रूप से उपलब्ध किसी प्रकार के भी पत्थर में बहुत सी शक्तियां ऊर्जा मौजूद रहती है, जो विशिष्ट ग्रह से संबंधित होती है अतः बिना जांचे समझे किसी भी स्थिति में इन रत्नों के आभूषण धारण करने से बचना चाहिएl

वैसे तो पुखराज रत्न (panna ratna ke fayde aur nuksan) के लाभों को गिनना नामुमकिन है, किंतु कभी-कभी यदि यह आपकी कुंडली के अनुसार नहीं हुआ तो आपको बहुत से परेशानियों में डाल सकता है, या आपके जीवन पर विभिन्न प्रकार के नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है, जो कुछ निम्न प्रकार से है-

इसे भी पढ़े:- नीलम रत्न के चमत्कारी फायदे और जानिए नीलम रत्न किसे पहनना चाहिए 

बहुत से लोगों में यह भ्रम होता है, कि केवल राशि देखकर वे लोग पुखराज रत्न (pila pukhraj dharan karne se kya hota hai) को या कोई भी रत्न धारण कर लेते हैं, जबकि कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए हमेशा किसी भी रत्न का उपरत्न को धारण करने से पूर्व आपको यह अवश्य जान लेना चाहिए कि कौन सा ग्रह कौन से भाव में बैठा है, क्योंकि आपकी राशि तो कुछ भी हो सकती लेकिन आपके जीवन पर प्रभाव केवल कुंडली के लग्न से ही विस्तृत जानकारी उपलब्ध होता है l कुंडली के सही विवेचन पर ही यह निर्धारित होगा कि आप को कौन सा रत्न अनुकूल प्रभाव दिखाएगा या अनुकूल परिणाम आपको देगा।

1. कुंडली के यदि छठे ,आठवें तथा बारहवें भाव के स्वामी के इस रत्न को धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके जीवन में कुछ अच्छा भी होने वाला रहता है, तो आप उसे अपने हाथों से ही बिगाड़ देते हैं, जिससे आपको अनुकूल परिणाम देखने की जगह प्रतिकूल परिणाम आपके जीवन में दिखने लगता है, अपने भिन्न प्रकार के समस्याओं से खुद को घिरा हुआ पाते हैंl कुछ राशियों पर यह अपना अच्छा प्रभाव भी दिखाता है, जैसे- मेष ,कर्क, सिंह, धनु, मीन लग्न वाले के लिए यह जीवन में बहुत अच्छे अच्छे बदलाव लेकर आता है lउनकी धन से संबंधित परेशानियों को दूर करता हैl संतान पक्ष से भी किसी तरह यदि परेशानी आ रही है, तो उसे भी दूर करता हैl विद्या अध्ययन पठन-पाठन में भी मदद करता हैl विभिन्न प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है lनौकरी पेशा आदि में भी सकारात्मक प्रभाव आपको देखने को मिलते हैं।

इसे भी पढ़े:- सुलेमानी हकीक के अदभुत फायदे 

2. कभी-कभी हमारे द्वारा बहुत से रत्नों को एक साथ धारण कर लिया जाता है, जो एक दूसरे के प्रतिरोधी होते हैं, विरोधी होते हैं, ऐसे में आप अपने कुंडली की अच्छे से जांच परख करवाएl तब जाकर किसी भी रत्न को धारण करेंl जैसे –पुखराज रत्न (pukhraj ratna dharan karne se kya hota hai) के साथ कभी भी पन्ना हीरा और नीलम एक साथ धारण नहीं करना चाहिए या संभव हो तो एक हाथ में धारण ना करें, अन्यथा परिणाम बहुत भयंकर हो सकते हैं, दिमाग केवल विभिन्न प्रकार के उलझनओ में डूबा रहेगाl

3. पुखराज रत्न (pukhraj ratna pahanne se kya hota hai) के साथ बहुत से ज्योतिषियों का मद है, कि गोमेद और लहसुनिया जैसे रत्न भी नहीं धारण करना चाहिए, अन्यथा आपको लाभ की जगह बहुत बड़ा हानि होने लगेगाl

4. बहुत से लोगों के द्वारा यदि गुरु ग्रह कमजोर होता हैl उनकी कुंडली में पुखराज रत्न धारण कर लिया जाता है, किंतु भूल कर भी ऐसा ना करें अन्यथा आपको बहुत से नकारात्मक चीजों का सामना करना पड़ेगा, आपका कोई भी कार्य सही समय पर संपन्न नहीं होगा।

इसे भी पढ़े:- पन्ना रत्न पहनने के अदभुत फायदे जानकर हो जायेंगे हैरान 

5. कभी-कभी यह भी होता है, कि लोगों के द्वारा यह रत्न धारण करने के पश्चात अपना रंग जल्द ही गंवा बैठता हैl ऐसी परिस्थिति में उसे जल्द ही उतार दें अन्यथा उसके नकारात्मक परिणाम आपके जीवन को तहस-नहस कर सकता हैl आपके लिए आपके जीवन में विभिन्न प्रकार की परेशानियां खड़ा कर सकता है, जिस पुखराज में चमक नहीं हो कभी भी उसे धारण नहीं करना चाहिए, ऐसे रत्नों से हमेशा बचना चाहिएl

6. यदि पुखराज रत्न आपने धारण किया है, और उसमें किसी प्रकार की क्षति हुई है, या त्रुटि उत्पन्न हो गई है, तो उसे तुरंत उतार दें अन्यथा आपके घर में चोरी होने की संभावना बनी रहेगी, आपको धन हानि प्रबल मात्रा में होगीl

7.समय के साथ कभी कभी यह अपना आकर्षण खो देते हैं lयह चमक हो देते हैंl ऐसे में आपको दूसरा पुखराज रत्न (pukhraj ratna pahanne se kya hota hai) धारण करना चाहिए क्योंकि आपको विभिन्न प्रकार की शारीरिक तथा मानसिक परेशानियां हो सकती हैं, आप किसी न किसी बीमारी में हमेशा फंसे रहेंगेl यह भी हो सकता है, कि आप किसी बड़ी बीमारी का भी शिकार हो जाएl अतः समय समय पर कोई भी रत्न हो उसकी जांच अवश्य करें, तभी आपको उसका पूर्ण परिणाम देखने को मिलेगाl

8. बहुत से पुखराज रत्न( pukhraj ratna nuksan) में विभिन्न प्रकार की त्रुटियां उत्पन्न होती है, जिससे यह निर्धारित किया जाता है, कि आपको आगे जाकर विभिन्न प्रकार के सुखों से वंचित होना पड़ सकता हैl अतः जितना जल्दी हो सके उसे अवश्य बदल कर नया एवं सुंदर एवं आकर्षक रत्न धारण करें।

इसे भी पढ़िए:- असली नीलम की पहचान कैसे करें

9. कभी-कभी जब आप पुखराज रत्न (pila pukhraj ke labh or hani) लेने जाते हैं, तो उसमें काले धब्बे या किसी प्रकार की आकृति दिखाई देती है, तो ऐसे रत्न को खरीदने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपके घर की सुख शांति का क्षय होगाl पुखराज रत्न आपके लिए कभी भी शुभता का प्रतीक नहीं बनेगा, यह और भी आपके लिए विभिन्न प्रकार की परेशानियों को खड़ा कर देगा, बने बनाए कार्यों को भी बिगाड़ देगा।

 

 

pukhraj pahanne ke nuksan, pukhraj pahanne ke fayde, pukhraj ratna ke labh, pukhraj pahanne ke fayde, pukhraj ratna kaise dharan kare, pukhraj kab pahnna chahiye, pukhraj pahanne ki vidhi, pukhraj pahanne ka mantra, पुखराज पहनने के नियम, पुखराज पहनने के नुकसान, पुखराज पहनने के फायदे और नुकसान, पुखराज पहनने के फायदे, पुखराज पहनने के लाभ, पुखराज पहनने की विधि, पुखराज पहनने के क्या फायदे है
pukhraj pahanne ke nuksan

 

 

10. कभी-कभी ऐसा भी होता है, कि आपके द्वारा खरीदे जा रहे हैं, रत्न (pila pukhraj kyon pahna jata hai) में किसी प्रकार की लकीर आदि देखने को मिलती है, लेकिन यह इस बात को ध्यान रखें कि खरीदने वक्त या अवश्य जांच लें कि वह लकीर बिल्कुल भी अंगूठी के बीचो बीच पार ना हो रही हो, अन्यथा आपके घर में दरारें पड़ने शुरू हो जाएंगे, रिश्तो में दरार पड़ने शुरू हो जाएंगे, रिश्तो से अलगाव शुरू हो जाएंगे, घर परिवार टूटने लगेगाl लोगों से मनमुटाव झगड़े आदि भी बढ़ जाएंगे, कलह का माहौल हर वक्त आपके घर में बना रहेगा।

अभिमंत्रित पुखराज रत्न कहां से प्राप्त करें –

यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ पुखराज रत्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित किया गया पुखराज रत्न मात्र – 300₹ और 600₹ में मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021,9313241098

 

Leave a Reply