स्फटिक स्टोन के फायदे – Sphatik Stone
Ke Fayde
स्फटिक स्टोन के फायदे- (sphatik stone benefits in hindi) स्फटिक जिसका प्रयोग स्वयं भगवान नीलकंठ के शिवलिंग को बनाने में प्रयोग किया जाता है। इसी से इस बात कि इसके शुद्धता एवं यह कितना शक्तिशाली है, अनुमान लगाया जा सकता है, बहुत से लोगों के द्वारा स्फटिक स्टोन के भिन्न-भिन्न आभूषण बनाए जाते हैं, तथा उसे धारण किया जाता हैl स्फटिक जीत के अनेक नाम होते हैं, बिल्लौर , शिव प्रिय ,कांचमणि आदिl यह रत्न बर्फ के पहाड़ों से प्राप्त होते हैं, बिल्कुल देखने में पारदर्शी होते हैं, तथा इसमें प्राकृतिक रूप से थोड़ी बहुत त्रुटियां मौजूद रहती है।
इसे भी पढ़े :- सुलेमानी हकीक धारण करने की विधि
स्फटिक स्टोन (sphatik stone dharan karne ke fayde) की सबसे बड़ी खासियत यह होती है, कि इसकी मनके कभी भी पूरी तरह से गोल नहीं होते हैं, इसके साथ ही किसी भी मौसम में वह बहुत शीतल रहते हैंl ठंडे रहते हैं, इसकी चमक जल्दी समाप्त नहीं होती हैl विभिन्न प्रकार के ग्रहों की कृपा प्राप्त करने के लिए भी स्फटिक स्टोन को लोगों के द्वारा धारण किया जाता हैl स्फटिक स्टोन जिसका संयोजक सिलिकॉन ऑक्सीजन चतुष्फलकी से बना होता है, इसमें कोई रंग नहीं मौजूद होता है, यह पूरी तरह से रंगहीन तथा कठोर होता हैl ऐसा माना जाता है, कि बहुत ही अधिक ठंड है बर्फ के टुकड़े विभिन्न मौसमी बदलाव के कारण कई वर्षों में स्फटिक में परिवर्तित हो जाते हैं।
स्फटिक स्टोन के निम्नलिखित लाभ है-
1.स्फटिक स्टोन (sphatik stone pahanne ke fayde) के औषधीय गुणों की प्रचुरता की वजह से हमारे पूर्वजों के द्वारा स्फटिक स्टोन के भस्म का प्रयोग ज्वर, पित्त विकार, निर्बलता तथा रक्त संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियों में किया जाता रहा हैl स्फटिक स्टोन का प्रयोग शारीरिक कांति को पूरी तरह से दुरुस्त रखने में किया जाता है, ऐसा माना जाता है, कि जिस भी व्यक्ति विशेष के द्वारा इस रत्न को धारण किया जाता है, उसे स्फटिक रत्न स्वस्थ काया एवं दिव्य कांति प्रदान करता है।
इसे भी पढ़िए:- सफेद गुंजा क्या है?
2. स्फटिक स्टोन को धारण करने से जातक के आकर्षक शक्ति में वृद्धि होती है। स्फटिक रत्न जातक को एक अद्भुत आकर्षण युक्त व्यक्तित्व प्रदान करता हैl इसके साथ साथ जातक के मुख्य मंडल की भी चमक को बढ़ाता है।
3. स्फटिक स्टोन (sphatik stone kaisa hota hai) सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत होता हैl यही कारण है, कि जिस भी व्यक्ति विशेष के द्वारा इसे धारण किया जाता है lउसे कभी भी ऊपरी बाधा संबंधित चीजों की परेशानियां नहीं होती है। नजर- दोष ,तंत्र बाधा या टोना टोटका जैसी चीज है lजातक के ऊपर कभी भी अपना दुष्प्रभाव नहीं दिखा पाती हैl स्फटिक रत्न एक संरक्षक के रूप में उपयोगकर्ता की पूरी सुरक्षा करता है। स्फटिक रत्न उसे चारों ओर से सुरक्षा प्रदान करता है।
4. उपचारात्मक गुणों से युक्त स्फटिक रत्न (sphatik ratna ka prayog kaise kare) का प्रयोग विभिन्न प्रकार के मानसिक विकारों को दूर करने के लिए भी किया जाता हैl चंद्र जिस की स्थिति किसी भी जातक के जीवन में अच्छा होना बहुत आवश्यक हैl चंद्रमा हमारे मन का स्वामी होता है lचंद्रमा की अच्छी स्थिति जिंदगी में खुशियां, सुख- शांति प्रदान करती हैंl चंद्र जिसके प्रभाव से समुद्र में भी पागलपन जैसी स्थिति देखने को मिलती है, ऐसे में आम इंसान की क्या स्थिति होती है, जब इसका प्रभाव पड़ता है lइसका अनुमान लगाना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि इसकी स्थिति किसी भी जातक के जीवन की दिशा एवं दशा दोनों बदलने की क्षमता रखती है।
इसे भी पढ़े:- नीलम स्टोन पहनने के फायदे
खराब चंद्र जातक के जीवन की स्थिति को पूरी तरह से विकृत कर देता है lइसके प्रतिकूल गुण एवं प्रतिकूल ऊर्जा जातक की मानसिक क्षमता को पूरी तरह से छीन्न कर देते हैं, किसी भी प्रकार के मानसिक स्थिति को सुधारने के लिए स्फटिक स्टोन (sphatik stone ki jankari) का प्रयोग किया जाता है, जिससे जातक की मानसिक स्थिति दुरुस्त होती है, एवं अवसाद जैसी स्थिति से भी बाहर निकलने में स्फटिक रत्न बहुत उत्तम माना जाता हैl इसके साथ ही विद्युत रासायनिक संतुलन को भी स्थापित करने में स्फटिक रत्न बहुत कारगर सिद्ध होता है, तथा तनाव की स्थिति को यह पूरी तरह से दूर करता है, एवं उपयोग करता को असीम शांति प्रदान करता है,
5. ऐसा माना जाता है, कि माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप स्फटिक माला (sphatik stone ki mala ka prayog kaise kare) से प्रतिदिन किया जाए तो माता लक्ष्मी की कृपा सदैव उस जातक के ऊपर बनी रहती है, तथा विविध प्रकार से धन प्राप्ति के भी योग बनते हैं, जिससे जातक की रूपए पैसे संबंधित परेशानियां बहुत जल्द समाप्त होने लगती है, एवं धन संचित करने के भी उसे शुभ अवसर प्राप्त होते हैं। आर्थिक तंगी को स्फटिक रत्न पूरी तरह से नष्ट कर देता है।
6. स्फटिक की माला (sphatik stone ki mala ke fayde) का प्रयोग भगवान शिव शंभू की पूजा अर्चना में भी किया जाता है, एवं शिवजी के मंत्रों का जप इससे करना बहुत अधिक फलदाई माना जाता है, इसे धारण करने से भी शिव शंभू की कृपा जातक के ऊपर सदैव बनी रहती है।
इसे भी पढ़िए:- लहसुनिया रत्न पहनने के फायदे
7. जिन लोगों को घबराहट की समस्या होती है, हर वक्त किसी न किसी डर एवं भय के साए में रहते हैं, तथा भविष्य की चिंता में उनका शरीर उनका मन दोनों गल रहा है, तो ऐसी स्थिति में स्फटिक स्टोन (sphatik stone ka mahatva) धारण करना उनकी स्थिति को सुधारने में बहुत मदद करता है, तथा किसी भी प्रकार के भय आदि को दूर करता है, तथा जातक के तंद्रा को तोड़ने में भी मदद करता है, जिससे जातक वास्तविक जीवन से परिचित होता है, एवं भविष्य की चिंता छोड़ वर्तमान में अपने कर्मों का सही से निर्वहन करता है। दैनिक क्रियाकलाप में अपनी सहभागिता पूर्ण रूप से देता है।
8. स्फटिक स्टोन (sphatik stone dharan karne se kya hota hai) को धारण करने से बुद्धि ,विवेक में वृद्धि होती हैl यह स्टोन बुद्धि को कुशाग्र बनाने में बहुत मदद करता है, तथा किसी भी जटिल स्थिति में भी बुद्धि तीव्र गति से कार्य करती है, जिससे उपयोगकर्ता जटिल स्थिति से जल्द ही बाहर निकलने में सक्षम होता है। स्फटिक रत्न मानसिक विकास में भी बहुत मदद करता हैl खासकर के विद्यार्थी वर्ग के लोगों के लिए तो स्फटिक स्टोन बहुत ही लाभदायक होता है, क्योंकि यह उनके मन मस्तिष्क को पूरी तरह से शांत रहता है, तथा अकारण आने वाले और विचलित करने वाले विचारों को उनसे दूर रखता है lइसके साथ-साथ उनकी बुद्धि को उनके ज्ञान को यह प्रखर बनाता है, तथा विद्या अध्ययन में भी स्फटिक रत्न बहुत मदद करता हैl इसके साथ-साथ उनकी एकाग्रता शक्ति को मजबूत करता है, उनकी स्मृति शक्ति को भी बहुत अधिक बढ़ाता है।
अभिमंत्रित स्फटिक रत्न कहां से प्राप्त करें –
नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित किया हुआ स्फटिक स्टोन प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ स्फटिक स्टोन मात्र – 50₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098