सफेद पुखराज के फायदे – white sapphire
benefits in hindi
सफेद पुखराज के फायदे (white sapphire benefits in hindi) को रत्न शास्त्र में भ्रांति भ्रांति तरीके से बताया गया है इसकी उपयोगिता भी बहुत सारी बताई गई है, पूरी सृष्टि वैसे तो विभिन्न प्रकार के संसाधनों से परिपूर्ण है, यह संसाधन हमारे बहुत काम के होते हैं।
इनके बिना हमारी जिंदगी बिल्कुल अधूरी सी है, एवं इनके बिना हमारी जिंदगी रूक सी जाएगी हम अपने जीवन की कल्पना इन संसाधनों के बगैर नहीं कर सकते हैं, पूरी तरह से हम लोग इन्हीं संसाधनों पर निर्भर होते हैं।
उन सभी संसाधनों में से एक संसाधन रत्न भी है जो प्रचुर मात्रा में पृथ्वी के विभिन्न दुर्लभ स्थानों से प्राप्त होता है, वैसे – सफेद पुखराज रत्न (pukhraj ratna ke labh) विभिन्न प्रकार की चट्टानों का रूपांतरित स्वरूप होते हैं, जो अनेक प्रकार के परिस्थितियों से गुजर कर एक रत्न में परिवर्तित हो जाते हैं। यह सारे रत्न भौतिक गुणों से परिपूर्ण होते हैं, और ज्योतिष विज्ञान में इन सभी रत्नों का संबंध किसी न किसी ग्रह से बताया गया है।
पौराणिक काल से ही सबसे उन्नत विद्या भारतवर्ष में ज्योतिष शास्त्र को माना गया है, जिसका उपयोग कर आप लोगों का भविष्य जान सकते हैं, तथा वह किन किन बीमारियों या किन किन परिस्थितियों से गुजरेंगे या उनकी आर्थिक स्थिति क्या रहेगी या वह किस पद पर विराजित होंगे । उनकी सामाजिक स्थिति क्या रहेगी।
इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
उनके घर परिवार में उनकी स्थिति कैसी रहेगी उनके भविष्य कैसा होगा यह सारी चीजों का स्रोत आसानी से हमारे पूर्वजों के द्वारा हमारे जन्म स्थान जन्म का समय एवं जन्म का दिन देख कर बता दिया जाता था। आज भी लोग इसी पद्धति को अनुकरण कर हमें हमारा भविष्य बताते हैं, इन रत्नों का उपयोग कर नकारात्मक प्रभाव को बहुत हद तक नियंत्रण करवा देते हैं।
इन रत्नों में इतनी शक्ति विद्यमान होती है, कि यह आपका भविष्य बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं। यह परिणाम आपको यदि अच्छे देखते हैं तो आपको स्वर्णिम भविष्य प्रदान करेंगे किंतु यदि नकारात्मक प्रभाव देंगे तो आपको दिन में भी तारे दिखा देंगे।
रत्न तो वैसे बहुत से होते हैं, जैसे पन्ना रत्न बुध ग्रह से संबंधित होता है, नीलम रत्न शनि ग्रह से संबंधित होता है, मूंगा रत्न मंगल ग्रह से संबंधित होता है। उसी प्रकार पुखराज रत्न (pukhraj ratna ki jankari) गुरु बृहस्पति ग्रह से संबंधित होता है। सफेद पुखराज रत्न में विभिन्न प्रकार की गुप्त शक्तियां गुरु बृहस्पति से संबंधित विद्यमान होती है।
गुरु बृहस्पति ग्रह पूरे ब्रह्मांड में सबसे बड़े हैं, आदरणीय हैं। इनका सम्मान हर कोई करता है इनका राशि रत्न को भी रत्नों का राजा कह कर संबोधित किया जाता है।
इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?
इनका राशि रत्न पुखराज रत्न (pukhraj ratna pahanne ke fayde) होता है, जिसका रंग पीला भी हो सकता है, तथा इसका रंग सफेद भी हो सकता है, बिल्कुल हीरे के समान यह दोनों प्रकार के रंग हमारे मन को मस्तिष्क को तरोताजा कर देते है। इसकी एक झलक हमारी आंखों को बहुत सुकून देती है। इसलिए किसी भी रत्न का चयन हमें सोच समझ कर करना चाहिए हमारी कुंडली के किस भाव में कौन सा ग्रह स्थित है, तथा वह अनुकूल परिस्थिति में है, या प्रतिकूल परिस्थिति में हैl इन सभी बातों को ध्यान में रखकर तथा और भी गनणओं के सटीक आकलन के पश्चात ही रत्न धारण करना चाहिए।
पीला पुखराज गुरु ग्रह से संबंधित चीजों में उपयोग किया जाता है जबकि सफेद पुखराज (white sapphire stone benefits in hindi) का उपयोग शुक्र से संबंधित चीजों में किया जाता है। प्रकृति द्वारा प्रदत यह एक अनमोल रत्न है, यह एक अनोखा रत्न है, देखने में बिल्कुल चमकदार पारदर्शी होता है तथा इसकी संरचना बहुत ही संगठित एवं व्यवस्थित होती है। पुखराज रत्न का संयोजक एलुमिनियम, क्लोरीन तथा सिलिकेट होता हैl इसका संबंध कोरंडम परिवार से होता है, जिस किसी भी जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह अल्प गति से परिणाम दे रहा हो ऐसे में उसकी तीव्रता को बढ़ाने के लिए पुखराज रत्न धारण किया जाता है।
इसे भी पढ़ें :~ नीलम रत्न क्या है, इसकी चमत्कारी शक्तियां और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
सफेद पुखराज पहनने के फायदे – white sapphire benefits in hindi
जिस प्रकार लोगों के द्वारा हीरा रत्न धारण किया जाता है, ताकि शुक्र की स्थिति को मजबूत बनाया जा सके उसी प्रकार सफेद पुखराज (safed pukhraj ke fayde) को भी शुक्र की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए पुखराज रत्न बहुत पसंद किया जाता है, किंतु बहुत से लोगों के द्वारा इन दोनों में से सबसे अधिक वरीयता हीरे को दी जाती है, क्योंकि हीरा एक खास वर्ग को संदर्भित करता है वह दिखाता है कि आप आर्थिक रूप से कितने संपन्न है, और स्त्रियों के लिए हीरो से बनी विभिन्न प्रकार के आभूषण उनके लिए तो प्राणों से भी अधिक प्रिय होते हैं, इसलिए उनके द्वारा सफेद पुखराज (safed pukhraj ke labh) तथा हीरा में सबसे अधिक वरीयता हीरा को ही प्राप्त होता है। सफेद पुखराज रत्न (white pukhraj stone benefits in hindi) को धारण करने से वैवाहिक संबंध मजबूत होते हैं।
दांपत्य जीवन सुखी होता है, तथा पति पत्नी के बीच संबंध प्रगाढ़ होता है। पुखराज रत्न जातक को वैभव ,ऐश्वर्य प्रदान करता है। पुखराज (pukhraj ratna dharan karne se kya hota hai) धारण करने से आपके जीवन में संपन्नता बनी हुई रहती है। यह कभी भी आपको किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं होने देता है। पुखराज रत्न आपके कलात्मक कौशलों का विकास करता है, जैसे – रंग मंचन ,नाटक, फिल्म , लेखक, साहित्यकार गीतकार संगीतकार आदि पुखराज रत्न को धारण करने से आपके जीवन में सुख ,समृद्धि एवं खुशियों की वृद्धि होती है ।
सफेद पुखराज रत्न (safed pukhraj benefits in hindi) को धारण करने से विभिन्न प्रकार के भौतिक सुखों की संपन्नता आपके घर में बनी हुई रहेगी । पुखराज रत्न को धारण करने से आप में आकर्षण शक्ति उदित होगी, जिससे लोग स्वयं ही आप की ओर आकर्षित होकर आएंगे एवं आपके विचारों को आपकी बातों को काफी महत्व देंगे पुखराज रत्न आपको समाज में एक ऊंचे पद प्रतिष्ठा पर पहुंचने में बहुत मदद करता है।
इसे भी पढ़ें :- ओपल रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ?
पुखराज रत्न (pukhraj ratna dharan karne ke fayde) सुख सुविधाओं तथा विलासिता जैसी चीजों को विस्तृत स्तर पर आपको प्रदान करता है, तथा जीवन का सच्चा सुख आपको प्राप्त होता है।
यदि विवाह में किसी प्रकार से भी देरी हो रही है, तो पुखराज रत्न उस विलंब को हटाने की कोशिश करता है, और शीघ्र ही आपको आपका मनचाहा वर या वधू से विवाह संपन्न होता है।
पुखराज रत्न को धारण करने से दिमागी उलझनों से लोगों को छुटकारा मिलता है, तथा वह केंद्रित होकर अपना काम करते हैं, उनमें मानसिक शांति की वृद्धि होती है।
पुखराज रत्न (pukhraj ratna ke prabhav) जब अनुकूल प्रभाव देने लगता है, तब आपको यह धन-धान्य से संपन्न व्यक्ति बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है, पुखराज रत्न से आप अपने प्यार को पा सकते हैं। आपके रिश्तो में जो अपनापन मिठास खो गया था यह उन सब को पुनः जीवित करने में बहुत योगदान देता है यह आपके संबंधों को बहुत मजबूत बनाता है।
इसे भी पढ़ें – मच्छ मणि क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ?
अभिमंत्रित सफेद पुखराज रत्न कहां से प्राप्त करें – white sapphire benefits in hindi
मित्रों यदि आप चाहें तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित सफेद पुखराज रत्न प्राप्त कर सकते हैं जो नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र में जनकल्याण हेतु मात्र – 2500₹ रत्ती दिया जा रहा है, लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जाएगा साथ ही साथ मुफ्त में हमारे पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित भी करके दिया जाएगा – Call and Whatsapp – 7567233021, 9313241098