नीलम रत्न की पहचान – Neelam Ratna Ki Pahchan

नीलम रत्न की पहचान – Neelam Ratna Ki Pahchan

 

नीलम रत्न की पहचान – Neelam Ratna Ki Pahchan

नीलम रत्न की पहचान -(Neelam ratna ki pehchan kaise karen) आज का हमारा विषय है। जय बाबा भैरव नमस्कार मित्रों आज का हमारा विषय है नीलम रत्न की पहचान कैसे करें-

प्रकृति जिसने हमें रचा पूरी दुनिया को रचा है lवह हमारे छोटे से छोटे चीजों का बहुत ख्याल रखती है l प्रकृति के द्वारा यह संसार रचा गया है, ग्रह, उपग्रह, तारे ,सौर्य मंडल ,छोटे से लेकर के बड़े जीव आदि की संरचना प्रकृति के द्वारा ही किया गया हैl हमारे जीवन में विभिन्न प्रकार की समस्याएं आती रहती हैं, इन सभी समस्याओं का निदान भी हमें प्रकृति समय-समय पर देती रहती है, चाहे वह छोटी समस्या हो या बड़ी समस्या हो।

इसी प्रकार नौ ग्रह तथा दो उपग्रहों के फल शुभ या अशुभ जब हमारे जीवन पर पड़ने लगते हैं, तब भी प्रकृति की ही यह सौगात हैl ग्रहों का गोचर का असर हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव लाता है, यह प्रभाव सकारात्मक भी हो सकता है, तथा नकारात्मक भी हो सकता है।

इसे भी पढ़िए:- सुलेमानी हकीक धारण करने की विधि 

 

 

neelam ratna ki pahchan, neelam ratna ki pahchan kaise kare, neelam ratna benefits, neelam ratna ki pahchan in hindi, neelam ratna benefits, original neelam ratna price, blue sapphire on which finger, neelam ratna ki pahchan kya hai, neelam ratna ki pahchan kaise hoti hai, नीलम रत्न की पहचान, नीलम रत्न की कीमत, नीलम रत्न की पहचान कैसे करें, नीलम रत्न की कीमत क्या है,नीलम रत्न की पहचान इन हिंदी, 
नीलम रत्न को कैसे पहचाने
neelam ratna ki pahchan

 

 

 

नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए हमें प्रकृति के द्वारा महा रत्नों तथा रत्नों का बहुमूल्य उपहार हमें दिया गया है, जैसे- पन्ना रत्न बुध ग्रह को समर्पित है, मोती चंद्र ग्रह को समर्पित है ,ठीक उसी प्रकार नीलम शनि ग्रह को समर्पित हैl प्रकृति के द्वारा रचा गया शनि ग्रह दुनिया में संतुलित स्थापित करने के उद्देश्य से सृजित किया गया है, तथा नीलम रत्न (Neelam ratna ki pehchan kaise karenge) इस ग्रह का रत्न है।

शनि ग्रह को मारगी, अशुभ ,रोग, दुख ,द्वेष आदि का कारक माना जाता है, किंतु यह सारी बातें केवल भ्रांतियां है, असल में शनि ग्रह केवल हमारे कर्मों का हिसाब करता है। शनि ग्रह प्रत्येक जीव के साथ उचित न्याय करता है, जो लोग किसी को अनुचित तरीके से परेशान करते हैं, या और अस्वाभाविक तरीके से किसी भी तरह का कोई फायदा उठाते हैं, तो शनि ग्रह उन्हें दंड देते हैं।

इसे भी पढ़िए:- नीली स्टोन के 10 चमत्कारी फायदे 

शनि ग्रह का न्याय का डंडा जब चलता है, तब अच्छे अच्छे लोगों को उनकी औकात पता चल जाती है। इस ग्रह के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए ही नीलम रत्न (Neelam Ratna Ki Pahchan) धारण किया जाता है, जो कि शनि ग्रह के पीड़ित व्यक्तियों को उनकी को दृष्टि से बचाने में बहुत हद तक सक्षम होता है।

ज्योतिष शास्त्र में भले ही इसे क्रूर या पापी ग्रह की उपाधि दी गई हो किंतु प्रकृति की संरचना का आधार केवल इस ग्रह के माध्यम से संसार में संतुलित वातावरण स्थापित करना है, ऐसा माना जाता है, कि इस ग्रह की यदि अच्छी नजर किसी के ऊपर पड़ जाए तो वह रंक से राजा बनने में उसे जरा भी समय नहीं लगेगा, किंतु यदि इस ग्रह की कुदृष्टि किसी के ऊपर पड़ गई तब उसे पाई पाई के लिए मोहताज होना पड़ेगा तथा उसके जीवन में अनेक प्रकार की समस्याएं आएगी और उन समस्याओं को उसे अकेले ही झेलना पड़ेगा क्योंकि यह ग्रह आपको शारीरिक मानसिक ,बौद्धिक तथा सामाजिक स्तर पर भी अत्यधिक रूप से तोड़ने का काम करता है।

अतः अपने कर्म अच्छे रखें और कभी भी किसी को भी निम्न स्तर के लोग आदि कहकर संबोधित ना करें क्योंकि जो लोग मजदूर वर्ग से होते हैं, समिति, संगठन आदि उन सभी को शनि ग्रह ही संबोधित करते हैं lअतः किसी का भी अपमान बिल्कुल भी ना करेंl चाहे उसका जो भी व्यवसाय हो हर व्यक्ति का सम्मान करेंl चाहे वह जिस भी आयु वर्ग का हो जिस भी अवस्था में हो।

आइए जानते हैं, क्या है, नीलम रत्न (neelam ratna ki pehchan kaisi hoti hai )की पहचान इस की पहचान कैसे करें इस बात की चर्चा हम विस्तार से करते हैं-

इसे भी पढ़े:- फिरोजा रत्न के फायदे 

1.नीलम रत्न (asli neelam stone ki pehchan) जिसका रंग नीला होता है, बिल्कुल मोर के पंख के समान तथा अपराजिता पुष्प के रंग के समान इसका रंग होता है, फिर भी नीलम रत्न को खरीदते समय और भी विशेषताओं की जांच अवश्य कर लेl

2. नीलम रत्न (Neelam ratna ki pehchan kaise kare) का घनत्व बहुत अधिक होता है, जिसकी वजह से इस में भारीपन होता है। आप इसके घनत्व के जरिए भी आप इसकी पहचान कर सकते हैं, कि यह रत्न असली है, या नकली है। हालांकि नीलम रत्न की जितनी आवश्यकता होती है, लोग उतनी रति का उपयोग अंगूठी बनाने में करते हैं।

3. नीलम एक ऐसा रत्न है, जो बहुत ही तीव्रता के साथ अपना कार्य शुरू कर देता है lअतः पहनने के पश्चात अपने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को अच्छे से परखे तथा जानने की कोशिश करें कि इसका प्रभाव आपके जीवन पर सकारात्मक पड़ रहा है, या नकारात्मक पड़ रहा है, हर छोटी से छोटी चीज पर गौर करें, अन्यथा आप किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैंl यदि नीलम रत्न (neelam ratna ki pehchan kya hai) आपको अनुकूल की जगह पर कहीं प्रतिकूल चीजें ना देने लगे।

4. बहुत से लोगों का ऐसा मानना है, कि यदि गाय के शुद्ध दूध में असली नीलम रत्न को डाल दिया जाता है, तो गाय का दूध हल्का नीला पड़ जाता है, यह शुद्धता की पहचान होती है।

5. नीलम रत्न (Original neelam ki pahchan kaise karen) का ऊपरी परत काफी चमकदार होता है, जब भी सूर्य की रोशनी सर्वोत्तम नीलम रत्न पर पड़ती है, तब परावर्तन तथा अपवर्तन की वजह से नीले रंग की रोशनी चारों ओर बिखर जाती है, यह इसकी शुद्धता की पहचान है।

इसे भी पढ़े:- लाजवर्त स्टोन के फायदे

6. असली नीलम रत्न (Asli neelam ki pahchan kaise karen) की यह पहचान है, कि उसके अंदर कुदरती स्तर पर विभिन्न प्रकार की रेखाएं ,आकृतियां आदि बनी हुई रहती है, जब आप नीलम रत्न के आर-पार देखेंगे तब आपको विभिन्न प्रकार की रेखाएं आदि धुंधले जैसी दिखाई देगी, किंतु यही यदि नकली नीलम रत्न हुआ तो आपको पूरी तरह से पारदर्शी दिखाई देगा।

7. असली नीलम रत्न (asli neelam ki pehchan) देखने में काफी संगठित दिखाई पड़ता है, तथा जो नकली नीलम रत्न होता है, वह देखने में बड़ा दिखाई देता है, किंतु जब हम इन दोनों का वजन निकालते हैं, तब पाते हैं, कि जो असली नीलम रत्न होता है, उसका वजन नकली नीलम रत्न से कई गुना अधिक होता हैl भले ही असली नीलम रत्न के मुकाबले बहुत ही छोटा होता है, फिर भी आपको यह अंतर आसानी से देखने को मिल जाएगा।

8. नीलम रत्न (asli neelam pathar ki pehchan) का स्पर्श काफी गर्म होता है, अतः जब हम इसे अपनी मुट्ठी में बहुत कसकर बंद करते हैं, तब हमारा रक्त दाब भी बढ़ जाता है, तथा आसपास के धूल कण तिनके आदि चीजें जो वातावरण में रहती है, वह इसमें चिपक जाती है, यहां इस बात का प्रमान होता है, कि हमारे द्वारा लिया गया नीलम रत्न शुद्ध है ,सर्वोत्तम है।

आशा है, आप सभी लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी होगी आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद

अभिमंत्रित नीलम रत्न कहां से प्राप्त करें –

यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ नीलम रत्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित किया हुआ नीलम रत्न मात्र – 300₹ और 600₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा Delivery Charges free Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098

 

Leave a Reply